Business

Elon Musk की लगातार आलोचना के बाद ट्विटर का एक्शन, इन पत्रकारों के अकाउंट किए सस्पेंड

Elon Musk की लगातार आलोचना के बाद ट्विटर का एक्शन, इन पत्रकारों के अकाउंट किए सस्पेंड

Elon Musk की लगातार आलोचना के बाद ट्विटर का एक्शन, इन पत्रकारों के अकाउंट किए सस्पेंड

ट्विटर इंक ने अपस्टार्ट प्रतिद्वंद्वी सेवा मास्टोडन और सोशल नेटवर्क के अरबपति मालिक एलन मस्क को कवर करने वाले कई प्रमुख पत्रकारों के अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है। वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम्स, मैशेबल और सीएनएन सहित प्रकाशनों के पत्रकारों को ब्लॉक के रूप में लिस्टेड किया गया और उनके ट्वीट भी अब दिखाई नहीं दे रहे। कंपनी के स्टैंडर्ड नोटिस में कहा गया था कि ऐसा "ट्विटर नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को सस्पेंड करने के लिए किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Vivek Agnihotri और Anurag Kashyap के बीच छिड़ी ट्विटर जंग, 'The Kashmir Files' को झूठा बोलकर बुरे फंसे निर्देशक

इस बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर रेयान मैक ने नए अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। मेरे पास निलंबन के कारण के बारे में कंपनी से कोई ईमेल या संचार नहीं आया। उन्होंने ऐप से एक स्क्रीन ग्रैब पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। "मैं एलन मस्क और उनकी कंपनियां व ट्विटर पर रिपोर्ट करता हूं और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।

इसे भी पढ़ें: सबका हटेगा! Twitter पर ब्लू टिक अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए ही है, मस्क ने कर दिया अब तक का सबसे बड़ा ऐलान

खेल और राजनीतिक टिप्पणीकार कीथ ओल्बरमैन भी ट्विटर के इस एक्शन से प्रभावित हुए। मस्क ने कहा कि ओल्बरमैन डॉक्सिंग के लिए 7 दिनों के निलंबन के अधीन होंगे। एक अलग ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि निलंबित पत्रकारों ने सूचनाओं को "मूल रूप से हत्या के निर्देशांक" के रूप में वर्णित करते हुए उनका सटीक वास्तविक समय स्थान पोस्ट किया था। ट्विटर ने पहले प्रतिस्पर्धी सोशल नेटवर्क मास्टोडन की फीड काट दी थी, जिसने अपने ट्विटर पेज पर अपनी सेवा पर एक खाते में एक लिंक पोस्ट किया था जो मस्क के निजी जेट को ट्रैक करने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का उपयोग करता है। ट्विटर ने मस्क सहित निजी जेट स्थानों को ट्रैक करने वाले कई प्रोफाइलों को निलंबित कर दिया था।

Twitter action criticism of elon musk suspended accounts of these journalists

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero