National

कब खत्म होगा आतंकवाद? अपने मंत्री से पूछो, पाकिस्तानी पत्रकार को एस जयशंकर ने दिया अग्नि-5 जैसी मारक क्षमता वाला जवाब

कब खत्म होगा आतंकवाद? अपने मंत्री से पूछो, पाकिस्तानी पत्रकार को एस जयशंकर ने दिया अग्नि-5 जैसी मारक क्षमता वाला जवाब

कब खत्म होगा आतंकवाद? अपने मंत्री से पूछो, पाकिस्तानी पत्रकार को एस जयशंकर ने दिया अग्नि-5 जैसी मारक क्षमता वाला जवाब

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बेबाक अंदाज और हाजिरजवाबी से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। वैश्विक मंचों पर उन्होंने अमेरिका से लेकर तमाम बड़े देशों के नेताओं को उनके सवालों के माकूल जवाब दिया है। आतंक की पनाहगाह पाकिस्तान की बातों को वैसे तो किसी भी देश में ज्यादा तव्ज्यों नहीं मिलती है। लेकिन तमाम बेइज्जतियों के बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है और झूठ फैलाने की कोशिश में लगा होता है। संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपने बेधड़क अंदाज से सभी को कायल कर दिया है। पाकिस्तानी पत्रकार को तो उन्होंने अग्नि-5 की मारक क्षमता जैसा जवाब दिया जिससे सुनकर उसके मुंह से कुछ बोलते नहीं बना।  

इसे भी पढ़ें: S Jaishankar ने लगाई लताड़ तो बौखलाया पाकिस्तान, पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो ने कर दी अपमानजनक टिप्पणी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के 'उपरिकेंद्र' के रूप में देखती है। उन्होंने 'वैश्विक आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण: चुनौतियां और आगे की राह' पर परिषद की भारत की अध्यक्षता में आयोजित एक हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्टेकआउट में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "वे जो कह रहे हैं, उसके संदर्भ में सच्चाई यह है कि आज दुनिया उन्हें (पाकिस्तान) आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है। मुझे पता है कि हम कोविड के ढाई साल से गुजरे हैं और इसके परिणामस्वरूप हममें से बहुतों को ब्रेन फॉग है। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद कहां से निकलता है, इस क्षेत्र में और क्षेत्र से बाहर बहुत सारी गतिविधियों पर किसकी छाप है।

इसे भी पढ़ें: S Jaishankar को सलाह देकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने नेहरू की China Policy पर ही उठा दिये सवाल!

जयशंकर पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के हालिया आरोप पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि "किसी भी देश ने भारत से बेहतर आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया। जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों को साफ करना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने रेखांकित किया कि दुनिया "बेवकूफ" नहीं है और तेजी से उन देशों, संगठनों और लोगों को बुला रही है जो आतंकवाद में शामिल हैं। पाकिस्तानी पत्रकार ने इस दौरान भारत को आतंकवाद का मूल स्रोत बताने की कोशिश की। उसने कहा कि दक्षिण एशिया को कब तक ये आतंकवाद झेलना पड़ेगा, जो नई दिल्ली, काबुल और पाकिस्तान में फैल रहा है? जयशंकर ने कहा कि आप जानते हैं, आप गलत मंत्री से पूछ रहे हैं जब आप कहते हैं कि हम ऐसा कब तक करेंगे? क्योंकि यह पाकिस्तान के मंत्री हैं जो आपको बताएंगे कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद का अभ्यास करना चाहता है।

S jaishankar reply to pakistani journalist with firepower like agni 5

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero