IND vs BAN 2nd Test: शतक से चूके पंत और श्रेयस अय्यर, सिर्फ 87 रन की बढ़त ले पाई भारतीय टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। आज भारतीय टीम बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में 314 रन ही बना सकी। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी बढ़त लेगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। मैदान पर टिकने के बावजूद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अपना शतक नहीं पूरा कर सकें। दोनों के आउट होने के बाद भारत की बड़ी लीड की उम्मीद भी खत्म हो गई। भारतीय टीम में आज 19 रनों से आगे खेलना शुरू किया। आज भारतीय टीम ने 78.3 ओवर में सिर्फ 295 रन जोड़े और पूरी टीम भी आउट हो गई। दिन का खेल शुरू होने के बाद कप्तान केएल राहुल महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर 27 रन था। शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर आउट हो गए जब टीम के स्कोर 38 रन था।
बीच के ओवरों में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से 24-24 रन निकले। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा नहीं किया। ऋषभ पंत 105 गेंदों में 93 रन बनाकर मेहंदी हसन मीराज के शिकार हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए थे। श्रेयस अय्यर ने भी 105 गेंदों का सामना किया और 87 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नीचे के बल्लेबाजों की ओर से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया गया। अक्षर पटेल चार, रविचंद्रन अश्विन 12, जयदेव उनादकट 14, उमेश यादव 14 और मोहम्मद सिराज 7 रन बनाए। जयदेव उनादकट 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत देश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 19.3 ओवर में 3 रन डालते हुए चार सफलता हासिल की। तैजुल इस्लाम ने भी 25 ओवर की गेंदबाजी में 74 रन दिए और 4 सफलताएं हासिल की। तस्कीन अहमद और मेहंदी हसन मीराज को एक-एक सफलताएं हासिल हुई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिये थे। नजमुल हुसैन शांतो पांच और जाकिर हुसैन दो रन बनाकर खेल रहे थे। पहले सत्र में कप्तान के एल राहुल का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा और बांग्लादेश केइस्लाम ने भारत के शुरूआती तीन विकेट 86 रन पर निकाल दिये। राहुल (10) और शुभमन गिल (20) को इस्लाम ने पगबाधा आउट किया। इस्लाम ने पहले सत्र में 13 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये। चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर मोमिनुल हक को कैच दे बैठे।
Pant and shreyas iyer missed out on a century indian team could take lead of only 87 runs