Alobregat Open Tournament: सोलह वर्षीय आदित्य मित्तल बने भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर
Sports Alobregat Open Tournament: सोलह वर्षीय आदित्य मित्तल बने भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर

Alobregat Open Tournament: सोलह वर्षीय आदित्य मित्तल बने भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर आदित्य मित्तल स्पेन में चल रहे एक टूर्नामेंट के दौरान भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने।  मुंबई के सोलह वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रैंडमास्टर बनने के लिए जरूरी तीन मानदंड पहले ही हासिल कर लिये थे और स्पेन में चल रहे एलोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट के छठे दौर के दौरान उन्होंने 2,500 ईएलओ अंक का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने  स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी फ्रांसिस्को वैलेजो पोंस के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।ग्रैंडमास्टर बनने के लिए खिलाड़ी को तीन ग्रैंडमास्टर मानदंड को हासिल करने के अलावा लाइव रेटिंग में 2,500 ईएलओ अंकों को हासिल करने की जरूरत होती है। मित्तल ने सर्बिया मास्टर्स 2021 में अपना पहला ग्रैंड मास्टर मानदंड हासिल किया।

read more
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक को डोभाल ने  किया संबोधित, कहा आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना प्राथमिकता
National राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक को डोभाल ने किया संबोधित, कहा आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना प्राथमिकता

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक को डोभाल ने किया संबोधित, कहा आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मंगलवार को क्षेत्र के देशों द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने को अधिक प्राथमिकता दिए जाने की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि वित्तीय संसाधन आतंकवाद का आधार हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक की शुरुआत के मौके पर अपने संबोधन में डोभाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को आतंकवादी कृत्यों में शामिल संस्थाओं या लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने से बचना चाहिए और आतंकवाद-रोधी समझौतों में निहित दायित्वों को पूरा करना चाहिए।

read more
एवरेस्ट आधार शिविर पहुंचकर भारतीय मूल के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड,  सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिली जगह
International एवरेस्ट आधार शिविर पहुंचकर भारतीय मूल के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड, सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिली जगह

एवरेस्ट आधार शिविर पहुंचकर भारतीय मूल के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड, सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिली जगह सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के छह वर्षीय ओम मदन गर्ग ने नेपाल में एवरेस्ट आधार शिविर की ट्रेकिंग को पूरा किया है और इस चढ़ाई को पूरा करने वाले सबसे कम उम्र का सिंगापुरी नागरिक होने के नाते सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह पाई है। ओम ने अक्टूबर में अपने माता-पिता के साथ 10 दिन की यह यात्रा की थी और 65 किलोमीटर की ट्रेकिंग के बाद 5,364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नेपाल के दक्षिण आधार शिविर पहुंचा। इससे पहले ओम के माता-पिता उसे वियतनाम, थाइलैंड तथा लाओस की साहसिक यात्राएं करा चुके हैं, जब वह महज ढाई महीने का था।

read more
IndvsBan : मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पड़ी दोहरी मार, धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना
Cricket IndvsBan : मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पड़ी दोहरी मार, धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना

IndvsBan : मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पड़ी दोहरी मार, धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना मीरपुर। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ हुआ पहला मुकाबला एक विकेट से हार गई थी। इस मैच में हार के बाद टीम पर दोहरी मार पड़ी है। खिलाड़ियों पर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिए उनकी मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारतीय टीम ने निर्धारित समय में कम ओवर फेंके थे, जिस कारण ये जुर्माना लगाया गया है। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच एक विकेट से गंवाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि भारत ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे। खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.

read more
भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार
Sports भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार

भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार भारत ने सोमवार को 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली वापस ले ली और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इस समय बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना उसकी ‘रणनीतिक प्राथमिकताएं’ नहीं हैं। ईरान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों के अक्टूबर में दौड़ से हटने के बाद भारत और सऊदी अरब 2027 में होने वाली महाद्वीप की शीर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के दो दावेदार बचे थे।

read more
पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
Sports पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन पैरा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम की अगुआई में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कदम ने पुरुष एकल एसएल4 वर्ग के फाइनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को 21-14 21-15 से हराया जबकि एसएल3 वर्ग में निहाल गुप्ता ने फ्रांस के मथीयू थॉमस को 21-16 21-14 से शिकस्त दी। कदम ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं नतीजे से काफी खुश हूं, मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था। मेरे लिए साल अच्छा रहा और उम्मीद करता हूं कि अगले साल भी यह निरंतरता बरकरार रखूंगा।’’ महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर ने क्रमश: एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने पेरू की गुइलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6 21-13 जबकि मनदीप ने युक्रेन की ओकसाना कोजीना को 21-11 21-11 से हराया।

read more
साइबर अटैक से भारत की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञ ने बताये यह महत्वपूर्ण उपाय
Technology साइबर अटैक से भारत की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञ ने बताये यह महत्वपूर्ण उपाय

साइबर अटैक से भारत की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञ ने बताये यह महत्वपूर्ण उपाय साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, एम्स के सिस्टम पर हमला अहम है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की प्रणालियों पर हाल ही में हुए साइबर हमले के परिणामस्वरूप भारत की सुरक्षा सेवाएँ कठिन स्थिति में हैं। इस साइबर हमले से जुड़ी पहेली अभी भी अनसुलझी है। इस बीच इस तरह के साइबर हमलों से निपटने के लिए भारत की तैयारी को लेकर चिंता जताई जा रही है। ये चिंता इसलिए भी की जा रही है क्योंकि भारत साइबर हमलों का सामना करने वाले शीर्ष 10 देशों में से एक है। अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों के बाद, यह रैंसमवेयर हमलों में वृद्धि का अनुभव करने वाले शीर्ष पांच देशों में से एक है। इसी साल अप्रैल में  नेशनल पावर ग्रिड साइबर हमला हुआ था। 2018 की शुरुआत में, भारतीय आधार कार्ड धारकों की जानकारी के लिए साइबर हमले हुए थे।  उसी साल पुणे के कॉसमॉस बैंक पर साइबर हमला हुआ और हैकर्स ने कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से 94.

read more
भारत के खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन, रोमांटिक पलों का लें हसीन वादियों में आनंद
Tourism भारत के खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन, रोमांटिक पलों का लें हसीन वादियों में आनंद

भारत के खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन, रोमांटिक पलों का लें हसीन वादियों में आनंद अभी वेडिंग सीजन चल रहा है इस समय सबसे मुश्किल काम होता है हनीमून के लिए कोई डेस्टिनेशन डिसाइड करना। क्योकि शादी अरेंज हो या लव, हनीमून सबके लिए खास होता है। अगर आपने अब तक आपने हनीमून के लिए कोई जगह डिसाईड नहीं की है तो हम आपको बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपने रोमांटिक पलों को अच्छे से इन्जॉय कर पाएंगे। सबसे बड़ी बात है की ये सभी डेस्टिनेशन विदेशो की नहीं अपने देश में ही है। इन जगहों की खूबसूरती आपके मूड को और भी रोमांटिक बना देगी। 

read more
मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारत को अव्वल अर्थव्यवस्था बनाने में नागरिकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण
Business मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारत को अव्वल अर्थव्यवस्था बनाने में नागरिकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारत को अव्वल अर्थव्यवस्था बनाने में नागरिकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत को विश्व की अव्वल और उत्तर प्रदेश को देश की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनाने में नागरिकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए रविवार को कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में देश के नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा देश को विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था तथा प्रदेश को देश में शीर्ष अर्थव्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं है, नागरिकों को भी इसमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कृषि, शिक्षा, प्रौद्योगिकी समेत सभी क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास तथा स्टार्टअप पर ध्यान देना होगा।

read more
Indian Super League: केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया
Sports Indian Super League: केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया

Indian Super League: केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया दिमित्रियोस डायमंटाकोस के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से शिकस्त दी। मैच का इकलौता गोल यूनान के स्ट्राइकर डायमंटाकोस ने 17वें मिनट में किया। उनके गोल के दम पर टीम ने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की।

read more
Ind vs Ban : बांग्लादेश ने जीता पहला वनडे मुकाबला, शानदार तरीके से मेहदी हसन ने दिलाई जीत
Cricket Ind vs Ban : बांग्लादेश ने जीता पहला वनडे मुकाबला, शानदार तरीके से मेहदी हसन ने दिलाई जीत

Ind vs Ban : बांग्लादेश ने जीता पहला वनडे मुकाबला, शानदार तरीके से मेहदी हसन ने दिलाई जीत भारत और बांग्लादेश के बीच पहले एक दिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गुए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम के अंतिम विकेट पर हुई साझेदारी के कारण बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है। अंतिम विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 187 रनों का टारगेट दिया था जिसे टीम ने हासिल कर लिया। भारत की बल्लेबाजी के बाद बांग्लादेश की पारी की शुरुआत ही विकेट गिरने के साथ हुई। दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर नजमुक हुसैन शंतो को रोहित शर्मा के हाथों आउट करा दिया था। शंतो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अनामुल हक और कप्तान लिटन दास ने इसके बाद पारी को संभालने की कोशिश की। मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को रन बनाने का अधिक मौका नहीं दिया। बांग्लादेश का दूसरा विकेट सिराज ने अनामुल हक के तौर पर गिरा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया।  

read more
सुकांत और तीन अन्य भारतीय पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय के एकल फाइनल में
Sports सुकांत और तीन अन्य भारतीय पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय के एकल फाइनल में

सुकांत और तीन अन्य भारतीय पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय के एकल फाइनल में सुकांत कदम सहित चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में चल रहे पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के एकल फाइनल में प्रवेश किया। नित्या स्रे सुमति सिवान (एसएच6), मंदीप कौर (एसएल3) और नेहाल गुप्ता (एसएल3) ने भी शनिवार को अपने वर्गों के फाइनल में जगह बनायी  दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत ने ग्वाटेमाला के राउल एंगुईयानो को एकतरफा सेमीफाइनल में 21-10 21-12 से शिकस्त दी। अब फाइनल में उनका सामना सिंगापुर के ची हियोंग अंक से होगा।

read more
पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद
National पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान में यह बरामदगी की गयी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीमा पार तस्करी नेटवर्क के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए तरण तारण पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में तरण तारण के पी एस वोलतोहा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन बरामद किया गया जिसमें तीन किलोग्राम हेरोइन थी।’’

read more
IndvsBan : गेंदबाजों के कहर के आगे ढ़ेर हुए भारतीय बल्लेबाज, केएल राहुल की बदौलत 186 पर सिमटी रोहित की ब्रिगेड
Cricket IndvsBan : गेंदबाजों के कहर के आगे ढ़ेर हुए भारतीय बल्लेबाज, केएल राहुल की बदौलत 186 पर सिमटी रोहित की ब्रिगेड

IndvsBan : गेंदबाजों के कहर के आगे ढ़ेर हुए भारतीय बल्लेबाज, केएल राहुल की बदौलत 186 पर सिमटी रोहित की ब्रिगेड बांग्लादेश के खिलाफ पहले एक दिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम की पारी काफी खराब स्तर पर शुरू हुई है। इस मुकाबले में के एल राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम 186 का स्कोर बना सकी। बांग्लादेश की टीम को जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। बांग्लादेश की टीम के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दमदार खेल दिखाया है। मुकाबले में सबसे अधिक शाकिब उल हसन चमके हैं, जिन्होंने भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। पारी के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग भी की है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। इस मुकाबले में कुलदीप सेन ने भी डेब्यू किया है। हालांकि ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज जैसे कई खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं। कई खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के बाद आराम दिया गया था। सुस्त रही पारी की शुरुआत भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की थी। मुकाबले का पहला ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने फेंका था। इसके बाद भारतीय टीम की पारी को जल्द ही पहला झटका 23 रन पर शिखर धवन के तौर पर लगा। शिखर धवन सीरीज के पहले मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर बोल्ड होना पड़ा था। धवन ने 17 गेंद खेलते हुए सिर्फ सात रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। मगर ये कोशिश लंबे समय तक जारी नहीं रह सकी। भारतीय टीम के दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट एक ही ओवर में गिरा। शाकिब अल हसन ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा को 27 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद विराट कोहली शाकि की गेंद पर कप्तान लिटन दास को कैच थमा बैठे। मात्र 49 रनों पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद पारी संभालने के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मैदान पर आए। दोनों ने लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों खिलाड़ियों ने मजबूत साझेदारी देने की कोशिश टीम को दी। मगर दोनों के बीच की साझेदारी अधिक लंबी नहीं चल सकी क्योंकि श्रेयस अय्यर 24 रनों की पारी खेलकर इबादत हुसैन का शिकार हो गए। उन्हें विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच होना पड़ा था। श्रेयस के पवेलियन लौटते ही भारतीय टीम पर भी काफी दबाव बढ़ गया था। क्रीज पर केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभालने की कोशिश की। केएल राहुल का अर्धशतकइस मुकाबले में धीरे खेलते हुए कुछ शानदार शॉट्स की मदद से केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया है। केएल राहुल ने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। अर्धशतक लगाने में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जड़े थे। केएल राहुल की पारी की बदौलत भारतीय टीम को थोड़ी स्थिरता मिली थी। हालांकि भारत को पांचवा झटका भी काफी जल्दी लगा, जब वॉशिंगटन सुंदर पवेलियन लौटे। ये भारत को पांचवा झटका था। जल्द ही भारत का छठा विकेट शाहबाज अहमद के तौर पर गिरा जो निराशाजनक रूप से बिना खाता खोले ही आउट हुए। इबादत हुसैन ने शाहबाज को अपना शिकार बनाया। वहीं शाकिब ने चौथा विकेट भी झटका है, जो शार्दुल ठाकुर का था। वो जो रन बनाकर आउट हुए। वहीं क्रीज पर आए दीपक चाहर भी शाकिब अल हसन का सामना नहीं कर सके और अपना विकेट जीरो रन पर गंवा बैठे। उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया गया। हालांकि दीपक ने रिव्यू लिया था, मगर बॉल पहले बैड से लगने के बाद बैट से टकराई थी जिस कारण वो आउट हो गए। इसके बाद भारत को बड़ा झटका केएल राहुल ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर 70 गेंदों में 73 रन बनाए और पवेलियन लौटे। केएल राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े है। केएल राहुल को इबादत हुसैन ने अनामुल हक के हाथ कैच कराया है। इसके बाद डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन मैदान पर आए है। बता दें कि भारतीय टीम के लिए एक दिवसीय मुकाबले में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन 250वें खिलाड़ी है। ये रहा दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवनभारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन 

read more
पांचवें हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 4-5 से हारा भारत, श्रृंखला 1-4 से गंवाई
Sports पांचवें हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 4-5 से हारा भारत, श्रृंखला 1-4 से गंवाई

पांचवें हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 4-5 से हारा भारत, श्रृंखला 1-4 से गंवाई भारत को रविवार को यहां पांचवें और अंतिम हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उसने पांच मैचों की श्रृंखला 1-4 से गंवा दी। टॉम विकहैम (दूसरे और 17वें मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो गोल दागे जबकि एरेन जेलवस्की (30वें मिनट), जेकब एंडरसन (40वें मिनट) और जेक वेटन (54वें मिनट) ने भी मेजबान टीम की तरफ से एक-एक गोल किया।

read more
इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराकर हैदराबाद एफसी फिर तालिका में दूसरे स्थान पर
Sports इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराकर हैदराबाद एफसी फिर तालिका में दूसरे स्थान पर

इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराकर हैदराबाद एफसी फिर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल में लगातार दो हार के पीछे छोड़ते हुए शनिवार को यहां चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से शिकस्त दी। हैदराबाद की जीत में हालिचरण नार्जरी (65वें), चिंगलेसाना कोंशाम (74वें) और स्थानापन्न बोर्जा हेरारा (85वें मिनट में) ने गोल दागे। हैदराबाद एफसी की यह नौ मैचों में छठी जीत थी और टीम 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर आठ मैचों में चौथी हार का सामना करने वाली चेन्नइयिन एफसी की टीम इस मुकाबले के बाद 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

read more
नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर बोले हमला होने पर भारत के साथ जंग को तैयार पाकिस्तान
International नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर बोले हमला होने पर भारत के साथ जंग को तैयार पाकिस्तान

नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर बोले हमला होने पर भारत के साथ जंग को तैयार पाकिस्तान पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शनिवार को कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है, तो पाकिस्तानी सशस्त्र बल ‘‘न सिर्फ अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे, बल्कि दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब भी देंगे।’’ मुनीर ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख का पद संभालने के बाद शनिवार को पहली बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रखचिकरी सेक्टर में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की। मुनीर ने कहा, “हमने हाल में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान सुने हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर हम पर हमला होता है तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।” जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली थी।

read more
IndvsBan : रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज में टॉप ऑर्डर पर ध्यान देगी भारतीय टीम
Cricket IndvsBan : रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज में टॉप ऑर्डर पर ध्यान देगी भारतीय टीम

IndvsBan : रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज में टॉप ऑर्डर पर ध्यान देगी भारतीय टीम मीरपुर। भारत के शीर्ष बल्ल्लेबाजी क्रम का उद्देश्य बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में परिवर्तन लाने के साथ और अधिक जज्बा दिखाने का होगा जिसमें अनुभवी शिखर धवन और प्रतिभाशाली केएल राहुल के बीच सलामी बल्लेबाज स्थान के लिये द्वंद्व की स्थिति होगी। अगर निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा शुभमन गिल (इस श्रृंखला के लिये आराम दिया गया) भी इस टीम में शामिल हो जायें तो कोच राहुल द्रविड़ के लिये भारतीय शीर्ष क्रम की पहेली को सुलझाना मुश्किल होगा। अगले एक साल में ध्यान सिफ वनडे पर लगा होगा और 50 ओवर में भारत के रवैये में बड़े बदलाव की जरूरत है। 

read more
बांग्लादेश सीरीज से पहले दीपक चाहर के साथ हुआ दुर्व्यवहार, ट्वीट कर शेयर की जानकारी
Cricket बांग्लादेश सीरीज से पहले दीपक चाहर के साथ हुआ दुर्व्यवहार, ट्वीट कर शेयर की जानकारी

बांग्लादेश सीरीज से पहले दीपक चाहर के साथ हुआ दुर्व्यवहार, ट्वीट कर शेयर की जानकारी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों टीम के साथ बांग्लादेश के दौरे पर है, जिसकी शुरुआत एक दिवसीय मैच के साथ चार दिसंबर से होने वाली है। दोनों देशों के बीच होने वाली तीन दिवसीय वनडे सीरीज के लिए दीपक चाहर भी बांग्लादेश पहुंचे है।  सीरीज की शुरुआत से पहले शनिवार को तेज गेंदबाज दीपक ने दावा किया कि बांग्लादेश पहुंचने के दौरान उन्हें फ्लाइट में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि जब वो न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा कर रहे थे तब मलेशियाई एयरलाइंस ने उनका सामान खो दिया था। उन्होंने कहा कि वो बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे, इसके बावजूद उन्हें फ्लाइट के दौरान भोजन नहीं उपलब्ध करवाया गया था।  एयरलाइंस के इस व्यवहार से दीपक चाहर काफी आहत दिखे। बता दें कि दीपक चाहर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं। दीपक चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के साथ ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया है। हालांकि ट्रेनिंग सेशन के लिए टीम के साथ जुड़ने से पहले दीपक ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि मलेशियाई एयरलाइन्स से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा। पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया।  उन्होंने आगे बताया कि अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं जबकि कल हमें मैच खेलना है। न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला समाप्त होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे। सूर्यकुमार यादव (विश्राम दिए जाने के कारण) और उमरान मलिक सीधे भारत पहुंचे। मलिक को हालांकि अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है। मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक भेजा लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि यह लिंक खुल नहीं रहा है।  एयरलाइंस ने मांगी माफीदीपक चाहर द्वारा किए गए ट्वीट और शिकायत को मलेशिया एयरलाइंस ने भी सख्ती से लिया है। शिकायत के बाद मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया,‘‘ परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है। हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

read more
Oyo Layoffs | ओयो में भी 600 कर्मचारियों की छंटनी, भारतीय कंपनी में करते हैं लगभग 3,700 लोग काम
Business Oyo Layoffs | ओयो में भी 600 कर्मचारियों की छंटनी, भारतीय कंपनी में करते हैं लगभग 3,700 लोग काम

Oyo Layoffs | ओयो में भी 600 कर्मचारियों की छंटनी, भारतीय कंपनी में करते हैं लगभग 3,700 लोग काम नयी दिल्ली। आईपीओ लाने की तैयारी में जुड़ी यात्रा प्रौद्योगिकी फर्म ओयो ने शनिवार को बताया कि वह प्रौद्योगिकी और कॉरपोरेट क्षेत्र में 600 नौकरियों की कटौती करेगी इस तरह कंपनी अपने 3,700 कर्मचारियों में करीब 10 प्रतिशत को कम करेगी। साथ ही कंपनी संबंध प्रबंधन दल में करीब 250 लोगों की भर्ती भी करेगी। ओयो ने कहा कि यह कदम उसके संगठनात्मक ढांचे में व्यापक बदलावों को लागू करने का हिस्सा है। इसे भी पढ़ें: MCD चुनाव से पहले 900 करोड़ के स्कैम का बड़ा खुलासा, 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन, 65000 मोबाइल नंबर सेम, क्या है दिल्ली का मजदूर घोटाला?

read more
तालिबान की पाकिस्तान को दुत्कार, भारत से दोस्ती का बढ़ाया हाथ, अफगानिस्तान में 20 परियोजनाएं दोबारा से होंगी शुरू?
Mri तालिबान की पाकिस्तान को दुत्कार, भारत से दोस्ती का बढ़ाया हाथ, अफगानिस्तान में 20 परियोजनाएं दोबारा से होंगी शुरू?

तालिबान की पाकिस्तान को दुत्कार, भारत से दोस्ती का बढ़ाया हाथ, अफगानिस्तान में 20 परियोजनाएं दोबारा से होंगी शुरू?

read more
बांग्लादेश सीरीज से एक दिन पहले लगा टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हुए सीरीज से बाहर
Cricket बांग्लादेश सीरीज से एक दिन पहले लगा टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हुए सीरीज से बाहर

बांग्लादेश सीरीज से एक दिन पहले लगा टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हुए सीरीज से बाहर नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चार दिसंबर से शुरू होने जा रही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगें। हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी मैदान पर नहीं उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पता चला है कि शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे थे। गौरतलब है कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के विरुद्ध तीन वनडे मुकाबले और दो टेस्ट मुकाबले खेलने है। भारतीय टीम को 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इस मैच में भी मोहम्मद शमी का खेलना संदिग्ध है। बीसीसीआई के सूत्रों बताया कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए। शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला। बंगाल का यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है। शमी अगर टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए प्रत्येक मैच जीतना होगा।  सूत्रों ने कहा कि शमी का वनडे श्रृंखला से बाहर होना चिंता का विषय है। वनडे सीरीज के बाद अगर वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी। दरअसल वर्तमान में भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में खेल रही है। ऐसे में मोहम्मद शमी को ही टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है।’ शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं। वनडे सीरीज से मोहम्मद शमी के बाहर होने से टीम को झटका लगा है। उमरान मलिक को मिली टीम में जगहमोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश दौरे पर इस बार उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। अब उमरान मलिक अपनी गेंद का जादू बांग्लादेश के खिलाफ चलाते दिखेंगे। बता दें कि बांग्लादेश सीरीज में कई सीनीयर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था। 

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero