ब्रिटेन में अवैध दवा की बिक्री पर भारतवंशी दवा विक्रेता को जेल
International ब्रिटेन में अवैध दवा की बिक्री पर भारतवंशी दवा विक्रेता को जेल

ब्रिटेन में अवैध दवा की बिक्री पर भारतवंशी दवा विक्रेता को जेल ब्रिटेन की एक अदालत ने एक भारतवंशी दवा विक्रेता को अवैध दवाओं की आपूर्ति करने के जुर्म में 18 महीने की जेल की सजा सुनाई है। ‘नॉर्विच इवनिंग न्यूज’ के मुताबिक 40 साल से अधिक के अनुभव वाले लंदन के दवा विक्रेता दुष्यंत पटेल (67) ने एक महिला को 2020 में महीनों तक ‘श्रेणी सी’के अंतर्गत आने वाली या ब्रिटेन के कानून के तहत प्रतिबंधित दवाओं की महीनों तक आपूर्ति की थी। स्थानीय पुलिस ने पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्विच में अलीशा सिद्दिकी नामक इस महिला की मौत के चार महीने बाद पटेल को इस मामले में संदिग्ध के रूप पहचान की थी।

read more
नेतन्याहू की सत्ता में वापसी से भारत-इस्राइल रणनीतिक संबंधों में गति आने की संभावना है
International नेतन्याहू की सत्ता में वापसी से भारत-इस्राइल रणनीतिक संबंधों में गति आने की संभावना है

नेतन्याहू की सत्ता में वापसी से भारत-इस्राइल रणनीतिक संबंधों में गति आने की संभावना है संक्षिप्त अंतराल के बाद बेंजामिन नेतन्याहू के दोबारा इजराइल के प्रधानमंत्री बनने पर भारत-इजराइल रणनीतिक संबंधों को और बढ़ावा मिलनेकी संभावना है। नेतान्याहू भारत और इजराइल के बीच मजबूत संबंध के पक्षधर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी मित्र नेतन्याहू ने दक्षिणपंथी सहयोगियों के साथ संसद में आसान बहुमत हासिल करने के बादअपनी छठी सरकार बनाई। इसके साथ ही देश में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हो गयी। लिकुद पार्टी के 73 वर्षीय नेता दूसरे इजराइली प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जनवरी 2018 में भारत की यात्रा की। मोदी ने भी जुलाई 2017 में इजराइल की ऐतिहासिक यात्रा की थी और वह ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। इस दौरान दोनों नेताओं की ‘आत्मीयता’ चर्चा का विषय था। नेतन्याहू इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं। मोदी ने जब इजराइल की यात्रा की तब नेतन्याहू ‘साए’ की तरह उनके साथ रहे। इस तरह का सम्मान इजराइल में आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति और पोप के लिए आरक्षित होता है। दोनों नेताओं की ओलगा बीच पर एक दूसरे के सामने नंगे पांव खड़े होने के दौरान खींची गई तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही। मोदी की इजराइल यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों का विस्तार करते हुए उसे रणनीतिक साझेदारी में तब्दील किया। तब से दोनों देश अपने संबंधों को ज्ञान आधारित साझेदार पर केंद्रित कर रहे हैं जिनमें नवोन्मेष और अनुसंधान पर चर्चा और ‘मेकिंग इन इंडिया’ पहल को प्रोत्साहन शामिल है। नेतन्याहू ने मोदी सहित विश्व नेताओं के साथ करीबी का इस्तेमाल अपनी थाती के तौर पर चुनाव प्रचार के दौरान किया और प्रदर्शित किया कि उनके अलावा अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई और इजाइल के हितों को सुरक्षित नहीं कर सकता। उनकी लिकुद पार्टी के एक चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के साथ उनकी तस्वीर का प्रमुखता से इस्तेमाल किया गया। गौरतलब है कि नेतन्याहू का जन्म 1949 में तेल अवीव में हुआ था और वह उस समय अमेरिका चले गए जब उनके पिता प्रमुख इतिहासकार और यहूदी कार्यकर्ता बेंजियन को अकादमिक पद की पेशकश की गई। वह 18 साल की उम्र में इजराइल लौटे और पांच साल तक एलिट कमांडो यूनिट ‘सायरेट मटकल’के कैप्टन के तौर पर सेना में अपनी सेवांए दी। नेतन्याहू ने वर्ष 1968 में बेरुत हवाई अड्डे पर छापेमारी की कार्रवाई में हिस्सा लिया और वर्ष 1973 में योम किप्पुर युद्ध लड़ा। सैन्य सेवा की अवधि पूरी करने के बाद वह दोबारा अमेरिका वापस लौटे और मैसाच्युसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से परास्नातक किया। नेतन्याहू वर्ष 1984 में संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किये गये और वर्ष 1988 में लौटने के बाद संसद के लिए निर्वाचित हुए और उप विदेश मंत्री बनाए गए। वह बाद में लिकुद पार्टी के अध्यक्ष बने और वर्ष 1996 में पहले प्रत्यक्ष निर्वाचित प्रधानमंत्री बने।

read more
श्रीलंका में 2022 में रहा अभूतपूर्व आर्थिक एवं राजनीतिक संकट, भारत की सहायता से मिली राहत
International श्रीलंका में 2022 में रहा अभूतपूर्व आर्थिक एवं राजनीतिक संकट, भारत की सहायता से मिली राहत

श्रीलंका में 2022 में रहा अभूतपूर्व आर्थिक एवं राजनीतिक संकट, भारत की सहायता से मिली राहत श्रीलंका 2022 में एक अभूतपूर्व वित्तीय संकट की चपेट में आया, जिसके चलते द्वीपीय देश में राजनीतिक उथल-पुथल हुई जिसके कारण राजपक्षे परिवार को सत्ता गंवानी पड़ी। जुलाई में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और मई में उनके बड़े भाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफों के बीच बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन उनके सहयोगी रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के साथ कम हुए। विक्रमसिंघे पर अब अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और उसे पटरी पर लाने की जिम्मेदारी है जो पहलेमहामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई थी। अप्रैल से जुलाई तक, श्रीलंका में अराजकता जैसी स्थिति थी। ईंधन स्टेशनों पर लंबी कतारें लगी दिखती थीं और खाली रसोई गैस सिलेंडरों के साथ सड़कों को अवरुद्ध करने वाले हजारों लोगों में गुस्सा था। लंबी लाइनों में लगने और कुछ मामलों में 72 घंटे से अधिक की प्रतीक्षा के कारण थकावट होने से कतारों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अप्रैल में, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने भाई एवं वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे को देश में आर्थिक उथल-पुथल की स्थिति के बीच बर्खास्त कर दिया था। मई में श्रीलंका सरकार ने विदेशी ऋण में 51 अरब अमरीकी डालर से अधिक की ऋण चूक घोषित की जो देश के इतिहास में पहली घटना थी।

read more
कंबोडिया के कसीनो होटल में लगी आग में मृतक संख्या बढ़ी
International कंबोडिया के कसीनो होटल में लगी आग में मृतक संख्या बढ़ी

कंबोडिया के कसीनो होटल में लगी आग में मृतक संख्या बढ़ी पश्चिमी कंबोडिया के एक कसीनो होटल में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 25 हो गई। पीड़ितों की तलाश में खोज अभियान अब भी जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। थाईलैंड की सीमा से लगते पोईपेट में ‘ग्रैंड डायमंड सिटी कसीनो एंड होटल’ में बुधवार आधी रात के करीब आग लग गई थी जिस पर 12 घंटे से अधिक समय बाद बृहस्पतिवार दोपहर को काबू पाया जा सका। बंटेय मीनचे प्रांत के सूचना विभाग के प्रमुख सेक सोखोम के अनुसार, शुक्रवार सुबह निकाले गए छह शवों के साथ ही अब तक घटनास्थल से 25 शव निकाले जा चुके हैं।

read more
यूक्रेन में जारी जंग के बीच बड़े पैमाने पर रूसी युद्ध अपराधों के प्रमाण मिले
International यूक्रेन में जारी जंग के बीच बड़े पैमाने पर रूसी युद्ध अपराधों के प्रमाण मिले

यूक्रेन में जारी जंग के बीच बड़े पैमाने पर रूसी युद्ध अपराधों के प्रमाण मिले यूक्रेन में दस महीने से जारी युद्ध के बीच इस बात के पर्याप्त प्रमाण मिले हैं कि रूसी सैनिकों ने युद्ध भूमि में आचरण और नागरिकों के साथ बर्ताव संबंधी अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए पूर्ण युद्ध छेड़ रखा है। यूक्रेन अभी रूस के संभावित युद्ध अपराधों के 58 हजार से अधिक मामलों की जांच कर रहा है, जिनमें हत्या, अपहरण, अंधाधुंध बमबारी और यौन हमलों से जुड़े मामले शामिल हैं। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) और ‘फ्रंटलाइन’ की रिपोर्ट में स्वतंत्र रूप से 600 से अधिक ऐसे मामलों की पहचान की गई है, जिनमें युद्ध कानूनों का उल्लंघन किए जाने के संकेत मिलते हैं। इनमें से कुछ मामले सैकड़ों नागरिकों का नरसंहार करने वाले हमलों से जुड़े हैं। द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुख्य अभियोजक करीम खान ने ‘एपी’ से कहा, “यूक्रेन एक अपराध स्थल है।” उनकी यह टिप्पणी एक कड़वा सच है। प्राधिकारियों के पास यूक्रेन में बड़े पैमाने पर रूसी युद्ध अपराधों के प्रमाण हैं। हालांकि, निकट भविष्य में यूक्रेनी नागरिकों पर हमला करने वाले सैनिकों, उन्हें आदेश देने वाले सैन्य अधिकारियों और हमलों को मंजूरी प्रदान करने वाले राजनेताओं को गिरफ्तार करने की कोई संभावना नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसके पीछे कई वजहें हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अधिकारी युद्ध क्षेत्र में पुख्ता सबूत जुटाने में काफी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यही नहीं, कथित युद्ध अपराधों को अंजाम देने वाले ज्यादातर सैनिक यूक्रेनी अधिकारियों की गिरफ्त से बचने में सफल रहे हैं और अब रूसी सीमा में दाखिल हो चुके हैं। यहां तक कि सफल अभियोगों में भी न्याय सीमित रहा है। मिसाल के तौर पर 21 वर्षीय टैंक कमांडर वादिम शिशमारिन से जुड़ा मामला ले लें, जो युद्ध अपराधों के आरोपों का सामना करने वाला पहला रूसी सैनिक था। उसने इस साल मार्च में आत्मसमर्पण कर दिया था। मई में कीव की एक अदालत ने उसे 62 वर्षीय एक यूक्रेनी नागरिक को सिर में गोली मारने के जुर्म में दोषी करार दिया। शिशमारिन को पहले उम्रकैद की सजा सुनाई गई, जिसे अपील के बाद घटाकर 15 साल के कारावास की सजा कर दिया गया। आलोचकों का कहना था कि शिशमारिन को सुनाई गई प्रारंभिक सजा अनुचित रूप से कठोर थी, यह देखते हुए कि उसने अपना अपराध कबूल किया था। उन्होंने तर्क दिया कि शिशमारिन आदेशों का पालन कर रहा था और उसने अपने किए पर पछतावा जाहिर किया था।

read more
पुतिन, शी ने रिश्तों को प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया, रूस ने यूक्रेन पर दागीं कई मिसाइल
International पुतिन, शी ने रिश्तों को प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया, रूस ने यूक्रेन पर दागीं कई मिसाइल

पुतिन, शी ने रिश्तों को प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया, रूस ने यूक्रेन पर दागीं कई मिसाइल यूक्रेन में 10 महीने से जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ करने का शुक्रवार को संकल्प लिया। इस बीच, रूस की ओर से यूक्रेन पर बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार तड़के ड्रोन और राकेट से लगातार हमले किए गए। पुतिन और शी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यूक्रेन का सीधे तौर पर कोई उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने ‘‘भू-राजनीतिक तनाव’’ और ‘‘मुश्किल अंतरराष्ट्रीय स्थिति’’ के बीच मास्को और बीजिंग के बीच मजबूत होते संबंधों की सराहना की। पुतिन ने कहा, ‘‘बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर, रूसी-चीनी रणनीतिक साझेदारी बढ़ रही है।’’ वार्ता में पुतिन ने सैन्य सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। पुतिन ने शी को वसंत के मौसम में मास्को आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की यात्रा पूरी दुनिया को प्रमुख मुद्दों पर रूसी-चीनी संबंधों की ताकत का प्रदर्शन करेगी, द्विपक्षीय संबंधों में वर्ष की मुख्य राजनीतिक घटना बन जाएगी।’’ पुतिन ने शी के साथ वार्ता के दौरान कहा कि उनके देशों के बीच संबंधों में सैन्य सहयोग का ‘‘विशेष स्थान’’ है। पुतिन ने कहा कि रूस का उद्देश्य ‘‘दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सहयोग को मजबूत करना है।’’ शी ने अपने दुभाषिया के जरिए कहा कि चीन, ‘‘रूस के साथ रणनीतिक सहयोग बढ़ाने, एक दूसरे को विकास के अवसर प्रदान करने, दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए और दुनिया भर में स्थिरता के हित में वैश्विक भागीदार बनने के लिए तैयार है।’’ पुतिन के यूक्रेन में 24 फरवरी को अपने सैनिकों को भेजने के बाद से रूस और चीन के संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। पिछले हफ्ते मॉस्को और बीजिंग ने पूर्वी चीन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया। यूक्रेन में, अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को ऊर्जा केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए रूसी मिसाइल हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की बात कही। पिछले कुछ हफ्तों में रूसी सुरक्षा बलों का यह सबसे भीषण हमला था। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको के मुताबिक हमले में चार लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के महत्वपूर्ण केंद्रों को निशाना बनाकर कुल 85 मिसाइल दागीं और 35 हवाई हमले किए। सेना की रिपोर्ट में कहा गया कि रूस ने मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से भी 63 हमले किए। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह को मिसाइल हमले के बाद रूसी सेना नेईरान निर्मित शाहेद-131/136 ड्रोन से बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार तड़के हमले किए। वायु सेना ने कहा कि सभी ड्रोन को गिरा दिया गया। कीव के महापौर विताली क्लित्सको ने कहा कि राजधानी को निशाना बनाकर ये हमले किए गए। क्लित्सको के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ उडान भरने वाले सात कामीकेज़ ड्रोन में से दो को शहर के छोर पर और पांच को कीव में गिरा दिया गया। इसके अलावा दोनेत्सक, लुहांस्क प्रांत, उत्तर में चेर्नीहाइव, सूमी, खारकीव प्रांतों और दक्षिण में जापोरिज्जिया तथा खेरसॉन में भी हमले किए गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीडियो संबोधन में कहा कि रूस ने दोनेत्सक पर कब्जा करने के इरादों को नहीं छोड़ा है। जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को आगाह किया कि रूसी सैन्य बल नव वर्ष पर हमले और तेज कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल के दो दिन शेष हैं। शायद दुश्मन एक बार फिर कोशिश करेंगे कि हम नए साल को अंधेरे में मनाएं। वे हमारे शहरों पर हमले की तैयारी कर रहे हैं।’’ जेलेंस्की ने कहा, ‘‘जो भी उनकी योजना हो, हम अपने बारे में एक चीज जानते हैं कि हम बच जाएंगे। हम उन्हें खदेड़ देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं। उन्हें इस भयंकर युद्ध का दण्ड दिया जाएगा।’’ यूक्रेन के रक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए आयुक्त अलीना वर्बिट्सकाया ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के 3392 सैनिक रूस के कब्जे में हैं। वर्बिट्सकाया ने बताया कि 15000 लोगों को लापता घोषित किया गया है।

read more
म्यांमा में अदालत ने सू ची को भ्रष्टाचार के मामले में फिर दोषी करार दिया
International म्यांमा में अदालत ने सू ची को भ्रष्टाचार के मामले में फिर दोषी करार दिया

म्यांमा में अदालत ने सू ची को भ्रष्टाचार के मामले में फिर दोषी करार दिया सैन्य शासित म्यांमा की एक अदालत ने शुक्रवार को देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के एक और मामले में दोषी ठहराया और उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई। फरवरी 2021 में सेना द्वारा सू ची की निर्वाचित सरकार को गिराए जाने के बाद से उन पर कई राजनीतिक अभियोग लगाए गए और अब इस सजा के जुड़ने के साथ उन्हें कुल 33 वर्ष जेल में बिताने होंगे। शुक्रवार को समाप्त हुए मामले में भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत सू ची के खिलाफ पांच आरोप थे। सू ची (77) को कई अन्य आरोपों मे भी दोषी ठहराया गया है जिनमें अवैध रूप से वॉकी-टॉकी का आयात करने और उन्हें रखने, कोरोना वायरस प्रतिबंधों का उल्लंघन करने, देश के सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने, देशद्रोह और चुनाव में धोखाधड़ी जैसे आरोप शामिल हैं। इससे पहले उन्हें विभिन्न अपराधों के लिए कुल 26 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। उनके समर्थकों और स्वतंत्र विश्लेषकों का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए विभिन्न आरोपों का उद्देश्य सत्ता को अपने अधिकार में लेने के सैन्य शासन के प्रयास को वैध बनाना और चुनाव से पहले उन्हें राजनीति से दूर रखना है।

read more
अमेरिकी टोही विमान के सामने आया चीनी विमान, दुर्घटना टली : अमेरिका
International अमेरिकी टोही विमान के सामने आया चीनी विमान, दुर्घटना टली : अमेरिका

अमेरिकी टोही विमान के सामने आया चीनी विमान, दुर्घटना टली : अमेरिका अमेरिकी सेना ने कहा है कि चीनी नौसेना के लड़ाकू विमान ने दक्षिण चीन सागर के ऊपर अमेरिकी वायुसेना के एक टोही विमान के पास खतरनाक तरीके से उड़ान भरी लेकिन अमेरिकी पायलट ने अपनी कुशलता से दोनों विमानों को भिड़ने से बचा लिया। अमेरिकी सेना की हिंद-प्रशांत कमान ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि घटना 21 दिसंबर को हुई थी, जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का जे-11 विमान अमेरिकी वायुसेना द्वारा संचालित बड़े टोही विमान आरसी-135 के सामने से छह मीटर की दूरी से गुजर गया। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी विमान ‘कानून के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर नियमित अभियान पर था।’ इसके मुताबिक, अमेरिकी विमान के पायलट ने अपनी कुशलता के जरिये दोनों विमान को भिड़ने से बचा लिया। चीन दक्षिण चीन सागर को अपना क्षेत्र बताता है और उसमें उड़ान भरने वाले अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के विमानों को चुनौती देता रहता है। इस तरह के व्यवहार के कारण 2001 में एक हवाई टक्कर हुई जिसमें एक चीनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और पायलट की मौत हो गई थी। बयान में कहा गया, “अमेरिकी हिंद-प्रशांत संयुक्त बल एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर प्रतिबद्ध है। वह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सभी जहाजों और विमानों की सुरक्षा के लिए उचित सम्मान के साथ अंतरराष्ट्रीय समुद्री और हवाई क्षेत्र में उड़ान भरना एवं जहाज भेजना जारी रखेगा।” इसमें कहा गया, “हम उम्मीद करते हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सभी देश अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र का सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार उपयोग करेंगे।” चीन दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी सैन्य संपदा की मौजूदगी पर गहरी नाराजगी जताता है और नियमित रूप से उसके जहाजों और विमानों से क्षेत्र छोड़ने की मांग करता है। अमेरिका का कहना है कि वह दक्षिण चीन सागर में और उसके ऊपर काम करने का पूरा हकदार है और चीनी मांगों की अनदेखी करता है। अप्रत्याशित मुठभेड़ों से कैसे निपटा जाए, इस पर अमेरिका-चीन के समझौतों के बावजूद ऐसी खतरनाक घटनाएं जारी हैं। अमेरिका और अन्य ने भी चीन पर पूर्वी चीन सागर में चीनी तट से आगे और ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ तक सैन्य विमानों और जहाजों को परेशान करने का आरोप लगाया है, जहां चीन एक नौसैनिक अड्डे का संचालन करता है। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य शाखा पीएलए की नवीनतम अमेरिकी शिकायत पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कोई विवरण नहीं दिया, लेकिन अमेरिका पर अपने निगरानी अभियानों के साथ “चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा” पैदा करने का आरोप लगाया। वांग ने शुक्रवार को अपनी दैनिक ब्रीफिंग में कहा, “चीन दृढ़ता से अपनी संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करना जारी रखेगा और क्षेत्रीय देशों के साथ दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता की मजबूती से रक्षा करने के लिए काम करेगा।” वांग ने ताइवान को अमेरिका द्वारा हथियार बेचे जाने पर नए सिरे से चिंता जाहिर की। चीन से बढ़ते सैन्य खतरे को देखते हुए अमेरिका ने इस हफ्ते ताइवान को 18 करोड़ अमरीकी डालर की एंटी-टैंक प्रणाली की बिक्री को मंजूरी दे दी। वांग ने कहा कि अमेरिका को “ताइवान के साथ हथियारों की बिक्री और सैन्य संपर्क बंद करना चाहिए और ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव पैदा करने वाले नए कारक पैदा करना बंद करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की मजबूती से रक्षा करने के लिए कड़े कदम उठाएगा।

read more
पुतिन, शी ने वार्ता की; रूस ने यूक्रेन पर दागीं कई मिसाइल
International पुतिन, शी ने वार्ता की; रूस ने यूक्रेन पर दागीं कई मिसाइल

पुतिन, शी ने वार्ता की; रूस ने यूक्रेन पर दागीं कई मिसाइल यूक्रेन में 10 महीने से जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ करने का शुक्रवार को संकल्प लिया। इस बीच, रूस की ओर से यूक्रेन पर बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार तड़केड्रोन और राकेट से हमले किए गए। पुतिन और शी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यूक्रेन का सीधे तौर पर कोई उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने ‘‘भू-राजनीतिक तनाव’’ और ‘‘मुश्किल अंतरराष्ट्रीय स्थिति’’ के बीच मास्को और बीजिंग के बीच मजबूत होते संबंधों की सराहना की। पुतिन ने कहा, ‘‘बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर, रूसी-चीनी रणनीतिक साझेदारी बढ़ रही है।’’ पुतिन ने शी को वसंत के मौसम में मास्को आने का न्यौता दिया। यूक्रेन में, अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को ऊर्जा केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए रूसी मिसाइल हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की बात कही। पिछले कुछ हफ्तों में रूसी सुरक्षा बलों का यह सबसे भीषण हमला था। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको के मुताबिक हमले में चार लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के महत्वपूर्ण केंद्रों को निशाना बनाकर कुल 85 मिसाइल दागीं और 35 हवाई हमले किए। सेना की रिपोर्ट में कहा गया कि रूस ने मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से भी 63 हमले किए। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह को मिसाइल हमले के बाद रूसी सेना नेईरान निर्मित शाहेद-131/136 ड्रोन से बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार तड़के हमले किए। वायु सेना ने कहा कि सभी ड्रोन को गिरा दिया गया। कीव के महापौर विताली क्लित्सको ने कहा कि राजधानी को निशाना बनाकर ये हमले किए गए। क्लित्सको के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ उडान भरने वाले सात कामीकेज़ ड्रोन में से दो को शहर के छोर पर और पांच को कीव में गिरा दिया गया। इसके अलावा दोनेत्सक, लुहांस्क प्रांत, उत्तर में चेर्नीहाइव, सूमी, खारकीव प्रांतों और दक्षिण में जापोरिज्जिया तथा खेरसॉन में भी हमले किए गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीडियो संबोधन में कहा कि रूस ने दोनेत्सक पर कब्जा करने के इरादों को नहीं छोड़ा है। जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को आगाह किया कि रूसी सैन्य बल नव वर्ष पर हमले और तेज कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल के दो दिन शेष हैं। शायद दुश्मन एक बार फिर कोशिश करेंगे कि हम नए साल को अंधेरे में मनाएं। वे हमारे शहरों पर हमले की तैयारी कर रहे हैं।’’

read more
दक्षिण कोरिया ने रॉकेट का परीक्षण किया
International दक्षिण कोरिया ने रॉकेट का परीक्षण किया

दक्षिण कोरिया ने रॉकेट का परीक्षण किया दक्षिण कोरिया की सेना ने पुष्टि की है कि उसने शुक्रवार को एक ठोस ईंधन वाले रॉकेट का परीक्षण-प्रक्षेपण किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रॉकेट का परीक्षण अंतरिक्ष-आधारित निगरानी क्षमता तैयार करने और अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों के तहत किया गया है। उसने बताया कि इस रॉकेट परीक्षण के बारे में आम जनता को पहले से सूचित नहीं किया गया था क्योंकि इसमें संवेदनशील सैन्य सुरक्षा मुद्दे शामिल थे। दक्षिण कोरियाई सोशल मीडिया और इंटरनेट साइट पर नागरिकों के संदेशों की भरमार थी।

read more
प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक
International प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक विश्व के कई नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। हीराबेन (99) का गुजरात में अहमदाबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार तड़के निधन हो गया। हीराबेन का गांधीनगर के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ इजराइल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट करके शोक प्रकट किया। नेतन्याहू ने कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री, कृपया अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी संवेदना स्वीकार करें।’’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया। शरीफ ने ट्वीट किया ‘‘मां को खोने से बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता है। मां के निधन पर मेरी ओर से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति शोक संवेदनाएं।’’ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मोदी को भेजे शोक संदेश में हसीना ने कहा, ‘‘भारी मन से, मैं, बांग्लादेश के लोगों और अपनी ओर से, आपकी प्यारी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।’’ हीराबेन को एक गौरवान्वित मां बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि एक मां, प्रेरक और संरक्षक के रूप में आपके जीवन के हर पहलू में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण थी।’’ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘‘प्रचंड’’ ने कहा कि मोदी की मां के निधन के बारे में जानकर उन्हें बहुत दुख हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

read more
New Year 2023 Gift: आम जनता को केंद्र सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों बंपर इजाफा
Business New Year 2023 Gift: आम जनता को केंद्र सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों बंपर इजाफा

New Year 2023 Gift: आम जनता को केंद्र सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों बंपर इजाफा केंद्र सरकार ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में मजबूती ला रहा है। दर वृद्धि 20bps और 110bps की सीमा में की गई है और 1 जनवरी, 2023 से लागू होगी। संशोधित दरों के अनुसार, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर अब 6.

read more
Recap 2022 । ईरान में हिजाब कानून के खिलाफ प्रदर्शन से लेकर चीन में बेकाबू होते कोरोना तक, पढ़ें इस साल की टॉप अंतर्राष्ट्रीय खबरें
International Recap 2022 । ईरान में हिजाब कानून के खिलाफ प्रदर्शन से लेकर चीन में बेकाबू होते कोरोना तक, पढ़ें इस साल की टॉप अंतर्राष्ट्रीय खबरें

Recap 2022 । ईरान में हिजाब कानून के खिलाफ प्रदर्शन से लेकर चीन में बेकाबू होते कोरोना तक, पढ़ें इस साल की टॉप अंतर्राष्ट्रीय खबरें इस साल अंतर्राष्ट्रीय पर बहुत से ऐसे घटनाक्रम घटित हुए, जिन्होंने दुनियाभर को हिला कर रख दिया। साल की शुरुआत के एक महीने बाद ही रूस ने यूक्रेन पर हमले करने शुरू कर दिए। रूस-यूक्रेन युद्ध में न जानें अब तक कितने लोगों अपनी जान गवां दी हैं, इसके बावजूद भी दोनों देश युद्ध रोकने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा ईरान में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए विरोध-प्रदर्शन करती नजर आईं। वहीं साल के अंत में चीन में कोरोना का कहर मचा हुआ है। साल 2022 की शुरुआत से लेकर अंत तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर लोगों को बहुत खून-खराबा देखने को मिला।

read more
नववर्ष 2023 में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग और 143 रवि योग का बनेगा संयोग, जानिए नववर्ष में ग्रहों का परिवर्तन
Jyotish नववर्ष 2023 में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग और 143 रवि योग का बनेगा संयोग, जानिए नववर्ष में ग्रहों का परिवर्तन

नववर्ष 2023 में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग और 143 रवि योग का बनेगा संयोग, जानिए नववर्ष में ग्रहों का परिवर्तन नववर्ष का शुभारंभ कन्या लग्न में होगा। सूर्योदय धनु लग्न में रहेगा। विकास के दृष्टिकोण से नववर्ष भारत के लिए अच्छा रहेगा। नववर्ष- 2023 रविवार को अश्विनी नक्षत्र में प्रारंभ होगा। नववर्ष में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग, 143 रवि योग और 33 अमृत सिद्धि योग का संयोग बनेगा। नए साल में 14 पुष्य योग (नक्षत्र) भी रहेगा। मार्च और दिसंबर में दो बार पुष्य का संयोग रहेगा। चार गुरु पुष्य, दो बार रवि पुष्य के अलावा अन्य दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.

read more
Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान
Cricket Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान

Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर फिर से भड़क गया है। एशिया कप 2023 के वेन्यू को पाकिस्तान से शिफ्ट करने के मामले पर रमीज राजा ने फिर से छेड़ा है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करनी है। एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने साफ किया है कि वो पाकिस्तान में एशिया कप के लिए हिस्सा लेने के लिए नहीं जाएगा।

read more
Bigg Boss 16 के Vikkas Manaktala मुश्किल में पड़े, NCSC ने जातिवादी टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
Bollywood Bigg Boss 16 के Vikkas Manaktala मुश्किल में पड़े, NCSC ने जातिवादी टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Bigg Boss 16 के Vikkas Manaktala मुश्किल में पड़े, NCSC ने जातिवादी टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने सह-प्रतियोगी अर्चना गौतम के खिलाफ कथित जातिवादी टिप्पणी के लिए बिग बॉस 16 प्रतियोगी विकास मानकतला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह टिप्पणी बुधवार को प्रसारित टीवी रियलिटी शो के एक एपिसोड के दौरान की गई। इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16: क्या प्रियंका चाहर चौधरी होंगी बिग बॉस 16 की विनर हैं?

read more
Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा की मां ने किया बड़ा खुलासा, ‘मेरी बेटी को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया’ और शो के सेट पर मारा थप्पड़
Bollywood Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा की मां ने किया बड़ा खुलासा, ‘मेरी बेटी को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया’ और शो के सेट पर मारा थप्पड़

Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा की मां ने किया बड़ा खुलासा, ‘मेरी बेटी को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया’ और शो के सेट पर मारा थप्पड़ तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने तुनिषा शर्मा के शीजान खान के साथ संबंधों के बारे में चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शीजान ने सेट पर ड्रग्स का सेवन किया और तुनिशा को इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया। तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अभिनेत्री ने अपने सह-कलाकार और पूर्व प्रेमी शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली। जबकि वह 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में है, तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीज़ान के बारे में चौंकाने वाले दावे किए। उसने आरोप लगाया कि उसने सेट पर ड्रग्स का सेवन किया और तुनिषा को इस्लाम का पालन करने के लिए भी मजबूर किया। इसे भी पढ़ें: तुनिषा की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मांग

read more
ICC ने जारी कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम, पुरुष नहीं कर सके जो काम Smriti Mandhana ने किया
Cricket ICC ने जारी कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम, पुरुष नहीं कर सके जो काम Smriti Mandhana ने किया

ICC ने जारी कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम, पुरुष नहीं कर सके जो काम Smriti Mandhana ने किया आईसीसी ने अपने वर्ष के सबसे बड़े अवॉर्ड सर गैरी सोबर्स प्लेयर ऑफ द ईयर ट्रॉफी के लिए पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार इस ट्रॉफी के लिए किसी भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी ने इंग्लेंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष चार खिलाड़ियों में चुना है।

read more
शासन, निर्वासन, भारत में शरण और अब नए दलाई लामा का चयन, तवांग झड़प सिर्फ शुरुआत, तिब्बत और बौद्ध क्षेत्रों पर है ड्रैगन की टेढ़ी नजर!
Mri शासन, निर्वासन, भारत में शरण और अब नए दलाई लामा का चयन, तवांग झड़प सिर्फ शुरुआत, तिब्बत और बौद्ध क्षेत्रों पर है ड्रैगन की टेढ़ी नजर!

शासन, निर्वासन, भारत में शरण और अब नए दलाई लामा का चयन, तवांग झड़प सिर्फ शुरुआत, तिब्बत और बौद्ध क्षेत्रों पर है ड्रैगन की टेढ़ी नजर!

read more
Rishabh Pant Car Accident |  एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत का चल रहा अस्पताल में इलाज, खेल जगत ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
Cricket Rishabh Pant Car Accident | एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत का चल रहा अस्पताल में इलाज, खेल जगत ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

Rishabh Pant Car Accident | एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत का चल रहा अस्पताल में इलाज, खेल जगत ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की नयी दिल्ली। भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई। सिंह ने कहा,‘‘ पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है।’’

read more
Accident के बाद Rishabh Pant की ऐसी बची थी जान, खून से लथपथ थी हालत
Cricket Accident के बाद Rishabh Pant की ऐसी बची थी जान, खून से लथपथ थी हालत

Accident के बाद Rishabh Pant की ऐसी बची थी जान, खून से लथपथ थी हालत भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत का दिल्ली से रूड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद पंत को विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें उनकी जान बाल बाल बची है। इस एक्सीडेंट के तत्काल बाद ही ऋषभ पंत की गाड़ी में भी आग लग गई थी। अगर समय रहते ऋषभ गाड़ी से बाहर ना निकलते तो हादसा काफी गंभीर हो सकता था।

read more
Greatest Of All Time । सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन Pele के वो रिकार्ड्स, जिनके करीब भी नहीं पहुंच पाया कोई फुटबॉलर
Sports Greatest Of All Time । सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन Pele के वो रिकार्ड्स, जिनके करीब भी नहीं पहुंच पाया कोई फुटबॉलर

Greatest Of All Time । सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन Pele के वो रिकार्ड्स, जिनके करीब भी नहीं पहुंच पाया कोई फुटबॉलर फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में शुमार पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पेले लंबे समय से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। 29 दिसंबर को उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनका गुरुवार देर रात निधन हो गया। दिग्गज फुटबॉलर अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहें, लेकिन वह अपने पीछे शानदार रिकार्ड्स की एक बड़ी विरासत छोड़ कर गए हैं। पेले के जिंदा रहते हुए कोई भी फुटबॉलर उनके इन रिकार्ड्स के करीब भी नहीं पहुंच पाया, इसलिए सभी रिकॉर्ड आज तक कायम हैं। आज हम आपको ब्राजील के महान फुटबॉलर की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और उनकी खास उपलब्धियां बताने जा रहे हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि पेले को 'ग्रेट ऑफ आल टाइम (GOAT)' क्यों कहा जाता था।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero