चीन ने भारत के बिना हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ अपनी पहली बैठक की
International चीन ने भारत के बिना हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ अपनी पहली बैठक की

चीन ने भारत के बिना हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ अपनी पहली बैठक की चीन ने इस सप्ताह हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ बैठक की जिससे भारत अनुपस्थित रहा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में भारत को आमंत्रित नहीं किया गया था चीन के विदेश मंत्रालय से जुड़े संगठन चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट कोऑपरेशन एजेंसी (सीआईडीसीए) के बयान में कहा गया कि 21 नवंबर को विकास सहयोग पर चीन-हिंद महासागर क्षेत्रीय मंच की बैठक में 19 देशों ने हिस्सा लिया। बयान में कहा गया कि यह बैठक यूनान प्रांत के कुनमिंग में ‘‘साझा विकास: समुद्री अर्थव्यवस्था के परिप्रेक्ष्य से सिद्धांत और तौर-तरीके’’ विषय के तहत हाइब्रिड यानी प्रत्यक्ष-ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गई। इंडोनेशिया, पाकिस्तान, म्यांमा, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मोजाम्बिक, तंजानिया, सेशल्स, मेडागास्कर, मॉरीशस, जिबूती और ऑस्ट्रेलिया सहित 19 देशों तथा तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार, भारत को कथित तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। पिछले साल, चीन ने भारत की भागीदारी के बिना कोविड-19 टीका सहयोग पर कुछ दक्षिण एशियाई देशों के साथ बैठक की थी। सीआईडीसीए का नेतृत्व पूर्व उप विदेश मंत्री और भारत में राजदूत रह चुके लुओ झाओहुई कर रहे हैं। संगठन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, झाओहुईसीआईडीसीए के सीपीसी (चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी) नेतृत्व समूह के सचिव हैं। सीआईडीसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि संगठन का उद्देश्य विदेशी सहायता के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश, योजना और नीतियां बनाना, प्रमुख विदेशी सहायता मुद्दों पर समन्वय करना और सलाह देना, विदेशी सहायता से जुड़े मामलों में देश के सुधारों को आगे बढ़ाना तथा प्रमुख कार्यक्रमों को चिह्नित करना एवं उनके क्रियान्वयन का मूल्यांकन करना है। इस साल जनवरी में श्रीलंका के अपने दौरे के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ‘‘हिंद महासागर के द्वीपीय देशों के विकास पर एक मंच’’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था।

read more
IndvsNZ: पावरप्ले में खेल का तरीका बदलने से भारत को हो सकती है सीरीज में वापसी की उम्मीद
Sports IndvsNZ: पावरप्ले में खेल का तरीका बदलने से भारत को हो सकती है सीरीज में वापसी की उम्मीद

IndvsNZ: पावरप्ले में खेल का तरीका बदलने से भारत को हो सकती है सीरीज में वापसी की उम्मीद हैमिल्टन। भारतीय टीम जब रविवार को यहां ‘करो या मरो’ के दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी तो उम्मीद करेगी कि कप्तान शिखर धवन और युवा शुभमन गिल ‘पावरप्ले’ ओवरों में बेहतर रवैया अपनायें। सेडोन पार्क तीनों ओर से खुला मैदान है लेकिन न्यूजीलैंड में बल्लेबाजों के लिये सबसे मददगार मैदानों में से एक के रूप में मशहूर है जिसमें बल्लेबाजों को अपने शॉट के लिये उचित रन मिलेंगे। पहले वनडे में धवन (77 गेंद में 72 रन) और गिल (65 गेंद में 50 रन) ने पहले विकेट के लिये 123 रन की भागीदारी निभायी थी लेकिन ईडन पार्क जैसे छोटे मैदान पर सात विकेट पर 306 रन का स्कोर कम से कम 40 रन से कम रहा।  गेंदबाजों ने महज 47 ओवर में ये रन गंवा दिये जिससे जिम्मेदारी मुख्य बल्लेबाजों पर ही आ जाती है क्योंकि अगर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार योगदान नहीं दिया होता तो भारत 300 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाता। यह काफी हद तक पहले 10 पावरप्ले ओवरों में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के सतर्कता भरे दृष्टिकोण की बदौलत ही हुआ जिसमें जरूरत के मुताबिक रन नहीं बने। मोईन अली ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि जो टीमें पहले सफेद गेंद के क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के तरीके को अपनाती थीं अब वे इंग्लैंड की ओर देखने लगी हैं जिसने हाल के दिनों में इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम इसी में पिछड़ रही है और ऑकलैंड में टीम पहले पावरप्ले ओवर में केवल 40 रन ही बना सकी।  एक और आंकड़े से भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के सीमित ओवर के प्रारूप में रवैये का पता चलता है (इसमें सिर्फ रोहित शर्मा, केएल राहुल या विराट कोहली ही शामिल नहीं हैं)। धवन ने 77 गेंद में 72 रन बनाये जिसमें 13 चौके जड़े थे। जिससे उन्होंने 13 गेंदों में चौकों से 52 रन जोड़े। जबकि बचे हुए 20 रन के लिये उन्होंने 64 गेंद खेली और इसमें से 44 ‘डॉट’ गेंद रहीं क्योंकि वह पावरप्ले में रन नहीं बना पा रहे थे। जहां कप्तान एक ओर जूझ रहा था, वहीं गिल ने एक और अर्धशतक जड़कर अपने कुल औसत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन उनकी पारी की रफ्तार भी बहस का विषय है। उन्होंने 65 गेंद में 50 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और एक चौका जड़ा था। मतलब चार गेंद में 22 रन बने। उन्होंने बाकी के 28 रन 61 गेंद खेलकर बनाये। पारी की नींव तैयार करने और तेजी से रन जुटाने का काम अंत की ओर छोड़ने के इसी रवैये से भारत ने टी20 विश्व कप गंवा दिया लेकिन हैरानी की बात है कि इस श्रृंखला के लिये वनडे में खिलाड़ियों के बदलने के बावजूद बल्लेबाजी दृष्टिकोण वही पुराना वाला बना हुआ है। पारी का आगाज करने के लिये इतने सारे खिलाड़ी मशक्कत कर रहे हैं तो यह निहायत ही जरूरी है कि खिलाड़ी तेजी से रन जुटाये ताकि 50 ओवर के विश्व कप से तीन या चार महीने पहले नये चयनकर्ता पूल की 20 के करीब छंटनी करें तो रन की संख्या की अनदेखी नहीं की जा सकती। धवन निश्चित रूप से अगले महीने बांग्लादेश में रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे और कोई गारंटी नहीं है कि शुभमन अंतिम एकादश में अपना स्थान बरकरार रख पायेंगे क्योंकि रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर वापसी करेंगे।  केएल राहुल मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव (अगली श्रृंखला के लिये आराम दिये जाने पर) का स्थान ले सकते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की तुलना में वनडे में ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट और औसत काफी बेहतर है लेकिन इस श्रृंखला के उप कप्तान को और अधिक निरंतर रहने की जरूरत है ताकि विकेटकीपिंग के लिये संजू सैमसन और ईशान किशन से आगे रह सकें जो निश्चित रूप से उनके करीब हैं। ईडन पार्क की पिच पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी कम गेंदबाजी की है। उन्हें टॉम लैथम और केन विलियमसन से मुकाबला करने के लिये तरीका ढूंढने की जरूरत है। ये दोनों खिलाड़ी इस प्रारूप में भारत के खिलाफ काफी निरंतर रहे हैं। उमरान मलिक 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में प्रभावी रहे, अर्शदीप सिंह स्विंग हासिल करने की काबिलियत के बावजूद जूझते दिखे और शारदुल ठाकुर भी अच्छा नहीं कर पाये।  टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा क्योंकि सेडोन पार्क पर शाम होते होते बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। अगर भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो उनके लिये अच्छा होगा क्योंकि स्पिनरों को शाम में ओस की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। देखना होगा कि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को आजमाया जाता है या नहीं।  टीमें इस प्रकार हैं : भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक। न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन। मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू होगा।

read more
सरहद पर चीन को सीधा संदेश, भारत LAC के पास बना रहा 2000 KM लंबा सड़क, कैसे साबित होगा गेमचेंजर
National सरहद पर चीन को सीधा संदेश, भारत LAC के पास बना रहा 2000 KM लंबा सड़क, कैसे साबित होगा गेमचेंजर

सरहद पर चीन को सीधा संदेश, भारत LAC के पास बना रहा 2000 KM लंबा सड़क, कैसे साबित होगा गेमचेंजर सरहद पर चीन की किसी भी हिमाकत से निपटने के लिए भारत बिल्कुल तैयार है।भारत के इंफ्रास्ट्रचर बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि देखने को मिलेगी। अरुणाचल फ्रंटियर हाईवे का निर्माण चीन को जवाब देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 40 हजार करोड़ की लागत से फ्रंटियर हाइवे का निर्माण किया जाएगा। इस हाइवे को अरुणाचल के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है। चीन की हरेक गतिविधि पर इस हाइवे के जरिये नजर रखी जाएगी। 

read more
G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक, समावेशी, सुधारोन्मुख, निर्णायक अध्यक्षता पर भारत का जोर
National G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक, समावेशी, सुधारोन्मुख, निर्णायक अध्यक्षता पर भारत का जोर

G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक, समावेशी, सुधारोन्मुख, निर्णायक अध्यक्षता पर भारत का जोर उदयपुर में पहली बार होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं। 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक शेरपा की बैठक चलेगी। बैठक में हिस्सा लेने 20 देशों के शेरपा आ रहे हैं। G-20 के भारत समन्वयक एच.

read more
पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले को लेकर फिर आया PCB रमीज राजा का बयान, जानें क्या कहा
Cricket पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले को लेकर फिर आया PCB रमीज राजा का बयान, जानें क्या कहा

पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले को लेकर फिर आया PCB रमीज राजा का बयान, जानें क्या कहा भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास का असर दोनों देशों के बीच होने वाले खेल आयोजनों पर भी होता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों क्रिकेट में भी हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों का काफी इंतजार करते हैं। इस बार फिर दोनों देशों के बीच मुकाबलों से पहले काफी तकरार हो रही है। दोनों देशों के बीच एशिया कप 2023 के लिए मुकाबला होना है। इस मामले पर पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने भी बड़ा बयान देकर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम एशिया कप 2023 के लिए अगर पाकिस्तान नहीं आती है तो इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। पाकिस्तान इस मामले को आईसीसी की बैठक में रखेगी।उन्होंने ये भी कहा कि अगर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अगर एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम भी विश्व कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाती है तो वहां विश्व कप देखेगा ही कौन?

read more
न्यूजीलैंड से हारने के बावजूद भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर कायम
Cricket न्यूजीलैंड से हारने के बावजूद भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर कायम

न्यूजीलैंड से हारने के बावजूद भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर कायम मेजबान भारत शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती वनडे में सात विकेट की हार के बावजूद आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस जीत की बदौलत दो पायदान की छलांग से चौथे स्थान पर पहुंच गयी है। भारत 19 मैचों में 129 अंक लेकर शीर्ष पर है जिसके बाद इंग्लैंड (18 मैचों में 125 अंक), आस्ट्रेलिया (18 मैचों में 120 अंक), न्यूजीलैंड (16 मैचों में 120 अंक) और बांग्लादेश (18 मैचों में 120 अंक) काबिज हैं।

read more
कोल इंडिया को 70 करोड़ टन सालाना उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का भरोसा
Business कोल इंडिया को 70 करोड़ टन सालाना उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का भरोसा

कोल इंडिया को 70 करोड़ टन सालाना उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का भरोसा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया आगामी महीनों में उत्पादन को और बढ़ाएगी और उसे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए जो उत्पादन लक्ष्य तय किया गया है वह उसे प्राप्त कर लेगी। एक बयान में कंपनी ने यह कहा। घरेलू स्तर पर 80 फीसदी कोयला उत्पादन कोल इंडिया करती है और 2022-23 के लिए उसका लक्ष्य 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन का है। कोल इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 में 70 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पाने के लिए हमें उत्पादन में 7.

read more
भारत, यूएई के केंद्रीय बैंकों ने रुपये, दिरहम में व्यापार पर चर्चा की
Business भारत, यूएई के केंद्रीय बैंकों ने रुपये, दिरहम में व्यापार पर चर्चा की

भारत, यूएई के केंद्रीय बैंकों ने रुपये, दिरहम में व्यापार पर चर्चा की भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंक लेनदेन की लागत कम करने के मकसद से रुपये और दिरहम में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा कर रहे हैं। यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय मुद्राओं में व्यापार के लिए अवधारणा पत्र का विचार भारत ने रखा था। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों के केंद्रीय बैंक मानक संचालन प्रक्रियाओं और तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसका उद्देश्य लेनदेन की लागत को कम करना है।

read more
रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे
National रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे

रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) को यह महान जिम्मेदारी लेनी होगी कि सभी क्षेत्रों में हर प्रकार से भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे, क्योंकि यह क्षमता केवल अभाविप के कार्यकर्ता ही रखते हैं। जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने यह बात कही। उन्होंने यह क्षमता केवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ही रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा श्री कृष्ण से हम भारतवासियों का खून का रिश्ता है, हम ऋषि मुनियों, ज्ञानी, विद्वान जनों और महान पराक्रमी जनों की संतान हैं, यह विद्यार्थी परिषद का भारत बोध है।’’ उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ के कार्य को करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाना होगा और यह आप युवा शक्ति ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्दगी में आपको कुछ बड़ा काम करना है तो वो शौर्य, वीरता और पराक्रम से होता है और इसके आप धनी हैं.

read more
भारत के संविधान को ही शक्ति का एकमात्र केंद्र मानता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
Column भारत के संविधान को ही शक्ति का एकमात्र केंद्र मानता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

भारत के संविधान को ही शक्ति का एकमात्र केंद्र मानता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत का प्रभावशाली सांस्कृतिक संगठन है। उसके विचार एवं गतिविधियों से समाज का मानस बनता और बदलता है। इसलिए अकसर विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा चलती है कि उन विषयों पर संघ का विचार क्या है?

read more
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का उसके घरेलू मैदान में सामना करना भारतीय हॉकी  टीम के लिए चुनौती
Sports विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का उसके घरेलू मैदान में सामना करना भारतीय हॉकी टीम के लिए चुनौती

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का उसके घरेलू मैदान में सामना करना भारतीय हॉकी टीम के लिए चुनौती भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को यहां जब दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो विश्व कप से पहले अपनी ताकत और कमजोरी का आकलन करने का उसके पास शानदार मौका होगा। हॉकी की दुनिया में लंबे समय से अपना दबदबा कायम करने वाली ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना भारत के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है। बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 0-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी।

read more
फ्लॉप साबित हुई भारतीय टीम की गेंदबाजी, 306 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से मिली हार
Cricket फ्लॉप साबित हुई भारतीय टीम की गेंदबाजी, 306 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से मिली हार

फ्लॉप साबित हुई भारतीय टीम की गेंदबाजी, 306 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से मिली हार भारतीय टीम के लिए सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के समक्ष 306 रन और मेजबान टीम को 307 रनों का लक्ष्य दिया था। इसे न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज काफी संघर्ष करते दिखाई दिए। न्यूजीलैंड के तीन विकेट तो आसानी से गिर गए। लेकिन कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम के बीच में चौथे विकेट के लिए जो साझेदारी हुई, उसमें मैच का रुख बदल कर रख दिया। टॉम लैथम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलवाई।  इसे भी पढ़ें: जिंबाब्वे दौरे में कप्तानी छीने जाने से आहत नहीं हुआ था, जो कुछ भी होता है वह हमारे भले के लिए होता है: धवन

read more
विश्व टीम शतरंज: पहले दौर में बराबरी के बाद भारत सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान से हारा, तीसरे स्थान के लिए स्पेन का सामना
Sports विश्व टीम शतरंज: पहले दौर में बराबरी के बाद भारत सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान से हारा, तीसरे स्थान के लिए स्पेन का सामना

विश्व टीम शतरंज: पहले दौर में बराबरी के बाद भारत सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान से हारा, तीसरे स्थान के लिए स्पेन का सामना भारत फिडे विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां उज्बेकिस्तान से 1-3 से हार गया। दोनों टीमें पहले दौर के बाद 2-2 की बराबरी पर थी।  एसएल नारायणन ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए शमसीदीन वोखिडोव पर शानदार जीत के साथ भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन एस पी सेथुरमन को जाखोंगिर वोखिडोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। विदित संतोष गुजराती और  नोर्डिरबेक याकूबबोएव के अलावा निहाल सरीन और जावोखिर सिंधारोव के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।

read more
भारत ने सात विकट पर बनाए 306 रन, अय्यर, धवन और गिल ने जड़े अर्धशतक
Cricket भारत ने सात विकट पर बनाए 306 रन, अय्यर, धवन और गिल ने जड़े अर्धशतक

भारत ने सात विकट पर बनाए 306 रन, अय्यर, धवन और गिल ने जड़े अर्धशतक श्रेयस अय्यर (80), कप्तान शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैच की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 306 रन बनाये। वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में 37 रन की नाबाद आक्रामक पारी खेल टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े। अय्यर ने 76 गेंद की पारी में चार चौके और चार छक्के लगाये तो वही धवन ने 77 गेंद में 13 चौके जड़े। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। गिल ने 65 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्का लगाया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन (10 ओवर में 59 रन) और टिम साउदी (10 ओवर में 73 रन) ने तीन-तीन विकेट लिये। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम के गेंदबाजों ने भारत को तेज शुरुआत करने से रोके रखा। धवन और गिल ने शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी की जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 40 रन था। इस बीच फर्ग्यूसन ने मैच हेनरी की गेंद पर गिल का कैच टपका दिया। धवन और गिल ने इसके बार रन गति तेज किया और नियमित अंतराल पर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। धवन ने इस दौरान 15वें ओवर में मैट हेनरी के खिलाफ लगातार दो चौके जड़े। उन्होंने इसके बाद एडम मिल्ने के खिलाफ दो चौके लगाये जसमें शानदार अपरकट से टीम ने 21वें ओवर में रनों का शतक का पूरा किया। धवन ने इसके बाद साउदी के खिलाफ दो चौके जड़े तो वही गिल ने मिशेल सेंटनर की गेंद को दर्शकों के पास भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 23वें ओवर में फर्ग्यूसन की गेंद पर डेवोन कॉन्वे को कैच थमा बैठे। अगले ओवर में साउदी ने धवन को चलता कर उसी स्कोर को टीम को दोहरा झटका दिया। सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत ने मध्यक्रम के लिए मंच बना दिया था। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत थे। पंत ने साउदी की गेंद पर चौके से खाता खोला तो वही अय्यर ने फर्ग्यूसन के खिलाफ अपरकट लगाया। अय्यर को मिल्ने की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लैथम ने अय्यर को जीवनदान दिया तो वही पंत 33 वें ओवर में चौका लगाने के बाद फर्ग्यूसन की गेंद को विकेट पर खेल बैठे।

read more
वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘मध्यम-तेज’ गति से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, घटेगी महंगाई
Business वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘मध्यम-तेज’ गति से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, घटेगी महंगाई

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘मध्यम-तेज’ गति से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, घटेगी महंगाई वैश्विक स्तर पर मौद्रिक नीति में आक्रामक रुख के बावजूद व्यापक आर्थिक स्थिरता के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में ‘मध्यम-तेज’ रफ्तार से बढ़ने के लिए अच्छी स्थिति में है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि खरीफ की फसल की आवक के साथ आने वाले महीनों में मुद्रास्फीतिक दबाव कम होगा और साथ ही कारोबार की संभावनाओं में सुधार के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मंत्रालय की ‘अक्टूबर 2022 के लिए मासिक आर्थिक समीक्षा’ रिपोर्ट में साथ ही आगाह किया गया है कि अमेरिका की सख्त मौद्रिक नीति ‘भविष्य का एक जोखिम’ है।

read more
भारत के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला के लिये बांग्लादेश टीम में शाकिबुल हसन की वापसी
Cricket भारत के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला के लिये बांग्लादेश टीम में शाकिबुल हसन की वापसी

भारत के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला के लिये बांग्लादेश टीम में शाकिबुल हसन की वापसी स्टार आलराउंडर शाकिबुल हसन की भारत के खिलाफ यहां चार दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिये गुरूवार को बांग्लादेश की वनडे टीम में वापसी हुई। शाकिब जुलाई-अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ सफेद गेंद के दौरे में नहीं खेल पाये थे। उन्हें बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया गया। तमीम इकबाल 16 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे। यासिर अली को भी टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज मोसादेक हुसैन की जगह शामिल किया गया।

read more
कांग्रेस ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सिंधिया की स्वागत योग्य टिप्पणी को घर वापसी का संकेत माना जाना चाहिए
National कांग्रेस ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सिंधिया की स्वागत योग्य टिप्पणी को घर वापसी का संकेत माना जाना चाहिए

कांग्रेस ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सिंधिया की स्वागत योग्य टिप्पणी को घर वापसी का संकेत माना जाना चाहिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ‘स्वागत’ करने वाली केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की टिप्पणी उनके ‘घर वापसी’ का संकेत हो सकती है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। कांग्रेस की इस यात्रा ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश किया। भाजपा नेता सिंधिया ने इस यात्रा के संदर्भ में उस समय (बुधवार को) कहा था, ‘‘मध्य प्रदेश में सभी का स्वागत है।’’

read more
पंजाब के राज्यपाल ने की दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की वकालत
National पंजाब के राज्यपाल ने की दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की वकालत

पंजाब के राज्यपाल ने की दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की वकालत पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की जरूरत पर बल दिया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। चंडीगढ़ के प्रशासक पुरोहित ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों में लोगों से लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने का भी सुझाव दिया। भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने बुधवार शाम यहां पंजाब राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की। पुरोहित ने राजदूत चांग जे-बोक के नेतृत्व में आए कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, उन्हें कारोबार करने में आसानी और पंजाब में निवेश के लिए एक मंजूरी प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरियाई विनिर्माण उद्योग को पंजाब में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए बहुत उपयुक्त वातावरण मिलेगा। राजभवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, पुरोहित ने पंजाब और चंडीगढ़ में संयुक्त उद्यम स्थापित करके और व्यापारिक संबंध बनाकर दक्षिण कोरिया को मेक इन इंडिया पहल का प्रमुख भागीदार बनने के लिए भी आमंत्रित किया। कोरियाई राजदूत ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। राज्यपाल ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी) के अध्यक्ष के रूप में भारत के पांच उत्तरी राज्यों से सांस्कृतिक मंडलों की सुविधा का आश्वासन दिया। राजदूत ने दक्षिण कोरिया में पढ़ रहे विभिन्न भारतीय छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति का भी उल्लेख किया। राजदूत ने राज्यपाल को बताया कि दक्षिण कोरिया और भारतीय राज्यों के बीच समझ बढ़ाने के उद्देश्य से कोरियाई दूतावास चंडीगढ़ में कोरिया ऑन द मूव की मेजबानी कर रहा है।

read more
पाक सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी पर भारतीय जनरल की टिप्पणी को खारिज किया
International पाक सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी पर भारतीय जनरल की टिप्पणी को खारिज किया

पाक सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी पर भारतीय जनरल की टिप्पणी को खारिज किया पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लॉन्चिंग पैड और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में भारतीय सेना के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के बयान को खारिज करते हुए इसे ‘‘निराधार’’ करार दिया है। भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि करीब 160 आतंकवादी भारत में घुसने की ताक में पीओके में लॉन्चिंग पैड पर इंतजार कर रहे हैं। पीओके वापस हासिल करने संबंधी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि इस विषय पर एक संसदीय प्रस्ताव मौजूद है, इसलिए यह कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा, जहां तक ​​भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। हम इसके लिए हमेशा तैयार हैं।

read more
ब्रिटेन में विदेशी छात्रों के सबसे बड़े समूह के रूप में चीनियों से आगे निकले भारतीय
International ब्रिटेन में विदेशी छात्रों के सबसे बड़े समूह के रूप में चीनियों से आगे निकले भारतीय

ब्रिटेन में विदेशी छात्रों के सबसे बड़े समूह के रूप में चीनियों से आगे निकले भारतीय ब्रिटेन में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के सबसे बड़े समूह के रूप में भारतीय छात्रों ने पहली बार चीनी छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। बृहस्पतिवार को जारी किए गए ब्रिटेन के आधिकारिक आव्रजन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में भारतीय छात्रों को प्रदान किए जाने वाले वीजा की संख्या में 273 प्रतिशत की वृद्धि से यह संभव हो सका है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) द्वारा जुटाए गए ब्रिटेन के गृह विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि कुशल श्रमिक श्रेणी में वीजा हासिल करने वालों की सूची में भारतीय शीर्ष पर हैं।

read more
भारत ने कहा कि 26/11 के अपराधियों पर प्रतिबंध लगाने के हमारे प्रयासों को रोक दिया गया
International भारत ने कहा कि 26/11 के अपराधियों पर प्रतिबंध लगाने के हमारे प्रयासों को रोक दिया गया

भारत ने कहा कि 26/11 के अपराधियों पर प्रतिबंध लगाने के हमारे प्रयासों को रोक दिया गया भारत ने कहा है कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषियों और मददगारों पर प्रतिबंध लगाने के उसके प्रयासों को अतीत में “राजनीतिक कारणों” से रोका गया, जिसके चलते वे व्यक्ति आजाद घूमते रहे और आगे भी देश के खिलाफ सीमा पार से हमले करते रहे। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक “गंभीर खतरा” बना हुआ है।

read more
भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि का आह्वान किया
International भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि का आह्वान किया

भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि का आह्वान किया भारत ने हिंद महासागर क्षेत्र और व्यापक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हिंद महासागर परिधि संघ (आईओआरए) को मजबूत करने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को बृहस्पतिवार को दोहराया। विदेश राज्य मंत्री डॉ.

read more
भारत माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन में अपनी यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई को तैनात करेगा
International भारत माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन में अपनी यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई को तैनात करेगा

भारत माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन में अपनी यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई को तैनात करेगा माली में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में भारत की एक यूटिलिटी हेलीकॉप्टर इकाई को तैनात किया जाएगा जो शांतिरक्षण बलों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। हाल में कई देशों ने मिशन से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की है। इस बीच भारत का यह रुख सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बुधवार को दैनिकसंवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सदस्य राष्ट्रों के साथ नये संसाधनों की तैनाती की योजना पर चर्चा जारी रख रहे हैं।’’

read more
हार्दिक के कप्तानी कौशल से भारत को टी20 क्रिकेट में काफी मदद मिल सकती है, मिलर ने की पांड्या की तारीफ
Cricket हार्दिक के कप्तानी कौशल से भारत को टी20 क्रिकेट में काफी मदद मिल सकती है, मिलर ने की पांड्या की तारीफ

हार्दिक के कप्तानी कौशल से भारत को टी20 क्रिकेट में काफी मदद मिल सकती है, मिलर ने की पांड्या की तारीफ अबुधाबी। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर का मानना है कि बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी अभूतपूर्व मानसिक स्पष्टता और काम करने के तरीके से भारतीय टी20 टीम को निर्भीक बना सकते हैं। हार्दिक को 2024 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के अगले दो साल तक खेल के इस प्रारूप में इस जिम्मेदारी को निभाने की उम्मीद नहीं है। पिछले दो वर्षों में खेल के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ में शामिल हुए मिलर दक्षिण अफ्रीका को दबाव भरी परिस्थितियों से उबारने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero