सीएसआईआर-सीडीआरआई की नई निदेशक बनीं डॉ राधा रंगराजन
Proventhings सीएसआईआर-सीडीआरआई की नई निदेशक बनीं डॉ राधा रंगराजन

सीएसआईआर-सीडीआरआई की नई निदेशक बनीं डॉ राधा रंगराजन भारत को ‘दुनिया की फार्मेसी’ बनाने में भूमिका निभाने वाली लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) की नये निदेशक के रूप में डॉ राधा रंगराजन ने कार्यभार संभाल लिया है। 

read more
पशु प्रेम की इंसानी दुनिया (व्यंग्य)
Literaturearticles पशु प्रेम की इंसानी दुनिया (व्यंग्य)

पशु प्रेम की इंसानी दुनिया (व्यंग्य) आजकल पशु प्रेम की दुनिया में वफ़ा बढ़ती जा रही है। इंसान ने इंसान से बेवफाई का डोज़ बढ़ा दिया है तभी यह सोच उग रही है कि इंसान को छोड़ो जानवरों की परवाह करो। जानवरों से खूब प्यार किया जा रहा है। इन प्रेमियों का नारा है, जानवरों की परवाह के लिए बैठक करो, सबको भाषण बांटो, अपना पशु प्रेम प्रकट करो, कुत्तों को सड़क गलियों में ब्रेड खिलाओ। फोटो खिंचवाओ सोशल मीडिया पर डालो, अखबार में फोटो और खबर छपवाओ। साबित कर दो कि हम सबसे ज़्यादा बड़े पशु प्रेमी हैं। बोलते रहो कि जब कोई आवारा कुत्तों को मारता, भगाता, खाने को नहीं देता तो हमें बहुत दुःख होता है। वैसे तो सरकारजी ने नामपट्ट लगवा रखे है कि बंदरों को खाने को न दें।

read more
क्या आप नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को जान लें
Technology क्या आप नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को जान लें

क्या आप नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को जान लें कोरोना के बाद से जब से एजुकेशन के लिए ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग किया जाने लगा है, तब से लैपटॉप की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। पहले जहां प्रोफेशनल कामों के लिए लैपटॉप इस्तेमाल किया जाता था, वहीं आजकल पढ़ाई के लिए भी स्टूडेंट्स द्वारा लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाने लगा है। 

read more
अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए जापानी तनाका मसाज करती हैं दीपिका कक्कड़
Beauty अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए जापानी तनाका मसाज करती हैं दीपिका कक्कड़

अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए जापानी तनाका मसाज करती हैं दीपिका कक्कड़ परदे पर एक्ट्रेस की खूबसूरत स्किन को देखकर महिलाएं भी उनकी तरह स्किन पाने की चाहत रखने लग जाती हैं। आमतौर पर, यह माना जाता है कि एक्ट्रेसेस की ब्यूटीफुल स्किन मेकअप की वजह से दिखाई देती है। यह कुछ हद तक सच है, लेकिन एक्ट्रेसेस अपनी स्किन का अतिरिक्त ख्याल रखने का हरसंभव प्रयास करती है। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बिना मेकअप की तस्वीरें व वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं और उसमें उनकी नेचुरल ब्यूटीफुल स्किन नजर आती है। दरअसल, वह अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए रात को सोने से पहले जापानी तनाका मसाज करती हैं। तो चलिए जानते हैं इसे करने का सही तरीका-इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों की समस्या को दूर करेंगे डायटीशियन रुजुता दिवेकर के यह टिप्सकैसे करें जापानी तनाका मसाजइस मसाज को करने के लिए आपको बहुत अधिक समय नष्ट करने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है-- सबसे पहले अपने दोनों हाथों पर जरा सा नारियल तेल लें और फिर हाथों को रब करें और फिर आप अपनी हथेलियों को चेहरे पर रखकर प्रेस व रब करें। इससे आपको अपने चेहरे में एक गर्माहट महसूस होगी।- अब अपने दोनों हाथ कानों के पास ले जाएं और फिर हल्का हल्का सा प्रेशर देते हुए हाथों को कान से गर्दन तक ले जाएं। ध्यान दें कि आपको हर स्टेप या तो तीन बार या फिर पांच बार दोहराना है। - अब आप अपने दोनों हाथों को माथे के बीचों-बीच रखें और हल्का दबाव देते हुए आप माथे से टेम्पल एरिया और फिर कानों से होते हुए गर्दन व शोल्डर तक लेकर जाएं।- अब आप अपनी दोनों हाथों की उंगलियो के आंखों के आउटर कॉर्नर पर रखें। अब आप हल्का प्रेस करते हुए आप उसे इनर कॉर्नर तक लाएं और फिर ब्रो बोन से होते हुए आप वापिस आंखों के आउटर कॉर्नर पर आएं। आप इसे एक बार क्लॉकवाइज और एक बार एंटी-क्लॉकवाइज करें। - अब आप अपनी चिन से अपर लिप की तरफ स्किन को पुश करें। तीन सेकंड तक होल्ड करें और फिर रिलीज कर दें। अब नोज के दोनों तरफ स्किन पर मसाज करें और फिर नोज ब्रिज की मसाज करें।- अब आप अपने चिन से आंखो के पास तक स्किन को स्किन लिफ्ट करते हुए मसाज करें। इसके बाद आप टेम्पल्स से होते हुए वापिस नेक पर आएं। अब आप एक हाथ को एक गाल पर रखें और दूसरे हाथ से पिछले स्टेप को दोहराएं। अब दूसरे हाथ से भी ऐसा करें।- अब आप अपने हाथ के कॉर्नर से चिन से लेकर उपर तक हल्का प्रेस करें और फिर उसे रिलीज करें। पहले आप दोनों हाथों से ऐसा करें और फिर एक-एक हाथ से ऐसा करे। 

read more
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ना करें यह गलतियां
Jyotish गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ना करें यह गलतियां

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ना करें यह गलतियां आज अनंत चतुर्दशी है और दस दिनों के गणेशोत्सव के बाद आज लोग बप्पा की मूर्ति का विसर्जन कर रहे हैं। इस दौरान बेहद हषोल्लास के साथ गणपति जी की प्रतिमा को नदी में प्रवाह किया जाता है। साथ ही, भक्तगण यह आशा करते हैं कि बप्पा अगले साल फिर उनके घर पधारें। लेकिन गणपति विसर्जन के दौरान कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स करने से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको गणेश विसर्जन के दौरान करने से बचना चाहिए-

read more
अल्जाइमर के निदान के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया नया परीक्षण
Proventhings अल्जाइमर के निदान के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया नया परीक्षण

अल्जाइमर के निदान के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया नया परीक्षण अल्जाइमर ऐंड रिलेटेड डिसऑर्डर सोसाइटी ऑफ इंडिया (एआरडीएसआई) की ‘डिमेंशिया इंडिया रिपोर्ट’ के अनुसार, वर्ष 2030 तक लगभग 76 लाख भारतीय अल्जाइमर और अन्य डिमेंशिया की स्थिति से पीड़ित होंगे। माना जाता है कि अल्जाइमर रोग मस्तिष्क की कोशिकाओं में और उसके आसपास प्लाक के असामान्य निर्माण के कारण होता है। प्लाक छोटे प्रोटीन (पेप्टाइड) के समुच्चय होते हैं, जिन्हें एमिलॉयड -बीटा (Aβ) कहा जाता है। अल्जाइमर रोग के निदान में संज्ञानात्मक कार्यों, मस्तिष्क के आकार और संरचना का अवलोकन SPECT, PET एवं MRI स्कैन और एमिलॉयड प्लाक (Amyloid plaque) की पहचान महत्वपूर्ण है। स्पाइनल टैप (Spinal Tap) के माध्यम से प्रमस्तिष्क मेरु द्रव (Cerebrospinal fluid) से निकालकर या फिर पीईटी स्कैन करके एमिलॉयड प्लाक की पहचान की जाती है। अल्जाइमर की विश्वसनीय पहचान करने में सक्षम होते हुए भी यह विधि अपेक्षाकृत महँगी है, और इसमें चीरफाड़ की आवश्यकता होती है।इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से लड़ने के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया वायरस जैसा कृत्रिम कणएक ताजा अध्ययन में भारतीय शोधकर्ताओं को एक नया चीरफाड़ रहित और प्रभावी फ्लोरोसेंट आणविक परीक्षण विधि विकसित करने में सफलता मिली है। यह संयुक्त अध्ययन; भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर, और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की कोलकाता स्थित घटक प्रयोगशाला - भारतीय रासायनिक जीव विज्ञान संस्थान (आईआईसीबी) के सहयोग से किया गया है। यह अध्ययन, शोध पत्रिका ‘एसीएस केमिकल न्यूरोसाइंस’ में प्रकाशित किया गया है।

read more
सीने में दर्द की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं यह उपाय
Women सीने में दर्द की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं यह उपाय

सीने में दर्द की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं यह उपाय ऐसी कई चीजें होती हैं, जो सीने में दर्द या बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मसलन, गैस, पेट में जलन और बहुत अधिक खांसी सीने में दर्द की वजह बन सकती है। एनजाइना सीने में दर्द है जो अल्पकालिक होता है और अक्सर आराम से राहत मिलती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। दर्द आमतौर पर छाती में होता है और कंधे, हाथ या जबड़े में भी महसूस किया जा सकता है। ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों को अपनाकर सीने में दर्द की समस्या को दूर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि सीने में दर्द किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। इसलिए अगर आपको लगातार दर्द हो रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सीने में दर्द के कुछ आसान उपचार के बारे में बता रहे हैं-

read more
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने का है मन, तो इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो
Tourism ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने का है मन, तो इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने का है मन, तो इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो राफ्टिंग एक ऐसा एडवेंचर्स स्पोर्ट है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिन लोगों को राफ्टिंग करने में बहुत मजा आता है, वह अक्सर ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं, जो उनकी इन इच्छा की पूर्ति करे। ऐसे में सबसे पहले ऋषिकेश का नाम ही ख्याल में आता है। ऋषिकेश के एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में राफ्टिंग का नाम सबसे पहले लिया जाता है। हालांकि, यहां पर व्हाइट वाटर राफ्टिंग का आनंद लेते समय सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। इन एहतियाती उपायों का पालन करके आप बिना किसी दुर्घटना के राफ्टिंग खेल का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

read more
जानिए सितंबर में किस ग्रह की बदलेगी चाल और कौन होगा वक्री
Jyotish जानिए सितंबर में किस ग्रह की बदलेगी चाल और कौन होगा वक्री

जानिए सितंबर में किस ग्रह की बदलेगी चाल और कौन होगा वक्री जब दिन, सप्ताह या महीना बदलता है तो इससे ग्रहों की चाल भी बदलती है। इन ग्रहों की चाल बदलने से व्यक्ति के जीवन पर भी एक गहरा प्रभाव पड़ता है। इस साल सितंबर माह में भी कई बड़े ग्रहों में परिवर्तन होने के कारण विभिन्न राशियों में शुभ-अशुभ का योग भी बन रहा है। इतना ही नहीं, इस महीने में 1 ग्रह की वक्री होगा। जब ग्रह वक्री होता है तो वह टेढ़ी चाल चलने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ऐसे कौन से ग्रह है, जो इस महीने में राशि बदलेंगे-

read more
iPhone 14 में हैं शानदार इमरजेंसी फीचर, जानिए कैसे करते हैं काम
Technology iPhone 14 में हैं शानदार इमरजेंसी फीचर, जानिए कैसे करते हैं काम

iPhone 14 में हैं शानदार इमरजेंसी फीचर, जानिए कैसे करते हैं काम एप्पल ने कल रात iPhone 14 की सीरीज लान्च कर दी है। iPhone 14 बाजार में 16 सितम्बर से मिलेगा जबकि iPhone 14 प्लस 7 अक्टूबर से मिलेगा। iPhone 14 कई ऐसे शानदार फीचर हैं जो इमरजेंसी के दौरान आपकी मदद कर सकते हैं।  आपको बता दें, हाल ही में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट के कारण मौत हो गयी थी। इसके बाद कार सेफ्टी को लेकर एप्पल ने iPhone 14 में Crash Detection फीचर को दिया है। हालांकि इससे पहले यह फीचर के किसी भी फोन में देखने को नहीं मिला था। लेकिन इस बार कंपनी ने iPhone 14 की पूरी सीरीज में इस फिचर को दिया है। Crash Detection फीचर कैसे करेगा काम यह फीचर ऑटोमैटिक काम करेगा। यह कार के क्रैश होते ही सभी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को खुद ही नोटिफिकेशन भेज देगा। इतना ही नहीं इस फीचर की मदद से आपकी लोकेशन भी शेयर हो जाएगी। इस फीचर की मदद से कई जाने बच सकती हैं।  फोन में दिया है सैटेलाइट फीचर इस फोन में आपको एक और नया फीचर देखने को मिलता है, जिसका नाम है सैटेलाइट फीचर। यदि किसी समय आपकी सिम में नेटवर्क नहीं हैं उस दौरान आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं और सैटेलाइट की मदद से किसी को भी कॉल कर सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 79900 होगी।

read more
चेहरे पर यह चीजें भूलकर भी ना लगाएं, होगा सिर्फ नुकसान
Beauty चेहरे पर यह चीजें भूलकर भी ना लगाएं, होगा सिर्फ नुकसान

चेहरे पर यह चीजें भूलकर भी ना लगाएं, होगा सिर्फ नुकसान चेहरे की अलग-अलग प्रॉब्लम्स को दूर करने और उसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग कई तरह की चीजों को अप्लाई करते हैं। लेकिन आपको यह समझने की जरूरत होती है कि आपका चेहरा एक्सपेरिमेंट करने के लिए नहीं है। कई बार आप प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अपने फेस पर कुछ अप्लाई करते हैं लेकिन समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए किसी भी चीज को बेहद सोच-समझकर स्किन पर अप्लाई करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी स्किन पर लगाने से बचना चाहिए-

read more
पत्रकार और प‍त्रकारिता से जुड़े सवालों के उत्तरों की तलाश (पुस्तक समीक्षा)
Literaturearticles पत्रकार और प‍त्रकारिता से जुड़े सवालों के उत्तरों की तलाश (पुस्तक समीक्षा)

पत्रकार और प‍त्रकारिता से जुड़े सवालों के उत्तरों की तलाश (पुस्तक समीक्षा) पुस्तक ‘जो कहूंगा सच कहूंगा’ भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली (आईआईएमसी) के महानिदेशक, पत्रकार, शिक्षाविद प्रो.

read more
जानिए गणेश चतुर्थी के दस दिन बाद ही क्यों किया जाता है बप्पा की मूर्ति का विसर्जन
Jyotish जानिए गणेश चतुर्थी के दस दिन बाद ही क्यों किया जाता है बप्पा की मूर्ति का विसर्जन

जानिए गणेश चतुर्थी के दस दिन बाद ही क्यों किया जाता है बप्पा की मूर्ति का विसर्जन विघ्नहर्ता गणपति बप्पा अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बप्पा की मूर्ति को अपने घर लाकर उसकी स्थापना करते हैं और पूरी श्रद्धा व भक्ति-भाव से उनका पूजन करते हैं। करीबन दस दिनों तक गणेशोत्सव का यह पर्व चलता है, इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है। उस दौरान हर भक्त के मन में यही इच्छा होती है कि बप्पा अगले साल फिर उनके आंगन में पधारें। लेकिन क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि आखिर हर साल अनंत चतुर्दशी के दिन ही या फिर बप्पा की मूर्ति की स्थापना करने के दस दिन बाद उनकी मूर्ति का विसर्जन क्यों किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

read more
अब इग्नू के जुलाई सेशन के लिए सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है आखिरी डेट
Career अब इग्नू के जुलाई सेशन के लिए सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है आखिरी डेट

अब इग्नू के जुलाई सेशन के लिए सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है आखिरी डेट अगर आप इग्नू यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के जुलाई सेशन में एडमिशन लेने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो अब आपके लिए एक खुशखबर है। दरअसल, जुलाई सेशन के लिए इग्नू ने रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाकर 9 सितंबर 2022 कर दिया है। जिसका अर्थ है कि अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो अभी भी देर नहीं हुई है। आप इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

read more
एप्पल आज करेगा बड़ा इवेंट, लांचिंग में शामिल होंगे आइफोन 14 सहित आइपैड और स्मार्ट वाॅच
Technology एप्पल आज करेगा बड़ा इवेंट, लांचिंग में शामिल होंगे आइफोन 14 सहित आइपैड और स्मार्ट वाॅच

एप्पल आज करेगा बड़ा इवेंट, लांचिंग में शामिल होंगे आइफोन 14 सहित आइपैड और स्मार्ट वाॅच एप्पल एक के बाद एक शानदार फोन लांच कर रहा हैं। वहीं, आइफोन 14 मैक्स भी लान्च होने जा रहा है। कई लोग आइफोन 14 सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। सूत्रों के मुताबिक एप्पल इस साल आइफोन 14 की सीरीज लान्च करने वाली है।  बता दें, कंपनी आज (7 सितम्बर) रात 10.

read more
कोविड-19 से लड़ने के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया वायरस जैसा कृत्रिम कण
Proventhings कोविड-19 से लड़ने के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया वायरस जैसा कृत्रिम कण

कोविड-19 से लड़ने के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया वायरस जैसा कृत्रिम कण कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान परिसंचारी उपभेदों के जीनोम अनुक्रमण और वायरस भिन्नता के अध्ययन एवं निगरानी के लिए भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित INSACOG नामक पहल शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत SARS-CoV-2 वेरिएंट की जाँच के लिए हर दिन हजारों नमूनों का अनुक्रमण किया गया, और वायरस में होने वाले किसी संभावित रूपांतरण (Mutation) की भी निरंतर निगरानी की गई। 

read more
HOP ने भारत में लॅान्च की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में तय करेगी 150 किमी का सफर
Technology HOP ने भारत में लॅान्च की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में तय करेगी 150 किमी का सफर

HOP ने भारत में लॅान्च की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में तय करेगी 150 किमी का सफर HOP ने भारत में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लान्च कर दी है। हालांकि मार्केट में पहले ही दो इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr और Revolt RV400 हैं लेकिन अब HOP OXO भी शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ चुकी है। यह दो वेरिएंट्स में आती है। इस बाइक में जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह बाइक 150 किमी तक का सफर तय करेगी। इस बाइक को OXO और प्रीमियम OXO X वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 90 किमी प्रति घंटा होगी टॅाप स्पीड अक्सर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ तेज गति की समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर हम OXO की बात करें तो यह 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक दौड़ सकती है। इतना ही नहीं यह केवल 4 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की गति तक पहुंच सकती है। इसमें राइडिंग के तीन मोड इको, पावर और स्पोर्ट मोड देखने को मिलता है।  इसकी चार्जिंग की बात करें तो इस बाइक को 16 एम्पियर पावर सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है जो इसको 4 घंटे में लगभग 0 से 80 प्रतिशत चार्ज कर देता है। ऐसे में यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो OXO आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।

read more
क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और क्या हैं इसके फायदे
Expertopinion क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और क्या हैं इसके फायदे

क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और क्या हैं इसके फायदे चिकित्सा आपात स्थिति अनिश्चित होती है, जिस पर काफी खर्च हो सकता है। और अधिकांश व्यक्तियों के लिए ऐसे खर्चों का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा और उपचार पैकेज प्रदान करना है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है?

read more
खेल पत्रकारिता की बारीकियां सिखाती एक पुस्तक (पुस्तक समीक्षा)
Literaturearticles खेल पत्रकारिता की बारीकियां सिखाती एक पुस्तक (पुस्तक समीक्षा)

खेल पत्रकारिता की बारीकियां सिखाती एक पुस्तक (पुस्तक समीक्षा) “खेल में दुनिया को बदलने की शक्ति है, प्रेरणा देने की शक्ति है, यह लोगों को एकजुट रखने की शक्ति रखता है, जो बहुत कम लोग करते हैं। यह युवाओं के लिए एक ऐसी भाषा में बात करता है, जिसे वे समझते हैं। खेल वहाँ भी आशा पैदा कर सकता है, जहाँ सिर्फ निराशा हो। यह नस्लीय बाधाओं को तोड़ने में सरकार की तुलना में अधिक शक्तिशाली है”। अफ्रीका के गांधी कहे जानेवाले प्रसिद्ध राजनेता नेल्सन मंडेला के इस लोकप्रिय कथन के साथ मीडिया गुरु डॉ.

read more
ढाबे की तरह बनाएं पनीर की सब्जी, उंगलियां चाटकर खाएंगे घरवाले
Women ढाबे की तरह बनाएं पनीर की सब्जी, उंगलियां चाटकर खाएंगे घरवाले

ढाबे की तरह बनाएं पनीर की सब्जी, उंगलियां चाटकर खाएंगे घरवाले पनीर एक ऐसा व्यजंन है, जिसे अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं। आमतौर पर, इसे घर में कई तरह से बनाया जाता है। यहां तक कि, अगर घर में कोई मेहमान भी आने वाला होता है तो लोग पनीर अवश्य बनाते हैं। आपने भी अपने घर में पनीर की सब्जी को कई बार बनाया होगा। लेकिन अगर आपको वह स्वाद नहीं मिलता है, जो ढाबे की पनीर की सब्जी में होता है तो ऐसे में अब आपको इसे एक अलग अंदाज में बनाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पनीर मसाला बनाने की ऐसी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद हर कोई आपके कुकिंग स्किल्स की तारीफ करेगा-

read more
सितंबर माह में सूर्य और शुक्र का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किस राशि में होगा इसका असर
Jyotish सितंबर माह में सूर्य और शुक्र का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किस राशि में होगा इसका असर

सितंबर माह में सूर्य और शुक्र का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किस राशि में होगा इसका असर ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है। कुछ राशि वालों को शुभ तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होगी। सितंबर माह में 10 सितंबर को बुध राशि परिवर्तन कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 15 सितंबर को शुक्र सिंह राशि में अस्त हो जाएंगे। इसके बाद 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 24 सितंबर को शुक्र भी कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध, शुक्र, और सूर्य की चाल बदलने से सभी राशियों को शुभ-अशुभ फल की प्राप्ति होगी। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.

read more
पार्टी या गांधी परिवार में से एक को चुनेंगे तभी कांग्रेस को खड़ा कर पाएंगे नेता
Reviews on tea पार्टी या गांधी परिवार में से एक को चुनेंगे तभी कांग्रेस को खड़ा कर पाएंगे नेता

पार्टी या गांधी परिवार में से एक को चुनेंगे तभी कांग्रेस को खड़ा कर पाएंगे नेता प्रभासाक्षी के खास कार्यक्रम चाय पर समीक्षा में इस सप्ताह भी हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। हमने जिन पहलुओं को छुआ उसमें दिल्ली का दंगल और कांग्रेस की वर्तमान स्थिति शामिल है। इस कार्यक्रम में हमेशा की तरह मौजूद रहे। प्रभासाक्षी के संपादक नीरज कुमार दुबे जी सबसे पहले हमने कांग्रेस की स्थिति पर बात की थी। नीरज दुबे ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस में घमासान अभी भी कम नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि कांग्रेस ने भारत को मजबूत करने में योगदान निभाया है। लेकिन आज कांग्रेस के भीतर आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है। यह बात हम नहीं बल्कि कांग्रेस के ही अंदर के लोग उजागर कर रहे हैं। नीरज दुबे के मुताबिक कांग्रेस के शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे नेता लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि आप उन डेलिगेट्स के नाम उजागर करिए जो चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। ऐसे में सवाल यह है डेलिगेट्स के नाम की घोषणा में कांग्रेस को दिक्कत क्या है?

read more
50 के बाद सलमान की इस हीरोइन की तरह पहनें साड़ी
Beauty 50 के बाद सलमान की इस हीरोइन की तरह पहनें साड़ी

50 के बाद सलमान की इस हीरोइन की तरह पहनें साड़ी साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो किसी भी उम्र में महिला पर अच्छी लगती है। हालांकि, उम्र के हर पड़ाव पर साड़ी को कई तरह से कैरी किया जा सकता है और आप अपनी उम्र के अनुसार अपने स्टाइल को एक स्टेटमेंट लुक दे सकती है। सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में नजर आ चुकी भाग्यश्री को भी साड़ी पहनना काफी अच्छा लगता है। अधिकतर मौकों पर वह साड़ी कैरी किए हुए नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी 50 प्लस उम्र में साड़ी में खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो भाग्यश्री के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं-

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero