वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ने में लगे हैं मगर कुछ लोग जाति क्षेत्र और के नाम पर समाज को तोड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में श्रीमद्जगद्गुरु रामानन्दाचार्य के 723वें जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बगैर किसी का नाम लिए कहा, ‘‘आज एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को जोड़ने वाली ताकत काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग देश को तोड़ने के नाम पर षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे लोग जाति, क्षेत्र और के नाम पर समाज को तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमें ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘700 साल पहले साधना की ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाले श्रीमद्गुरु रामानन्दाचार्य ने सगुण हो या निर्गुण, हर परंपरा को जोड़कर मध्यकाल के आक्रांताओं को भक्ति के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसी कारण आज का भारत बचा हुआ है।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन पंचप्रण की बात की है उनमें एक प्रण है गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करना और विरासत के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना।
Pm modi engaged in uniting the country but some people are conspiring to break it yogi
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero