बघेल बोले-  केंद्र पुरानी पेंशन योजना की बहाली में बाधक
National बघेल बोले- केंद्र पुरानी पेंशन योजना की बहाली में बाधक

बघेल बोले- केंद्र पुरानी पेंशन योजना की बहाली में बाधक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को केंद्र पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की प्रक्रिया में बाधा डालने और राज्य के तीन लाख कर्मचारियों की 17,000 करोड़ रुपये की जमा राशि वापस नहीं करने का आरोप लगाया। चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश आए बघेल ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है और अगर केंद्र रकम की वापसी का विरोध करता रहा तो वह कोई रास्ता निकालेगी। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा करते हुए कहा है कि वह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी है जहां वह सत्ता में है। पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा हिमाचल प्रदेश में एक प्रमुख चुनावी मुद्दा है। कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन योजना के क्रियान्वयन के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा, ‘‘हमने हाल में केंद्र सरकार को राज्य में तीन लाख सरकारी कर्मचारियों की जमा राशि के 17,000 करोड़ रुपये वापस करने के लिए पत्र लिखा था। केंद्र ने जवाबी पत्र में कहा कि वे पैसे वापस नहीं कर सकते। हालांकि उसने कोई कारण नहीं बताया।’’

read more
ब्रिटेन के नागरिक की मौत पर गुरुग्राम के निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों पर मामला दर्ज
National ब्रिटेन के नागरिक की मौत पर गुरुग्राम के निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों पर मामला दर्ज

ब्रिटेन के नागरिक की मौत पर गुरुग्राम के निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों पर मामला दर्ज ब्रिटेन के 22 वर्षीय एक नागरिक की मौत के मामले में यहां सेक्टर-51 स्थित एक निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ब्रिटेन का नागरिक अमित कटारिया भारत में संगीत की पढ़ाई कर रहा था और गुरुग्राम के सेक्टर-66 में रहता था। वह मूल रूप से चंडीगढ़ का रहने वाला था। अमित के पिता अतुल कटारिया के मुताबिक 10 मई को अपने अपार्टमेंट के बेसमेंट में वाहन पार्क करते समय अमित कटारिया गंभीर रूप से घायल हो गया। अमित के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां आरोपी चिकित्सकों ने अमित की इंट्यूबेशन (श्वसन नली में ट्यूब डालने की प्रक्रिया) के लिए उसके परिचारकों से सहमति ली। इंट्यूबेशन के बाद, चिकित्सकों ने उसके रक्तचाप और अन्य की जांच की। शिकायत के अनुसार, कई परीक्षणों के बावजूद, चिकित्सक अमित कटारिया की पसली की स्थिति की जांच करने और यह पता लगाने में विफल रहे कि उनके फेफड़ों में खून क्यों भर रहा था। अमित के पिता के मुताबिक चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसकी जान गयी। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-50 थाने में चारों चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सेक्टर-50 थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा, रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तथ्यों की पुष्टि के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

read more
भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल में निधन
National भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल में निधन

भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल में निधन भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उनके आवास पर शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 106 वर्ष के थे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि नेगी ने दो नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्र के जरिये वोट डाला था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्विटर पर नेगी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि नेगी ने कुछ दिन पहले खराब स्वास्थ्य के बावजूद अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और यह बात उन्हें हमेशा भावुक करेगी।

read more
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोध कार्य को बढ़ावा देना डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों की जिम्मेदारी
National योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोध कार्य को बढ़ावा देना डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों की जिम्मेदारी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोध कार्य को बढ़ावा देना डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों की जिम्मेदारी उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर स्वर्ण जयंती मुख्य द्वार का उद्घाटन किया और नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के लिए 100 सीटों वाले छात्रावास की आधारशिला रखी। उन्‍होंने डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों से शोध कार्य को बढ़ावा देने की अपेक्षा की। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है और वह अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है एवं अनुसंधानडॉक्टरों की जिम्मेदारी है। योगी ने कहा कि केवल बीमारी का इलाज ही महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि बीमारी का मुख्य कारण भी महत्वपूर्ण है ताकि इसे प्रभावी ढंग से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देना डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों की जिम्मेदारी है और सरकार इसमें हर संभव मदद करेगी। इंसेफेलाइटिस के लिए अपने संघर्ष को याद करते हुए योगी ने कहा, “इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ 1998 में आंदोलन शुरू हुआ और दुर्भाग्य से उस समय कोई शोध पत्र नहीं था। डॉक्टरों के लिए, प्रत्येक रोगी अनुसंधान का केंद्र है और वे अपना दैनिक पाठ्यक्रम पूरा करते हुए शोध कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने मेडिकल के छात्रों को न केवल पुस्तकालयों तक सीमित रहने बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में कदम रखने, बीमारी के कारणों का पता लगाने और शोध पत्रों को पूरा करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तीर्ण कर बाहर आने डॉक्टर अपने अनुभवों के आधार पर शोध पत्र तैयार करें और राज्य सरकार उनके अनुभवों एवं सुझावों पर गौर करेगी। उन्होंने कहा कि अगर अनुसंधान और विकास कार्य प्रतिबंधित हो जाते हैं, तो हम पिछड़ जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में चिकित्सा अवसरंचना और शिक्षकों की कोई कमी नहीं है तथा अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देने और उसी के अनुसार पाठ्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। इससे उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। हम अनुसंधान के साथ चिकित्सा प्रणाली को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं।

read more
शिवसेना नेता सुधीर सूरी का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हुआ परिवार
National शिवसेना नेता सुधीर सूरी का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हुआ परिवार

शिवसेना नेता सुधीर सूरी का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हुआ परिवार शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी का परिवार शनिवार शाम को तब उनके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सहमत हो गया, जब जिला प्रशासन ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। अंतिम संस्कार रविवार को होगा। अमृतसर उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन और पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह ने शनिवार शाम परिजनों के साथ बैठक करके उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। परिवार को आश्वासन दिया गया कि सूरी को शहीद का दर्जा देने सहित उनकी सभी मांगों को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। परिवार को सुरक्षा घेरा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया गया। इससे पहले दिन में सूरी के समर्थकों ने अमृतसर-दिल्ली रेल पटरी पर धरना दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें पटरी से हटा दिया। सूरी की शुक्रवार को एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दौरान दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूरी शहर में सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल, कुछ हिंदू देवी-देवताओं की टूटी हुई प्रतिमाएं कथित तौर पर सड़क किनारे पाई गई थीं, जिसे सूरी ने बेअदबी बताया था। आरोपी संदीप सिंह उर्फ ​​सनी (31) को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में प्रयुक्त 32 बोर का लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सूरी का पोस्टमार्टम किया गया। अधिकारी ने कहा कि शव परीक्षण की वीडियोग्राफी भी की गई। इस बीच एक स्थानीय अदालत ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। संदीप सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि शिवसेना नेता के घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने शहर में कई जगहों पर सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। पंजाब में कई जगहों पर हत्या के विरोध में कई हिंदू संगठनों द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। विपक्षी नेताओं ने सूरी की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चेतावनी दी कि राज्य में 1980 के स्याह दौर की वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से राज्य में आज घटनाएं हो रही हैं, वह चिंताजनक है।’’ सिंह ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को भी किसी ‘‘शिथिलता’’ को लेकर आगाह किया। उन्होंने राज्य में ‘आप’ सरकार की ‘पूरी तरह से विफलता’ की निंदा करते हुए कहा कि शुक्रवार को शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में की गई हत्या के 24 घंटे पूरे होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने नृशंस हत्या पर आम आदमी पार्टी सरकार और उसके नेताओं की कथित आपराधिक और सांठगांठ वाली चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, इस तरह के जघन्य कृत्य पर यह चुप्पी सांठगांठ वाली है। उन्होंने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित आप नेताओं ने इस घटना पर कैसे आपराधिक चुप्पी बनाए रखी। सूरी की नृशंस और बर्बर हत्या की निंदा करते हुए शेखावत ने कहा, ‘‘यह लोगों में भय की भावना पैदा करने के उद्देश्य से किया गया आतंकी कृत्य था। इसने वास्तव में लोगों में दहशत और भय पैदा कर दिया है, जिससे उन्हें 1980-90 में पंजाब में आतंक के स्याह दिनों की याद आ रही है।’’ उन्होंने कहा, सबसे बुरे की आशंका थी और सबसे बुरा हुआ, क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए अपने अधिकार और जिम्मेदारी को पूरी तरह से त्याग दिया है।’’

read more
सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने पर विचार कर रही है
National सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने पर विचार कर रही है

सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने पर विचार कर रही है केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संकेत दिया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर विचार कर सकती है। सीतारमण ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्र द्वारा राज्यों को धनराशि के वितरण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए यह संकेत दिया। सीतारमण ने यहां केंद्र-राज्य संबंधों पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी हिचकिचाहट के 2014-15 में 14वें वित्त आयोग की इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया था कि सभी करों का 42 प्रतिशत राज्यों को देना चाहिए।

read more
हिमाचल विस चुनाव: कांग्रेस के घोषणा पत्र में धार्मिक पर्यटन के लिए विशेष बजट
National हिमाचल विस चुनाव: कांग्रेस के घोषणा पत्र में धार्मिक पर्यटन के लिए विशेष बजट

हिमाचल विस चुनाव: कांग्रेस के घोषणा पत्र में धार्मिक पर्यटन के लिए विशेष बजट कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर विधानसभा क्षेत्र में सभी बुजुर्गों के लिए चार साल में एक बार मुफ्त तीर्थयात्रा से लेकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट आवंटित करने तक के महत्वाकांक्षी वादों को सामने रखा है। यहां शिमला के राजीव भवन में जारी पार्टी के घोषणापत्र में ‘‘देवस्थान और तीर्थ यात्रा’’ शीर्षक वाला एक अलग खंड शामिल है। इस खंड में सबसे बड़ा वादा राज्य के सभी बुजुर्गों के लिए किसी भी तीर्थस्थल के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की बात शामिल है, जिसमें कांग्रेस ने हर चार साल में इस तरह की यात्रा का खर्च उठाने का वादा किया है। इसमें परिचारकों के लिए ऐसी यात्राओं पर बुजुर्गों के साथ जाने का प्रावधान शामिल है। हिमाचल प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला ने ‘‘देव भूमि विकास निधि’’ की भी घोषणा की, एक ऐसा कोष है जिसके तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के वास्ते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट आवंटित किया जाता है।

read more
पहाड़ पर चुनाव, डबल इंजन वाला दांव, बीजेपी के मिशन रिपीट से क्या कांग्रेस को मिलेगी डिफीट? कैसे आकार ले रहा है हिमाचल का रण
National पहाड़ पर चुनाव, डबल इंजन वाला दांव, बीजेपी के मिशन रिपीट से क्या कांग्रेस को मिलेगी डिफीट? कैसे आकार ले रहा है हिमाचल का रण

पहाड़ पर चुनाव, डबल इंजन वाला दांव, बीजेपी के मिशन रिपीट से क्या कांग्रेस को मिलेगी डिफीट?

read more
भारत-श्रीलंका की नौसेनाओं ने हिंद महासागर में साझा समुद्री चुनौतियों पर चर्चा की
National भारत-श्रीलंका की नौसेनाओं ने हिंद महासागर में साझा समुद्री चुनौतियों पर चर्चा की

भारत-श्रीलंका की नौसेनाओं ने हिंद महासागर में साझा समुद्री चुनौतियों पर चर्चा की कोलंबो। भारत-श्रीलंका की नौसेनाओं ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उपायों और हिंद महासागर में उन साझा समुद्री चुनौतियों से निपटने पर चर्चा की जिनका दोनों देशों की नौसेनाओं और तटरक्षक बलों के कर्मी सामना कर रहे हैं। श्रीलंका और भारत के बीच 32वीं अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) बैठक यहां शुक्रवार को हुई। यह बैठक श्रीलंका के उत्तर में स्थित कांकेसंथुराई तट से दूर निगरानी पोत एसएलएनएस सयूरा पर हुई। इसे भी पढ़ें: T20 World Cup | श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया बाहरश्रीलंका की नौसेना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच वार्ता का आयोजन मुख्य रूप से हिंद महासागर में साझा समुद्री चुनौतियों पर चर्चा के लिए किया गया था। आईएमबीएल बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना और नौसेनाओं और तटरक्षक कर्मियों को लेकर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करना है ताकि समुद्री चुनौतियों से निपटा जा सके। यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने चर्चा को लाभप्रद बताया।

read more
हमारे साथ बेईमानी हुई थी, हमको बदला लेना था, महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर बोले फडणवीस- मुझे इस बात की खुशी है
National हमारे साथ बेईमानी हुई थी, हमको बदला लेना था, महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर बोले फडणवीस- मुझे इस बात की खुशी है

हमारे साथ बेईमानी हुई थी, हमको बदला लेना था, महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर बोले फडणवीस- मुझे इस बात की खुशी है महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई में इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमें पीठ में छुरा घोंपा, इसलिए हम बदला लेना चाहते थे। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ अपने गठबंधन के बारे में बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार में शामिल होने की उनकी शुरुआती अनिच्छा यह दिखाने के लिए थी कि वह सत्ता के भूखे नहीं हैं। फडणवीस ने कहा कि शिंदे को समर्थन देने का निर्णय महाराष्ट्र की स्थिति को देखते हुए लिया गया था। मैंने सरकार से बाहर रहने का फैसला किया ताकि कोई यह न कहे कि हमने सत्ता के लिए, लालच के लिए हाथ मिलाया है। इसे भी पढ़ें: लोगों में शिंदे के खिलाफ गुस्सा, बड़ी परियोजनाएं राज्य में लाने में सक्षम नहीं: अजित पवारफडणवीस ने कहा कि मेरे नेताओं ने मुझे बताया कि राज्य में सरकार चलाने के लिए मेरे अनुभव की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि बाहर से सरकार नहीं चलाई जा सकती, इसलिए उन्होंने मुझे सरकार में शामिल होने के लिए कहा। राज्य में सरकार गठन से पहले की घटनाओं को याद करते हुए फडणवीस ने कहा कि आयोजन 'टी-20 मैच' की तरह थे और भाजपा ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से बदला लिया।इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा : महाराष्ट्र में प्रवेश से पहले तेलंगाना में जनसभा को सम्बोधित करेंगे राहुलमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे, जिस तरह से शिवसेना ने हमारे साथ व्यवहार किया, जिस तरह उद्धव ठाकरे ने हमें पीठ में छुरा घोंपा, हम बदला लेने का मौका ढूंढ रहे थे। अगर कोई विद्रोह करने का फैसला करता है, तो हम उसे वापस जाने के लिए नहीं कहेंगे। हमने शत-प्रतिशत समर्थन की पेशकश की। मुझे खुशी है कि जिस तरह से हमारे साथ अन्याय हुआ, हमने उसका बदला लिया। फडणवीस ने आगे कहा, "

read more
मुंबई से शिरडी पहुंचे शरद पवार, PM मोदी पर साधा निशाना
National मुंबई से शिरडी पहुंचे शरद पवार, PM मोदी पर साधा निशाना

मुंबई से शिरडी पहुंचे शरद पवार, PM मोदी पर साधा निशाना शिरडी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री को व्यापक-सोच वाला होना चाहिए और समावेशी विकास की दृष्टि रखनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। मुंबई के एक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज करा रहे शरद पवार (81) राकांपा के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को चिकित्सकों के एक दल के साथ मुंबई से शिरडी पहुंचे और पार्टी के सम्मेलन को संक्षेप में संबोधित किया। पवार ने कहा, ‘‘एक प्रधानमंत्री की दृष्टि सभी वर्गों के समावेशी विकास की होनी चाहिए और उन्हें व्यापक सोच वाला होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा होता नजर नहीं आता। प्रधानमंत्री को अपनी सारी ऊर्जा देश की कमजोर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और महंगाई घटाने पर केंद्रित करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को कुछ राज्यों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में खारिज कर दिया गया है, जबकि अन्य राज्यों में भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ कर सरकारें बनाई हैं। इसे भी पढ़ें: शिंदे-फडणवीस सरकार गुजरात के विकास के लिए काम कर रही है : महाराष्ट्र कांग्रेसपवार ने राकांपा कार्यकर्ताओं से प्रगतिशील विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध रहने और किसी भी प्रलोभन का शिकार नहीं होने की अपील की। पवार ने राकांपा की बैठक में विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी कार्यकर्ता राज्य में राजनीतिक परिवर्तन लाएंगे। गौरतलब है कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में शरद पवार संक्रमण और बुखार का उपचार करा रहे हैं। थके हुए दिख रहे पवार ने राकांपा सम्मेलन में कुछ मिनट ही बोला। उन्होंने कहा कि चूंकि उन्हें 10 से 15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है, इसलिए वह अधिक समय तक नहीं बोल पाएंगे। इसके बाद, उन्होंने पार्टी के नेता दिलीप वलसे पाटिल से अपना भाषण पढ़ने को कहा। बाद में दोपहर में, पवार चिकित्सकों के एक दल के साथ वापस मुंबई स्थित अस्पताल के लिए रवाना हो गए। राकांपा प्रमुख ने कहा कि गुजरात, असम, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर, देश के अधिकांश हिस्सों ने भाजपा को खारिज कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की पूर्ववर्ती सरकारों को भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके गिरा दिया।

read more
इमरान खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नायक बताया
International इमरान खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नायक बताया

इमरान खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नायक बताया लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उस व्यक्ति की सराहना की है, जिसने पंजाब प्रांत में ‘लॉंग मार्च’ के दौरान उन पर किये गये हमले को नाकाम कर दिया और गोली चलाने वाले शख्स को पकड़ने में मदद की। खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को देश का ‘‘नायक’’ बताया है। खान (70) पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में उनके दायें पैर में एक गोली लगी थी। दरअसल, पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में दो हमलावरों ने उन पर कई गोलियां चलाईं थी। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को खान ने यहां शौकत खानुम हॉस्पिटल में इब्तिसाम से मुलाकात की, जिसने हमले को नाकाम कर दिया था और मार्च के दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। खान ने इब्तिसाम से कहा, ‘‘आप एक पाकिस्तानी नायक हैं। इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान : इमरान खान पर जानलेवा हमले पर EX वाइफ ने किया कमेंट, ट्वीट में लिखा- धन्यवाद!

read more
मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश? ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Cricket मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश? ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश?

read more
शादी के बाद करनी पड़ी थी 3 हजार में टीचिंग जॉब, अभिषेक बच्चन से पैसे मांगती थीं उधार, श्वेता ने किए कई शॉकिंग खुलासे
Bollywood शादी के बाद करनी पड़ी थी 3 हजार में टीचिंग जॉब, अभिषेक बच्चन से पैसे मांगती थीं उधार, श्वेता ने किए कई शॉकिंग खुलासे

शादी के बाद करनी पड़ी थी 3 हजार में टीचिंग जॉब, अभिषेक बच्चन से पैसे मांगती थीं उधार, श्वेता ने किए कई शॉकिंग खुलासे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने अपने भाई अभिषेक से इतर सिने जगत को अपने करियर के रूप में नहीं चुना। श्वेता ने खुलासा किया कि वो अपने भाई अभिषेक बच्च से पैसे उधार लेती थीं। श्वेता और उनकी मां जया बच्चन उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा के यूट्यूब पर पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के नए एपिसोड में गेस्ट से रूप में आई थीं, जहां तीनों ने अपने जीवन से संबंधित विषयों पर खुलकर बात की।इसे भी पढ़ें: रिकॉर्ड ब्रेकिंग सीरियल महाभारत को घर घर तक पहुंचाने वाले बीआर चोपड़ा के बारे में जानें रोचक तथ्यपॉडकास्ट के नए एपिसोड के दौरान श्वेता ने कहा कि मेरा पैसों के साथ रिश्ता बहुत ही खराब रहा है। श्वेता ने मां जया बच्चन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मुझे फाइनेंसिस मैनेज करना नहीं सिखाया। अगर युवा अवस्था में ही उन्हें ये सिखा दिया जाता तो भाई से पैसे उधार लेने की नौबत ही नहीं आती। उसने यह भी बताया कि जब वह निखिल नंदा से शादी के बाद दिल्ली चली गई और उस समय एक किंडरगार्टन में सहायक शिक्षक के रूप में काम किया। इस जॉब के लिए श्वेता को तीन हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती थी। इसे भी पढ़ें: भरण-पोषण के मुकदमे में अदालत में पेश हुए भोजपुरी फिल्‍म अभिनेता पवन सिंहवर्तमान के बारे में चर्चा करते हुए श्वेता ने कहा कि अब अपनी बेटी नव्या को अपने फाइनेंसिस की एक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट बनाकर रोजमर्रा के खर्चों की मैनेजमेंट करते हुए देखकर काफी गर्व महसूस होता है। मुझे बहुत खुशी है कि आप और अगस्त्य दोनों बहुत जागरूक हैं। अब भी, हमारे घर में, नव्या पैसे का मैनेजमेंट करती है। बता दें कि अभिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा खुद का ही एक पॉ़डकास्ट चैनल चलाती हैं। जहां वो बच्चन परिवार से जुड़ी पर्सनल चीजों का खुलासा करती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर भी नव्या अपने एपिसोड्स के क्लिप को डालती रहती हैं। फैन्स की तरफ से भी उनके पॉडकास्ट को बेहद पसंद किया जा रहा है। हर पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ बातचीत करती दिखती हैं। 

read more
2 हजार में खरीद सकते यह स्मार्टवॉच जिसके फीचर्स हैं Apple Watch 8 जैसे, जानें सब कुछ
Technology 2 हजार में खरीद सकते यह स्मार्टवॉच जिसके फीचर्स हैं Apple Watch 8 जैसे, जानें सब कुछ

2 हजार में खरीद सकते यह स्मार्टवॉच जिसके फीचर्स हैं Apple Watch 8 जैसे, जानें सब कुछ यदि आप स्मार्टवॉच खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा समय है। स्मार्टवॉच के साथ, आप अपने फोन को घड़ी की टचस्क्रीन से जोड़ने के लिए ब्लूटूथ या वाईफाई का उपयोग कर सकते हैं। फोन कनेक्शन के बिना भी मॉडल उपलब्ध हो सकते हैं। पारंपरिक कलाई घड़ी की तरह ही स्मार्टवॉच भी समय बता सकती हैं। हाल ही में Apple Watch 8 को लॉन्च किया गया था लेकिन इसकी कीमत वास्तव में बहुत ज्यादा है। आज, हम एक कम कीमत वाली कलाई घडियों के बारे में चर्चा करेंगे जो कि Apple watch के समान है। खास बात यह है कि यह स्मार्टवॉच काफी सस्ती है।

read more
9 घंटे…90 सवाल और फिर मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा
National 9 घंटे…90 सवाल और फिर मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा

9 घंटे…90 सवाल और फिर मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के विधायक और जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को को पिछले साल दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। अपनी जांच में सहयोग नहीं करने के लिए ईडी ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह सवालों के जवाब नहीं दे रहे थे। बाद में अदालत के समक्ष पेश किया गया। ईडी ने मऊ सदर विधायक और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को 7 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया।

read more
प्रभासाक्षी की 21वीं वर्षगाँठ पर विचार मंथन कार्यक्रम में जुटे देश के जानेमाने नेता, अहम मुद्दों पर रखे विचार
National प्रभासाक्षी की 21वीं वर्षगाँठ पर विचार मंथन कार्यक्रम में जुटे देश के जानेमाने नेता, अहम मुद्दों पर रखे विचार

प्रभासाक्षी की 21वीं वर्षगाँठ पर विचार मंथन कार्यक्रम में जुटे देश के जानेमाने नेता, अहम मुद्दों पर रखे विचार प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क की 21वीं वर्षगाँठ पर विभिन्न सामयिक विषयों पर आधारित ऑनलाइन परिचर्चाओं के कार्यक्रम 'प्रभासाक्षी विचार मंथन' का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे। पहली परिचर्चा का विषय था- क्या तीखी और ध्रुवीकरण वाली बहसों के इस दौर में दब कर रह जाते हैं असल समाचार?

read more
एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल
International एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल

एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल ट्विटर को खरीदने के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सुर्खियों में हैं। कभी ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने को लेकर तो कभी कर्मचारियों की छुट्टी करने को लेकर मस्क आए दिन खबरों में बने रहते हैं। लेकिन उस वक्त सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए जब उन्होंनेट्विटर के नए हेड एलन मस्क को हिंदी और भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते देखा। हालांकि यूजर्स की हैरानी कुछ ही देर तक रही जब तक यह पता नहीं चला कि पूरी फेक थी।इसे भी पढ़ें: ट्विटर ने भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकालाइयान वूलफोर्ड नाम के यूजर ने एक ट्विट किया जिसमें उसने एक इमोजी के साथ लिखा था, ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे, गैंग को भी 8 डॉलर देने पड़ेंगे। ये ट्विट मस्क द्वारा ब्लू टिक यूजर्स से 8 डॉलर वसूलने की घोषणा के बाद किए गए। वहीं एक अन्य ट्विट में उसने कहा कि इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू। इसका संबंध ट्विटर द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से किया जा रहा है। एक अन्य ट्विट में उनसने लिखा कि कमरिया करें लपालप कि लॉलिपॉप लागेलू। इसे भी पढ़ें: आने लगे टर्मिनेशन के मेल, ट्विटर ने भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दीबाद में पता चला कि यूजर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की फिरकी ले रहा था। उसने अपनी आईडी को हू बहू मस्क के ट्विटर आईडी जैसे मॉडिफाई कर दिया था। बाद में ट्विटर यूजर का एकाउंट सस्पेंड करा दिया है। 

read more
इस बार पाकिस्तान सरकार और फौज, दोनों के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है
Column इस बार पाकिस्तान सरकार और फौज, दोनों के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है

इस बार पाकिस्तान सरकार और फौज, दोनों के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है पाकिस्तान की राजनीति अब एक तूफानी दौर में प्रवेश कर रही है। इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले ने शाहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ उसी तरह का गुस्सा पैदा कर दिया है, जैसा कि 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या के समय हुआ था। मुझे लगता है कि इस वक़्त का गुस्सा उस गुस्से से भी अधिक भयंकर है, क्योंकि उस समय पाकिस्तान में जनरल मुशर्रफ की फौजी सरकार थी लेकिन इस वक्त सरकार मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता शाहबाज शरीफ की है।

read more
Prabhasakshi Exclusive: हिंदी भाषा पर बोले एसपी बघेल, कहा- ‘लोक-भाषा, लोक-भोजन, लोक-भूषा’ से होता है देश विकसित
National Prabhasakshi Exclusive: हिंदी भाषा पर बोले एसपी बघेल, कहा- ‘लोक-भाषा, लोक-भोजन, लोक-भूषा’ से होता है देश विकसित

Prabhasakshi Exclusive: हिंदी भाषा पर बोले एसपी बघेल, कहा- ‘लोक-भाषा, लोक-भोजन, लोक-भूषा’ से होता है देश विकसित राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने वाले भारत के आरम्भिक हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी के बारे में सभी जानते हैं कि यह सूत्रों नहीं, तथ्यों के हवाले से खबरें प्रकाशित करता है। प्रभासाक्षी का सफर दिल्ली में एक छोटे-से कार्यालय से शुरू हुआ था और इन 21 वर्षों में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों तक हमारी शाखाएं पहुँच चुकी हैं। आज हिंदी भाषी राज्यों के विभिन्न शहरों में तो प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के ब्यूरो हैं ही साथ ही हमने दक्षिणी, पश्चिमी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। यह प्रभासाक्षी का सौभाग्य है कि आरम्भकाल से ही इसे देशभर के हिंदी लेखकों और पत्रकारों का साथ मिला है और इसी टीम भावना का मजबूती से प्रदर्शन करते हुए हम अपना मुकाम बनाने में तेजी से सफल हुए हैं। प्रभासाक्षी की 21वीं वर्षगाँठ पर आयोजित विचार मंथन कार्यक्रम की परिचर्चा जारी है। दिन भर की परिचर्चा की इस नयी कड़ी का विषय है- चिकित्सा शिक्षा की तरह न्यायिक क्षेत्र में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है?

read more
बिलासपुर में जेपी नड्डा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- हिमाचल को आज वो मिला, जिसकी लोग कभी नहीं करते थे कल्पना
National बिलासपुर में जेपी नड्डा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- हिमाचल को आज वो मिला, जिसकी लोग कभी नहीं करते थे कल्पना

बिलासपुर में जेपी नड्डा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- हिमाचल को आज वो मिला, जिसकी लोग कभी नहीं करते थे कल्पना

read more
पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
International पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन के 9 डब्बे पटरी से उतर गए। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 8 नवंबर को गुरु नानक की जयंती मनाई जाएगी। गुरु के जन्म का जश्न मनाने का मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में होगा। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही विशेष ट्रेन कराची से ननकाना साहिब जा रही थी, तभी प्रांत के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशनों के बीच शाम करीब 7.

read more
डेंगू की रोकथाम के लिए निगरानी बढ़ाएं, हर मरीज को जरूरी उपचार मिले: योगी आदित्यनाथ
National डेंगू की रोकथाम के लिए निगरानी बढ़ाएं, हर मरीज को जरूरी उपचार मिले: योगी आदित्यनाथ

डेंगू की रोकथाम के लिए निगरानी बढ़ाएं, हर मरीज को जरूरी उपचार मिले: योगी आदित्यनाथ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने डेंगू के मामलों को देखते हुए शनिवार को नोडल अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने और रोकथाम की व्यवस्था की समीक्षा के लिए दोबारा क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए। योगी ने इस बात पर जोर दिया है कि अस्पताल में पहुंचने वाले हर मरीज का हर हाल में जरूरी इलाज हो। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने गोरखपुर जाने से पहले शनिवार को यहां पांच अपने सरकारी आवास पर डेंगू की रोकथाम पर एक समीक्षा बैठक की।  इसे भी पढ़ें: पूरे उत्तर प्रदेश में शत्रु संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए : योगी आदित्यनाथ

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero