Business

रॉयल एनफील्ड का ब्राजील में एसेंबली संयंत्र शुरू

रॉयल एनफील्ड का ब्राजील में एसेंबली संयंत्र शुरू

रॉयल एनफील्ड का ब्राजील में एसेंबली संयंत्र शुरू

बाइक बनने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को कहा कि ब्राजील में उसके एसेंबली (गाड़ी कसने वाले) संयंत्र ने परिचालन शुरू कर दिया है। एक नियामकीय सूचना में बताया गया कि सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) संयंत्र, लैटिन अमेरिका में कंपनी की योजनाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी, आयशर मोटर्स का एक हिस्सा है। प्रति वर्ष 15,000 से अधिक इकाइयों की असेंबली क्षमता के साथ यह संयंत्र ब्राजील में बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

इसे भी पढ़ें: Opinion: बैंकरों ने आरबीआई की मौद्रिक नीति की सराहना की, कहा कीमतों को नियंत्रित करने मेंं सक्षम

 

इस संयंत्र में नई क्लासिक 350, मीटीअर 350, द हिमालयन और 650 ट्विन मोटरसाइकिलों को तैयार किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत जैसे बाजारों में काफी वृद्धि हो रही है। ब्राजील एक बहुत मजबूत बाजार रहा है और जल्द ही भारत के बाहर कंपनी के लिए सबसे बड़ा एकल बाजार बनने की ओर अग्रसर है।

Royal enfield opens assembly plant in brazil

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero