
पटना में तेजस्वी यादव से मिले आदित्य ठाकरे, दूसरी ओर भाजपा ने उठा दिया सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेता आदित्य ठाकरे आज बिहार के दौरे पर हैं। बिहार की राजधानी पटना पहुंचने पर आदित्य ठाकरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। यह मुलाकात बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई है। आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि आदित्य ठाकरे का आज का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलग-अलग मायने भी तलाशी जा रहे हैं। आदित्य ठाकरे के इस दौरे को लेकर बिहार की राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। दूसरी ओर बिहार रवाना होने से पहले आदित्य ठाकरे ने कहा था कि तेजस्वी यादव मेरी उम्र के हैं। हम फोन पर लगातार बात करते रहे हैं। इसे भी पढ़ें: रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को सदन में घेरने की तैयारी में भाजपा, तेजस्वी बोले- जो होगा देखा जाएगा
read more