काल भैरव पूजा से दूर होती हैं बीमारियां, दांपत्य जीवन में मिलेगी सुख-शांति
Festivals काल भैरव पूजा से दूर होती हैं बीमारियां, दांपत्य जीवन में मिलेगी सुख-शांति

काल भैरव पूजा से दूर होती हैं बीमारियां, दांपत्य जीवन में मिलेगी सुख-शांति हिंदू कैलेंडर के अनुसार अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरव पूजा करने का विधान है। इसे काल भैरवाष्टमी के रूप में मनाते हैं। काल भैरव को भगवान शिव का तीसरा रूद्र अवतार माना जाता है। पुराणों के मुताबिक मार्गशीष महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन ही भगवान काल भैरव प्रकट हुए थे। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.

read more
Poland Missile Strike | पोलैंड पर हुए मिसाइल हमले का सामने आया सच, रूस ने नहीं बल्कि यूक्रेन की सेना ने किया था हमला
International Poland Missile Strike | पोलैंड पर हुए मिसाइल हमले का सामने आया सच, रूस ने नहीं बल्कि यूक्रेन की सेना ने किया था हमला

Poland Missile Strike | पोलैंड पर हुए मिसाइल हमले का सामने आया सच, रूस ने नहीं बल्कि यूक्रेन की सेना ने किया था हमला प्रारंभिक जांच के अनुसार पोलैंड में गिरी मिसाइल को यूक्रेन की सेना ने रूस द्वारा दागी गई मिसाइल के जवाब में प्रक्षेपित किया था। इस बात का खुलासा अमेरिका के एक अधिकारी द्वारा किया गया हैं।  समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि पोलैंड में जो मिसाइल गिरी थी वह यूक्रेनी बलों द्वारा एक आने वाली रूसी मिसाइल पर दागी गयी थी। तीन अमेरिकी अधिकारियों ने एपी को बताया कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि पोलैंड पर हमला करने वाली मिसाइल को यूक्रेन की सेना ने रूसी मिसाइल पर दागा था। पोलैंड के अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगभग 6 किलोमीटर (3-1/2 मील) दूर पूर्वी पोलैंड के एक गांव प्रेज़वोडो में एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। 

read more
मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने की घटना में अब तक 10 की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
National मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने की घटना में अब तक 10 की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने की घटना में अब तक 10 की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा आइजोल। दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को ढही पत्थर की एक खदान के मलबे से दो और शव बरामद किए गए हैं, जिससे इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस हादसे के बाद से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।इस संबंध में पीएम मोदी कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने मिजोरम में दुखद पत्थर खदान ढहने के हादसे मे अपने प्रियजनों को खोया है। मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतकों में पश्चिम बंगाल के पांच, झारखंड और असम के दो-दो तथा मिजोरम के लुंगलेई जिले का एक श्रमिक शामिल है। हनथियाल कस्बे से करीब 23 किलोमीटर दूर मौदढ़ गांव में सोमवार को पत्थर की खदान धंसने से वहां काम कर रहे कुल 12 लोग लापता हो गए थे।  चल रहा तलाशी अभियानहनहथियाल के जिला उपायुक्त आर लालरेमसंगा ने कहा कि मंगलवार रात सघन तलाशी अभियान के बाद मलबे से दो और शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पत्थर की खदान के मलबे में दबे कुल 12 लोगों में से 10 का पता लगा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो श्रमिक अब भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। ये श्रमिक मिजोरम और असम के रहने वाले हैं। हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि पत्थर की खदान में जब भूस्खलन हुआ, तब वहां कुल 13 श्रमिक काम कर रहे थे।  हालांकि, इनमें से एक बाहर निकलने में सफल हो गया, जबकि 12 अन्य मलबे में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि श्रमिकों ने बहुत गहरी खुदाई कर दी थी, जिससे पत्थर की खदान ढह गई। लालरेमसंगा ने बताया कि हादसे में खुदाई करने वाली पांच मशीनें, एक स्टोन क्रशर और एक ड्रिलिंग मशीन भी पूरी तरह से मलबे में दब गए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र लगभग 5,000 वर्ग मीटर है। पत्थर की इस खदान का स्वामित्व एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है। हादसे में लापता 12 लोगों में से चार एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे, जबकि आठ अन्य एक ठेकेदार के साथ काम करते थे।

read more
पंजाब सरकार को कानून व्यवस्था संभालने के प्रति जल्द ही गंभीर होना होगा
Column पंजाब सरकार को कानून व्यवस्था संभालने के प्रति जल्द ही गंभीर होना होगा

