Global Technology Summit: एस जयशंकर बोले- हमने इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क पर काम शुरू कर दिया
ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट 2022 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हमारा डेटा कहां जा रहा है यह अब व्यवसाय और अर्थशास्त्र का नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है। हमारी इस दुनिया में हर चीज को हथियार बनाया जा रहा है, हमें अपना दृष्टिकोण बदलना होगा कि अपने हितों की रक्षा कहां करनी चाहिए। भारत का विकास भारतीय प्रौद्योगिकी के विकास से गहराई से जुड़ा हुआ है। प्रौद्योगिकी आज भू-राजनीति के केंद्र में है...टेलीकॉम की डोमेन में भारत को विश्वसनीय की अवधारणा से देखा जाता है। मुझे लगता है कि हम आने वाले दिनों में डिजिटल पक्ष पर भी भारत की विश्वसनीय के बारे में सुनेंगे।
एस जयशंकर ने कहा कि हमारा डेटा कहां जा रहा है यह अब व्यवसाय और अर्थशास्त्र का नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है। हमारी इस दुनिया में हर चीज को हथियार बनाया जा रहा है, हमें अपना दृष्टिकोण बदलना होगा कि अपने हितों की रक्षा कहां करनी चाहिए। हमने इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क पर काम शुरू कर दिया है। अमेरिका इसके लिए आगे आ रहा है। इसमें तकनीक और आपूर्ति श्रृंखला मूल तत्व हैं। इसपर विभिन्न साझेदारों जैसे IPEF और क्वाड की बहुत सारी द्विपक्षीय चर्चाएँ हुई हैं। बड़ी बहसें हमारे अपने देश में चल रही हैं।
S jaishankar said we have started work on indo pacific economic framework