Stock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद, रुपया में मामूली बढ़त
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजार आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए हैं. BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स में सेंसेक्स 461.22 अंक गिरकर 61,337.81 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE निफ्टी भी 140.05 अंक के गिरावट के साथ से 18274.85 अंक पर बंद हुआ है. आईटी और रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला है. कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो और आईटी शेयरों में हुई है।
NIFTY के टॉप गेनर्स में
NSE Nifty पर TATAMOTORS के शेयर 1.78 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. HDFCBANK में 0.50 फीसदी, HINDUNILVR में 0.35 फीसदी, NESTLEIND में 0.35 फीसदी और JSWSTEEL में 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIPORST में 2.82 फीसदी, M&M में 2.68 फीसदी, ASIANPAINT में 2.45 फीसदी, DRREDDY में 2.33 फीसदी और BPCL में 2.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.86 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर।
Stock market update sensex and nifty closed on a big decline slight gain in rupee