पंजाब सरकार को कानून व्यवस्था संभालने के प्रति जल्द ही गंभीर होना होगा देश की कृषि एवं महापुरुषों की शांति भूमि राजनीतिक कारणों से हिंसा, आतंकवाद एवं नशे की भूमि बन गयी है। जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, हिंसा, हथियारों एवं नशे की उर्वरा भूमि बनकर जीवन की शांति पर कहर ढहा रही है। राज्य में तेजी से पनप रही बंदूक एवं नशे की संस्कृति चिन्ता का सबब बन रही है। निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं और अधिकांश लोग नशे में डूब रहे हैं। हथियारों का खुला प्रदर्शन और खूनखराबा आम बात हो गयी है। इस प्रकार यह हथियारों की श्रृंखला, नशे का नंगा नाच, अमानवीय कृत्य अनेक सवाल पैदा कर रहे हैं। कुछ सवाल लाशों के साथ सो गये। कुछ समय को मालूम है, जो भविष्य में उद्घाटित होंगे। इसके पीछे किसका दिमाग और किसका हाथ है?

read more
राजस्थान में कांग्रेस ने चिंतन शिविर तो कर लिया मगर राज्य में पार्टी की चिंताएं नहीं दूर हुईं
Politics राजस्थान में कांग्रेस ने चिंतन शिविर तो कर लिया मगर राज्य में पार्टी की चिंताएं नहीं दूर हुईं

राजस्थान में कांग्रेस ने चिंतन शिविर तो कर लिया मगर राज्य में पार्टी की चिंताएं नहीं दूर हुईं कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर में आयोजित अपने चौथे चिंतन शिविर में पार्टी के गिरते जनाधार को रोकने व पार्टी की नीतियों में क्रांतिकारी बदलाव के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए थे। जिसके लिए चिंतन शिविर में उपस्थित सभी बड़े नेताओं ने एक सुर में समर्थन करते हुए उन्हें सख्ती से लागू करने की बात कही थी। कांग्रेस के चिंतन शिविर को संपन्न हुए कई महीने बीत चुके हैं। मगर फिर भी वहां लिए गए कई प्रस्तावों पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। राजस्थान कांग्रेस कमेटी चिंतन शिविर की आयोजक थी। मगर राजस्थान में ही उस शिविर में लिए गए प्रस्तावों पर अमल नहीं हो पा रहा है।

read more
रेगिस्तान के जहाज ऊंट के संरक्षण की दिशा में राजस्थान सरकार ने की अभिनव पहल
Currentaffairs रेगिस्तान के जहाज ऊंट के संरक्षण की दिशा में राजस्थान सरकार ने की अभिनव पहल

रेगिस्तान के जहाज ऊंट के संरक्षण की दिशा में राजस्थान सरकार ने की अभिनव पहल राजस्थान सरकार एक बार फिर रेगिस्तान के जहाज ऊंट के संरक्षण और विकास के लिए गंभीर नजर आने लगी है। दरअसल राजस्थान ही नहीं देश में भी ऊंटों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। यह सब तो तब है जब देश में ऊंट की घटती संख्या को लेकर सरकारों से लेकर गैरसरकारी संगठन तक गंभीर हैं। राजस्थान की सरकार ने तो कुछ सालों पहले से ही ऊंट को राज्य पशु घोषित कर रखा है। ऊंटों के संरक्षण और उनको तस्करी से बचाने के लिए लाख प्रयास किए जा रहे हैं पर परिणाम अधिक उत्साहजनक नहीं रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऊंटों के संरक्षण और विकास के लिए अभिनव पहल की है। राजस्थान में अब मादा ऊंट व बच्चे की पहचान पर पशुपालक को दो किश्तों में दस हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे। इस अभिनव योजना में पशु चिकित्सक द्वारा मादा ऊंट व बच्चे को टैग लगाकर पहचान पत्र दिया जाएगा। इस पहचान को दिए जाने के बाद संबंधित पशुपालक को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद जब ऊंट का बच्चा एक वर्ष का हो जाएगा तब उसके टैग को दिखाने पर दूसरी किश्त के पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। पशु चिकित्सक को भी इसके लिए 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए दस करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

read more
दिल्ली में चुनाव से पूर्व आप पार्टी के विधायक का रिश्तेदार और पीए गिरफ्तार, एसीबी ने टिकट की खरीद फरोख्त को लेकर की कार्रवाई
National दिल्ली में चुनाव से पूर्व आप पार्टी के विधायक का रिश्तेदार और पीए गिरफ्तार, एसीबी ने टिकट की खरीद फरोख्त को लेकर की कार्रवाई

दिल्ली में चुनाव से पूर्व आप पार्टी के विधायक का रिश्तेदार और पीए गिरफ्तार, एसीबी ने टिकट की खरीद फरोख्त को लेकर की कार्रवाई दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी के रिश्तेदार और पीए समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर एक महिला से आगामी नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद का टिकट का देने के लिए 90 लाख रुपये की मांग की थी। जानकाी के मुताबिक आरोपियों ने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को दिए जा चुके है। बता दें कि ये मामला वार्ड नंबर 69 का है, जो कमला नगर में पड़ता है। यहां से आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने टिकट की मांग की थी, जिसके एवज में उससे 90 लाख रुपये की मांग की गई थी। बता दें कि सूची में नाम नहीं आने के बाद महिला के पति गोपाल खरी ने मामले की शिकायत एसीबी में की है। महिला का कहना है कि 55 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक बकाया 35 लाख रुपये की राशि महिला को तब देनी थी जब उसका नाम सूची में आता। हालांकि जब उसका नाम सूची में नहीं आया तब उसने इस मामले की शिकायत की और अखिलेश से पैसे वापस करने की बात कही। पैसे वापस ना मिलने के बाद महिला ने एसीबी में मामले की शिकायत की है। जानकारी है कि महिला ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी एसीबी की टीम को सौंपा है, जिसमें रिश्वत लेने की घटना कैद है। ये तीन लोग हुए हैं गिरफ्तारएसीबी ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीए विशाल पांडेय, आरोपी प्रिंस रघुवंशी और अखिलेशपति त्रिपाठी का साला ओम सिंह भी शामिल है। एसीबी की टीम ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल तीनों ने वादा किया था कि वो महिला के पैसे वापस कर देंगे जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार किया है। कपिल मिश्रा ने कसा तंजएसीबी द्वारा की गई इस कार्रवाई पर कपिल मिश्रा ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एसीबी के पास चार विधायकों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। इन ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए पैसों के लेन देन के संबंध में जानकारी मिल सकती है। कपिल मिश्रा ने कहा कि ये पैसे दुर्गेश, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाए गए है। उन्होंने इसे केजरीवाल का लूट मॉडल कहा है।  आप पार्टी ने आरोप किया दरकिनार

read more
Shraddha Murder Case में पुलिस का बयान, कहा- आरोपी के चेहरे पर नहीं कोई पछतावा
National Shraddha Murder Case में पुलिस का बयान, कहा- आरोपी के चेहरे पर नहीं कोई पछतावा

Shraddha Murder Case में पुलिस का बयान, कहा- आरोपी के चेहरे पर नहीं कोई पछतावा मुंबई, 16 नवंबर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला को जब महाराष्ट्र की मानिकपुर पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था और वह आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि कॉल सेंटर कर्मी वालकर के लापता होने के बाद जब उसके परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, तो पालघर के वसई कस्बे की मानिकपुर पुलिस ने पूनावाला को पिछले महीने और फिर तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था।  उन्होंने बताया कि दोनों ही मौकों पर आरोपी ने पुलिस से कहा था कि वालकर उसके साथ नहीं रहती और वह उसे छोड़कर चली गई है। गौरतलब है कि करीब छह माह पहले दिल्ली के महरौली इलाके में पूनावाला ने वालकर की कथित रूप से हत्या कर दी थी। उसने वालकर के शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों में धीरे-धीरे कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया। पाटिल ने कहा कि पूनावाला को सबसे पहले अक्टूबर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसे बाद में जाने दिया गया। इसके बाद तीन नवंबर को उसे फिर बुलाया गया और उसका दो पन्नों का बयान दर्ज किया गया। दोनों ही बार वह आत्मविश्वास से भरा नजर आया और उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था। अधिकारी ने बताया कि वे पिछले साल दिल्ली के महरौली पुलिस थाने गए थे और उन्होंने पूनावाला से पूछताछ की थी, लेकिन उस समय भी वह यही बात दोहराता रहा कि वह और वालकर अब साथ नहीं रहते। उन्होंने कहा कि हमने पूनावाला से दिल्ली के पुलिस थाने में घंटों पूछताछ की, लेकिन हमें उस पर कभी शक नहीं हुआ।  वालकर के करीबी दोस्त रजत शुक्ला ने आशंका जताई कि पूनावाला श्रद्धा पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा होगा। शुक्ला ने कहा कि वह (पूनावाला) आम आदमी नहीं है। .

read more
FIFA World Cup 2022 की शुरूआत से पहले हुआ दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल बूट का अनावरण
Sports FIFA World Cup 2022 की शुरूआत से पहले हुआ दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल बूट का अनावरण

FIFA World Cup 2022 की शुरूआत से पहले हुआ दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल बूट का अनावरण फीफा विश्वकप के इतिहास में पहली बार गल्फ देश यानी कतर में फुटबॉल विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पहले कतर में दुनिया के सबसे बड़े बूट का अनावरण हुआ है। कतर में 20 नवंबर से होने वाले फुटबॉल विश्वकप के आयोजन में ये एक और आकर्षण का केंद्र बना है।  500 किलो का है बूटजानकारी के मुताबिक ये बूट 17फीट लंबा, सात फीट ऊंचा है, जिसका वजन 500 किलोग्राम से भी अधिक है। इस बूट को उसी सामग्री का उपयोग कर बनाया गया है, जिसका उपयोग कर असल में फुटबॉल खेलने के लिए बूटा का निर्माण होता है। इस बूट को बनाने में फाइबर, रेक्सिन, फोम शीट, रेक्सीन शीट का उपयोग हुआ है।  ये बूट सफेद रंग का है, जिसमे तीन तरफ से पतली लाइनें बनी हुई है।  माना जा रहा है की ये फूट बाल बूट दुनिया का सबसे बड़ा फूट बाल बूट हो सकता है, और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा सकता है। बता दें कि इस फुटबॉल बूट को बनाने में कुल सात महीनों का से लगा है। इसे अप्रैल से बनाना शुरू किया गया था, जो काम अक्टूबर में पूरा हुआ है। टूर्नामेंट को लेकर उत्सुक हैं फैंसबता दें कि टूर्नामेंट को लेकर फैंस उत्सुक है। कतर पहुंचे एक फैन ने मीडिया को कहा कि टीमों को शानदार प्रदर्शन करते देखना सुखद अनुभव होने वाला है। मैं इक्वाडोर को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी समेत कई खिलाड़ियों के दमदार खेल को देखने के लिए बेसब्री से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। दोहा के बंदरगाह में एक नए क्रूज जहाज एमएससी यूरोपा को भी विश्वकप के हजारों प्रशंसकों के स्वागत के लिए लाया गया है।   कतर में बैन हैं ये चीजें

read more
ATP Finals को लेकर खतरे ने राफेल नडाल, लगातार दूसरी हार के कारण हो सकते हैं बाहर
Sports ATP Finals को लेकर खतरे ने राफेल नडाल, लगातार दूसरी हार के कारण हो सकते हैं बाहर

ATP Finals को लेकर खतरे ने राफेल नडाल, लगातार दूसरी हार के कारण हो सकते हैं बाहर तूरिन। राफेल नडाल को एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां फेलिक्स ऑगर अलियासिम से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी खिताब जीतने की उम्मीद धुंधली हो गयी। नडाल ने 10 प्रयासों में कभी एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता। वह 2010 और 2013 में उपविजेता रहे थे।  शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल की यह दो मैचों में दूसरी हार है।  टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाले कनाडा के फेलिक्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। अमेरिकी ओपन और पेरिस में हार का सामना करने वाले 36 वर्षीय नडाल के करियर में यह सिर्फ दूसरी बार है जब उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।  पांचवी वरीयता प्राप्त फेलिक्स तीन प्रयासों में पहली बार नडाल को हराने में सफल रहे। नडाल को रविवार को अपने पहले मैच में अमेरिका के आठवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने हराया था। फेलिक्स को भी अपने पहले मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रुड से हार का सामना करना पड़ा था।

read more
अमेरिका में 2024 के चुनाव में फिर मैदान में उतरेंगे डोनाल्ड ट्रंप, तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए लडेंगे
International अमेरिका में 2024 के चुनाव में फिर मैदान में उतरेंगे डोनाल्ड ट्रंप, तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए लडेंगे

अमेरिका में 2024 के चुनाव में फिर मैदान में उतरेंगे डोनाल्ड ट्रंप, तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए लडेंगे अमेरिका। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी बार व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने का मंगलवार को एलान किया। उन्होंने मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के खराब प्रदर्शन और मार-आ-लागो क्लब सहित अन्य मामलों में अपने खिलाफ जारी कानूनी जांच के बीच यह घोषणा की। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करने वाले ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार करेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।  ट्रंप के हार न स्वीकार करने और उनके कथित भड़काऊ भाषणों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में कथित तौर पर हिंसा की थी। पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे वाले बैनर के बीच खड़े ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों, क्लब सदस्यों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।’’  ट्रंप ने अपने राजनीतिक सफर के बेहद नाजुक दौर में एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत के बीच अपने अभियान की शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन ट्रंप समर्थित ज्यादातर उम्मीदवारों की हार के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप का समर्थन लगातार घट रहा है। हाल के महीनों में उन्हें अपने ही कुछ सहयोगियों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिनका कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी के लिए अब भविष्य के बारे में सोचने का समय आ गया है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पहली पसंद बनकर उभर रहे हैं।

read more
पोलैंड में गिरी मिसाइल को लेकर आया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान, कहा- मिसाइल की रूसी होने की संभावना कम
International पोलैंड में गिरी मिसाइल को लेकर आया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान, कहा- मिसाइल की रूसी होने की संभावना कम

पोलैंड में गिरी मिसाइल को लेकर आया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान, कहा- मिसाइल की रूसी होने की संभावना कम इंडोनेशिया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि इस बात की ‘संभावना कम’ है कि रूस ने नाटो सहयोगी पोलैंड में मिसाइल दागी, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह पोलैंड की जांच का समर्थन करेंगे, जिसने मिसाइल को ‘रूस निर्मित’ बताया है। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगी पोलैंड ने कहा था कि ‘रूस निर्मित’ एक मिसाइल यूक्रेन सीमा के पास देश के पूर्वी हिस्से में गिरी, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद बाइडन ने इंडोनेशिया में जी7 और नाटो देशों के नेताओं की एक ‘आपात’ बैठक बुलाई।  बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे हैं। मिसाइल रूस द्वारा दागे जाने के सवाल पर बाइडन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी इसका खंडन करती है। प्रक्षेपवक्र को देखते इसके रूस द्वारा दागे जाने की संभावना नहीं है, लेकिन हम इस पर गौर करेंगे। मिसाइल दागे जाने की सूचना मिलने के बाद बाइडन और उनके सहयोगी रातभर इस संबंध में जानकारी बटोरते रहे। इससे पहले, राष्ट्रपति बाइडन ने बुधवार सुबह पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा को फोन किया और घटना पर ‘गहरी संवेदना व्यक्त की।’ बाइडन ने ट्वीट किया, ‘‘पोलैंड की जांच में अमेरिका पूर्ण सहयोग करेगा।  हम नाटो के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। बाइडन ने कहा कि उन्होंने डूडा और नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ हुई बातचीत की जानकारी सहयोगियों को दी और हमले में पोलैंड की जांच का समर्थन करने को लेकर सभी एकमत हैं। बाइडन ने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वास्तव में जो भी हुआ है, उसका पता चले। इसके बाद ही हम आगे की रणनीति तय कर पाएंगे।’’ अपने होटल के एक बॉलरूम में बाइडन ने यह बैठक की।  इसमें जी7 के नेता और नाटो सहयोगी स्पेन और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री शामिल हुए। जी7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ शामिल हैं। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि मिसाइल के रूस निर्मित होने का पता चला है। हालांकि, पोलैंड के राष्ट्रपति डूडा ने बताया कि अभी अधिकारियों को यह पता नहीं चल पाया है कि मिसाइल किसने और कहां से दागी। उन्होंने कहा कि यह ‘शायद’ रूस निर्मित है, लेकिन इस तथ्य की अभी पुष्टि की जा रही है। अगर मिसाइल के रूस निर्मित होने की पुष्टि हो जाती है तो यूक्रेन पर आक्रमण के बाद यह पहली बार होगा, जब रूस ने किसी ‘नाटो’ सदस्य देश पर कोई हथियार दागा है। इससे रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि नाटो गठबंधन की नींव इस सिद्धांत पर रखी गई है कि किसी भी सदस्य देश पर हमला गठबंधन पर हमला माना जाएगा।

read more
इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स
Cricket इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स इंग्लैंड को उम्मीद है कि स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला बदलेंगे। स्टोक्स ने हाल ही में विश्व कप फाइनल्स में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में 53 रन की नाबाद पारी खेली। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे विश्व कप फाइनल में 92 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने इस साल हालांकि वनडे क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिये संभव नहीं है।

read more
पारस डोगरा की नाबाद शतकीय पारी से पुडुचेरी ने सेना को हराया
Cricket पारस डोगरा की नाबाद शतकीय पारी से पुडुचेरी ने सेना को हराया

पारस डोगरा की नाबाद शतकीय पारी से पुडुचेरी ने सेना को हराया पारस डोगरा (नाबाद 129) की नाबाद शतकीय पारी के साथ केबी अरुण कार्तिक और अंकित शर्मा की अर्धशतकों की मदद से पुडुचेरी ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ई मुकाबले में मंगलवार को यहां सेना को पांच विकेट से शिकस्त दी। डोगरा ने 121 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के जड़े। उन्होंने कार्तिक और अंकित दोनों के साथ शतकीय साझेदारियां की।  पुडुचेरी ने टॉस जीतकर सेना को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर सेना को जीत दिलाने वाले रवि चौहान ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा। उनकी 117 गेंद में नौ चौके और एक छक्का जड़ित पारी से टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 302 रन बनाये। सेना के लिए राहुल सिंह ने 81 और कप्तान रजत पालिवाल ने 38 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी ने दूसरे ओवर में ही अपने कप्तान आर रघुपति (एक रन) का विकेट गंवा दिया। टीम में आठवें ओवर में 42 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद डोगरा और कार्तिक (78) ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर मैच में पुडुचेरी की वापसी करायी। कार्तिक ने 73 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये। डोगरा को इसक बाद अंकित (50 गेंद में 54 रन)  के रूप में अच्छा साझेदार मिला।  दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर मैच सेना की पकड़ से दूर कर दिया।

read more
ब्रावो, विलियमसन, पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले ‘रिलीज’ किया गया
Cricket ब्रावो, विलियमसन, पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले ‘रिलीज’ किया गया

ब्रावो, विलियमसन, पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले ‘रिलीज’ किया गया आईपीएल की शीर्ष टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपना 11 साल से चला आ रहा संबंध समाप्त कर दिया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग की ‘मिनी’ नीलामी से पहले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को ‘रिलीज’ कर दिया। कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली ‘मिनी’ नीलामी से पहले खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ और ‘रिलीज’ करने का आखिरी दिन मंगलवार था। दिन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरेन पोलार्ड के आईपीएल से संन्यास की घोषणा के साथ हुई। पांच बार के चैंपियन मुंबई ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने अपने पिछले सत्र के कप्तान मयंक अग्रवाल को जबकि सनराइजर्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को ‘रिलीज’ किया। मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड सहित कुल 13 खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ किया। चेन्नई ने ब्रावो के अलावा इंग्लैंड के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ क्रिस जॉर्डन को भी टीम में नहीं रखा है, जो कि हैरानी भरा फैसला लग रहा है।

read more
भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये गुप्टिल और बोल्ट न्यूजीलैंड टीम से बाहर
Cricket भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये गुप्टिल और बोल्ट न्यूजीलैंड टीम से बाहर

भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये गुप्टिल और बोल्ट न्यूजीलैंड टीम से बाहर अनुभवी मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम से बाहर कर दिया गया है। सलामी बल्लेबाज गुप्टिल को उदीयमान खिलाड़ी फिन एलेन को मौका देने के लिये बाहर किया गया है जबकि बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने का फैसला करने वाले बोल्ट की जगह छह मैचों की श्रृंखला में किसी और को मौका दिया जायेगा। एलेन को टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह दी गई है। वह अब तक 23 टी20 और आठ वनडे खेलकर पांच अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं। बोल्ट की गैर मौजूदगी में तेज आक्रमण का जिम्मा टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन , ब्लेयर टिकनेर और एडम मिल्ने संभालेंगे। मिल्ने ने आखिरी वनडे 2017 में खेला था। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गुप्टिल को बाहर करना आसान नहीं था लेकिन टीम को आगे की ओर देखना है।

read more
भारत को एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक
Sports भारत को एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक

भारत को एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक भारत ने कोरिया के डेगू में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की एयर पिस्टल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराते हुए मंगलवार को चार और स्वर्ण पदक जीते। शिव नारवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सोने का तमगा हासिल किया जबकि इसी स्पर्धा के जूनियर वर्ग में सागर डांगी ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा पुरुष और महिला युवा टीमों ने भी अपनी संबंधित स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर इसे भारत के लिए एक और सफल दिन बना लिया। भारत अभी तक इस प्रतियोगिता में 17 स्वर्ण पदक जीत चुका है।

read more
मैरीकोम एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गयी
Sports मैरीकोम एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गयी

मैरीकोम एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गयी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एथलीट आयोग ने मंगलवार को सर्वसम्मति से छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकोम को अध्यक्ष और ओलंपियन तथा राष्ट्रमंडल खेलों के 2022 के कई पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उपाध्यक्ष चुना। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपा। आयोग ने 10 दिसंबर को होने वाले भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद के चुनाव के लिए ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग और ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली पीवी सिंधू को भी आयोग के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। इससे पहले सोमवार को आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में 10 खिलाड़ियों को निर्विरोध चुना गया। मैरीकोम, शरत, सिंधू और नारंग के अलावा आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल, पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना और शीतकालीन ओलंपियन शिवा केशवन शामिल हैं। दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं। सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं। सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था और आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

read more
आयकर विभाग ने व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित किया
Business आयकर विभाग ने व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित किया

आयकर विभाग ने व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित किया आयकर विभाग के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ स्थापित करने से कर रिटर्न भरने में मदद मिलेगी। साथ ही बच्चों तथा भविष्य के करदाताओं के बीच देश के निर्माण में कर के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा होगी। इस बार भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) का विषय ‘वोकल फॉर लोकल’ है। इसके अनुरूप करदाताओं के लाउंज में स्टार्टअप, कृषि और संबद्ध सेवा गतिविधियों के लिये दिये गये कर प्रोत्साहनों को रेखांकित किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने लाउंज के उद्घाटन के बाद कहा, ‘‘हमारे भविष्य के करदाता युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां करदाताओं के लाउंज में कॉमिक बुक, रोबो-टैक्स, आयकर वीडियो गेम, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के साथ एक चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा है।’’ करदाताओं का ‘लाउंज’ करदाताओं को हाल के दिनों में विभाग की विभिन्न करदाता-सुविधा पहलों के बारे में शिक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में करों के महत्व के बारे में बच्चों और युवाओं (भविष्य के करदाताओं) के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है।

read more
उच्च न्यायालय ने अमेज़न पर  रूह अफज़ा  नाम से पाक निर्मित शरबत की बिक्री पर रोक लगाई
Business उच्च न्यायालय ने अमेज़न पर रूह अफज़ा नाम से पाक निर्मित शरबत की बिक्री पर रोक लगाई

उच्च न्यायालय ने अमेज़न पर रूह अफज़ा नाम से पाक निर्मित शरबत की बिक्री पर रोक लगाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने ई-कॉमर्स मंच अमेज़न पर खुदरा विक्रेताओं को रूह अफजा ब्रांड के तहत पाकिस्तान में बने शर्बत को बेचने की रोक लगा दी है। यहभारत में हमदर्द कंपनी के स्वामित्व वाला ब्रांड है। अदालत का फैसला हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) द्वारा की गई एक शिकायत के बाद आया कि पाकिस्तान में निर्मित शर्बत भारत में कंपनी के समान ब्रांड नाम से बेचा जा रहा है। उच्च न्यायालय ने हमदर्द के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने 1907 में रूह अफ़ज़ा चिह्न को अपनाया था। कंपनी इस ब्रांड नाम के तहत सालाना 200 करोड़ रुपये से अधिक के उत्पाद बेचती है। न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा कि यदि वादी (हमदर्द) के रूह अफजा चिह्न का उल्लंघन करने वाली कोई अन्य मामला पाया जाता है, तो इसे अमेज़न इंडिया के संज्ञान में लाया जाएगा और इसे सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) कानून के अनुसार हटा दिया जाएगा। उच्च न्यायालय का आदेश हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (इंडिया) और हमदर्द दवाखाना द्वारा दायर ट्रेडमार्क उल्लंघन के मुकदमे पर आया है। वादी ने दावा किया कि गोल्डन लीफ नाम की एक कंपनी अमेज़न इंडिया पर रूह अफज़ा चिह्न के तहत अपने उत्पाद बेच रही थी। वादी ने यह भी बताया कि उनके द्वारा तीन विक्रेताओं से अमेज़न मंच के माध्यम से तीन खरीदारी की गई थी और सभी अवसरों पर उत्पाद का निर्माण हमदर्द लैबोरेटरीज (वक्फ) पाकिस्तान द्वारा किए जाने का दावा किया गया था।

read more
ओएनजीसी विदेश सखालिन-1 में फिर से हिस्सेदारी लेने को तैयार
Business ओएनजीसी विदेश सखालिन-1 में फिर से हिस्सेदारी लेने को तैयार

ओएनजीसी विदेश सखालिन-1 में फिर से हिस्सेदारी लेने को तैयार सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की विदेश इकाई ओएनजीसी विदेश लि.

read more
केबल टीवी सेवाएं देने वालों को 10 दिन के भीतर पंजीकरण कराने का निर्देश
Business केबल टीवी सेवाएं देने वालों को 10 दिन के भीतर पंजीकरण कराने का निर्देश

केबल टीवी सेवाएं देने वालों को 10 दिन के भीतर पंजीकरण कराने का निर्देश सरकार ने केबल टीवी सेवाएं देने वाले परिचालकों (एमएसओ) को अगले 10 दिन के भीतर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपना पंजीकरण कराने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर परिचालकों को प्राप्त मंजूरियां निरस्त की जा सकती हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने मई में एमएसओ से हेड-एंड स्थानों, शर्त आधारित पहुंच प्रणाली, परिवहन स्ट्रीम/फ्रीक्वेंसी जानकारी, आरएफ फीड डिटेल्स, सीटीएवी संकेत वितरण इलाके के बारे में जानकारी देने को कहा था। एमएसओ को इस उद्देश्य के लिए बनाई गई वेबसाइट पर जानकारी साझा करने के लिए कहा गया था।

read more
प्रधान ने कहा कि सरकार भारत को स्किल सप्लाई हब बनाने के लिए नीति बना रही है
Business प्रधान ने कहा कि सरकार भारत को स्किल सप्लाई हब बनाने के लिए नीति बना रही है

प्रधान ने कहा कि सरकार भारत को स्किल सप्लाई हब बनाने के लिए नीति बना रही है केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि सरकार वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भारत को कौशल का आपूर्ति केंद्र बनाने के लिए नीति बना रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में कुशल कार्यबल की जरूरत की पहचान करने के लिए वैश्विक कौशल श्रृंखला से जुड़ी आवश्यकताओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब वाणिज्य विभाग भारत की तरफ से विभिन्न देशों के साथ व्यापार सौदों पर बातचीत करता है तो कौशल आवश्यकताओं की पहचान एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में काम करेगी। दस देशों के राजदूतों के साथ केंद्र सरकार के चार विभागों के सहयोग से मंगलवार को वर्चुअल ‘ग्लोबल स्किल्स समिट’ का आयोजन किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ब्रिटेन ने भाग लिया। प्रधान ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में ‘कुशल कार्यबल’ की जरूरतों को पूरा कर सकता है। हमें देश को वैश्विक मूल्य श्रृंखला में कौशल का आपूर्ति केंद्र बनाना है। इस उद्देश्य के लिए एक नीति तैयार की जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए वर्चुअल ग्लोबल स्किल्स समिट का आयोजन आज किया गया।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्रांति 4.

read more
राणे ने व्यापार मेले में एमएसएमई पवेलियन का उद्घाटन किया
Business राणे ने व्यापार मेले में एमएसएमई पवेलियन का उद्घाटन किया

राणे ने व्यापार मेले में एमएसएमई पवेलियन का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को यहां 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एमएसएमई पवेलियन का उद्घाटन किया। पीटीआई-से बात करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री ने बताया कि मेले में इस एमएसएमई ने 750 स्टॉल लगाए हैं। राणे ने कहा कि यह मेला - एमएसएमई उद्यमियों, विशेष रूप से महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) और आकांक्षी जिलों के उद्यमियों को अपने कौशल/उत्पादों का प्रदर्शन करने और विकास के नए अवसर प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करेगा।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero