IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बैकफुट पर भारत, बांग्लादेश के शानदार वापसी
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। भारत को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस टेस्ट मुकाबले को जीतने के लिए 100 रनों की आवश्यकता है। हालांकि, 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 45 के स्कोर पर ही 4 विकेट गवां चुकी है। तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो भारतीय टीम में बांग्लादेश को दूसरी पारी में 231 रनों पर ऑल आउट किया। पहली पारी के आधार पर भारत को लीड मिली थी। ऐसे में जीत के लिए टीम इंडिया को 145 रन बनाने थे। लेकिन दूसरी पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब रही। भारत में महज 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। जयदेव उनादकट तीन और अक्षर पटेल 23 रन बनाकर बीच मैदान पर हैं। भारत को जीतने के लिए अभी भी 100 रनों की दरकार है और हाथ में महज छह विकेट है।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत पर जबरदस्त दबाव बनाया। यही कारण है कि वर्तमान में बांग्लादेश की इस मैच में पकड़ मजबूत नजर आ रही है। टीम इंडिया दूसरी पारी में लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर मेहंदी हसन मिराज के शिकार हुए। वहीं, विराट कोहली को भी मेहंदी हसन मिराज ने 1 रन पर आउट किया। कल भारत की ओर से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी करेंगे। शाकिब अल हसन ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर एक विकेट लिए। जबकि मेहंदी हसन मिराज ने 8 ओवर में 3 मेडम डाले और तीन सफलता भी हासिल की।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाकर 87 रन की बढ़त हासिल की थी। पिच से टर्न और उछाल दोनों मिल रही है तथा अक्षर ने इसका फायदा उठाकर बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा की। बल्लेबाजों के पास इसका कोई जवाब नहीं था कि गेंद टर्न करेगी या उछाल लेगी या फिर कोण लेते हुए आएगी। अक्षर ने सुबह के सत्र में इसी तरह की गेंद पर मुशफिकुर रहीम (नौ) और लंच के बाद मेहदी हसन मिराज (शून्य) को गच्चा देकर पगबाधा आउट किया था। उन्होंने दूसरे सत्र में तेजी से रन बटोर रहे नुरुल हसन को फ्लाइट लेती गेंद पर चकमा दिया और बाकी काम विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप आउट करके पूरा किया। इस श्रृंखला में बांग्लादेश की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जाकिर ने सुबह के सत्र में एक छोर संभाले रखा था लेकिन दूसरे सत्र में उनकी एकाग्रता भंग हो गई। उन्होंने उमेश की गेंद को स्लैश करके डीप थर्ड मैन पर खड़े सिराज को आसान कर दिया।
Third day play ends india on backfoot bangladesh spectacular comeback