Space debris: चीन की अंतरिक्ष गतिविधियों पर नजर रख रहा अमेरिका
International Space debris: चीन की अंतरिक्ष गतिविधियों पर नजर रख रहा अमेरिका

Space debris: चीन की अंतरिक्ष गतिविधियों पर नजर रख रहा अमेरिका बीजिंग। पृथ्वी की निचली कक्षा में तेजी से इकट्ठे होते मलबे के बीच अमेरिका चीन की उन गतिविधियों पर करीबी नजर रख रहा है, जो अंतरिक्ष में अमेरिकी संपत्ति को संभावित रूप से खतरे में डाल सकती हैं। अंतरिक्ष में अमेरिका के सैन्य अभियान के प्रमुख ने शुक्रवार को यह बात कही। यूएस स्पेस कमांड आर्मी के कमांडर जनरल जेम्स डिकिंसन ने संयुक्त राष्ट्र में उस प्रस्ताव के भारी मतों से पारित होने का स्वागत किया, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि देश सीधी उड़ान भरने वाली उपग्रह रोधी प्रणाली का परीक्षण नहीं करेंगे, जो बड़े पैमाने पर अंतरिक्ष मलबा पैदा कर उपग्रहों और अंतरिक्ष स्टेशन के अस्तित्व को खतरे में डालती हैं।

read more
जनता ने तीनों ही पार्टियों को सफलता भी दी है और सबक भी सिखाया है
Column जनता ने तीनों ही पार्टियों को सफलता भी दी है और सबक भी सिखाया है

जनता ने तीनों ही पार्टियों को सफलता भी दी है और सबक भी सिखाया है गुजरात, दिल्ली और हिमाचल के चुनाव परिणामों का सबक क्या है?

read more
Rani Mukerji की आने वाली फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway का फर्स्ट लुक रिलीज, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
Bollywood Rani Mukerji की आने वाली फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway का फर्स्ट लुक रिलीज, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

Rani Mukerji की आने वाली फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway का फर्स्ट लुक रिलीज, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आखिरी फिल्म पिछले साल 2021 में बंटी और बबली 2 थी। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) पिछले लंबे समय से सबजेक्टिव फिल्में कर रही हैं। इस लाइन में एक नयी फिल्म जुड़ गयी हैं। रानी मुखर्जी की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs.

read more
ब्रांड मोदी का नहीं है कोई विकल्प, समझिये गुजरात चुनाव से मिले कुछ बड़े संदेशों को
Currentaffairs ब्रांड मोदी का नहीं है कोई विकल्प, समझिये गुजरात चुनाव से मिले कुछ बड़े संदेशों को

ब्रांड मोदी का नहीं है कोई विकल्प, समझिये गुजरात चुनाव से मिले कुछ बड़े संदेशों को गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल कर 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना दावा तो मजबूत किया ही है साथ ही यह भी साबित किया है कि किसी भी अन्य पार्टी के पास ब्रांड मोदी का कोई विकल्प नहीं है। इन चुनावों ने यह भी दर्शाया कि प्रधानमंत्री मोदी जैसी मेहनत और अमित शाह जैसी रणनीति कामयाब भी होती है और नये नये रिकॉर्ड भी बनाती है। गुजरात में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिल्कुल सही कहा कि गुजरात की जनता ने रिकॉर्डों को तोड़ने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। बहरहाल, गुजरात चुनाव परिणाम के विश्लेषण के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदु उभर कर आये जोकि इस प्रकार हैं- 

read more
IOA Election: आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी पीटी उषा
Sports IOA Election: आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी पीटी उषा

IOA Election: आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी पीटी उषा महान धाविका पी टी उषा शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव में आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बन जायेंगी जिससे देश में खेल प्रशासन में नये अध्याय की शुरूआत होगी। वह आईओए के 95 वर्ष के इतिहास में अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाली पहली ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता होंगी। बाईस साल पहले खेल को अलविदा कहने से पहले वह ट्रैक और फील्ड में भारत के लिये अनगिनत पदक जीत चुकी हैं। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 में चौथे स्थान पर रही उषा आईओए अध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध चुनी जायेंगी। चुनाव उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायाधीश (सेवानिवृत) एल नागेश्वर राव की निगरानी में हो रहे हैं। उषा के अध्यक्ष बनने के साथ ही गुटबाजी के शिकार आईओए में संकट का भी अंत हो जायेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चेताया था कि अगर चुनाव इस महीने नहीं कराये गए तो आईओए को निलंबित किया जा सकता है। संयुक्त सचिव (महिला) और कार्यकारी परिषद के चार सामान्य सदस्यों के लिये चुनाव होगा जिसके लिये 77 मतदाता अपना वोट डालेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ की अलकनंदा अशोक और भारतीय नेटबॉल महासंघ की सुमन कौशिक पद की दौड़ में हैं। वहीं कार्यकारी परिषद के चार पदों के लिये आठ उम्मीदवार दौड़ में हैं।

read more
Rivaba की जीत से रविंद्र जडेजा गदगद, ट्वीट कर लिखा, Hello MLA…, अब हो रहा वायरल
Cricket Rivaba की जीत से रविंद्र जडेजा गदगद, ट्वीट कर लिखा, Hello MLA…, अब हो रहा वायरल

Rivaba की जीत से रविंद्र जडेजा गदगद, ट्वीट कर लिखा, Hello MLA…, अब हो रहा वायरल गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए हैं। गुजरात में भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की है। गुजरात के जामनगर उत्तर सीट से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी उम्मीदवार थीं। भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था। रविंद्र जडेजा की पत्नी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 53000 वोटों से हराया है। रिवाबा जडेजा को 88835 वोट मिले। जबकि आम आदमी पार्टी के करशनभाई ने 35265 वोट हासिल की। रिवाबा जडेजा की जीत से उनके पति रविंद्र जडेजा काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक संदेश भी लिखा है। अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  इसे भी पढ़ें: गुजरात में बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट चुनावी जीत के ये हैं सियासी मायने

read more
FADA: देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में जोरदार उछाल, नवंबर में सेल्स रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची
Business FADA: देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में जोरदार उछाल, नवंबर में सेल्स रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची

FADA: देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में जोरदार उछाल, नवंबर में सेल्स रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में नवंबर माह में जोरदार उछाल आया है और यात्री वाहन, दोपहिया वाहन तथा वाणिज्यिक वाहनों के पंजीयन में भी विशेष तेजी रही है। वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नवंबर में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 23,80,465 इकाई रही। यह नंवबर, 2021 के 18,93,647 इकाई के आंकड़े से 26 प्रतिशत अधिक है। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, ‘‘नवंबर 2022, भारतीय वाहन उद्योग के इतिहास में सर्वाधिक खुदरा बिक्री वाला महीना बन गया है। इससे पहले मार्च 2020 एक अपवाद था जब खुदरा बिक्री बीएस-4 का स्थान बीएस-6 द्वारा लिए जाने के कारण बढ़ी थी।’’ उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम के खत्म होने और विवाह का मौसम शुरू होने से बिक्री में गति बनी हुई है। पिछले महीने यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख इकाई के पार पहुंच गई। इसका कारण मॉडलों की बेहतर उपलब्धता, नए वाहन बाजार में आना और ग्रामीण इलाकों से मांग आना है।

read more
अमेरिका की फर्निचर कंपनी पॉटरी बार्न की ब्रांड एम्बेसडर बनी दीपिका पादुकोण
Bollywood अमेरिका की फर्निचर कंपनी पॉटरी बार्न की ब्रांड एम्बेसडर बनी दीपिका पादुकोण

अमेरिका की फर्निचर कंपनी पॉटरी बार्न की ब्रांड एम्बेसडर बनी दीपिका पादुकोण अमेरिका की फर्निचर कंपनी पॉटरी बार्न ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की शुक्रवार को घोषणा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। कंपनी के भारत में स्थानीय साझेदार रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने बयान में बताया कि पॉटरी बार्न की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर दीपिका कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए काम करेंगी। रिलायंस ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके पॉटरी बार्न ने भारत में हाल में कदम रखे हैं। उसने सबसे पहले यहां अपनी वेबसाइट शुरू की और अब नयी दिल्ली में कंपनी का पहला स्टोर खोला है। बयान में कहा गया, ‘‘एक कलाकार, उद्यमी और समाजसेवी दीपिका को पॉटरी बार्न के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

read more
Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है
Sports Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है

Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी अपने देशव्यापी दौरे के तहत असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी पहुंची। ट्रॉफी की यात्रा मेजबान ओडिशा से शुरू होकर वहीं खत्म होगी। ट्रॉफी यहां मणिपुर की राजधानी इम्फाल से बृहस्पतिवार को पहुंची और इसे शहर में घुमाया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शीर्ष सरकारी अधिकारियों और असम हॉकी के महासचिव तपन कुमार दास ने ट्रॉफी का स्वागत किया। ट्रॉफी का काफिला जैसे ही गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के पास से गुजरा , छात्रों और शिक्षकों ने उसका स्वागत किया।

read more
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद भड़के दिग्गज, कहा- खिलाड़ियों में नहीं देश के लिए खेलने का जज्बा और जुनून
Cricket बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद भड़के दिग्गज, कहा- खिलाड़ियों में नहीं देश के लिए खेलने का जज्बा और जुनून

बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद भड़के दिग्गज, कहा- खिलाड़ियों में नहीं देश के लिए खेलने का जज्बा और जुनून भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मुकाबलों की एक दिवसीय सीरीज को भारत गंवा चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 10 दिसंबर को चटगाँव में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले 1983 विश्व कप विजेता नायक मदन लाल ने खिलाड़ियों में जोश और जुनून की कमी का हवाला देते हुए टीम की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि खासतौर से भारतीय टीम इन दिनों सही दिशा में नहीं जा रही है। भारतीय टीम में लंबे समय से तीव्रता की कमी दिख रही है। बीते कुछ वर्षों से भारतीय टीम से वो जोश नदारद है। उन्होंने कहा कि ये लग ही नहीं रहा कि मजबूत भारतीय टीम है जो कुछ वर्षों पहले हुआ करती थी। देश के लिए खेलने का जज्बा, जोश और जुनून इस टीम में और खिलाड़ियों में देखने को नहीं मिल रहा है। इस टीम को देखकर लगता है कि इनके शरीर थक गए हैं या ये सिर्फ गति के साथ चलते जा रहे है। खिलाड़ियों और टीम की ऐसी हालत गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से खिलाड़ियों के बल्ले से शतक निकलने काफी कम हो गए है। हालांकि टी20 मुकाबलों में विराट कोहली की फॉर्म लौटी है मगर एक दिवसीय मुकाबलों में अब भी विराट कोहली कोई धमाकेदार प्रदर्शन या चमत्कार नहीं कर सके है, जिसमें वो खेलने के लिए सबसे अधिक जाने जाते है। वहीं शिखर धवन के बारे में उन्होंने कहा कि उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम हो गया है। वर्ष 2020 से अब तक एक दिवसीय मुकाबलों में सिर्फ रोहित शर्मा ने ही जनवरी 2020 में एक शतक जडा है। इसके बाद से तीनों सीनियर खिलाड़ियों के बल्ले खामोश हो गए है। इस दौरान मदनलाल ने कहा कि अगर आप आंकड़ों पर गौर करेंगे तो देखेंगे कि तीनों ही खिलाड़ियों ना सिर्फ बीते तीन सालों में बल्कि बीते एक वर्ष में भी मैदान पर कमाल नहीं दिखा सके है। इन खिलाडियों को अपने एक्सपीरियंस के कारण काफी अच्छा प्रदर्शन करना था। ऐसे खेल के साथ खिलाड़ी मैच या बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर सकते है।  मदन लाल ने वनडे और टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम द्वारा उपयोग की जा रही अप्रोच और रणनीति में बदलाव करने का सुझाव भी दिया है। उन्होंने कहा कि हर फॉर्मेट के लिए जरूरी है कि कुछ खास खिलाड़ी टीम में होने चाहिए। दुनिया की अधिकतर टीमों में इसी तरह से काम किया जा रहा है। भारतीय टीम को भी इस नियम को लागू करना चाहिए और हर फॉर्मेट के लिए निश्चित खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए। इससे हर खिलाड़ी को खेल को समझने और उसमें सुधार करने की अधिक संभावना रहती है।

read more
Khakee: The Bihar Chapter | नक्सली हमले में मरते-मरते बचे थे IPS अमित लोढ़ा, कान के पास से गुजरी गोली ने ले ली थी सहयोगी की जान
Bollywood Khakee: The Bihar Chapter | नक्सली हमले में मरते-मरते बचे थे IPS अमित लोढ़ा, कान के पास से गुजरी गोली ने ले ली थी सहयोगी की जान

Khakee: The Bihar Chapter | नक्सली हमले में मरते-मरते बचे थे IPS अमित लोढ़ा, कान के पास से गुजरी गोली ने ले ली थी सहयोगी की जान भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी अमित लोढ़ा वेब श्रृंखला खाकी: द बिहार चैप्टर के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद सुर्खियों में आए। सीरीज ने उनके जीवन और पुस्तक बिहार डायरीज से प्रेरणा ली। सीरीज इस समय खूब सुर्खियों में बनीं हुई हैं। कारण है कि अमित लोढ़ा भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। फिल्म के रीयल हीरो पर लगे ऐसे आरोप के कारण फिल्म सवालों के घेरे में आ गयी हैं। लल्लनटॉप के साथ अमित लोढ़ा का एक पुराना साक्षात्कार भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने बिहार में नक्सली हमलों का सामना करने और उनसे निपटने के तरीके के बारे में बात की।

read more
गुजरात में बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट चुनावी जीत के ये हैं सियासी मायने
Politics गुजरात में बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट चुनावी जीत के ये हैं सियासी मायने

गुजरात में बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट चुनावी जीत के ये हैं सियासी मायने दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाने वाला भारत के दो राज्यों यानी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के आये परिणामों ने मतदाताओं की जनतांत्रिक और राजनीतिक परिपक्वताओं को एक बार फिर से जगजाहिर कर दिया है। उन्होंने देश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत देकर खुश होने की वजह दे दी है। यह बात अलग है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार और गुजरात में कांग्रेस की शर्मनाक हार दोनों दलों के रणनीतिकारों की जेहन को कुरेदते रहेंगे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ, क्यों हुआ और अब आगे क्या करना चाहिए?

read more
SEZ के आईटी कर्मचारियों को 2023 तक घर से काम करने की अनुमति
Business SEZ के आईटी कर्मचारियों को 2023 तक घर से काम करने की अनुमति

SEZ के आईटी कर्मचारियों को 2023 तक घर से काम करने की अनुमति सरकार ने बृहस्पतिवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र में काम कर रहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) इकाइयों के कर्मचारियों को दिसंबर 2023 तक पूरी तरह घर से ही काम करने का विकल्प देने की अनुमति दे दी। सरकार ने एसईजेड में स्थित सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध इकाइयों को 31 दिसंबर, 2023 तक अपने सभी कर्मचारियों को कुछ शर्तों के साथ घर से काम करने की अनुमति देने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के नियमों में संशोधन किया है।

read more
The Dawn Award: ऐश बार्टी ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता
Sports The Dawn Award: ऐश बार्टी ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता

The Dawn Award: ऐश बार्टी ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब जीतने के दो महीने बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली ऐश बार्टी ने लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता। बार्टी को द डॉन पुरस्कार दिया गया है जो मशहूर क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन के नाम पर है। बार्टी ने मार्च में 25 वर्ष की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया।

read more
कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी
Cricket कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी

कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को लेकर वैसे तो हर क्रिकेट फैन काफी उत्साहित रहता है। फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हर तरफ अलग ही तरह का उस्ताह दिखता है। अगर बात विश्व कप की हो तो भारतीय टीम ने वर्ष 2021 से पहले तक कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में हार का सामना नहीं किया था। हालांकि वर्ष 2021 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारतीय टीम को मात दी थी। विश्व कप भारत को हराने का मौका पाकिस्तान की टीम के लिए बेहद अहम पल है। इस बात को खुद पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने जाहिर किया है। उन्होंने सात दिसंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रोग्राम के दौरान इस बात का जिक्र किया है।  विश्व कप मुकाबले की जीत है खासपीसीबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कमर जावेद बाजवा से पूछा गया कि पाकिस्तानी टीम की कौन सी जीत है जो उनके लिए सबसे खास है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वकप की जीत का जिक्र किया। पाकिस्तान की टीम ने इस विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम को मात दी थी। बाजवा ने कहा कि इस पल का सभी को लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इस जीत के बाद साबित किया कि अब समय बदल चुका है। भारत को हराने के बाद एक मिथ्क टूटा। पाकिस्तान की जनता, फैंस और खिलाड़ियों में ये विश्वास जागा कि भारत को भी हराया जा सकता है। उन्होंने अपने बेटे की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा बेटा कहता था कि हम विश्व कप में कभी भारत को नहीं हरा सके। जब विश्व कप मुकाबले के दौरान शारजाह में पाकिस्तान की टीम ने भारत को धूल चटाई तो वो मौका बेहद खास था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में जब हमने उन्हें हराया तो वो भी बेहद खास मौका था। हालांकि वो हार बेहद आसपास की थी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारी टीम में रमीज राजा जैसे खिलाड़ी थे, जो भारत के खिलाफ हर मुकाबले में हमारी टीम को हरा देते थे। इसके बाद समय बदला और हमारी टीम हर मकुाबले के साथ मजबूत होती जा रही है। हमारी टीम आज अच्छा खेल रही है। एक तरफ हमारी टीम थी जो हर मुकाबला हारती थी वहीं आज की टीम है जो हर मुकाबले में मजबूती के साथ मैदान पर उतरती है और खेलती है। इस दौरान कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी टीम के पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टी20 के लिहाज से वर्तमान में शादाब खान सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भी उपस्थित थे। बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी। ये पाकिस्तान की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी और पहली जीत थी।  एशिया कप में भी पाकिस्तान ने हरायाहालांकि पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप के बाद एशिया कप के दौरान भी भारत को फिर से हराया था। इस वर्ष सितंबर के महीने में एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय टीम ने इस हार का बदला लेते हुए टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को फिर से मात दी थी और पाकिस्तान के विजय रथ को रोक दिया था।

read more
New York: फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला
International New York: फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला

New York: फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की प्रथमउपाध्यक्ष (फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट) एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब वह इस प्रतिष्ठित केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं। न्यूयॉर्क स्थित केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि शुक्ला की नियुक्ति को फेडरल रिजर्व सिस्टम के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। शुक्ला (54) को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है और यह नियुक्ति मार्च 2023 से प्रभाव में आएगी। शुक्ला ने एक बयान में कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस अहम संस्थान के समर्पित नेतृत्व को समर्थन देने और इसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने पूरे अनुभव का उपयोग करूंगी।’’ केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जॉन विलियम्स ने कहा कि शुक्ला ऊर्जा से भरी, प्रेरणादायी और बहुत ही प्रभावीशाली हैं जो बैंक में अपना लंबा अनुभव लेकर आ रही हैं।

read more
Weight lifting Championship: महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही बिंदियारानी
Sports Weight lifting Championship: महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही बिंदियारानी

Weight lifting Championship: महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही बिंदियारानी राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भारोत्तोलक एस बिंदियारानी देवी विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही। मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 55 किलोवर्ग में रजत पदक जीता था। उन्होंने बृहस्पतिवार को 200 किलो (86 और 114) वजन उठाया। बिंदियारानी ने ग्रुप डी में भाग लिया था। उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 83 और दूसरे में 86 किलो वजन उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 88 किलो वजन नहीं उठा सकी। इसी तरह क्लीन एंड जर्क में 112 किलो का पहला प्रयास नाकाम रहा क्योंकि उनका लिफ्ट क्लीन नहीं था। उन्होंने दूसरे प्रयास में 114 किलो वजन उठाया।

read more
Pakistan: ‘डेली मेल’ ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप के लिए प्रधानमंत्री शहबाज से मांगी माफी
International Pakistan: ‘डेली मेल’ ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप के लिए प्रधानमंत्री शहबाज से मांगी माफी

Pakistan: ‘डेली मेल’ ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप के लिए प्रधानमंत्री शहबाज से मांगी माफी एक प्रमुख ब्रिटिश प्रकाशन और समाचार वेबसाइट ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से 2019 में प्रकाशित एक लेख में ‘त्रुटि’ के लिए माफी मांगी है, जिसमें उसने प्रधानमंत्री पर ‘ब्रिटिश विदेश सहायता धनराशि चुराने’ का आरोप लगाया था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ब्रिटिश प्रकाशन ‘द मेल ऑन संडे’ और समाचार साइट ‘मेल ऑनलाइन’ ने बृहस्पतिवार को शहबाज से माफी मांगी।

read more
Winters में स्कीइंग का लेना है आनंद तो इन हिल स्टेशनों पर जरूर जाएं
Tourism Winters में स्कीइंग का लेना है आनंद तो इन हिल स्टेशनों पर जरूर जाएं

Winters में स्कीइंग का लेना है आनंद तो इन हिल स्टेशनों पर जरूर जाएं सर्दी के मौसम में बर्फबारी देखने का अपना अलग ही मजा है। आपको भी अगर बर्फबारी देखना और बर्फ में खेलना पसंद है तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगी। बर्फ से ढकी पहाड़ियां और पेड़-पौधे आपका मन मोह लेंगे। यहां आप स्नोमैन बनाना और स्केटिंग जैसी एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं। औली औली बेहद शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां आप स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। यह सबसे फेमस स्कीइंग प्लेस है। यहां नंदा देवी, नर पर्वत, माना पर्वत, घोरी पर्वत, नीलकंठ, बीथरटोली और दुनागिरी जैसी बर्फ से ढकी पहाड़ियां आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं। आप अपने साथ किसी अच्छे पेशेवर स्कीयर को ले जा सकते है। आप नवम्बर से मार्च तक औली जा सकते हैं। तवांगतवांग में आपको पर्यटकों की कम भीड़ देखने को मिलेगी। यहां आपको चारो और बर्फ की वादियां दिखाई देंगी। तवांग बेहद खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों, हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत झीलों के लिए भी जाना तवांग में स्कीइंग का मजा लेने के लिए सबसे अच्छी जगह पंगा टेंग त्सो झील या पीटी झील है। तवांग जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी  है। मनाली एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है यह हिमांचल प्रदेश में है यहां आपको टूरिस्ट की भीड़ मिलेगी। इसलिए होटल की बुकिंग पहले से ही करा लें। मनाली में आमतौर पर नवम्बर के शुरुआत में ही बर्फबारी होने लगती हैं यहां आप ट्रेकिंग, स्कीइंग और कई तरह की एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते है।इसे भी पढ़ें: भारत के खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन, रोमांटिक पलों का लें हसीन वादियों में आनंदशिमलाशिमला आप दिसम्बर से जनवरी तक जा सकते हैंक्योकि इस समय  यहां अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी। यहां आस-पास  कुफरी, मनाली, डलहौजी जैसी जगहें हैं जहां आप जा सकते है।  मुनस्यारीमुनस्यारी अपनी बर्फ़बारी के लिए प्रसिद्ध है फेमस स्कीइंग प्लेस है यह जौहर घाटी केपास है। मुनस्यारी नाम का शाब्दिक अर्थ है 'बर्फ से ढकी जगह'। मुनस्यारी को एक ऐसी जलवायु और इसके प्राकृतिक नज़ारे इसको पर्वतारोहियों, का पसंदीदा स्थान है यहां के ग्लेशियर के प्रति उत्साही और उच्च ऊंचाई वाले ट्रेकर्स के लिए एक अड्डा है। बर्फ से ढकी ढलानें आपके स्कीइंग कौशल को परखने का एक शानदार अवसर प्रदान करती हैं।

read more
India US Relation | भारत, अमेरिका का सहयोगी नहीं, बल्कि एक और महान शक्ति बनकर उभरेगा, व्हाइट हाउस के अधिकारी का बयान
International India US Relation | भारत, अमेरिका का सहयोगी नहीं, बल्कि एक और महान शक्ति बनकर उभरेगा, व्हाइट हाउस के अधिकारी का बयान

India US Relation | भारत, अमेरिका का सहयोगी नहीं, बल्कि एक और महान शक्ति बनकर उभरेगा, व्हाइट हाउस के अधिकारी का बयान वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी कर्ट कैंपबेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत, अमेरिका का एक सहयोगी नहीं, ,बल्कि एक और महान शक्ति बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध जितनी तेजी से मजबूत एवं गहरे हुए हैं, वैसा किसी भी अन्य द्विपक्षीय संबंध के साथ नहीं हुआ। ‘ऐस्पन सिक्योरिटी फोरम’ की यहां आयोजित एक बैठक में भारत के संदर्भ में किए एक सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस के एशिया मामलों के समन्वयक कैंपबेल ने कहा कि उनका मानना है कि 21वीं सदी में भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध अमेरिका के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

read more
Indian Super League: ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता
Sports Indian Super League: ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता

Indian Super League: ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता ह्यूगो बोमस के 91वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल के दम पर एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में गुरुवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया। पीटर हार्टले को बॉक्स के अंदर स्थानापन्न कियान नासिरी को गिराने पर लाल कार्ड दिखाया गया और मोहन बागान को पेनल्टी दी गई जिसे बोमस ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

read more
FIFA World Cup: क्वार्टर फाइनल में  विश्व कप का सपना साकार रखने उतरेंगे मेस्सी
Sports FIFA World Cup: क्वार्टर फाइनल में विश्व कप का सपना साकार रखने उतरेंगे मेस्सी

FIFA World Cup: क्वार्टर फाइनल में विश्व कप का सपना साकार रखने उतरेंगे मेस्सी अर्जेंटीना शुक्रवार को यहां जब विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का सामना करने के लिए उतरेगा तो सभी की निगाहें स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी पर टिकी होंगी जो विश्व चैंपियन बनने का अपना सपना साकार करने की कवायद को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले को मेस्सी बनाम वर्जिल वान डिक, विश्वकप के सबसे युवा कोच बनाम सबसे उम्रदराज कोच और दक्षिण अमेरिका बनाम यूरोप के रूप में देखा जा रहा है। इस मुकाबले में यह संभावना नए आयाम जोड़ती है कि आगे का कोई भी मैच मेस्सी का विश्व कप में आखिरी मैच हो सकता है। सात बार विश्व के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मेस्सी विश्व कप जीतने के अपने सपने को साकार करने से केवल तीन जीत दूर हैं लेकिन दो लोग उनकी राह में रोड़ा बन सकते हैं। इनमें पहला व्यक्ति वान डिक हैं जिन्हें पिछले पांच वर्षों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रक्षकों में से एक माना जाता है। मेस्सी को अगर उनके ट्रेडमार्क ड्रिबल से कोई रोक सकता है तो वह लिवरपूल के सेंटर बैक वान डिक हैं जो खेल की बहुत अच्छी समझ भी रखते हैं। दूसरे व्यक्ति लुई वान गाल हैं। इस 71 वर्षीय कोच को बेहद चतुर रणनीतिकार माना जाता है और वह मेस्सी के खिलाफ नीदरलैंड के खिलाड़ियों को उचित रणनीति के साथ मैदान पर उतारेंगे। अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया ने हालांकि यह कह कर शाब्दिक जंग शुरू करने की कोशिश की कि वह जितने भी कोच के तहत खेले हैं उनमें वान गाल सबसे बेकार कोच रहे हैं। डी मारिया और वान गाल 2014-15 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में एक साथ थे। दूसरी तरफ अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी 44 साल के हैं और उन्हें कोचिंग का कम अनुभव है। उन्होंने 2018 में पहली बार अपने देश की सीनियर टीम की कमान संभाली थी। इसके विपरीत वान गाल को कोचिंग का 26 साल का अनुभव है। स्कोलोनी के कोच रहते हुए अर्जेंटीना ने हालांकि पिछले साल कोपा अमेरिका का खिताब जीता था जो 1993 के बाद उसकी किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत थी। यही नहीं वर्तमान विश्वकप में सऊदी अरब से पहले मैच में उलटफेर का शिकार बनने के बाद उन्होंने अपनी टीम को नॉकआउट में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अर्जेंटीना और नीदरलैंड इससे पहले भी विश्व कप में बड़े मैचों में एक दूसरे का आमना सामना कर चुके हैं। इनमें 1978 का फाइनल भी शामिल है जिसमें अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड ने 1998 में अंतिम 16 के मैच में अर्जेंटीना को हराया था लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम 2014 के सेमीफाइनल में अपने इस प्रतिद्वंदी को पेनल्टी शूटआउट में हराने में सफल रही थी।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero