Stock Market Updates: बाजार में मायूसी भरा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद, रुपए में मामूली बढ़त
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ग्लोबल बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 850 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है तो निफ्टी भी 18450 के नीचे आ गया है. आज अमेरिका में मंदी की आशंका से भारतीय आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली दिखी. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. उतार-चढ़ाव भरे दिन में फाइनेंशियल सेक्टर में मजबूत दिखे। बैंक, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स पर भी दबाव रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 879 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61799 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 के लेवल पर बंद हुआ है.
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर BRITANNIA के शेयर 1.14 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. HEROMOTOCO में 0.79 फीसदी, NTPC में 0.41 फीसदी, SBILIFE में 0.33 फीसदी और SUNPHARMA में 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर TECHM में 3.81 फीसदी, TITAN में 2.72 फीसदी, INFY में 2.50 फीसदी, GRASIM में 2.35 फीसदी और EICHERMOT में 2.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.63 से खुलकर 29 पैसे की बढ़त के साथ 82.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market updates a depressing day in the market sensex nifty close with a fall