Expertopinion

इन बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना होगा लाभ

इन बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना होगा लाभ

इन बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना होगा लाभ

आरबीआई ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक के दौरान अगस्त में  रेपो दर में एक बार फिर से 0.50% की वृद्धि कर दी है। लगातार तीन रेपो रेट बढ़ने से एफडी की ब्याज दरों में अब और तेजी आई है। ये कुछ बैंक हैं जिन्होंने आरबीआई की बढ़ोतरी के बाद सावधि जमा ब्याज दर में वृद्धि की है।
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा सावधि जमा (एफडी) कार्यकाल पर ब्याज दरों में 15 आधार अंकों (बीपीएस) तक की वृद्धि की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 13 अगस्त 2022 से प्रभावी होंगी और 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी। 13 अगस्त, 2022 से बैंक ने एफडी पर ब्याज दर 180 से 210 दिनों के लिए इसे बढ़ाकर 4.55 प्रतिशत कर दी है। एक से दो साल की अवधि के लिए ब्याज दर 5.30 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दी गई है। SBI ने दो से तीन साल की शर्तों वाले कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी है। तीन से पांच साल के लिए दर को बढ़ाकर 5.60% कर दिया गया है। बैंक अब 5 साल और 10 साल तक की अवधि के लिए 5.65 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा।
 
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने 18 अगस्त, 2022 से एफडी दरों में 40 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होती हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर बारिश से फसल को नुकसान हुआ है तो केंद्र सरकार करेगी मुआवजा, यहां जानिए पूरी जानकारी

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एक साल से दो साल के कार्यकाल में अब 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 5.35 फीसदी के बजाय 5.50 फीसदी की कमाई होगी। दो से तीन साल तक के कार्यकाल में 5.50 फीसदी की कमाई होती रहेगी। बैंक ने पांच साल के लिए ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की वृद्धि के साथ इसे 6.10 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 5.70 प्रतिशत थी।
 
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने 17 अगस्त, 2022 से शुरू होने वाले एक से तीन साल (2 करोड़ रुपये से कम राशि के लिए) के लिए सावधि जमा ब्याज दरों में 15 आधार अंकों तक की वृद्धि की है।
 
365 से 389 दिनों की परिपक्वता वाली एफडी पर ब्याज दर 5.60 प्रतिशत से 15 आधार अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 5.75 प्रतिशत कर दी गई है। 390 दिनों से लेकर तीन साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दरों को 15 बेसिस पॉइंट के साथ 5.75 फीसदी से बढ़ाकर  5.90 फीसदी कर दिया गया है।  तीन से दस साल की अवधि के लिए ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गई हैं, उनकी ब्याज दर  5.90 प्रतिशत ही रहेगी।
 
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
पीएनबी ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरों में वृद्धि की है। कुछ अवधि के लिए बैंक ने सावधि जमा ब्याज दरों में 20 आधार अंकों (बीपीएस) तक की वृद्धि की है। पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 17 अगस्त 2022 से प्रभावी हो गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: बैंक खाता खोलने से पहले यह जान लीजिए कि किन-किन सेवाओं पर सर्विस चार्ज वसूलते हैं बैंक

पीएनबी ने लंबी अवधि की एफडी पर ब्याज दर में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक अब एक साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी पर 5.50 फीसदी की ब्याज ऑफर  करेगा। पीएनबी ने एक साल से अधिक और दो साल तक परिपक्व होने वाली जमाओं पर ब्याज दर में 15 आधार अंकों (बीपीएस) की वृद्धि की है, जो कि अब 5.45% से बढ़ाकर 5.50% कर दिया गया है। बैंक दो साल से अधिक और तीन साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.50 प्रतिशत से 5.60% की ब्याज दर ऑफर करना जारी रखेगा।
 
पीएनबी ने 19 अगस्त, 2022 से प्रभावी 6.10 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 405 दिनों का एक नया कार्यकाल जोड़ा है। अन्य कार्यकाल जो जोड़ा गया है वह 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 406 दिन से दो साल का है।
 
ऐक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों को सीमित अवधि के लिए 11 अगस्त, 2022 से (2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए) बढ़ा दिया है।  बैंक ने 17 से 18 महीने की एफडी के लिए अपनी सावधि जमा ब्याज दर को 45 आधार अंकों के साथ 5.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.05 प्रतिशत कर दिया है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट बताती है कि अन्य FD अवधि के लिए ब्याज दरें समान रहेगी।
 
- जे. पी. शुक्ला

These banks have increased fd interest rates know how much will be the profit now

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero