National
Parliament: बुधवार से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र, सरकार ने कहा- हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष की है यह रणनीति
By DivaNews
06 December 2022
Parliament: बुधवार से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र, सरकार ने कहा- हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष की है यह रणनीति संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। हालांकि, बुधवार को दिल्ली नगर निगम के चुनाव नतीजे अभी आएंगे। इसके अलावा गुरुवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। आज शीतकालीन सत्र को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत विपक्षी दलों के कई नेता भी मौजूद रहे। इस बैठक में संसद के संचालन को लेकर चर्चा हुई है। सरकार की ओर से विपक्षी दलों से संसद को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहयोग भी मांगा गया। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि देश में आज मुद्दे ही मुद्दे हैं और विपक्ष सदन में चर्चा और सिर्फ चर्चा करना चाहता है। दूसरी ओर सरकार की ओर से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कहा है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार हैं। इसे भी पढ़ें: विपक्ष के तेवर देखकर लगता है संसद के शीतकालीन सत्र में मुद्दों की गर्माहट बनी रहेगी
read more