पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति में देरी से पैदा हुआ असमंजस
International पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति में देरी से पैदा हुआ असमंजस

पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति में देरी से पैदा हुआ असमंजस पाकिस्तान में शायद ही किसी मामले पर इतनी ज्यादा राजनीतिक गहमागहमी और मीडिया हलचल पैदा होती है, जितनी सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर उत्पन्न होती है। पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट की आशंका रहती है, इस लिहाज से सेना प्रमुख की नियुक्त काफी बड़ा मुद्दा माना जाता है। पाकिस्तान में सेना प्रमुख की शक्तियां किसी कानूनी किताब के अनुसार तय नहीं होती हैं बल्कि प्रभुत्व के दम पर उसे शक्तियां मिली होती हैं। पाकिस्तान के परमाणु शक्ति संपन्न देश होने की वजह से सेना प्रमुख की नियुक्ति पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की नजर रहती है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति एक प्रशासनिक मामला है। कानून के अनुसार वर्तमान प्रधानमंत्री के पास शीर्ष के तीन-स्टार जनरल में से किसी एक को सेना प्रमुख चुनने की शक्ति होती है, लेकिन राजनीतिक रूप से इसका मतलब अलग होता है। प्रधानमंत्री किसी ऐसे व्यक्ति को सेना प्रमुख चुनना चाहता है जो अपना काम करता रहे और उसके लिए चुनौती न बने। पाकिस्तान के 75 से अधिक साल के इतिहास में आधे से ज्यादा समय तक देश पर शासन करने वाली सेना ने अब तक सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में अपनी शक्ति का काफी इस्तेमाल किया है। साल 1947 में पाकिस्तान की स्थापना हुई, जिसके बाद पहले दशक में एक के बाद एक सात प्रधानमंत्री बदले। देश में जब संवैधानिक शासन आपसी रस्साकशी और कुप्रबंधन की भेंट चढ़ गया तो, तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल अय्यूब खान ने 1958 में सैन्य शासन लागू कर सत्ता अपने हाथ में ले ली। अय्यूब खान ने ताकत के दम पर राज किया और जब वह अलोकप्रिय हो गए तो अंतत: 1969 में उन्हें सत्ता से हटना पड़ा। लेकिन उनके हटने के बाद भी सत्ता सेना प्रमुख याहया खान के पास गई, जिन्होंने 1971 तक शासन किया। भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में हुए संक्षिप्त युद्ध के बाद याहया खान को सत्ता से हाथ धोना पड़ा। इस युद्ध के बाद बांग्लादेश के रूप में एक नया देश अस्तित्व में आया। इसके बाद पाकिस्तान में दो सैन्य तानाशाहों का राज रहा। जनरल जिया उल हक ने 1977 से 1988 जबकि जनरल परवेज मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया। दोनों का शासन पाकिस्तान में आंतरिक कलह और संघर्ष की कड़वी यादें छोड़ गया। इस तरह पाकिस्तान के इतिहास में आधे से ज्यादा समय तक प्रत्यक्ष रूप से सेना का शासन रहा। जबकि आधे समय तक परोक्ष या छद्म रूप से सेना ने राज किया। यही वजह है कि पाकिस्तान के 19 निर्वाचित प्रधानमंत्रियों में से कोई भी अपना पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। 11 अन्य प्रधानमंत्रियों को चुनाव के मद्देनजर या अस्थायी रूप से अल्पावधि के लिए नियुक्त किया गया। पाकिस्तान में तीन साल के लिए सेना प्रमुख की नियुक्ति की जाती है, लेकिन कई सेना प्रमुखों को सेवा विस्तार मिला है। इस फेहरिस्त में वर्तमान सेना प्रमुख जरनल बाजवा का नाम भी शामिल है, जिन्हें नवंबर 2016 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन साल 2019 में उन्हें तीन वर्ष के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया। जनरल बाजवा इस दौरान चार प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं। इनमें से दो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और इमरान खान रहे, जिन्हें कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद से हटना पड़ा। शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत से दोषी पाए जाने के बाद पद से हटा दिया गया था जबकि खान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए अपदस्थ किया गया। शरीफ और खान दोनों ने खुद को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के खिलाफ अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त की। शरीफ ने नपे-तुले शब्दों में सेना पर निशाना साधा तो खान ने सेना पर साजिश रचने का आरोप लगाया। खान को सेना के पूर्व जनरलों समेत कुछ पूर्व अधिकारियों का काफी समर्थन मिला, जिसके बाद मौजूदा सैन्य नेतृत्व हरकत में आया और खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को संवाददाता सम्मेलन करके खान के आरोपों को खारिज करना पड़ा।

read more
भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिति में बदलाव ने हमारी परियोजनाओं की गति को धीमा कर दिया है
International भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिति में बदलाव ने हमारी परियोजनाओं की गति को धीमा कर दिया है

भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिति में बदलाव ने हमारी परियोजनाओं की गति को धीमा कर दिया है भारत ने कहा है कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किए जाने से पहले वह तीन अरब डॉलर से अधिक लागत की प्रतिबद्धता के साथ युद्धग्रस्त देश में विकासात्मक और क्षमता निर्माण परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा था लेकिन राजनीतिक स्थिति में बदलाव के परिणामस्वरूप विभिन्न कारणों से इसकी परियोजनाओं की गति धीमी हो गई है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के दूत आर मधुसूदन ने यह बयान दिया। वह अफगानिस्तान के लोगों के समक्ष उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों पर रूस की पहल पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एरिया फॉर्मूला बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, यह उल्लेख किया जा सकता है कि तालिबान के कब्जे से पहले, भारत अफगानिस्तान में विकास, पुनर्निर्माण और क्षमता निर्माण के उद्देश्य से तीन अरब डॉलर से अधिक लागत की प्रतिबद्धता के साथ परियोजनाओं और कार्यक्रमों को क्रियान्वित कर रहा था। मधुसूदन ने कहा, ‘‘हालांकि, राजनीतिक स्थिति में बदलाव के परिणामस्वरूप विभिन्न कारणों से हमारी परियोजनाओं की गति धीमी हो गई है। फिर भी, अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं आया है।’’ तालिबान ने 15 अगस्त, 2021 को काबुल पर नियंत्रण कर लिया था और उसने पिछले दो दशकों में कड़ी मेहनत से हासिल किए गए कई अधिकारों, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को उलट दिया है। मधुसूदन ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और अफगानिस्तान से जुड़े मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, हाल के दिनों में, आतंकवादी हमलों में, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों के उपासना स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों जैसे सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया गया है। यह चिंताजनक है और भारत निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा करता है। रूसी संघ के राजनयिक परिसर पर हुआ हमला अत्यधिक निंदनीय है।” भारत ने कहा कि यह मानना ​​महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं। इसने कहा कि अफगानिस्तान में नयी दिल्ली की मुख्य प्राथमिकताओं में अफगान लोगों के लिए तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करना, वास्तविक समावेशी और प्रतिनिधि सरकार का गठन, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटना तथा महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण करना शामिल है।

read more
भारतीय मूल के प्रख्यात शिक्षाविद सुनील कुमार टफ्ट्स विवि के नये अध्यक्ष बने
International भारतीय मूल के प्रख्यात शिक्षाविद सुनील कुमार टफ्ट्स विवि के नये अध्यक्ष बने

भारतीय मूल के प्रख्यात शिक्षाविद सुनील कुमार टफ्ट्स विवि के नये अध्यक्ष बने प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी शिक्षाविद सुनील कुमार को मैसाचुसेट्स स्थित टफ्ट्स विश्वविद्यालय का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले गैर श्वेत व्यक्ति हैं। विश्वविद्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक अभी तक जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रोवोस्ट के पद पर कार्यरत कुमार को टफ्ट्स विश्वविद्यालय के न्यासी बोर्ड की ओर से अगला अध्यक्ष नामित किया गया है। इसमें कहा गया है कि वह टफ्ट्स विश्वविद्यालय के 14वें अध्यक्ष के रूप में एक जुलाई, 2023 को मौजूदा अध्यक्ष एंथनी मोनाको का स्थान लेंगे।

read more
म्यांमार में चीन का प्रभाव दक्षिण चीन सागर में युद्ध की नौबत ला सकता है
International म्यांमार में चीन का प्रभाव दक्षिण चीन सागर में युद्ध की नौबत ला सकता है

म्यांमार में चीन का प्रभाव दक्षिण चीन सागर में युद्ध की नौबत ला सकता है म्यांमार के भाग्य के एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बड़े निहितार्थ हैं। एक अलोकतांत्रिक म्यांमार चीन को छोड़कर किसी के हित में नहीं है, जो अपनी दो-महासागर रणनीति के अनुसरण में अपने छोटे पड़ोसी में अपने आर्थिक और सामरिक प्रभाव को मजबूत कर रहा है। इसमें म्यांमार की राजधानी यांगून के पश्चिम में निर्मित होने वाले गैस से चलने वाले बिजली संयंत्र में 2.

read more
युद्ध और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में छाए रहे
International युद्ध और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में छाए रहे

युद्ध और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में छाए रहे उत्तर कोरिया के एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागने और जापानी जल क्षेत्र के पास इसके गिरने के बाद बैंकॉक में शुक्रवार को ‘पैसिफिक रिम’ के नेताओं के एक सम्मेलन के एजेंडे में शांति एवं स्थिरता को खतरा का मुद्दा छाया रहा। मिसाइल परीक्षण क्षेत्र में और इससे बाहर टकराव के मौजूद खतरे की याद दिलाता है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के नेताओं ने मिसाइल परीक्षण पर एक आपात बैठक आयोजित की। हैरिस ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘उत्तर कोरिया का यह (मिसाइल) परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है। इसने क्षेत्र में सुरक्षा अस्थिर कर दी है और अनावश्यक तनाव बढ़ाया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इन कृत्यों की सख्त निंदा करते हैं और हम अपील करेंगे कि उत्तर कोरिया और गैरकानूनी, अस्थिर करने वाले कृत्यों को रोके।’’ अतीत में हथियार प्रदर्शित करने को लेकर उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध लगे हुए हैं, लेकिन उसने (उत्तर कोरिया ने) इस साल नये प्रतिबंधों का सामना नहीं किया है। दरअसल, इस संदर्भ में अमेरिकी कोशिशों का चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र में विरोध किया है। थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता ने कहाकि नेताओं ने शुक्रवार सुबह एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (एपेक) की शुक्रवार सुबह हुई बैठक में मिसाइल परीक्षण पर चिंता जताई। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा , ‘‘भू-राजनीतिक तनाव शांति एवं स्थिरता को पटरी से उतार रहे हैं और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं।’’

read more
वेश्याओं की स्थिति में सुधार की मांग उठाने वाली एक्टिविस्ट कैरल लेह का निधन
International वेश्याओं की स्थिति में सुधार की मांग उठाने वाली एक्टिविस्ट कैरल लेह का निधन

वेश्याओं की स्थिति में सुधार की मांग उठाने वाली एक्टिविस्ट कैरल लेह का निधन वेश्याओं के लिए और वयस्क मनोरंजन व्यवसाय में अन्य लोगों के लिए स्थितियों में सुधार करने की मांग उठाने वाली, सैन फ्रांसिस्को की कार्यकर्ता कैरोल लीग का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल’ ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनकी संपत्ति के प्रबंधक केट मार्केज के अनुसार, कैंसर से पीड़ित कैरोल ने बुधवार को अंतिम श्वांस ली। पूर्व में खुद देह व्यापार के धंधे में लिप्त रहीं कैरोल द्वारा लिखे गए एक निबंध के अनुसार, उन्होंने खुद को उन लोगों के जीवन स्तर और स्थितियों में सुधार के लिए समर्पित किया जो “सेक्स वर्क इंडस्ट्री” में हैं।

read more
संयुक्त जांच दल ने इमरान की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की
International संयुक्त जांच दल ने इमरान की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की

संयुक्त जांच दल ने इमरान की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के प्रयास की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने एकमात्र संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है। पंजाब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब सरकार ने इस जेआईटी का गठन किया है। पंजाब में खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग कायद-ए-आजम की गठबंधन सरकार है। खान तीन नवंबर को लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर पंजाब के वजीराबाद इलाके में एक रैली में हुई गोलीबारी में घायल हो गए थे। गुजरांवाला की आतंकवाद-रोधी एक अदालत (एटीसी) ने खान पर गोलियां चलाने वाले एकमात्र गिरफ्तार संदिग्ध मोहम्मद नवीद को बृहस्पतिवार को 12 दिनों के लिए जेआईटी की हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) गुलाम महमूद डोगर की अध्यक्षता वाली जेआईटी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि संदिग्ध का दावा है कि उसने अकेले ही हमला किया था, लेकिन जेआईटी ने इसे अस्वीकार करते हुए अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

read more
सदन के अध्यक्ष के कर्तव्य क्या हैं, नैन्सी पेलोसी के उत्तराधिकारी के पास क्या काम होंगे
International सदन के अध्यक्ष के कर्तव्य क्या हैं, नैन्सी पेलोसी के उत्तराधिकारी के पास क्या काम होंगे

सदन के अध्यक्ष के कर्तव्य क्या हैं, नैन्सी पेलोसी के उत्तराधिकारी के पास क्या काम होंगे एक डेमोक्रेट और सदन के स्पीकर का पद संभालने वाली पहली महिला नैन्सी पेलोसी ने 17 नवंबर, 2022 को घोषणा की कि वह 15 साल तक अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के बाद हाउस लीडरशिप - और स्पीकरशिप - से हट जाएंगी। रिपब्लिकन ने मध्यावधि चुनावों में हाउस डेमोक्रेट्स पर बहुत कम अंतर से जीत हासिल की और जनवरी में बहुमत वाली पार्टी के रूप में पदभार संभालेंगे। जनवरी 2023 की शुरुआत में पूर्ण सदन का मतदान लंबित होने के कारण, केविन मैक्कार्थी को उनके जीओपी सहयोगियों द्वारा सदन के अगले अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। पेलोसी ने सदन में एक भाषण में कहा, समय आ गया है कि अब एक नयी पीढ़ी डेमोक्रेटिक मंच का नेतृत्व करे, जिसका मैं बहुत सम्मान करती हूं। राष्ट्रपति उत्तराधिकार की दूसरी पंक्ति में उपराष्ट्रपति के बाद, स्पीकर हमारी राष्ट्रीय सरकार में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है। लेकिन दरअसल ऐसा क्या है जो एक स्पीकर वास्तव में करता है?

read more
Zomato में लगी इस्तीफों की झड़ी, सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने छोड़ा पद, दो सप्ताह में तीसरी बड़ी एग्जिट
Business Zomato में लगी इस्तीफों की झड़ी, सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने छोड़ा पद, दो सप्ताह में तीसरी बड़ी एग्जिट

Zomato में लगी इस्तीफों की झड़ी, सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने छोड़ा पद, दो सप्ताह में तीसरी बड़ी एग्जिट कोरोना महामारी के दौर में हुए नुकसान की भरपाई में लगी फूड डिलीवरी एप जोमैटो के लिए अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ज़ोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद कंपनी छोड़ दी है। हाल के हफ्तों में खाद्य वितरण प्रमुख से तीसरा हाई-प्रोफाइल एग्जिट है। इससे पहले ज़ोमैटो के नए पहल प्रमुख और पूर्व खाद्य वितरण प्रमुख राहुल गंजू ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था, जबकि इसकी इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा के प्रमुख सिद्धार्थ झावर ने घोषणा की कि उन्होंने एक सप्ताह पहले कंपनी छोड़ दी है। इसे भी पढ़ें: Elon Musk ने Twitter से भारतीय कर्मचारियों को चुन-चुन के निकाला!

read more
T20 वर्ल्ड कप में हार से मचा हाहाकार, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी समिति बर्खास्त, BCCI ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे
Cricket T20 वर्ल्ड कप में हार से मचा हाहाकार, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी समिति बर्खास्त, BCCI ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे

T20 वर्ल्ड कप में हार से मचा हाहाकार, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी समिति बर्खास्त, BCCI ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और पूरी राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

read more
PMV EaS-E: भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार, कीमत 5 लाख से भी कम, फीचर्स भी हैं शानदार
Technology PMV EaS-E: भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार, कीमत 5 लाख से भी कम, फीचर्स भी हैं शानदार

PMV EaS-E: भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार, कीमत 5 लाख से भी कम, फीचर्स भी हैं शानदार भारत में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि अब कई बड़ी कंपनियां भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की तैयारी में है। इन सब के बीच भारत की सबसे कम दाम की इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च हो गई है। इस कार का नाम EaS-E है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। आश्चर्य की बात तो यह भी है कि इस कार की कीमत 5 लाख से भी कम है। हालांकि, इसके लिए एक कंपनी ने एक कंडीशन लगा रखी है। कंपनी ने बताया है कि पांच लाख से कम की यह आकर्षक कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए ही है। माना जा रहा है कि यह कार एमजी मोटर की सबसे छोटी इलेक्ट्रॉनिक कार एटीवी को टक्कर देगी।  इसे भी पढ़ें: स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये नियम

read more
दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा
Cricket दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा

दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा वेलिंगटन। चोटिल होने के कारण एक साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर में खेलने से उन्हें न्यूजीलैंड में चल रही सीमित ओवरों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है। पिछले एक साल के दौरान चोट के कारण ज्यादातर समय  खेल से दूर रहने वाले वाशिंगटन ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वापसी की। उन्हें न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।  सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 मैच बारिश के कारण रद्द होने से पहले कहा कि  मैंने एनसीए में काफी समय बिताया है, चोटिल होने से पहले लंकाशर के लिए खेलने का अनुभव शानदार रहा था। मैंने फिटनेस के लिए अपने शरीर पर बहुत काम किया है, खासकर कंधे पर काफी ध्यान दिया है। दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड मेरे पसंदीदा देशों में से एक है। यहां का मौसम और लोग वास्तव में शानदार है। जब से हम यहां आये है, हमने पैदल रेस्तरां और दुकान जाने का लुत्फ उठाया है। हम यहां अपनी निजता का आनंद ले रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच के दौरान बारिश के बीच दोनों देशों के खिलाड़ी फुटबॉली (पैर की मदद से वॉलीबॉल की तरह का खेल) का लुत्फ उठा रहे थे तब सुंदर वहां खड़े हो कर उसे देख रहे थे। सुंदर से जब पूछा गया कि वह क्यों नहीं खेल रहे है तब उन्होंने कहा कि छह साल पहले फुटबॉल खेलते हुए मेरे पैर में चोट लग गई थी, उसके बाद से मैं कभी फुटबॉल नहीं खेलता। फुटबॉल के अलावा भी कई चीजें है करने के लिए’’ इस मौके पर प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड क अपने पहले के यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं अंडर 19 विश्व कप के दौरान मैं पहली बार यहां आया था। मैंने यहीं 2019 में एकदिवसीय में पदार्पण किया।  न्यूज़ीलैंड से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। जब भी न्यूजीलैंड आने के बारे में सुनता हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उन्होंने कहा कि मैंने बड़े शॉट लगाने के साथ दौड़कर एक-दो रन बनाने पर ध्यान दे रहा हूं। जिससे डॉट गेंदें कम खेलनी पड़ी। मैंने महसूस किया है कि छक्का लगाना ताकत के बारे में नहीं है, यह टाइमिंग के बारे में है। मैं बस डॉट गेंदें नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि लगातार एक-दो रन लिये जाये बीच-बीच में बाउंड्री लगायी जाये।

read more
चिकनकारी वर्क के खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइंस, जो हर किसी के दिल को भा जाये
Beauty चिकनकारी वर्क के खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइंस, जो हर किसी के दिल को भा जाये

चिकनकारी वर्क के खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइंस, जो हर किसी के दिल को भा जाये लखनऊ का नाम सुनते ही सबसे पहले ज़ेहन में जो चीज़ उभर कर आती है वो है चिकनकारी वर्क के आउटफिट्स, चिकनकारी का काम हाथ से किया जाता है इसमें बहुत ही कूल कलर्स का प्रयोग होता है बहुत ज्यादा चटक रंगो का इस्तेमाल नहीं किया जाता, वैसे तो चिकनकारी के कपड़ो की डिमांड पूरी दुनिया में है लेकिन भारतीय महिलाओं की तो यह पहली पसंद है यह देखने में बहुत क्लासी लगते है चाहे चिकनकारी से सजे कुर्ते और दुपट्टे हो या फिर चिकनकारी की साड़ी, अगर आप भी चिकनकारी वर्क के आउटफिट्स खरीदना चाहते है तो हम आपको चिकनकारी के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे है जो दिखने में बहुत क्लासी है और आपको कूल लुक भी देंगे इन डिजाइंस को आप किसी भी मौके पर पहन सकती है 

read more
अमेरिकी सांसद ने भारत के लिए कही ऐसी बात, भारतीयों को होगा गर्व
International अमेरिकी सांसद ने भारत के लिए कही ऐसी बात, भारतीयों को होगा गर्व

अमेरिकी सांसद ने भारत के लिए कही ऐसी बात, भारतीयों को होगा गर्व वाशिंगटन। भारत के साथ अमेरिका के प्रगाढ़ होते संबंधों पर खुशी जताते हुए अमेरिकी सांसद जॉन कार्टर ने कहा कि भारत का भविष्य आज ‘‘पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल है।’’ कार्टर ने प्रतिनिधि सभा में बुधवार को कहा कि मैं ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आज (सदन में) खड़ा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में लोकतंत्र और स्वशासन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता अटूट रही है और उसका भविष्य आज ‘‘पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि मैं भारत के साथ अमेरिका के संबंधों के अनवरत मजबूत होने से उत्साहित हूं, जैसा कि पिछले 75 साल से जारी है और भारतीयों को हमारा मित्र बताने पर मुझे गर्व है। कार्टर ने कहा कि संसद ने 15 अगस्त, 1947 को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था जिसने भारत को लगभग 90 वर्षों के बाद आधिकारिक तौर पर एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।  कार्टर ने कहा कि संसद के इस अधिनियम ने इतिहास के सबसे बड़े लोकतंत्र के निर्माण को चिह्नित किया, जो एक अरब से अधिक आबादी वाले मजबूत राष्ट्र का संचालन करता है। कार्टर के इस बयान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने उभरती प्रौद्योगिकियों एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहित अन्य क्षेत्रों में भारत एवं अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की थी।

read more
जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बरकरार, भविष्य में ले सकते हैं कठिन फैसले
Business जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बरकरार, भविष्य में ले सकते हैं कठिन फैसले

जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बरकरार, भविष्य में ले सकते हैं कठिन फैसले नयी दिल्ली। विमानन कंपनी जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर बने अनिश्चितता के माहौल के बीच जालाना कालरॉक कंर्सोटियम ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिवाला समाधान योजना की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है और नकदी के प्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए निकट भविष्य में उसे कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं। कंर्सोटियम की समाधान योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने पिछले वर्ष जून में मंजूरी दी थी।  एयरलाइन को भी नागर विमानन महानिदेशालय से इस साल मई में हवाई परिचालन का प्रमाणपत्र मिल गया, उसके बावजूद जेट एयरवेज का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। जालान कालरॉक कंर्सोटियम (जेकेसी) ने एक बयान में कहा कि हम एनसीएलटी की प्रक्रिया के मुताबिक कंपनी की कमान अपने हाथों में आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसमें कहीं अधिक समय लग रहा है जिसकी वजह से हमें निकट भविष्य में कठिन लेकिन आवश्यक निर्णय लेने होंगे जिससे कि नकदी के प्रवाह को व्यवस्थित और भविष्य को सुरक्षित किया जा सके क्योंकि एयरलाइन अभी तक हमारे अधिकार में नहीं आई है। जेकेसी ने कहा कि एयरलाइन को पुन: शुरू करने की दिशा में अहम प्रगति हो रही है। उसने आगे कहा कि हमने समाधान योजना की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है और जेट एयरवेज को नए सिरे से शुरू करने की हमारी प्रतिबद्धता है। इसमें आगे कहा गया कि एनसीएलटी की मंजूरी के बाद, समाधान योजना में बताई गई सभी शर्तों को 20 मई 2022 तक पूरा कर लिया गया था और इस बाबत आवश्यक फाइलिंग भी 21 मई 2022 को एनसीएलटी के समक्ष कर दी गई। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने पिछले महीने कंर्सोटियम को निर्देश दिया था कि वह एयरलाइन के कर्मचारियों को बकाया भविष्य निधि और ग्रेच्युटी का भुगतान करे। पहले ऐसी योजना थी कि एयरलाइन को अक्टूबर 2022 तक शुरू कर दिया जाएगा।

read more
नेपाल में 20 नवंबर को होगा मतदान, प्रधानमंत्री देउबा ने चुनाव से पहले देशवासियों से की खास अपील
International नेपाल में 20 नवंबर को होगा मतदान, प्रधानमंत्री देउबा ने चुनाव से पहले देशवासियों से की खास अपील

नेपाल में 20 नवंबर को होगा मतदान, प्रधानमंत्री देउबा ने चुनाव से पहले देशवासियों से की खास अपील काठमांडू। चुनावों को लोकतांत्रिक प्रणाली की आत्मा बताते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रविवार को होने वाले संसदीय तथा प्रांतीय चुनाव को सफल बनाने की मतदाताओं से अपील की है। नेपाल में संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान एक चरण में 20 नवंबर को होगा। देश के सात प्रांतों में 1.

read more
FIFA World Cup 2022 के दौरान स्टेडियम में नहीं बिकेगी ‘अल्कोहल’ बीयर
Sports FIFA World Cup 2022 के दौरान स्टेडियम में नहीं बिकेगी ‘अल्कोहल’ बीयर

FIFA World Cup 2022 के दौरान स्टेडियम में नहीं बिकेगी ‘अल्कोहल’ बीयर दोहा। विश्व कप के आयोजक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये इस्तेमाल होने वाले आठ स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ (नशे वाली) वाली हर तरह की बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगायेंगे। इस फैसले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने इसके बारे में बताया। यह फैसला कतर में फुटबॉल मुकाबले शुरू होने से दो दिन पहले ही आया है। इस व्यक्ति ने कहा कि हालांकि ‘नॉन अल्कोहल’ (बिना नशे वाली) बीयर 64 मैचों में प्रशंसकों के लिये उपलब्ध होगी।  इस व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि आयोजकों ने अभी तक फैसले की घोषणा नहीं की है। बुडवेजर की मूल कंपनी ‘एबी इनबेव’ प्रत्येक विश्व कप में बीयर बेचने के ‘एक्सक्लूसिव’ अधिकारों के लिये करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है। कंपनी की फीफा से यह साझेदारी 1986 टूर्नामेंट से शुरू हुई थी।  जब कतर ने विश्व कप की मेजबानी की बोली प्रक्रिया शुरू की थी तो देश ने फीफा के व्यावसायिक भागीदारों का सम्मान करने पर सहमति जतायी थी और ऐसा 2010 में मत जीतने के बाद अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय भी किया था। ब्राजील में 2014 विश्व कप में मेजबान देश को शराब की बिक्री की अनुमति के लिये एक नियम में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा था।

read more
FIFA World Cup 2022 की शुरुआत से पहले लगा अर्जेंटीना की टीम को झटका, बाहर हुए स्टार खिलाड़ी
Sports FIFA World Cup 2022 की शुरुआत से पहले लगा अर्जेंटीना की टीम को झटका, बाहर हुए स्टार खिलाड़ी

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत से पहले लगा अर्जेंटीना की टीम को झटका, बाहर हुए स्टार खिलाड़ी दोहा। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर निकोलस गोंजालेज और जोक्विन कोरिया चोटों के कारण विश्व कप से बाहर हो गये। अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ ने कहा कि फियोरेंटिना क्लब के लिये खेलने वाले गोंजालेज गुरूवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान मांसपेशियों में चोट लगा बैठे और अब उनकी जगह एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड एंजेल कोरिया लेंगे। महासंघ ने यह भी कहा कि जोक्विन कोरिया को 26 सदस्यीय टीम से एक विशेष चोट की वजह से बाहर किया गया। इंटर मिलान के इस खिलाड़ी की जगह अटलांटा यूनाईटेड के फॉरवर्ड थियागो अलमाडा को शामिल किया गया। जोक्विन कोरिया ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात पर 5-0 की जीत के दौरान एक गोल दागा था। अर्जेंटीना ग्रुप सी में मंगलवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में सऊदी अरब से भिड़ेगी और फिर चार दिन बाद उसका सामना नीदरलैंड से होगा। टीम का अंतिम ग्रुप मैच 30 नवंबर को पोलैंड से होगा।

read more
दुनिया में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच भारत को G20 की अध्यक्षता मिलने के क्या मायने हैं? क्या है इसका वैश्विक प्रभाव
Mri दुनिया में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच भारत को G20 की अध्यक्षता मिलने के क्या मायने हैं? क्या है इसका वैश्विक प्रभाव

दुनिया में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच भारत को G20 की अध्यक्षता मिलने के क्या मायने हैं?

read more
न्यूजीलैंड दौरा नये खिलाड़ियों के लिये भूमिका में स्पष्टता और मौका देने के बारे: हार्दिक
Cricket न्यूजीलैंड दौरा नये खिलाड़ियों के लिये भूमिका में स्पष्टता और मौका देने के बारे: हार्दिक

न्यूजीलैंड दौरा नये खिलाड़ियों के लिये भूमिका में स्पष्टता और मौका देने के बारे: हार्दिक वेलिंगटन। टी20 विश्व कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को यहां कहा कि न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के मौजूदा दौरे का मकसद नये खिलाड़ियों की भूमिका में स्पष्टता और उन्हें मौका प्रदान करना है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम की अगुआई कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पिछले नतीजों के बारे में सोचने में भरोसा नहीं करती। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी भले ही उम्र से युवा हों लेकिन अनुभव के मामले में नहीं हैं। ये काफी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेल चुके हैं और काफी अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर हालात की मांग होती है तो मैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी विभिन्न भूमिकायें निभायेंगे लेकिन यह दौरा नये खिलाड़ियों के लिये और अधिक स्पष्टता, मौके और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देने के लिये है। हार्दिक ने कहा कि विश्व कप हो चुका है, मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है। निराशा रहेगी लेकिन हम पीछे जाकर चीजें नहीं बदल सकते। हम अब आगे के बारे में, इस श्रृंखला के बारे में सोच रहे हैं। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जायेगी।  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि मौजूदा श्रृंखला एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मंच है जिन्हें टी20 विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला जिसमें न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही टीमें सेमीफाइनल चरण में बाहर हो गयी थीं। भारत को सेमीफाइनल में विजेता बनी इंग्लैंड से जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। विलियमसन ने कहा कि यह बेहतर होने की बात है, विशेषकर नॉकआउट मैचों में। एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में भी थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला इसलिये यह उन्हें कुछ मैच का समय देने का अच्छा समय है। उन्होंने कहा कि हम नयी शुरूआत करेंगे, यह नयी श्रृंखला है, दोनों टीमें आगे के बारे में सोच रही हैं। दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचना चाहती थीं लेकिन हमें इस श्रृंखला के लिये तैयार करने के लिये एक हफ्ते का आराम मिला। नियमित खिलाड़ियों के बिना यहां खेलने आयी भारतीय टीम के बारे में पूछने पर विलियमसन ने कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि ये सभी भारत के बड़े खिलाड़ी होंगे, मैंने इन सभी को आईपीएल में देखा है। ये काफी प्रतिभाशाली हैं। विलियमसन ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की श्रृंखला उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों के लिये चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में दावा ठोकने का अच्छा मौका प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर टीमें बड़े टूर्नामेंट के लिये तैयारी करती हैं जो ज्यादा दूर नहीं है और वनडे प्रारूप युवाओं के लिये अच्छा मौका होगा। विलियमसन ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ियों के पास चमकने के लिये काफी मौके होंगे। हमें देखना होगा कि हमें खेलने के लिये किस तरह की पिच मिलती है जिसके मुताबिक हमें ढलना होगा। श्रृंखला का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को माउंट मोनगानुई में खेला जायेगा।

read more
IPL में दिखेगा ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का जलवा, कप्तान ने कही ये बात
Cricket IPL में दिखेगा ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का जलवा, कप्तान ने कही ये बात

IPL में दिखेगा ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का जलवा, कप्तान ने कही ये बात सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चाहते है कि कैमरून ग्रीन राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने में अपनी सारी ऊर्जा लगाएं, लेकिन वह इस युवा हरफनमौला को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से नहीं रोकेंगे। इस 23 साल के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने भारत दौरे पर डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करते हुए प्रभावित किया था। ग्रीन ने इस दौरे पर दो अर्धशतक जड़े थे और 214.

read more
Bollywood Wrap Up | किन्नरों के झुंड में सवालिया नज़रों से घूरते दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ट्विंकल खन्ना की जासूसी कर रहे है अक्षय कुमार
Bollywood Bollywood Wrap Up | किन्नरों के झुंड में सवालिया नज़रों से घूरते दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ट्विंकल खन्ना की जासूसी कर रहे है अक्षय कुमार

Bollywood Wrap Up | किन्नरों के झुंड में सवालिया नज़रों से घूरते दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ट्विंकल खन्ना की जासूसी कर रहे है अक्षय कुमार Bollywood Wrap Up News : 1- भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का कद काफी बड़ा था। वह देश के जन-जन में काफी लोकप्रिय थे। अब दिग्गज नेता पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी निभाएंगे। यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड्स स्टूडियोज के बैनर तले होगा। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं इस बात की जानकारी खुद रवि जाधव ने हमें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी है अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनने वाले फिल्म की अनाउंसमेंट इसी साल 28 जून को हुई थी।  इसे भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे पंकज त्रिपाठी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero