Pro Kabbadi League 2022: जयपुर के लिए 9 साल का इंतजार खत्म, फाइनल मैच में पुणे को हराकर दूसरी बार जीता खिताब
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का फाइनल मैच मुंबई के NSCI SVP स्टेडियम में खेले में खेला गया। यह मुकाबला पहले सीजन की खिताबी चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स और पहली बार फाइनल तक पहुंचने वाली पुणेरी पलटन के बीच खेला गया। मैच के दौरान दोनो टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में जयपुर पैंथर्स की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और लंबे समय तक पुणे पर बढ़त बनाये रखी। प्रो कबड्डी लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स पटलन को 33-29 से हराकर खिताब जीता। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए यह दूसरा मौका है टीम ने ट्रॉफी अपने नाम किया है।
पहले हॉफ के बाद पैंथर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुणे पर 18-13 से बढ़त हासिल किया। जयपुर पिंक पैंथरर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने पहली रेड की और उन्होंने बोनस हासिल किया। मैच की शुरुआत में पुणे ने बढ़त बनाई। जयपुर पिंक पैंथर्स भी रेडिंग और डिफेंस में अच्छा तालमेल दिखाया और स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। दोनों ही टीमों ने लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए एक दूसरे को बिल्कुल भी आगे नहीं निकलने नहीं दिया।
दूसरे हाफ की पहली रेड में वी. अजीत कुमार ने मोहम्मद नबीबक्श को आउट किया। इसके जवाब में जयपुर के डिफेंस ने आदित्य शिंदे को आउट करते हुए पहली बार पुनेरी पलटन को ऑल-आउट किया। अर्जुन देशवाल ने पुणे के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए एक बार फिर दबाव उनके ऊपर डाल दिया। पुणे के ऊपर दूसरी बार लोना का खतरा आ गया था, लेकिन आदित्य शिंदे ने जयपुर के दो डिफेंडर्स को आउट कर दिया। जयपुर ने पुणे को अपने पास आने ही नहीं दिया और शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा।
30 मिनट के बाद स्कोर 25-21 से जयपुर पिंक पैंथर्स के पक्ष में था। टाइम आउट के बाद जयपुर ने पुणे को ऑल-आउट के करीब धकेल दिया। 35वें मिनट के बाद पुणे 6 पॉइंट्स से पीछे था। पुणे ने अर्जुन को सुपर टैकल करते हुए अंतर को कम किया और मैच में करीब आने का मौका बनाया। पुणे के रेडर्स निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए और इसी वजह से उनकी टीम काफी ज्यादा पिछड़ी रही। अंत में जयपुर ने संयम दिखाते हुए इस रोमांचक फाइनल मैच को जीत लिया।
Pro kabbadi league 2022 9 year wait for jaipur ends defeating pune in final match to win title