National

‘ये देश तपस्वियों का है और हिंदू धर्म भी तपस्वियों का है,’ राहुल गांधी का बयान

‘ये देश तपस्वियों का है और हिंदू धर्म भी तपस्वियों का है,’ राहुल गांधी का बयान

‘ये देश तपस्वियों का है और हिंदू धर्म भी तपस्वियों का है,’ राहुल गांधी का बयान

जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि असली तपस्या किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो 2 लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं उन्हें देश का पूरा धन दे दिया जाता है। इंटरनेट पर सब मिलता है पर किसान को बीमा देने वाली कंपनी का पता नहीं मिलता। राहुल गांधी ने कहा कि तपस्या करने वालों को सरकार से कुछ नहीं मिलता। दो लोग दिन भर पीएम मोदी की पूजा करते हैं और जो चाहते हैं वो पा लेते हैं. रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, सड़क, बिजली सब कुछ उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: तल्खी के बीच साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राजस्थान के सीएम ने कहा यह बड़ी बात

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के पवित्र शहर में प्रवेश करने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन किया। लाल धोती पहने, गांधी ने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए।

इसे भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त, एक दिसंबर को मतदान

जिसके बाद एक एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से उन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है और केवल चार-पांच उद्योगपति ही लाभान्वित हो रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, छोटे दुकान मालिक और व्यापारी देश में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देते हैं, लेकिन उनकी मेहनत को मान्यता नहीं दी जाती है। उनकी जेब से पैसा छीन लिया जाता है और चार-पांच उद्योगपतियों के हाथों में दे दिया जाता है। मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी ने युवाओं को कड़ी मेहनत करने के बावजूद रोजगार से वंचित कर दिया।

Rahul gandhi statement this country belongs to ascetics and hindu religion

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero