कीटनाशकों में कमी का वैश्विक लक्ष्य तय करना अनावश्यक: भारत
International कीटनाशकों में कमी का वैश्विक लक्ष्य तय करना अनावश्यक: भारत

कीटनाशकों में कमी का वैश्विक लक्ष्य तय करना अनावश्यक: भारत भारत ने कनाडा के मॉन्ट्रियल में जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन में कहा है कि कृषि क्षेत्र में कीटनाशकों के इस्तेमाल को कम करने के लिए कोई संख्यात्मक वैश्विक लक्ष्य निर्धारित करना अनावश्यक है और इस संबंध में निर्णय देशों पर छोड़ दिया जाना चाहिए। भारत सहित 196 देशों के प्रतिनिधि सात दिसंबर से शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र के जैवविविधता शिखर सम्मेलन (सीओपी15) में नयी वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा (जीबीएफ) पर वार्ता को अंतिम रूप देने की उम्मीद से एकत्र हुए हैं। जीबीएफ उन नए लक्ष्यों को निर्धारित करेगी, जो 2030 तक प्रकृति के संरक्षण के लिए वैश्विक कार्यों का मार्गदर्शन करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार (कनाडा के समयानुसार) को सीओपी15 में कहा, ‘‘अन्य विकासशील देशों की तरह हमारी कृषि करोड़ों लोगों के जीवन, आजीविका और संस्कृति का स्रोत है’’ और इसे दी जाने वाली सहायता में कमी का लक्ष्य तय नहीं किया जाना चाहिए। विश्व बैंक के 2019 तक जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारत के कुल कार्यबल का 40 प्रतिशत से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत है। भारत ने कहा कि ‘‘कमजोर क्षेत्रों के लिए आवश्यक समर्थन को सब्सिडी नहीं कहा जा सकता और उन्हें उन्मूलन के लिए लक्षित नहीं किया जा सकता’’, लेकिन उन्हें तर्कसंगत बनाया जा सकता है। भारत ने सकारात्मक निवेश के माध्यम से जैव विविधता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। मंत्री ने कहा, ‘‘इसी तरह कीटनाशकों में कमी के लिए संख्यात्मक वैश्विक लक्ष्य तय करना अनावश्यक है और इसका फैसला देशों पर छोड़ दिया जाना चाहिए।’’ जीबीएफ के ‘लक्ष्य सात’ (टारगेट सेवन) में 2030 तक कीटनाशकों को कम से कम दो-तिहाई तक कम करना शामिल है। उल्लेखनीय है कि ‘पेस्टीसाइड एक्शन नेटवर्क (पैन) इंडिया’ द्वारा फरवरी में जारी एक रिपोर्ट में भारत में कीटनाशकों के उपयोग की गंभीर समस्याओं का खुलासा किया गया है और यह खतरनाक कृषि रसायनों के खराब विनियमन की ओर इशारा करती है। यादव ने कहा कि जीबीएफ को विज्ञान और समानता के अलावा देशों के संसाधनों पर उनके संप्रभु अधिकार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाना चाहिए। भारत ने कहा कि जीबीएफ में गरीबी उन्मूलन और सतत विकास के प्रति विकासशील देशों की जिम्मेदारी को भी इंगित किया जाना चाहिए। यादव ने कहा, ‘‘जीबीएफ को विज्ञान एवं समानता को ध्यान में रखकर और अपने संसाधनों पर राष्ट्रों के संप्रभु अधिकार के आलोक में तैयार किया जाना चाहिए, जैसा कि जैव विविधता सम्मेलन में कहा गया था।’’ यादव ने कहा, ‘‘इसमें गरीबी उन्मूलन और सतत विकास के प्रति विकासशील देशों की जिम्मेदारी को इंगित किया जाना चाहिए। जलवायु यदि जैव विविधता से गहराई से जुड़ी हुई है, तो समता पर आधारित और साझी लेकिन भिन्न जिम्मेदारियों एवं संबंधित क्षमताओं का सिद्धांत जैव विविधता पर समान रूप से लागू होना चाहिए।’’ भारत ने कहा है कि जब तक विकसित देश अपनी पुरानी एवं मौजूदा जिम्मेदारियों को मापने के लिए ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तब तक ग्लोबल वार्मिंग और अन्य पर्यावरणीय चुनौतियों का प्रकृति-आधारित समाधान संभव नहीं है। यादव ने कहा, ‘‘प्रकृति यदि खुद संरक्षित नहीं है, तो वह दूसरों की रक्षा नहीं कर सकती। हम केवल संरक्षण और पुनर्स्थापना नहीं कर सकते। हमें संवहनीय इस्तेमाल को भी बढ़ावा देना चाहिए।’’ सीओपी-15 में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें संरक्षित क्षेत्रों की स्थापना करके और क्षेत्र आधारित संरक्षण के लिए अन्य कदम उठाकर पृथ्वी की 30 प्रतिशत भूमि एवं सागर को संरक्षित करना शामिल है, जिसे ‘‘30 गुणा 30’’ संरक्षण लक्ष्य नाम दिया गया है। भारत ने कहा कि जैव विविधता संरक्षण के लिए क्षेत्र आधारित लक्ष्य तय करना ‘‘किसी एक कदम को सभी के लिए उपयुक्त’’ मान लेने की तरह है, जो स्वीकार्य नहीं है। यादव ने कहा, ‘‘हमारा अनुभव कहता है कि क्षेत्र-आधारित लक्ष्य निर्धारित करना ‘किसी एक कदम को सभी के लिए उपयुक्त मानने’ के दृष्टिकरण की तरह है, जो स्वीकार्य नहीं है।’’ पक्षकार जीवाश्म ईंधन उत्पादन, कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन के लिए सब्सिडी समेत पर्यावरण के लिए हानिकारक अन्य सब्सिडी को खत्म करने और इस धन का इस्तेमाल जैव विविधता संरक्षण के लिए करने पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यादव शुक्रवार को मॉन्ट्रियल पहुंचे थे और वह अगले सप्ताह वार्ता के अंतिम चरण में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

read more
मलेशिया में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हुई, 10 और लापता
International मलेशिया में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हुई, 10 और लापता

मलेशिया में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हुई, 10 और लापता मलेशिया की राजधानी कुआलालमपुर के बाहरी इलाके में एक पर्यटक शिविर स्थलक्षेत्र में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई और 10 अन्य अभी भी लापता हैं। बचावकर्मियों को एक मां और उसके बेटे का शव शनिवार को मिला। सेलांगोर राज्य के अग्निशमन प्रमुख नोराजम खामिस ने बताया कि दोनों शव मिट्टी और मलबे के एक मीटर नीचे दबे हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के दौरान ऐसे लोगों के बचने की उम्मीद है जो पेड़ पर या चट्टानों पर चढ़ गए हों और मलबे में दबने के बावजूद उन तक हवा पहुंच रही हो। हालांकि ऐसा होने की उम्मीद बेहद कम है। अधिकारियों ने बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘कैंपसाइट’ पर भूस्खलन हुआ जहां करीब 90 से अधिक लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि घटना के समय लोग सोए हुए थे और उसी समय ‘कैंपसाइट’ से लगभग 30 मीटर ऊंची सड़क से पर्यटक स्थल पर मिट्टी गिर पड़ी और लगभग तीन एकड़ जगह इसकी चपेट में आ गई। घटना में शामिल अधिकांश परिवार ऐसे थे जो साल के अंत में स्कूल की छुट्टी के दौरान छुट्टियों का आनंद ले रहे थे।

read more
यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया
International यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया

यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया मध्य यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में रूस के हालिया हमले के बाद आपात कर्मियों ने शनिवार को जीवित लोगों की तलाश अभियान के दौरान एक इमारत के मलबे से एक बच्चे का शव निकाला। यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, यह मिसाइल क्षेत्र में दागी गईं 16 मिसाइलों में से एक थी, जिससे यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। शुक्रवार के हालिया हमले में रूस ने यूक्रेन पर 76 मिसाइल दागी थीं। निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के गवर्नर वैलेन्टिन रेज्निचेंको ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर लिखा कि ‘‘बचाव दल ने एक रूसी रॉकेट हमले में नष्ट हुए घर के मलबे से एक या डेढ़ साल के बच्चे का शव निकाला।’’ क्रिवी रिह निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर चार लोग हमले में मारे गए और 13 घायल हो गए जिनमें से चार बच्चे हैं। गवर्नर ने लिखा कि मरने वालों में 64 वर्षीय एक महिला और एक छोटे बच्चे सहित परिवार के दो अन्य सदस्य शामिल हैं। रेज्निचेंको ने कहा कि रूस की तरफ से रातभर हमले जारी रहे जिससे निकोपोल, मर्हानेट्स और चेर्वोनोहरिहोरिवका में बिजली लाइनों और घरों को नुकसान पहुंचा, जो रूस के कब्जे वाले ज़पोरिज़्ज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र से नीपर नदी के पार हैं। अधिकारियों ने कहा कि रूस ने राजधानी कीव पर शुक्रवार को लगभग 40 मिसाइल दागीं और लगभग इन सभी मिसाइलों को मार गिराया गया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने शनिवार को बताया कि दो-तिहाई घरों की बिजली फिर बहाल कर दी गई है और सभी को पानी की सुविधा पुन: मिल गई है। उन्होंने कहा कि भूमिगत मेट्रो सेवा भी फिर शुरू हो गई है जहां एक दिन पहले स्टेशन पर लोगों ने हमलों से बचने के लिए शरण ली थी। यूक्रेन के खारकीव प्रांत के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने शनिवार को कहा कि देश के दूसरे सबसे बड़े महानगर खारकीव सहित पूरे क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गई है।

read more
पाकिस्तान ने विदेश मंत्री बिलावल की टिप्पणी पर भारत की आलोचना को खारिज किया
International पाकिस्तान ने विदेश मंत्री बिलावल की टिप्पणी पर भारत की आलोचना को खारिज किया

पाकिस्तान ने विदेश मंत्री बिलावल की टिप्पणी पर भारत की आलोचना को खारिज किया पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की ‘अभद्र’ टिप्पणी को लेकर भारत द्वारा की गई तीखी आलोचना को शनिवार को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि यह नयी दिल्ली की ‘‘बढ़ती हताशा’’ को दर्शाती है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री एस.

read more
Rani Chatterjee: गोविंदा के गाने पर रानी चटर्जी ने लगाए ठुमके, आंटी कहने पर ट्रोलर्स को भी दिए जवाब
Bollywood Rani Chatterjee: गोविंदा के गाने पर रानी चटर्जी ने लगाए ठुमके, आंटी कहने पर ट्रोलर्स को भी दिए जवाब

Rani Chatterjee: गोविंदा के गाने पर रानी चटर्जी ने लगाए ठुमके, आंटी कहने पर ट्रोलर्स को भी दिए जवाब रानी चटर्जी को भोजपुरी फिल्म की नंबर वन एक्ट्रेस कहे तो इसमें कोई दो राय नहीं है। रानी चटर्जी ने भोजपुरी में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह पिछले 15-16 सालों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर भी रानी चटर्जी की सक्रियता खूब देखने को मिलती है। रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाती है। वह तमाम बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं और कभी-कभी अपने आलोचकों को भी जवाब देती हैं। हालांकि, यह बात भी सत्य है कि रानी चटर्जी का फिलहाल वजन काफी बढ़ गया है। इसकी वजह से ट्रैवलर्स उनको आंटी कहकर भी चिढ़ाते हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि रानी चटर्जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि अब वह इस शब्द को पसंद भी करने लगी हैं। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, Besharam Rang का भोजपुरी वर्जन हुआ आउट

read more
Bollywood Wrap Up | पल भर में टूट गया था John Abraham और Bipasha Basu का 9 साल का रिश्ता
Bollywood Bollywood Wrap Up | पल भर में टूट गया था John Abraham और Bipasha Basu का 9 साल का रिश्ता

Bollywood Wrap Up | पल भर में टूट गया था John Abraham और Bipasha Basu का 9 साल का रिश्ता बॉलीवुड में आज काफी अपडेट रहे। जहां एक तरफ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान सुर्खियों में छाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ उर्फी जावेद को एक शख्स ने दी जान से मारने की धमकी दी हैं। इसके अलावा भी काफी खबरें सामने आयी। इसे भी पढ़ें: Kuttey Motion Poster OUT!

read more
कड़ाके की ठंड में, पाएँ जबरदस्त गर्मी; एक हजार से कम के दाम में उपलब्ध हैं ये रूम हीटर्स
Technology कड़ाके की ठंड में, पाएँ जबरदस्त गर्मी; एक हजार से कम के दाम में उपलब्ध हैं ये रूम हीटर्स

कड़ाके की ठंड में, पाएँ जबरदस्त गर्मी; एक हजार से कम के दाम में उपलब्ध हैं ये रूम हीटर्स ठंड के मौसम में जब हाथ-पैर ठंडे हो जाते हैं तो रूम हीटर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। हमने आपके लिए एक हजार से कम के दाम में आकर्षक और शानदार 9 room heaters ढुढें हैं। इनका उपयोग करना सरल और सुरक्षित है। ये आपको सर्दी से जल्दी ठीक होने में मदद करेंगे। उन्हें सामान्य और स्थानीय ताप दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है।

read more
Blind T20 World Cup में बांग्लादेश को मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
Cricket Blind T20 World Cup में बांग्लादेश को मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

Blind T20 World Cup में बांग्लादेश को मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास नेत्रहीन टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 120 रनों से मात दी है। फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम.

read more
FIFA World Cup 2022 में आमने सामने होंगे France और Argentina, ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेंगे Kylian Mbappé और Lionel Messi
Sports FIFA World Cup 2022 में आमने सामने होंगे France और Argentina, ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेंगे Kylian Mbappé और Lionel Messi

FIFA World Cup 2022 में आमने सामने होंगे France और Argentina, ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेंगे Kylian Mbappé और Lionel Messi दोहा। फीफा विश्व कप 2022 में रविवार को अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी और फ्रांस के काइलियन एमबापे आमने सामने होंगे। इस दिन होने वाले मुकाबले के बाद तय हो जाएगा की विश्व में फुटबॉल की सबसे शानदार टीम कौन सी है। फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप 2022 की ट्रॉफी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगी।

read more
Korean Rubber Face Mask benifits: फेशियल जैसा ग्लो मिलेगा इस फेस मास्क से
Beauty Korean Rubber Face Mask benifits: फेशियल जैसा ग्लो मिलेगा इस फेस मास्क से

Korean Rubber Face Mask benifits: फेशियल जैसा ग्लो मिलेगा इस फेस मास्क से कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की आजकल बहुत डिमांड है क्योकि इनका असर इंस्टेंट दिखता है। कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन को बहुत सॉफ्टली हाइड्रेट करते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन यह आपको आसानी से मिल जाते हैं। कोरियन रबर फेस मास्क आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही उसमे कोलेजन को भी इम्प्रूव करता है। यह यूज करने में आसान है और इसके बेनिफिट्स ज्यादा है। कैसे करें प्रयोगअगर आप घर पर कोरियन फेस मास्क इस्तेमाल कर रही हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से साफ करे। स्किन को अगर स्क्रब नहीं किया है तो स्क्रब कर लें। अब एक कटोरी में फेस मास्क पाउडर और लिक्विड मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और ब्रश या साफ हाथों से फेस और गले पर समान रूप से लगाएं। इस पैक को लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट में यह सूख जायेगा सूखने के बाद इसको आराम से पील ऑफ करें। फेस मास्क हटाने के बाद फेस सीरम या हाइड्रेटिंग मॉश्चराइजर अप्लाई करें।इसे भी पढ़ें: Hair Extension: बालों को देना है नया लुक तो यह प्रक्रिया अपनाएंक्या है खासियत इस फेस मास्क कीकोरियन रबर फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट करता है पानी में घुलने के बाद यह जैली या क्ले जैसा हो जाता है। यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही स्किन में मौजूद नमी को लॉक कर देता है। यह स्किन हाइड्रेट करने के साथ ही स्किन को डिटॉक्स भी करता है।  इसकी बहुत सी वेरायटी मार्केट में मिल जाएगी। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ले सकती हैं।

read more
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित
Proventhings राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने वर्ष 2023 के लिए मुख्य, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), स्टार्टअप, अनुप्रयोगी अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर जैसी पाँच अलग-अलग श्रेणियों में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कारों के लिए भारतीय कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के वैधानिक निकाय टीडीबी द्वारा ये पुरस्कार विभिन्न उद्योगों को नवीन स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास और उसके सफल व्यवसायीकरण के लिए प्रदान किए जाते हैं।

read more
गंभीर बीमारी से जूझ रहा था फुटबॉल की दुनिया का ये बड़ा सितारा, आज है करोड़ों युवाओं की प्रेरणा
Sports गंभीर बीमारी से जूझ रहा था फुटबॉल की दुनिया का ये बड़ा सितारा, आज है करोड़ों युवाओं की प्रेरणा

गंभीर बीमारी से जूझ रहा था फुटबॉल की दुनिया का ये बड़ा सितारा, आज है करोड़ों युवाओं की प्रेरणा दुनिया का सबसे अधिक देखे जाने वाला खेल, फुटबॉल का क्रेज इन दिनों पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है। इस क्रेज में सबसे अधिक खोया है साउथ अमेरिका के सबसे दक्षिणी हिस्से में करीब 5 करोड़ की आबादी वाला देश अर्जेंटीना। अर्जेंटीना के पास खुश होने की खास वजह भी है।

read more
FIFA World Cup 2022 के बीच भारत में फुटबॉल को लेकर उठाया गया बड़ा कदम, विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने का हुआ फैसला
Sports FIFA World Cup 2022 के बीच भारत में फुटबॉल को लेकर उठाया गया बड़ा कदम, विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने का हुआ फैसला

FIFA World Cup 2022 के बीच भारत में फुटबॉल को लेकर उठाया गया बड़ा कदम, विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने का हुआ फैसला नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे के अनुसार देश के दूसरे डिवीजन की लीग (संतोष ट्रॉफी) में विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने के फैसले से राष्ट्रीय टीम के चयन के लिये प्रतिभा का दायरा बढ़ेगा। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने सितंबर में दूसरे डिवीजन की लीग में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला लिया था।

read more
Yes Bank ने उठाया बड़ा कदम, 48,000 करोड़ रुपये का फंसा कर्ज जेसी फ्लॉवर्स को सौंपा
Business Yes Bank ने उठाया बड़ा कदम, 48,000 करोड़ रुपये का फंसा कर्ज जेसी फ्लॉवर्स को सौंपा

Yes Bank ने उठाया बड़ा कदम, 48,000 करोड़ रुपये का फंसा कर्ज जेसी फ्लॉवर्स को सौंपा नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने 48,000 करोड़ रुपये के अपने फंसे हुए कर्ज को कर्ज पुनर्गठन कंपनी जेसी फ्लॉवर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन के सुपुर्द कर दिया है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि तनावग्रस्त कर्ज के रूप में चिह्नित 48,000 करोड़ रुपये के ऋण पोर्टफोलियो को जेसी फ्लॉवर्स के सुपुर्द करने का काम पूरा कर लिया गया है। इस दौरान एक अप्रैल से 30 नवंबर तक हुई कर्ज वसूली का समायोजन भी कर दिया गया है। यस बैंक ने अपने चिह्नित तनावग्रस्त कर्ज को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को सौंपने की घोषणा पहले ही कर दी थी। इस तरह बैंक अपने पोर्टफोलियो में फंसे हुए कर्ज का आकार कम कर अपनी वित्तीय स्थिति सुधारना चाहता है। कुछ साल पहले फंसे हुए कर्ज का आकार बढ़ने से यस बैंक की वित्तीय स्थिति बिगड़ गई थी। लेकिन हाल में उसने अपने कर्ज पोर्टफोलियो को दुरूस्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

read more
Alexander Dugin: या तो दुनिया खत्म होगी या फिर रूस युद्ध जीतेगा, यूक्रेन जंग के शिल्पकार की विनाशकार हुंकार
International Alexander Dugin: या तो दुनिया खत्म होगी या फिर रूस युद्ध जीतेगा, यूक्रेन जंग के शिल्पकार की विनाशकार हुंकार

Alexander Dugin: या तो दुनिया खत्म होगी या फिर रूस युद्ध जीतेगा, यूक्रेन जंग के शिल्पकार की विनाशकार हुंकार पुतिन के गुरु अलेक्जेंडर डूबने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि या तो दुनिया खत्म होगी या फिर रोज यह युद्ध जीत जाएगा। दुनिया के खत्म होने के साथ ही यह लड़ाई खत्म होगी प्रणाम यह युद्ध कब तक चलेगा जब तक रूस जीत नहीं जाता है प्रणाम दूसरी खत्म होने को लेकर दो ही संभावना है। पहली संभावना यह है कि रूस की जीत के साथ यह जंग खत्म हो जाए। यह बहुत आसान नहीं है। दूसरी संभावना यह है कि जंग तभी खत्म होगी जब यह दुनिया खत्म हो जाए। या तो हम जीतेंगे या दुनिया तबाह हो जाएगी।इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर दागीं ताबड़तोड़ 70 मिलाइलें, वॉर के बाद सबसे बड़ा हमला, विश्व में कुछ बड़ा होने वाला है?

read more
Akshay Kumar को रोता हुआ देखकर इमोशनल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर शेयर किया खिलाड़ी के लिए खास संदेश
Bollywood Akshay Kumar को रोता हुआ देखकर इमोशनल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर शेयर किया खिलाड़ी के लिए खास संदेश

Akshay Kumar को रोता हुआ देखकर इमोशनल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर शेयर किया खिलाड़ी के लिए खास संदेश बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को अभिनेता अक्षय कुमार का एक थ्रोबैक इमोशनल वीडियो साझा किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सलमान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को अपनी स्टोरी पर साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, मैंने अभी कुछ ऐसा देखा जो मैंने सोचा कि मुझे आप के साथ साझा करना चाहिए। भगवान आपको आशीर्वाद दें अक्की (अक्षय कुमार), वास्तव में अद्भुत, यह देखकर बहुत अच्छा लगा। फिट रहें, काम करते रहें। भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे भाई अक्षय कुमार। सलमान खान की इस स्टोरी को देखकर अक्षय कुमार भी खुद को रोक नहीं पाये। उन्होंने भी उस पोस्ट पर सलमान खान को धन्यवाद किया। इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 लवर्स के लिए आयी खुशखबरी!

read more
तालिबान शासकों के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है पाकिस्तान : बिलावल
International तालिबान शासकों के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है पाकिस्तान : बिलावल

तालिबान शासकों के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है पाकिस्तान : बिलावल इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को सीमा पार से उनके देश में हमले करने से रोकने में नाकाम रहने पर निराशा जताई और कहा कि उनका मुल्क अफगानिस्तान के तालिबान शासकों से निपटने के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में बिलावल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सीमा पार से टीटीपी या बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) जैसे अन्य आतंकवादी समूहों के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।’’

read more
China COVID Cases: चीन में कोरोना से हो सकती है 10 लाख लोगों की मौत, दवाई की दुकानों पर लगी लंबी कतारे
International China COVID Cases: चीन में कोरोना से हो सकती है 10 लाख लोगों की मौत, दवाई की दुकानों पर लगी लंबी कतारे

China COVID Cases: चीन में कोरोना से हो सकती है 10 लाख लोगों की मौत, दवाई की दुकानों पर लगी लंबी कतारे अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के नए अनुमानों के अनुसार चीन द्वारा कड़े कोविड-19 प्रतिबंधों को हटाने से 2023 तक मामलों का विस्फोट हो सकता है और दस लाख से अधिक मौतें हो सकती हैं। अनुमानों के अनुसार चीन में मामले 1 अप्रैल के आसपास चरम पर होंगे, जब मौतें 322,000 तक पहुंच जाएंगी। आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि तब तक चीन की लगभग एक तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी।

read more
GST Council Meeting हुई संपन्न, ये कानून अब नहीं रहेंगे अपराध की श्रेणी में शामिल
Business GST Council Meeting हुई संपन्न, ये कानून अब नहीं रहेंगे अपराध की श्रेणी में शामिल

GST Council Meeting हुई संपन्न, ये कानून अब नहीं रहेंगे अपराध की श्रेणी में शामिल नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में 17 दिसंबर को जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल बैठक में आठ बिंदुओं पर चर्चा की गई। हालांकि इस दौरान कुछ अहम मु्द्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। इसमें तंबाकू और गुटखा संबंधित मामले शामिल है जिनपर चर्चा नहीं हुई है।

read more
S Jaishankar ने अपनी न्यूयॉर्क यात्रा को बताया फलदायी, कही ये बात
International S Jaishankar ने अपनी न्यूयॉर्क यात्रा को बताया फलदायी, कही ये बात

S Jaishankar ने अपनी न्यूयॉर्क यात्रा को बताया फलदायी, कही ये बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उनकी न्यूयॉर्क की यात्रा उपयोगी रही और विस्तृत रूप से बताया कि अमेरिकी शहर की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सुधारित बहुपक्षवाद और आतंकवाद विरोधी पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठकें कीं। विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक फलदायी न्यूयॉर्क यात्रा। सुधारित बहुपक्षवाद और काउंटर टेररिज्म पर यूएनएससी मंत्रिस्तरीय बैठकों की अध्यक्षता की। संयुक्त राष्ट्र परिसर में बापू की प्रतिमा के अनावरण में शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के लिए दोस्तों के समूह का शुभारंभ किया। इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को ‘बाजरा भोज’ दियाजयशंकर ने कहा कि उन्होंने आयरलैंड, आर्मेनिया, जापान, पोलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन और यूएई के साथ द्विपक्षीय बैठकों की मेजबानी की। जयशंकर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि "

read more
Court Vacations: कोर्ट का विंटर वेकेशन ब्रेक, छुट्टियों में क्या करते हैं जज साहब, क्यों होती रही है इतनी आलोचना
Mri Court Vacations: कोर्ट का विंटर वेकेशन ब्रेक, छुट्टियों में क्या करते हैं जज साहब, क्यों होती रही है इतनी आलोचना

Court Vacations: कोर्ट का विंटर वेकेशन ब्रेक, छुट्टियों में क्या करते हैं जज साहब, क्यों होती रही है इतनी आलोचना समर वेकेशन और विंटर वेकेशन से हमें अपनी स्टूडेंट लाइफ की याद आती है। जब गर्मियों की छुट्टियां होती थी और जाड़ों की छुट्टियां होती थी। लेकिन एक और भी जगह है जहां समर और विंटर वेकेशन होती है। हम बात देश की अदालत के बारे में कर रहे हैं। लेकिन आखिर कोर्ट में ये वेकेशन क्यों होती हैं?

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero