Mri

हफ्ते में सातों दिन 12 घंटे काम, मुनाफे का दबाव और ट्विटर का पैसा वसूल फॉर्मूला, आखिर मस्क का इरादा क्या है?

हफ्ते में सातों दिन 12 घंटे काम, मुनाफे का दबाव और ट्विटर का पैसा वसूल फॉर्मूला, आखिर मस्क का इरादा क्या है?

हफ्ते में सातों दिन 12 घंटे काम, मुनाफे का दबाव और ट्विटर का पैसा वसूल फॉर्मूला, आखिर मस्क का इरादा क्या है?

कोरोना महामारी के प्रकोप के कम होने के साथ ही दुनिया अभी मास्क की छाया से बाहर निकलने में लगी ही थी कि तभी मस्क अंतत: ट्विटर के मालिक हो पड़े। हाथों में सिंक थामे मस्क ने ट्विटर दफ्तर में एंट्री ली कि टॉप के कर्मचारियों की छटनी कर दी। ट्विटर की कमान संभालते ही नए मालिक एलन मस्क ने साफ कर दिया कि सोशल मीडिय कंपनी के यूजर्स अगर ब्लू टिक के रूप में प्रामाणिकता का ठप्पा चाहते हैं तो उन्हें हर महीने 8 डॉलर का शुल्क देना होगा। मस्क ने अपने टारगेट पूरे करने के लिए ट्विटर के स्टाफ को दिन में 12 घंटे और हफ्ते में सातों दिन काम करने को कहा है। जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ये कंपनी कभी ब्लू टिक के लिए भुगतान को लेकर तो कभी कर्मचारियों को फायर किए जाने को लेकर चर्चा में हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर इंटरनेट पर सबसे दिलचस्प मंच: एलन मस्क

ट्विटर का पैसा वसूल फॉर्मूला
अब ट्विटर एकाउंट वेरिफिकेशन के लिए पैसे चुकाने होंगे। एलन मस्क ने 8 डॉलर प्रति महीने की सब्क्रिप्शन फीस लगाने का फैसला लिया है। भारत में ये फीस थोड़ी कम हो सकती है। माना जा रहा है कि खरीदने की क्षमता के आधार पर ये फीस 200-250 रुपये प्रति महीना हो सकती है। बताया जा रहा है कि अगले एक हफ्ते में ये फीस वसूलने की शुरुआत हो सकती है। एलन मस्क के मुताबिक अलग-अलग देशों में आय के मुताबिक ये फीस रखी जाएगी। भारत में ढाई करोड़ लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। भारत ट्विटर के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। आपको बता दें कि ट्विटर की ज्यादातर कमाई विज्ञापन के जरिये होती है। ट्विटर को भारत में बहुत बड़ा मार्केट दिखाई दे रहा है। लेकिन कमाई की कहानी केवल इतनी नहीं है। खबर है कि ट्विटर वेरिफिकेशन फीस पर 18 फीसदी जीएसटी भी लगेगा क्योंकि ये आईटी सेवाओं के लिए जीएसटी दर निर्धारित है। 
ट्विटर का पूरा फोकस अब कमाई पर 
पूरी दुनिया में ट्विटर के डेली यूजर्स की संख्या 24 करोड़ है। 
ब्लू टिक वाले यूजर्स पूरी दुनिया में 4 लाख 23हजार पूरी दुनिया में हैं। 
ट्विटर काफी समय से विज्ञापन के अलावा अपनी कमाई बढ़ाने में जुटा हुआ है। 
कुछ समय पहले ट्विटर की तरफ से ब्लू सब्सक्रिप्शन ऑफर किया गया था। 
ये सेवा कुछ देशों में शुरू की गई थी, इसकी कीमत 4.99 यानी करीब 5 डॉलर प्रति महीना थी। 
ये सेवा भारत में लॉन्च नहीं हुई थी।
अब ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन दुनियाभर में लॉन्च होगा। 
इसके दाम 8 डॉसक प्रति महीना हो जाएंगे। 
पहले एलन मस्क ने 20 डॉलर का रेट रखा था, लेकिन ट्विटर परा आई प्रतिक्रियाओं के बाद उन्होंने नया रेट रखा है। 
ट्विटर की एकाउंट बुक के अनुसार एक अमेरिकी यूजर को ट्विटर को हर महीने 6 डॉलर का एड रेवन्यू मिलता है। 
लेकिन इस रेवन्यू से ट्विटर का पेट नहीं भर रहा, इसलिए बड़े सब्सक्रिप्शन का प्लान करके उसमें वेरिफिकेशन जोड़ा जा रहा है।  

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया अकाउंट बहाल करने की मांग, अभिजीत अय्यर मित्रा के मुकदमे पर ट्विटर को समन

कई बार किया कमाई का आकलन
ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क लगातार एक्शन में हैं। आपको बता दें कि कंपनी को फायदे में ले जाने के लिए कई बार कमाई का आंकलन भी हुआ है। इस आकलन में पाया गया कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के मुकाबले ट्विटर की दिक्कत ये है कि कमाई के अनुपात में वहां कर्मचारी ज्यादा हैं। ट्विटर में हर 10 लाख डॉलर की कमाई पर कर्मचारियों की संख्या डेढ़ है, जबकि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में हर 10 लाख डॉलर की कमाई पर कर्मचारियों की संख्या 0.6 है। इन आंकड़ों को देखते हुए कहा जा रहा है कि कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारी एलन मस्क के आने के बाद कंपनी छोड़ सकते हैं। 
पेड यूजर को क्या-क्या फायदे
पेड यूजर को रिप्लाई, मेशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी। लंबे विडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड दिखेंगे। जो पब्लिशर ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट " करते हैं तो वे ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।
अभी कैसे मिलता है ब्लू टिक? 
अभी कोई फीस नहीं ली जाती। कंपनी की तय प्रक्रिया के बाद यूजर को ब्लू टिक दे दिया जाता है। जिस यूजर के प्रोफाइल पर यह टिक होता है, उसका मतलब है कि उसका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है।
अब क्या बदलने वाला है? ब्लू टिक के लिए यूजर को हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपये की फीस देनी होगी। यह पेड सर्विस कब से लागू होगी, अभी तारीख तय नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया अकाउंट बहाल करने की मांग, अभिजीत अय्यर मित्रा के मुकदमे पर ट्विटर को समन

दिन में 12 घंटे, हफ्ते में 7 दिन काम
मस्क ने अपने टारगेट पूरे करने के लिए ट्विटर के स्टाफ को दिन में 12 घंटे और हफ्ते में सातों दिन काम करने को कहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के मैनेजरों ने कुछ कर्मचारियों से कहा है कि नए फैसलों को तय समय में पूरा करने के लिए उन्हें ज्यादा काम करना होगा। कर्मचारियों को ओवरटाइम, सैलरी या जॉब सिक्युरिटी की चर्चा किए बिना ज्यादा काम करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर के शुरू में टास्क पूरा करने को उनके करियर में मेक या ब्रेक की तरह देखा जा रहा है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मस्क ने काम ना पूरा होने की स्थिति में 50 पर्सेंट लेऑफ की भी धमकी दी है। बीते दिनों एक ट्विटर कर्मचारी ने ऑफिस के फर्श पर सोते हुए अपने मैनेजर की एक तस्वीर साझा की है। कंपनी की डायरेक्टर ऑफ प्रोडेक्ट मैनेजमेंट एस्थर क्रॉफर्ड हैं, जिन्हें फर्श पर मैट बिछाकर स्लीपिंग बैग में सोते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने आंखों पर आई मास्क पहना है, वहीं उनके आस-पास कुर्सियां और टेबल रखी है। 
क्या करना चाहते हैं एलन मस्क
रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ग्लोबल ने डील के बाद ट्विटर का दर्जा घटाकर 'वी' कर दिया है जिसका कारण कर्ज में बढ़ोतरी को बताया गया है। जाहिर है, इलॉन मस्क पर इस सौदे को कामयाब बनाने का दबाव है। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया है। कि वह तीन साल के अंदर ट्विटर को मुनाफे में ले आएंगे। यह भरोसा बना रहे इसके लिए जरूरी है कि हालात उस तरफ बढ़ते दिखाई देने लगे। -अभिनय आकाश

Pressure on profits twitter money making formula what exactly is musk intention

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero