Assam: तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत, 14 घायल
National Assam: तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत, 14 घायल

Assam: तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन की ट्रक से टक्कर में तीन लोगों की मौत, 14 घायल मोरीगांव। असम के मोरीगांव जिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धरमतुल इलाके में वाहन और ट्रक की टक्कर हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घायलों को मोरीगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

read more
असम सरकार का सोनितपुर में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का निर्णय
National असम सरकार का सोनितपुर में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का निर्णय

असम सरकार का सोनितपुर में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का निर्णय असम सरकार ने सोनितपुर जिले के बरछल्ला में 50 मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का बृहस्पतिवार को फैसला किया, जहां पिछले साल एक अभियान में 1,000 बीघा भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायी गई थी। यह निर्णय मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बरछल्ला में 50 मेगावॉट का सौर पार्क बनाएंगे, जहां पिछले साल अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। यह भविष्य में अतिक्रमण की किसी भी संभावना से क्षेत्र की रक्षा करेगा।’’ तीन सितंबर को, असम सरकार ने 1,000 बीघा भूमि पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया था, जहां 299 परिवार रह रहे थे। प्रभावित परिवारों में से अधिकांश बंगाली थे और वे वहां वर्षों से रह रहे थे। मंत्रिमंडल ने एक बंद नदी सर्किट को भी मंजूरी दी, जो सागरमाला परियोजना के तहत पांच तीर्थस्थलों - कामाख्या, दौल गोबिंद, अश्वकलंता, उमानंद और पांडु नाथ को जोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘एक नौका इन क्षेत्रों को एक हॉप-ऑन हॉप-ऑफ सेवा के माध्यम से जोड़ेगी। यह राज्य सरकार और केंद्र के बीच एक संयुक्त उद्यम होगा। राज्य की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत होगी और 55 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र के पास होगी।’’ बरुआ ने बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने 4,362 करोड़ रुपये की लागत से 44 लाख घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि यह 5,000 तकनीशियन और 2,000 अनुसंधान एजेंट के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।’’ इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रमाणपत्र अब से हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) और हायर सेकेंडरी के बराबर होंगे। बरुआ ने कहा, ‘‘इसके लिए बोर्ड को भी अधिकार दिए जाएंगे। यह असम में तकनीकी शिक्षा पर एक बड़ा फैसला है।’’ उन्होंने आगे कहा कि मंत्रिमंडल ने कामरूप जिले के हाजो में एनडीआरएफ की एक बटालियन स्थापित करने के लिए 227 बीघा जमीन आवंटित करने का फैसला किया है। बरुआ ने कहा, ‘‘किसी जिले में निरीक्षकों का स्थानांतरण अब जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा किया जा सकता है। वर्तमान प्रणाली के तहत गुवाहाटी में पुलिस मुख्यालय इनका स्थानांतरण करता है।

read more
Assam के लखीमपुर में दूसरे दिन अतिक्रमण रोधी अभियान में सैकड़ों लोग बेघर हुए
National Assam के लखीमपुर में दूसरे दिन अतिक्रमण रोधी अभियान में सैकड़ों लोग बेघर हुए

Assam के लखीमपुर में दूसरे दिन अतिक्रमण रोधी अभियान में सैकड़ों लोग बेघर हुए असम के लखीमपुर जिले में एक वन्य भूमि पर बसे लोगों को हटाने का अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। यहां 250 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रहने वाले 299 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां रहने वाले लोगों में अधिकतर बांग्लाभाषी मुस्लिम हैं जिनमें से कुछ ने इस बात पर अप्रसन्नता जताई कि वे अपना सामान भी नहीं ले जा सके। वहीं, कुछ अन्य ने दावा किया कि अभियान के दौरान उनकी फसल बर्बाद हो गयी। राज्य सरकार ने पावा रिजर्व वन क्षेत्र में करीब 450 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार को अभियान शुरू किया। पहले दिन अधिकारियों ने मोहघुली गांव में 200 हेक्टेयर जमीन को खाली कराया जहां 201 परिवार रह रहे थे। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लोगों को क्षेत्र से निकालने का अभियान आज सुबह 7:30 बजे फिर शुरू हुआ था। यह शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया। हमें किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।’’

read more
असम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी
National असम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी

असम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी असम के लखीमपुर जिले में ‘‘अवैध रूप से रह रहे लोगों’’ से 450 हेक्टेयर वन भूमि खाली कराने को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया। इसके तहत करीब 70 बुल्डोजरों और लोगों की मदद से 200 एकड़ जमीन खाली करायी गई। इस कार्रवाई से 201 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं जिनमें से ज्यादातर बांग्ला भाषी मुसलमान हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज के अभियान में जमीन खोदने वाले 43 वाहन, 25 ट्रैक्टर की मदद ली गई। जबकि वहां पुलिस तथा सीआरपीएफ के 600 कर्मी और 200 प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पावा आरक्षित वन के 2,560.

read more
असम में जहाज मरम्मत केंद्र के निर्माण कार्य से संबंधित परियोजना की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
National असम में जहाज मरम्मत केंद्र के निर्माण कार्य से संबंधित परियोजना की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

असम में जहाज मरम्मत केंद्र के निर्माण कार्य से संबंधित परियोजना की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को यहां कहा कि असम में एक जहाज मरम्मत केंद्र और एक समुद्री कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो जहाजों की समस्याओं को जल्दी सुलझाने और रोजगार पैदा करने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबे क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी दिन वह गुवाहाटी के पांडु में दो केद्रों के निर्माण कार्य से संबंधित परियोजना की शुरुआत करेंगे। सोनोवाल ने कहा, “नदी के किनारे अवसंरचनात्मक विकास के साथ-साथ क्रूज पर्यटन के विकास से भूटान, नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश जैसे देशों व (पूर्वोत्तर) क्षेत्र के पड़ोसी राज्यों को लाभ होगा क्योंकि वे मालवाहक जहाजों की आवाजाही के लिए बंदरगाहों का उपयोग कर सकेंगे।” उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया जाने वाला जहाज मरम्मत केंद्र निवेशकों के लिए “बहुत ही स्वागत योग्य कदम है क्योंकि अब मरम्मत के लिए जहाजों को कोलकाता ले जाना पड़ता है, जिससे चार से पांच महीने की देरी हो जाती है।” ‘एमवी गंगा विलास’ नामक क्रूज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में 50 पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगा और असम में प्रवेश करने से पहले यह पड़ोसी बांग्लादेश से होकर गुजरेगा।

read more
Crime: असम में 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
National Crime: असम में 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार

Crime: असम में 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार दिफू। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को एक वाहन से लगभग 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि असम पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तारियां कीं और जब्ती की। कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीब कुमार सैकिया ने कहा, “मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास की विशेष जानकारी के आधार पर दिलई तिनियाली में नाकाबंदी की गई थी।”

read more
असम के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित पुष्पोत्सव में जुटी भीड़
National असम के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित पुष्पोत्सव में जुटी भीड़

असम के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित पुष्पोत्सव में जुटी भीड़ पूर्वी असम का खुमटइ इलाका नये साल के अवसर पर फूलों की खुशबू से ‘‘महक’’ रहा है, जहां पुष्पोत्सव में भारी भीड़ जुट रही है। गोलाघाट जिले के इस हिस्से में आयोजित पुष्पोत्सव में डहलिया, बोगनविलिया, गुलाब, रजनीगंधा और कई अन्य किस्म के फूल लोगों और और खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। जुगीबाड़ी ग्रामीण पर्यटन केंद्र में आयोजित दो दिवसीय यह उत्सव रविवार को समाप्त हो रहा है, जिसमें लगभग 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। खुमटइ से विधायक मृणाल सैकिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यहां के सभी घरों में फूल खूब उगाए जाते हैं। हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि ये भी आजीविका का साधन हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लगभग चार महीने पहले इस उत्सव की तैयारी शुरू हो गई थी ताकि स्थानीय लोगों को हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। पुष्पोत्सव से जुड़े एक स्थानीय युवा प्रद्युत खौंद ने कहा, ‘‘हमारे पास 34 स्टॉल थे और सभी को बहुत पहले बुक कर लिया गया था। हम स्टॉल के लिए कई अनुरोधों को पूरा नहीं कर सके।’’ उन्होंने कहा कि दो दिन में 10,000 से अधिक लोगों ने पुष्पोत्सव का लुत्फ उठाया, जबकि इस अवधि के दौरान लगभग 10 लाख रुपये के पौधे बेचे गए। रेणु सैकिया ने कहा कि अब तक फूल उगाना उनके लिए ‘‘महज शौक’’ था, लेकिन पुष्पोत्सव ने उन्हें आजीविका कमाने में सक्षम बनाया है।

read more
मुकरोह पुलिस गोलीबारीः असम के मुख्यमंत्री ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाने की बात कही
National मुकरोह पुलिस गोलीबारीः असम के मुख्यमंत्री ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाने की बात कही

मुकरोह पुलिस गोलीबारीः असम के मुख्यमंत्री ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाने की बात कही असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि नवंबर में मेघालय की सीमा से लगे मुकरोह में पुलिस ने आत्मरक्षा और सरकारी संपत्तियों की रक्षा के लिए गोलियां चलायी थीं। हालांकि,मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन टायंसांग ने कहा कि शर्मा ने जो कहा ‘जरूरी नहीं कि वह सच हो’। प्रेस्टोन ने दावा किया कि विधानसभा के अंदर और बाहर असम के मुख्यमंत्री के बयान अलग-अलग हैं।

read more
असम विधानसभा में 36 विधेयक पारित, श्रम संबंधी विधेयकों पर विपक्ष ने विशेषज्ञ राय की मांग की
National असम विधानसभा में 36 विधेयक पारित, श्रम संबंधी विधेयकों पर विपक्ष ने विशेषज्ञ राय की मांग की

असम विधानसभा में 36 विधेयक पारित, श्रम संबंधी विधेयकों पर विपक्ष ने विशेषज्ञ राय की मांग की असम विधानसभा ने शनिवार को शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 36 विधेयक पारित किए। इनमें से ज्यादातर संबंधित कानूनों के तहत अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखा गया है लेकिन मौद्रिक दंड बढ़ाने का प्रावधान है। श्रम संबंधी विधेयकों को सदन की प्रवर समिति को भेजने की विपक्षी दलों की मांग के बीच विधेयकों को पारित किया गया। विधेयकों को पेश किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया (कांग्रेस) ने कहा कि किसी भी कानून को बनाना या संशोधित करना एक लंबी प्रक्रिया है, लेकिन सरकार द्वारा इतने विधेयकों को एक साथ लाने से विधायकों को इन्हें विस्तार से देखने समय नहीं मिला। सैकिया ने कहा कि हालांकि सरकार का कहना है कि इनमें से अधिकांश विधेयक ‘कामकाज में आसानी’ के लिए हैं, लेकिन जिन प्रावधानों को संशोधित करने का प्रयास किया गया है, वे ज्यादातर श्रमिकों से संबंधित हैं। सैकिया ने कहा, ‘‘मैंने श्रम कानूनों के विशेषज्ञों और हितधारकों से चर्चा की है, उनका दावा है कि कई प्रस्तावित प्रावधान श्रम कल्याण के लिए अंतरराष्ट्रीय संधियों के अनुरूप नहीं हैं।’’ सैकिया ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि श्रम संबंधी कानूनों को आगे की चर्चा के लिए प्रवर समिति के पास भेजा जाए।’’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक मनोरंजन तालुकदार ने मांग का समर्थन किया। निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई ने कहा कि संशोधन गंभीर हैं और विधानसभा द्वारा विधेयकों को मंजूरी देने से पहले सदन की प्रवर समिति को इन पर विचार करना चाहिए। बाद में गोगोई ने विधेयकों पर चर्चा के दौरान यह आरोप लगाते हुए बहिर्गमन किया कि उन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका नहीं दिया गया। कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने तर्क दिया कि जुर्माने में बढ़ोतरी आम लोगों के लिए समस्या होगी क्योंकि उनकी आय उसी अनुपात में नहीं बढ़ी है जिस अनुपात में जुर्माना बढ़ाया जा रहा है। विधानसभा ने 36 विधेयकों में से प्रत्येक को ध्वनि मत से पारित कर दिया। अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने दिन की कार्यवाही के अंत में सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

read more
ऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर
Cricket ऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर

ऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर ऋषव दास और गोकुल शर्मा ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन दिल्ली के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए शतक जड़े जिससे असम को पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिये केवल पांच रन की दरकार है लेकिन उसके केवल दो विकेट बचे हैं। दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 252 रन की मदद से पहली पारी में 439 रन बनाये थे जबकि असम ने तीसरे दिन स्टंप तक आठ विकेट पर 435 रन बना लिये हैं और मैच से तीन अंक हासिल करने के लिये उसे पांच रन की जरूरत है। ऋषव (160 रन, 229 गेंद) और अनुभवी गोकुल (140 रन, 299 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 256 रन की भागीदारी निभाकर असम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये, पर अंत में मुख्तार हुसैन (नाबाद 40 रन) और सिद्धार्थ सरमा (नाबाद 16 रन) के बीच नौंवे विकेट के लिये 57 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत संभलने में सफल रही। शुक्रवार की सुबह उम्मीद है कि असम ये पांच रन बना लेगी। दिल्ली को अपने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का खामियाजा भुगतना पड़ाा। पदार्पण कर रहे मध्यम गति के गेंदबाज हर्षित राणा (86 रन देकर तीन विकेट) और प्रांशु विजयरन (82 रन देकर दो रन) ने पूरी कोशिश की लेकिन ऋषव को नहीं रोक सके जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि गोकुल ने 20 चौके लगाये। इन दोनों से अनुभवी सिमरजीत सिंह (99 रन देकर एक विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा (40 रन देकर एक विकेट) मुख्तार और सरमा को आउट नहीं कर सके। वहीं पदार्पण कर रहे ऋतिक शौकीन भी अपने पहले ही लाल गेंद के मैच में अच्छा नहीं कर पाये। मुंबई में कई बार की रणजी चैम्पियन मुंबई ने हैदराबाद पर पारी और 217 रन की बड़ी जीत से सात अंक हासिल किये। मुंबई ने पहली पारी छह विकेट पर 651 रन पर घोषित करने के बाद हैदराबाद को पहली पारी में 214 रन पर समेट दिया था। फिर हैदराबाद को फॉलोआन देकर शम्स मुलानी (82 रन देकर चार विकेट) और तनुष कोटियान (82 रन देकर पांच विकेट) के मिलाकर नौ विकेट की बदौलत दूसरी पारी में 220 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की। कोयंबटूर में तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त हासिल करने के बाद आंध्र के दूसरी पारी में स्टंप तक 162 रन पर पांच विकेट झटक लिये थे। आंध्र ने पहली पारी में 297 रन बनाये थे। इसके जवाब में तमिलनाडु ने 345 रन बनाकर पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

read more
ध्रुव शोरे का नाबाद दोहरा शतक, असम के खिलाफ दिल्ली मजबूत स्थिति में
Cricket ध्रुव शोरे का नाबाद दोहरा शतक, असम के खिलाफ दिल्ली मजबूत स्थिति में

ध्रुव शोरे का नाबाद दोहरा शतक, असम के खिलाफ दिल्ली मजबूत स्थिति में सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद दोहरे शतक से दिल्ली ने बुधवार को यहां असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में पहली पारी में 439 रन बनाए। ध्रुव कल के 139 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरे और उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 315 गेंद का सामना करते हुए 34 चौकों और दो छक्कों से नाबाद 252 रन बनाए। असम ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 158 रन बनाए। असम की टीम दिल्ली से अभी 281 रन से पीछे है। ध्रुव ने अपनी पारी के दौरान रन गति बनाए रखी। उन्होंने 80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दिल्ली ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 271 रन से की। टीम ने कल के नाबाद बल्लेबाज विकास मिश्रा (22) का विकेट जल्द गंवा दिया जो आज 11 और रन बनाने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मृणमय दत्ता (79 रन पर तीन विकेट) का शिकार बने। ध्रुव ने इसके बाद स्ट्राइक अपने पास रखने को तरजीह दी। उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हर्षित राणा (24) के साथ 91 रन जोड़कर टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सिद्धार्थ शर्मा (53 रन पर तीन विकेट) ने हर्षित को आउट करके दिल्ली की पारी का अंत किया। असम की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान कुणाल सेकिया सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि राहुल हजारिका चार रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रियान पराग (10), शिवशंकर रॉय (00) और स्वरूपम पुरकायस्थ (00) भी क्रीज पर अधिक देर नहीं टिक सके जिससे असम का स्कोर चार विकेट पर 60 रन हो गया। रिषव दास (नाबाद 71) और गोकुल शर्मा (नाबाद 39) ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। दोनों पांचवें विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

read more
Assam: शांतिपूर्ण  बेदखली अभियान के बाद नागांव में मुआवजे की मांग तेज
National Assam: शांतिपूर्ण बेदखली अभियान के बाद नागांव में मुआवजे की मांग तेज

Assam: शांतिपूर्ण बेदखली अभियान के बाद नागांव में मुआवजे की मांग तेज गुवाहाटी। नागांव जिले की एक ‘‘सरकारी’’ भूमि से कथित अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का असम सरकार का अभियान मंगलवार को पूरा हो गया। इस बीच कई लोगों ने स्वयं के भूमि का उचित मालिक होने का दावा करते हुए मुआवजे की मांग की। प्रभावित लोगों की संख्या के मामले में यह अभियान सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

read more
Assam: सरकार ने मंदिर, नामघर के पुजारियों को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी
National Assam: सरकार ने मंदिर, नामघर के पुजारियों को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी

Assam: सरकार ने मंदिर, नामघर के पुजारियों को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य के मंदिरों और नामघरों (वैष्णव प्रार्थना सभागार) के पुजारियों को मंगलवार को औपचारिक रूप से 10-10 हजार रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 6,124 नामघोरिया (वैष्णव पुजारी) और 2,148 पुरोहितों (मंदिर के पुजारी) को अनुदान दिया गया है।

read more
असम में शंकरदेव के जन्मस्थल के पास बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण
National असम में शंकरदेव के जन्मस्थल के पास बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण

असम में शंकरदेव के जन्मस्थल के पास बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण सरकारी भूमि या वैष्णव सत्रों (मठों) से संबद्ध जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए असम सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को यहां मध्यकालीन संत शंकरदेव के जन्मस्थल के पास अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। नगांव जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाने का सबसे बड़ा अभियान सोमवार सुबह शुरू किया गया, जिसमें 5,000 से अधिक ‘‘अतिक्रमणकारियों’’ को हटाया गया। दरांग जिले में सितंबर 2021 में चलाए गए इसी तरह के एक अभियान के साल भर से अधिक समय बाद यह कार्रवाई की गई है। उस दौरान हुई हिंसा में पुलिस गोलीबारी हुई थी, जिसमें दो लोग मारे गए थे और 20 अन्य घायल हो गए थे। नगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने यहां पत्रकारों को बताया कि संतीजन बाजार इलाके में सुबह अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया गया और अतिक्रमण की गई करीब 90 प्रतिशत भूमि मुक्त करा ली गई तथा इलाके में कहीं से भी हिंसा या प्रदर्शन की सूचना नहीं है। उन्होंने दावा किया, ‘‘लोगों ने हमारे साथ सहयोग किया। 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने खुद से ही अपने मकानों, दुकानों और अन्य ढांचों को नष्ट कर दिया।’’ अन्य अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर, करीब 50 बुलडोजर का इस्तेमाल इस अभियान में किया गया। जिला प्रशासन ने जमीन खाली कराने के लिए अक्टूबर में 1,000 से अधिक परिवारों को नोटिस भेजे थे। प्रभावित लोगों ने सरकार से उन्हें वैकल्पिक जगह मुहैया कराने की अपील की है। यहां अतिक्रमण हटाना पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रमुख चुनावी मुद्दा था।

read more
तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशान दिल्ली की भिड़ंत असम से
Cricket तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशान दिल्ली की भिड़ंत असम से

तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशान दिल्ली की भिड़ंत असम से तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान सात बार का चैंपियन दिल्ली मंगलवार से यहां रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ उतरेगा। सीनियर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सहित दिल्ली का टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से नाखुश है जिससे उनकी फिटनेस और तैयारियों के तरीके पर सवाल उठे हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में पदार्पण कर रहे मयंक यादव, सिमरजीत सिंह और अनुभवी इशांत शर्मा मुकाबले के बीच में चोटिल हो गए जिसके कारण टीम को तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। चोट के बाद वापसी कर रहे सिमरजीत के टखने में चोट लगी जिसके कारण वह दूसरी पारी में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी कर पाए। दिल्ली लौट चुके इशांत और यादव ने तो दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं फेंका। सिमरजीत को असम के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट घोषित किया गया है जबकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तीन तेज गेंदबाज हर्षित राणा, दिविज मेहरा और कुलदीप यादव टीम से जुड़ गए हैं। मंगलवार से शुरू हो रहे मैच में हर्षित को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजों की फिटनेस के अलावा शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। टूर्नामेंट में टीम के पहले मैच से तीन दिन पूर्ण टीम की घोषणा की गई और इसकी कमान युवा यश धुल को सौंपी गई। दिल्ली ने अपना पिछली रणजी खिताब 2007-08 में जीता और पिछली बार 2017-18 सत्र में फाइनल खेला। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘रणजी सत्र की शुरुआत में ही जिस तरह कुछ युवा तेज गेंदबाज चोटिल हो गए उससे कोच और सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं। सफेद गेंद के टूर्नामेंट के दौरान भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि तेज गेंदबाजों की ट्रेनिंग प्रक्रिया में कुछ तो गलत है।’’ यह देखना होगा कि मांसपेशियों में खिंचाव के बाद अश्विन टीम में वापसी करते हैं या नहीं। भारत के लिए 105 टेस्ट खेलने वाले इशांत की नजरें इस हफ्ते होने वाली आईपीएल नीलामी पर टिकी हैं। अगर उन्हें नहीं चुना जाता तो शायद घरेलू क्रिकेट खेलने की उनकी प्रेरणा पहले जैसी नहीं रहे। सौराष्ट्र के खिलाफ अपने पहले मैच में पहली पारी में बढ़त गंवाने वाली असम की टीम दिल्ली की कमजोर टीम के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

read more
Human Trafficking: असम की छह लड़कियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया
National Human Trafficking: असम की छह लड़कियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया

Human Trafficking: असम की छह लड़कियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया दिफू। देश के विभिन्न हिस्सों से असम की कम से कम छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कंगकन कुमार नाथ ने कहा कि जिले के कई थानों में शिकायतें मिलने के बाद पिछले 10 दिन के दौरान इन लड़कियों को मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा, “पहली प्राथमिकी आठ दिसंबर को दिफू थाने में दर्ज की गई थी।

read more
असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित
National असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित

असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित असम में देश के सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित धेमाजी जिले के मेधिपामुआ और 500 से अधिक गांवों में पानी बेशक कम हो गया है। लेकिन, अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे इस इलाके में लोगों का संकट दूर नहीं हुआ है क्योंकि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में जमा रेत धान की खेती की उनकी प्राथमिक आजीविका के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है। असम में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित धेमाजी जिले का मुख्य आधार कृषिहै। इस जिले को कभी राज्य और इसके जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए चावल का कटोरा माना जाता था।

read more
असम के चाय बागान में  अचानक  तालाबंदी; 500 कर्मचारी आंदोलनरत
Business असम के चाय बागान में अचानक तालाबंदी; 500 कर्मचारी आंदोलनरत

असम के चाय बागान में अचानक तालाबंदी; 500 कर्मचारी आंदोलनरत असम के हाइलाकांडी जिले में एक चाय बागान के लगभग 500 मजदूरों ने परिचालन ‘अचानक’ रोके जाने की घोषणा के बाद विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाइलाकांडी शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गगलाचेरा चाय बागान के कर्मचारी बृहस्पतिवार से ही बागान अधिकारियों के फैसले का विरोध कर रहे हैं। अधिकारियों ने एक दिन पहले बागान का परिचालन बंद करने की घोषणा कर दी थी। विवाद को खत्म करने के लिए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ एक चाय संघ ने पहल की है। मजिस्ट्रेट झिंटू बोरा और श्रम अधिकारी पीके मालाकार सहित अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार को बागान का दौरा किया और जिला उपायुक्त के समक्ष यह मामला उठाने का आश्वासन दिया। इस बारे में टिप्पणी के लिए उद्यान अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जा सका। वहीं, स्थानीय पंचायत के प्रमुख राधेश्याम कुर्मी ने आरोप लगाया कि चाय बागान के अधिकारियों ने बुधवार रात चुपके से तालाबंदी का नोटिस लगा दिया और परिसर से चले गए। उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को कामगारों को भुगतान किया जाना था लेकिन अधिकारियों के इस तरह भागने से लोग भड़क गए हैं।’’ भारतीय चाय संघ की बराक घाटी क्षेत्र के महासचिव सरदिन्दु भट्टाचार्य ने जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लिए जाने की उम्मीद जताई।

read more
असम राजमार्ग पर हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
National असम राजमार्ग पर हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

असम राजमार्ग पर हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल असम के गोलपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को राज्य राजमार्ग-12 पर जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड के हमले में डेढ़ साल के बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब लखीपुर क्षेत्र के चोटो सिगरी में हाथी सड़क पार कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हाथियों के झुंड ने एक ई-रिक्शा पर हमला किया, जिसमें एक परिवार लखीपुर से दुधनोई जा रहा था। इसके अलावा हाथियों ने गुवाहाटी जाने वाले चार पहिया वाले एक वाहन पर हमला किया। इस घटना में तिपहिया वाहन पर सवार दो लोगों और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। ’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा पर हुए हमले में रमानी राभा (29) और उनकी 17 महीने की बेटी जिनिशा की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि रमानी की पत्नी मनीषा राभा और पांच वर्षीय बेटा धनुष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को लखीपुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि झुंड ने कार पर भी हमला किया और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जयबर अली (38) के रूप में हुई है और वह एक स्थानीय व्यवसायी था। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झुंड में 42 हाथी शामिल थे और हाथी अभी भी दो समूहों में क्षेत्र में घूम रहे हैं।

read more
Assam: असम-मिजोरम सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण: पुलिस
National Assam: असम-मिजोरम सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण: पुलिस

Assam: असम-मिजोरम सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण: पुलिस हैलाकांडी। असम के हैलाकांडी जिले में दो संगठनों के 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) हिरेन चंद्र नाथ ने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ बराक वैली (यूडीएलएफ-बीवी) और ब्रू रिवोल्यूशनरी आर्मी ऑफ़ यूनियन (बीआरएयू) से जुड़े उग्रवादियों ने 18 एके राइफल, एम16 राइफल सहित 350 आग्नेयास्त्र और 400 से अधिक कारतूस भी सौंपे। दोनों संगठन ज्यादातर असम-मिजोरम सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय थे। 

read more
असम में 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया, 350 आग्नेयास्त्र सौंपे
National असम में 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया, 350 आग्नेयास्त्र सौंपे

असम में 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया, 350 आग्नेयास्त्र सौंपे असम के हैलाकांडी जिले में दो संगठनों के 1,179 ब्रू उग्रवादियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया और 350 आग्नेयास्त्र भी अधिकारियों को सौंप दिए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) हिरेन चंद्र नाथ ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ बराक वैली (यूडीएलएफ-बीवी) और ब्रू रिवॉल्यूशनरी आर्मी ऑफ़ यूनियन (बीआरएयू) से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि दोनों संगठन ज्यादातर असम-मिजोरम सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि इन उग्रवादियों ने 18 एके राइफल,एम16 राइफल सहित 350 आग्नेयास्त्र और 400 से अधिक कारतूस भी सौंपे। नाथ ने बताया कि राजेश चरकी के नेतृत्व में बीआरएयू के कुल 634 सदस्यों और धन्याराम रियांग के नेतृत्व में यूडीएलएफ-बीवी के 545 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। अधिकारी ने कहा, इन दोनों समूहों के साथ 2017 से शांति प्रक्रिया चल रही थी। कुछ मतभेद थे, लेकिन मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के मार्गदर्शन में हम उन्हें बातचीत की मेज पर आने के लिए मना सके। उन्होंने कहा, अन्य औपचारिकताएं और पुनर्वास प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। हम इस प्रक्रिया को इस तरह आगे बढ़ाएंगे कि भविष्य में क्षेत्र में कोई नया उग्रवादी समूह न बने। अधिकारियों ने कहा कि इन उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों के साथ पहले से ही संघर्षविराम कर रखा था और आज अंतत: उन्होंने औपचारिक रूप से असम विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी तथा राज्य के जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका के समक्ष अपने हथियार डाल दिए। दैमारी ने उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के बाद पत्रकारों से कहा, सरकार पर्याप्त रूप से उनकी चिंताओं को दूर करेगी और उन्हें विकास के लिए धन मुहैया कराएगी।

read more
देश के मुजरिमों में हिन्दुओं की तादाद ज्यादा, बच्चों को इमाम ना बनाने वाले असम CM की टिप्पणी पर एआईयूडीएफ ने किया पलटवार
National देश के मुजरिमों में हिन्दुओं की तादाद ज्यादा, बच्चों को इमाम ना बनाने वाले असम CM की टिप्पणी पर एआईयूडीएफ ने किया पलटवार

देश के मुजरिमों में हिन्दुओं की तादाद ज्यादा, बच्चों को इमाम ना बनाने वाले असम CM की टिप्पणी पर एआईयूडीएफ ने किया पलटवार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महिलाओं और हिंदू समुदाय पर एआईयूडीएफ प्रमुख की विवादास्पद टिप्पणियों के तीन दिन बाद बदरुद्दीन अजमल की आलोचना की। सरमा ने कहा कि अजमल ने कहा था कि महिलाओं को अधिक से अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए, "

read more
मुख्यमंत्री शिंदे ने महाराष्ट्र में असम भवन के निर्माण का ऐलान किया
National मुख्यमंत्री शिंदे ने महाराष्ट्र में असम भवन के निर्माण का ऐलान किया

मुख्यमंत्री शिंदे ने महाराष्ट्र में असम भवन के निर्माण का ऐलान किया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के अनुरोध पर नवी मुंबई में असम भवन के निर्माण को अनुमति दे दी है। गुवाहाटी में शर्मा के साथ बैठक के बाद शिंदे ने कहा कि इसी तरह एक महाराष्ट्र भवन असम में भी बनेगा। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने हालांकिकहा कि असम भवन पहले से नवी मुंबई में स्थित है, हर राज्य यहां भूमि चाहता है पर महाराष्ट्र के लिए अन्य राज्यों में जगह नहीं है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शर्मा के बीच रविवार की बैठक गुवाहाटी स्थित उसी होटल में हुई, जहां उद्घव ठाकरे की नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के पहले शिंदे शिवसेना के अन्य बागी विधायकों के साथ 11 दिनों तक ठहरे थे। शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने उद्योग, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में राज्यों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। शिंदे और उनके मंत्री और सांसदों ने अपने-अपने परिवार के साथ कामाख्या देवी मंदिर में शनिवार को दर्शन किये और इसके बाद शर्मा के साथ एक मिलन समारोह में शामिल हुए। शिंदे ने शर्मा को महाराष्ट्र आने का न्योता दिया। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि असम भवन नवी मुंबई में पहले से है। राउत ने कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री पूर्व कांग्रेसी हैं, जबकि शिंदे पूर्व शिवसैनिक हैं। लेकिन पाला बदलने के बाद दोनों मुख्यमंत्री बन गये। इसलिए दोनों में अच्छा तालमेल है।’’ राउत ने कहा कि कामाख्या देवी को न्याय की देवी माना जाता है और पूरा भरोसा है कि वह न्याय करेंगी।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero