IND vs BAN: भारत को झटका, बीच मैच में रोहित शर्मा को ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें क्या है वजह
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला चल रही है। भारत पहला मुकाबला हार चुका है। दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। हालांकि, बीच मुकाबले में है रोहित शर्मा को अस्पताल ले जाना पड़ा है। खबर के मुताबिक के एक कैच लेने के प्रयास में रोहित शर्मा के उंगलियों में चोट आई है। इसके बाद स्कैन कराने के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। रोहित शर्मा दूसरे स्लिप पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। इस दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर अमानुल हक एक कैच उनके पास पहुंचा था। कैच को रोहित शर्मा नहीं पकड़ सके। गेंद लगने के बाद उनके हाथ से खून निकलने लगा।
बीसीसीआई की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। बीसीसीआई ने कहा है कि दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्वेत रक्षण के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी है। मेडिकल टीम उनके चोट का आकलन कर रही है और फिलहाल उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। रोहित शर्मा को चोट लगना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। इसका सबसे बड़ा कारण तो यह भी है कि बांग्लादेश ने भारत के समक्ष बड़ा लक्ष्य रखा है। एक समय 69 रनों पर 6 विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश की टीम ने कुल 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में भारत को जीत दिलाने वाले मेहंदी हसन मीराज में आज शतक जड़ा है।
ऐसे में आज के मुकाबले को जीतने के लिए भारत को मजबूत बल्लेबाजी क्रम चाहिए। कहीं ना कहीं रोहित शर्मा का चोट आज के मुकाबले में भारत के प्रदर्शन पर असर डाल सकता है। इसके अलावा अगर यह चोट बड़ी होती है तो टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका लग सकता है। टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा को ही कप्तानी करनी है। रोहित शर्मा फिलहाल ब्रेक से वापस लौटे हैं। टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे। ऐसे में उनका चोट भारत के लिए बुरी खबर हो सकता है। यही कारण है कि फैंस इस बात की दुआ कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को ज्यादा चोट ना आई हो।
Rohit sharma had to be taken to hospital in the middle of the match against bangladesh