यूपी के 8496 मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं, 60 जिलों की रिपोर्ट में खुलासा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मदरसा सर्वे का काम पूरा होने के बाद सामने आया है कि यहां 8496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे है। हालांकि ये मदरसे 60 जिलों में ही मिले है। अभी 15 जिलों को अपनी रिपोर्ट सौंपनी बाकी है। ये जिले आगामी 15 तारीख तक अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौपेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्यभर में मदरसों के सर्वे का काम किया जा रहा है। इस सर्वे की निगरानी की जिम्मेदारी मदरसा बोर्ड को सौंपी गई है। बता दें कि सभी जिलों से सर्वे रिपोर्ट हासिल करने के बाद ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसके आधार पर फैसला करेगी। उत्तर प्रदेश सराकर के अधिकारियों का कहना है कि इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा की सर्वे का काम इस प्रकार से किया जाए कि जो भी परिणाम आए वो सकारात्मक हो। अल्पसंख्यक वर्ग की छात्र-छात्राओं को भी इससे लाभ मिल सके। इससे बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा भी छात्रों को मिल सकेगी। इस सर्वे के जरिए अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने पर भी जोर दिया जाएगा। प्रशासन की कोशिश होगी कि योजनाओं को इस तरह से लागू किया जाए कि इनका लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के हर व्यक्ति तक पहुंचे। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है कि अबतक 60 जिलों में से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सर्वे रिपोर्ट मिल गई है। इनमें से 8496 मरदसे गैर मान्यता प्राप्त है। बता दें कि नौ नवंबर को धर्मपाल सिंह ने विधानभवन में भी समीक्षा बैठक ली है। इन जिलों की रिपोर्ट मिलीजानकारी के मुताबिक राज्य भर में कुल 75 जनपद है, जिसमें से बस्ती, कासगंज, महोबा, औरैया, ललितपुर, चन्दौली, शामली, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, मथुरा, मऊ, आगरा, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, श्रावस्ती, कौशाम्बी, हमीरपुर, देवरिया, जौनपुर, सहारनपुर, कानपुर नगर, जालौन, उन्नाव, बांदा, शाहजहांपुर, झांसी, लखनऊ, अयोध्या, हरदोई, सम्भल, पीलीभीत, रायबरेली, संतकबीरनगर, गाजियाबाद, इटावा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सीतापुर, गोण्डा और फिरोजाबाद आदि ने अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है। जिन जिलों से सर्वे की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है वहां से 15 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी।
read moreजी-20 शिखर सम्मेलन हिस्सा नहीं लेंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए इंडोनेशिया में अगले सप्ताह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। इंडोनेशियाई सरकार के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित कई वैश्विक नेता 15 नवंबर से इंडोनेशिया की राजधानी बाली में शुरू हो रहे दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
read moreचुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, कई नए चेहरों को मिली जगह गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कुछ वरिष्ठ नेताओं के टिकट कटें है तो कई नए चेहरों को जगह दी गई है। लंबे समय से बीजेपी की लिस्ट का इंतजार हो रहा था, जो अब खत्म हो गया है। इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा : नांदेड में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधीइन्हें मिला टिकट गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोढिया से टिकट दिया गया। गांधी धाम से मालती बेन, जैतपूर से जयेश भाई, मांडवी से अनिरूध्द भाई, अंजार से त्रिकम भाई, मोरबी से कांतीलाल, जाम नगर नार्थ से रविंद्र जडेजा की पत्नी, कालावाढ से वेगजी भाई के नाम की घोषणा की गयी है। वहीं विरमगाम से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा गया है।
read moreघर पर इस तरह बनाएं स्वादिष्ट मटर मशरूम, जानिए सब्जी बनाने की विधि मशरूम की सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है। आपने शादी-पार्टी या रेस्टोरेंट में मशरूम की सब्जी खाई होगी। इसे बहुत सारे मसलों के साथ तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। इससे रोटी, परांठे या नान के साथ खाया जा सकता है। आइए जानते हैं मशरूम की सब्जी बनाने की विधि-
read moreफिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला परिवार का : बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि वह 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस संबंध में ‘‘अंतिम फैसला परिवार का होगा।’’ उन्होंने संकेत दिया कि फिर से चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला क्रिसमस-नववर्ष के आसपास किया जा सकता है। व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा, ‘‘हमारी मंशा फिर से चुनाव लड़ने की है। इस चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी रहता, हमारी मंशा पहले से ही फिर चुनाव लड़ने की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन सभी की आशाओं से बढ़कर बहुत अच्छा रहा है और यहां तक कि जॉन एफ.
read moreभारत जोड़ो यात्रा : नांदेड में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में चौथा दिन है और आज शाम राहुल गांधी नांदेड में एक रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी ने नांदेड के लोहा इलाके के कापशी चौक से सुबह छह बजे अपनी पदयात्रा शुरू की। चौक पर सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस नेता से मिलने के लिए एकत्रित थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने चलते-चलते ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और उन्हें पास बुलाकर उनसे बातचीत भी की। यात्रा नांदेड शहर, देगलूर और अर्धापुर इलाकों से होती हुई शुक्रवार को हिंगोली पहुंचेगी। राहुल ने अपने साथी पदयात्रियों के साथ बुधवार को 24 किलोमीटर की दूरी तय की। दिन में उन्होंने किशनूर में एक नुक्कड़ सभा की और यात्रा वजीरगांव फाटा में समाप्त हुई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नवंबर 2016 में नोटबंदी करके ‘आर्थिक सुनामी’ लाने का आरोप भी लगाया। बुधवार को स्थानीय लोगों से हुई बातचीत के बारे में राहुल गांधी ने बताया कि एक युवा ने उनसे देश में व्यावहारिक शिक्षा की कमी के बारे में बात की, जिसके कारण रोजगार के अवसर नहीं है।
read moreजी-20 का नेतृत्व मिलना भारत के विश्व महाशक्ति बनने की दिशा में बड़ा कदम है भारत के लिये यह गर्व एवं गौरव की बात है कि वह 1 दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता करेगा। भारत के लिए ये ऐतिहासिक अवसर है। आजादी के अमृतकाल में यह देश के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है, जहां से भारत के सशक्त होने एवं विश्व स्वीकार्यता की सार्थक दिशाओं का उद्घाटन होने जा रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्व नेता के रूप में उभर रही स्थितियों के कारण एक बड़ा अवसर देश को प्राप्त हो रहा है। जी-20 ऐसे देशों का समूह है जिनका आर्थिक सामर्थ्य विश्व की 75 प्रतिशत जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है। भारत अब इस जी-20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है, इसकी अध्यक्षता करने जा रहा है। निश्चित ही यह भारत के लिये एक नये सूरज के अभ्युदय का संकेत है। मोदी ने भारत की अध्यक्षता के शुभंकर और वेबसाइट का अनावरण करते हुए दुनिया को शांति के मार्ग पर अग्रसर करने के अपने संकल्प को दोहराया है। समूची दुनिया को सुखी होने का मार्ग दिखाते हुए भारत स्वयं भी उस मार्ग पर अग्रसर होगा, इसके लिये मोदी का नेतृत्व निश्चित ही नवीन दिशाओं को उद्घाटित करेगा।
read moreशर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर राखी सावंत के खिलाफ मानहानि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज अभिनेत्री-मॉडल शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ मानहानि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। चोपड़ा ने सावंत पर मानहानिकारक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने और निर्देशक साजिद खान का समर्थन करने का आरोप लगाया है, जिनके खिलाफ चोपड़ा ने पहले छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।
read moreसंबित पात्रा का भारत जोड़ो यात्रा’ पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस कभी भारत को एकजुट नहीं कर सकती कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस कभी भी देश को एकजुट नहीं कर सकती। भाजपा प्रवक्ता ने गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘एक तरफ विश्वास है, जिसने गुजरात के लोगों के सहयोग से 27 साल तक विकास किया। हर गुजराती को गर्व होता है कि उसने गुजरात का निर्माण किया है। आपने (गुजरातियों ने) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया और उन्होंने इसके बदले में आपको अस्पताल, बिजली, पानी और सड़कें उपलब्ध कराईं।’’
read moreसिखों के धार्मिक आयोजन में कमलनाथ के पहुंचने पर विवाद, भाजपा ने कार्यक्रम स्थल का ‘‘शुद्धिकरण’’ किया इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में गुरु नानक जयंती पर सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के पहुंचने पर पंथ के मशहूर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी के बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बयान में कानपुरी ने हालांकि कमलनाथ का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों की ओर स्पष्ट इशारा किया और धार्मिक कार्यक्रम में राजनेताओं को बुलाकर उनका स्वागत-सम्मान किए जाने पर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई। शहर के खालसा महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा भाजपा के पूर्व लोकसभा सदस्य कृष्णमुरारी मोघे भी मौजूद थे। चश्मदीदों ने बताया कि आयोजकों ने इन राजनेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया जिससे कीर्तन के कार्यक्रम में आधे घंटे की देरी हुई। कानपुरी ने कमलनाथ के जाने के बाद आयोजकों को लताड़ लगाते हुए कीर्तन के मंच से पंजाबी में कहा,‘‘आप किस सिद्धांत की बात करते हो?
read moreहेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा दूसरी बार समन, 17 नवंबर को होना होगा पेश रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 17 नवंबर को रांची में पेश होने के वास्ते एक नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सोरेन (47) को शुरू में संघीय जांच एजेंसी ने तीन नवंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन वह आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे। इसके बाद उन्होंने समन को तीन हफ्ते के लिए टालने का अनुरोध किया था। इसे भी पढ़ें: SC ने रद्द किया झारखंड उच्च न्यायालय का आदेश तो बोले हेमंत सोरेन, सत्यमेव जयते
read moreT20 World Cup 2022: फाइनल में होगी भारत-पाक की भिड़ंत!
read more‘कांग्रेस की सरकारों ने नहीं होने दिया विकास’, अनुराग ठाकुर बोले- ये चुनावों के समय झूठे वादे करते हैं हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर प्रचार का दौर चरम पर है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी 'गरीबी हटाओ' कहा करते थे। राहुल और प्रियंका गांधी ने भी यही नारा लगाया था। लेकिन जब मैं (भाजपा की) तिरंगा यात्रा के दौरान अमेठी गया था, तो मैंने झोंपड़ियों की लंबी कतार देखी थी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद क्या बदला?
read moreT20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में हार के बाद विलियमसन बोले- इस हार को पचाना मुश्किल सिडनी। न्यूजीलैंड के हताश कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार को पचाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बुधवार को यहां उनकी टीम कहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान को चुनौती देने के लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं थी। पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने सात विकेट से हराते हुए तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। विलियमसन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘बेहद निराशाजनक है कि हम पाकिस्तान को कड़ी चुनौती नहीं दे पाए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमें पछाड़ दिया। हमारे लिए इस हार को पचाना मुश्किल है। बाबर (आजम) और (मोहम्मद) रिजवान ने हमें दबाव में डाल दिया।’’ पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के धीमे विकेट पर न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 152 रन पर रोकने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों से 13 साल बाद टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। इसे भी पढ़ें: सूर्यकुमार ‘टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’,लेकिन आउट करने का मौका मिलेगा: बटलर
read moreराजनाथ ने सैन्य कमांडरों से कहा, सेना की परिचालन तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिए नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच बुधवार को सेना के कमांडरों का आह्वान किया कि सेना की परिचालन की तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिए। सेना के कमांडरों के शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत उनके सम्मेलन में सिंह ने देश के सबसे भरोसेमंद और प्रेरक संगठनों में से एक भारतीय सेना के प्रति अरबों नागरिकों के विश्वास को दोहराया। सोमवार से शुरू हुए पांच दिन के सम्मेलन का आयोजन यहां 11 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें कमांडर चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा कर रहे हैं तथा इसमें वर्तमान सुरक्षा तंत्र के लिए चुनौतियों के सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसमें 13 लाख अधिकारियों और जवानों वाली सेना के कौशल को बढ़ाने के तरीकों पर मंथन हो रहा है। इसे भी पढ़ें: अपनी-अपनी सेना को एक्शन मोड में रखने की कोशिश में भारत और चीन, जानें आखिर क्या है भविष्य की रणनीति
read moreसूर्यकुमार ‘टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’,लेकिन आउट करने का मौका मिलेगा: बटलर एडीलेड। मौजूदा टी20 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव को बिना दबाव लिये खुलकर खेलने का फायदा हुआ है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें आउट करने के लिए सिर्फ एक मौके की जरूरत होगी। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में तीन अर्धशतक बना चुके हैं और कुछ मौकों पर उनकी बल्लेबाजी के सामने दिग्गज विराट कोहली का खेल भी साधारण दिखा है। बटलर ने बुधवार को मैच पूर्व संध्या पर यहां कहा, ‘‘ उनकी बल्लेबाजी को देखना बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो शायद अब तक के टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा है। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन जैसा कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के साथ होता है, विकेट लेने के लिए एक मौके की जरूरत होती है। हमें ऐसा करने के लिए एक रास्ता खोजने की जरूरत है।’’ इसे भी पढ़ें: T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 7 विकेट से हराया
read moreहिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस आरामदेह स्थिति में, भाजपा भयभीत है शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और अपने दिवंगत पति वीरभद्र सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहीं राज्य पार्टी प्रमुख प्रतिभा सिंह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है और आलाकमान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार से जुड़े मुद्दे को हल करेगा। मंडी से लोकसभा सदस्य प्रतिभा सिंह ने पीटीआई-को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया कि राज्य में कांग्रेस आरामदेह स्थिति में है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं के चुनाव प्रचार से दिखता है कि सत्तारूढ़ दल भयभीत है और यहां कमजोर जमीन पर है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की विरासत हिमाचल में मुख्य कारक है और उससे 12 नवंबर को पार्टी को मत मिलेंगे। राज्य भर में चुनाव प्रचार कर रहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री का हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ गहरा जुड़ाव था और वह लोगों के दिल में आज भी जिंदा हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस बार राज्य में मोदी का जादू नहीं चलेगा। वह राज्य में कांग्रेस की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं और उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मोर्चों पर नाकाम रही है। इसे भी पढ़ें: हिमाचल में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, PM बढ़ती बेरोजगारी की तरफ देख ही नहीं रहे, हम वादे पूरा करेंगे
read moreभाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, गुजरात चुनाव के उम्मीदवारों पर मंथन, PM भी रहे मौजूद गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक हुई। यह बैठक दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में हुई है। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और ओपी माथुर भी भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं। इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी बैठक में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक आज की इस बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति ने भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगनी है। पार्टी की ओर से एक-एक सीट पर मंथन किया गया है। उसके बाद ही नामों की सूची तैयार होगी। इसे भी पढ़ें: 'गुजरात चुनाव को देखते हुए CAA-NRC का इस्तेमाल कर रही भाजपा', ममता बोलीं- बंगाल में नहीं होने देंगे लागू
read moreGujarat Election: चुनाव नहीं लड़ेंगे विजय रुपाणी और नितिन पटेल, पूर्व सीएम ने कहा- युवाओं को मिले मौका गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा की आज केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक हो रही है। इन सब के बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। यह अपने आप में बड़ी बात है। विजय रुपाणी ने साफ तौर पर कहा है कि अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए। वहीं, नितिन पटेल ने इसको लेकर गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील को भी पत्र लिख दिया है जिसमें उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। इन दोनों के अलावा कुछ और नाम भी हैं जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जिसमें विजय रुपाणी की सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चूड़ासामा भी शामिल है। इसे भी पढ़ें: 'गुजरात चुनाव को देखते हुए CAA-NRC का इस्तेमाल कर रही भाजपा', ममता बोलीं- बंगाल में नहीं होने देंगे लागू
read more‘गुजरात चुनाव को देखते हुए CAA-NRC का इस्तेमाल कर रही भाजपा’, ममता बोलीं- बंगाल में नहीं होने देंगे लागू गुजरात चुनाव को लेकर एक ओर जहां सरगर्मियां तेज है तो वहीं संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर भी चर्चा होने लगी है। ममता बनर्जी ने आज भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात चुनाव को लेकर सीएए और एनआरसी का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल में इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को भी बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा यहां अलग राज्य की मांग उठा रही है जो कि अलगाववाद को बढ़ावा दे सकता है। इसके साथ ही ममता ने यह भी कहा कि वह कभी भी पश्चिम बंगाल का विभाजन नहीं होने देंगे। इसे भी पढ़ें: कौन बनेगा गुजरातना सरदार में पढ़िये गुजरात चुनाव से जुड़ी आज की बड़ी खबरें
read moreमुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आए संजय राउत, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कहा- शेर लौट आया धन शोधन मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आ गए हैं। शिवसेना का भगवा गमछा ओढ़े संजय राउत आर्थर रोड जेल से बाहर निकलते ही दोनों हाथ ऊपर करके हुंकार भरने की भी कोशिश की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। संजय राउत को जमानत मिलने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में जोश लौटा है। तभी तो उनकी ओर से कहा गया है कि शेर लौट आया है। आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से लगातार वह न्यायिक हिरासत में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। हालांकि, संजय राउत का आरोप था कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े रहने का फैसला लिया जिसकी वजह से उन्हें प्रताड़ित किया गया। इसे भी पढ़ें: कोर्ट ने संजय राउत को दी जमानत, फैसले के खिलाफ ईडी ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख
read moreइस तरह से आप भी ले सकतें हैं Amazon Prime मेंबरशिप बिल्कुल मुफ्त, जानें कैसे अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप होने से आप अमेज़न पर कई प्रकार का लाभ ले सकते हैं। आप अपने पसंदीदा टीवी, फोन, अमेज़न डिवाइस और अन्य उपकरणों पर बड़ी बचत प्राप्त कर सकते हैं। छूट का लाभ उठाने के लिए आपके पास प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए। इसके अलावा, यदि आपके पास पहले से कोई सदस्यता नहीं है, तो आप लगभग पूरी तरह से निःशुल्क सदस्यता के लिए साइन अप कर सकते हैं। कैसे?
read moreआ रही है बाप ऑफ ऑल फिल्म्स, 80-90 के दशक के दमदार हीरो साथ में शेयर करेंगे स्क्रीन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक में दमदार अभिनय से फैंस के होश उड़ाने वाले और हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले अभिनेता फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लौटने वाले है। जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं जो कि फैंस के लिए बड़ा धमाका होने वाला है। फिल्म के संबंध में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से घोषणा के साथ फिल्म का पहला लुक शेयर किया है। मेकर्स ने फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया है जिसमें चारों अभिनेता एक साथ पोज देते हुए दिख रहे है। फिल्म का लुक शेयर करते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा कि "
read more‘योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि CPIM की सिफारिश पर होती है कुलपति की नियुक्ती’, आरिफ मोहम्मद खान का आरोप केरल में राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तल्ख़ियां लगातार देखने को मिल रही है। इन सब के बीच एक बार फिर से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कह दिया है कि कुलपतियों की नियुक्ति उनकी योग्यता पर नहीं बल्कि सिफारिश के आधार पर होती है। अपने बयान में केरल के राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में कुलपति योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि पार्टी (CPIM) की सिफारिश पर नियुक्त होते हैं इसलिए एलडीएफ उन्हें नियंत्रित करता है। खान ने आगे कहा कि वे हर समय विश्वविद्यालयों के मामले में दखल दे रहे थे, जिससे मैं नाराज था। हस्तक्षेप विश्वविद्यालयों के विकास से संबंधित नहीं था। इसे भी पढ़ें: केरल हाई कोर्ट ने कहा- राज्यपाल को कुलपतियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero