National

Vijay Diwas: प्रधानमंत्री ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा देश उनका ऋणी रहेगा

Vijay Diwas: प्रधानमंत्री ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा देश उनका ऋणी रहेगा

Vijay Diwas: प्रधानमंत्री ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा देश उनका ऋणी रहेगा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध में पाकिस्‍तान पर भारत की जीत सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले सशस्त्र बल के कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विजय दिवस पर, मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 1971 के युद्ध में भारत की एक असाधारण जीत सुनिश्चित की। देश को सुरक्षित रखने में सशस्त्र बलों की भूमिका के लिए देश उनका ऋणी रहेगा।’’

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Indian Army ने विस्तार से बताया- LAC पर उस दिन क्या हुआ था?

वर्ष 1971 में पाकिस्‍तान पर भारत की विजय की याद में आज के दिन विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन वर्ष 1971 में पाकिस्‍तानी सेनाध्‍यक्ष जनरल आमिर अब्‍दुल्‍ला खान नियाजी ने अपने 93 हजार सैनिकों के साथ बिना किसी शर्त के लेफ्टीनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष युद्ध में आत्‍मसमर्पण किया था। अरोड़ा इस युद्ध में भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के संयुक्‍त बल का नेतृत्‍व कर रहे थे। इसी युद्ध के परिणाम स्‍वरूप बांग्‍लादेश अस्तित्व में आया।

Vijay diwas prime minister paid tribute to the soldiers said country will be indebted to them

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero