T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन बनाने में अव्वल हैं विराट, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज
Cricket T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन बनाने में अव्वल हैं विराट, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन बनाने में अव्वल हैं विराट, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 राउंड खत्म हो गया है, जिसके बाद सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीमों की स्थिति साफ हो गई है। सेमीफाइनल के लिए अब भारत और इंग्लैंड जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेगी। टी20 वर्ल्ड कप का सफर 12 टीमों के साथ शुरू हुआ था, जिसके बाद आठ टीमों के सफर का अंत हो गया है। इस दौरान कई बल्लेबाजों ने टी20 विश्वकप के दौरान जमकर बल्लेबाजी की है। टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के भी दो बल्लेबाज शामिल है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर है। पांच मैचों में विराट ने 246 रन बनाए हैं, जिसका औसत 123 है। इसके बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने 242 रन बनाकर दूसरे नंबर पर कब्जा किया है। तीसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जो पांच मैचों में 225 रन का स्कोर बना चुके है।  इस टूर्नामेंट में भी सूर्यकुमार का बल्ला दमदार तरीके से चला है और उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े है। भले ही श्रीलंका ने टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई है मगर टीम के विकेटकीपर ओपनर कुसल मेंडिस टॉप बल्लेबाजों की सूची में जरूर शुमार है। उन्होंने 223 रन बनाए है। वहीं इस बार की हैरान करने वाली टीम जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने वर्ल्डकप टूर्नामेंट के दौरान 219 रनों का स्कोर खड़ा किया है। हालांकि नीदरलैंड्स, श्रीलंका और जिम्बाब्वे का टी20 वर्ल्डकप का सफर यही खत्म हो चुका है।  इंग्लैंड से भारत का मुकाबलाभारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर सेमी फाइनल का टिकल हासिल किया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। सेमीफाइनल में एडिलेड के ग्राउंड में भारत का सामना इंग्लैंड से होना है, जिसमें जीत हासिल करने के बाद टी20 विश्वकप की पहली फाइनलिस्ट टीम भी मिल जाएगी। विराट के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का मौकाइस टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में है और अपने बल्ले से लगातार धमाल कर रहे है। विराट कोहली के पास मौका है कि वो टी20 फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे कर लें। वर्तमान में वो इस लक्ष्य को हासिल रने से 43 रन पीछे। टी20 में चार हजार रन पूरे करने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे। बता दें कि दो नवंबर को हुए मैच में विराट कोहली ने टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली ने इस कड़ी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

read more
T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचाकर बाबर ने बचाई अपनी लाज
Cricket T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचाकर बाबर ने बचाई अपनी लाज

T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचाकर बाबर ने बचाई अपनी लाज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जिसके बाद कप्तान बाबर आजम और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा भी रिलैक्स हुए होंगे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट में बाबर आजम को अपने प्रदर्शन के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भी बाबर आजम पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। टूर्नामेंट के दौरान ही बाबर से कप्तानी छीने जाने की मांग भी की गई है। मगर अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। इसके बाद माना जा रहा है कि कप्तान बाबर आजम को राहत मिली होगी। वहीं कुछ समय के लिए पाकिस्तान की कप्तानी भी उनके पास रहेगी। वहीं रमीज रजा को भी आलोचनाओं से राहत मिलेगी। इसी बीच अब आलोचकों ने बाबर के समर्थन में बातें करना शुरू कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले क्रिकेटरों ने सेमीफाइनल में जगह बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। अब बाबर की कप्तानी में ही खिलाड़ी टीम के वर्ल्ड कप विजेता बनने के दम भी भरने लगे है। बता दें कि बाबर आजम कप्तान के तौर पर अब तक टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं कर सके है। टूर्नामेंट में उनका बल्ला भी नहीं चला है, जिस कारण टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बाबर ने पांच मैचों में कुल 39 रन बनाए है। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान भी पांच मैचों में 103 रन ही बनाए गए थे। बता दें कि बाबर ने बीते एक वर्ष में टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है। मगर अब तक आईसीसी के टूर्नामेंट में उनकी तरफ से अच्छा स्कोर नहीं मिला है, जिससे आलोचकों को आलोचना करने का मौका मिलता है। बता दें कि जिम्बाब्वे से करारी शिकस्त झेलने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना कर चुके है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के प्रदर्शन से निराश होकर कहा था कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से जल्द ही लौट आएगी। उन्होंने रिजवान और बाबर को खराब बल्ले बाजी के लिए खरीखोटी सुनाई थी। उन्होंने खिलाड़ियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद आजम पर निशाना साधा था। आमिर ने बाबर की कप्तानी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा था कि उनकी अच्छी नहीं है। उनके गलत फैसलों ने टीम को हार का मुंह दिखाया है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी थी। बाबर की कप्तानी को लेकर उन्होंने का था कि बाबर दबाव में अच्छी तरह टीम को संभाल नहीं पाते है। दबाव ना झेल पाने के कारण उनकी बल्ले बाजी प्रभावित हो रही है।

read more
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेल सकते हैं पंत, द्रविड़ ने दिए संकेत
Cricket इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेल सकते हैं पंत, द्रविड़ ने दिए संकेत

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेल सकते हैं पंत, द्रविड़ ने दिए संकेत ऋषभ पंत ने जिंबाब्वे के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह चिंता का विषय नहीं है और उन्होंने संकेत दिए इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मौका मिल सकता है। पंत को पहले चार मैचों में मौका नहीं दिया गया था, जिनमें दिनेश कार्तिक को उतारा गया था जो कि संभवत अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। कार्तिक इस टूर्नामेंट में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा रहे हैं। कार्तिक ऑस्ट्रेलिया कि गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर नहीं चल पाए जिसके कारण पंत को मौका दिया गया।

read more
भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते
Cricket भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत और उभरती हुई खिलाड़ी मनीषा रामदास ने रविवार को यहां चैम्पियन बने जिससे भारत ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कुल 16 पदक अपनी झोली में डाले। भगत पहले कोर्ट पर उतरे। उन्होंने शानदार तरीके से पुरूष एकल एसएल3 वर्ग का खिताब अपने नाम किया। भगत ने 53 मिनट तक चले फाइनल में हमवतन नीतेश कुमार को 21-19 21-19 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 17 वर्षीय मनीषा के लिये यह स्वर्ण पदक सपने को साकार करने जैसा था। मनीषा ने स्थानीय स्टार मामिको तोयोडा को 21-15 21-15 से हराकर महिला एकल एसयू5 वर्ग का स्वर्ण पदक दिया। उन्होंने पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा। मनीषा ने इस साल मार्च में ही सीनियर अंतरराष्ट्रीय में खेलना शुरू किया था और चेन्नई की इस खिलाड़ी के लिये यह निश्चित रूप से उपलब्धि रही। मनीषा ने कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल रहा। मुझे इस क्षण का इंतजार था और इसके लिये पिछले कुछ महीनों मैंने काफी कड़ी मेहनत की है। विश्व चैम्पियन बनना शानदार अहसास है। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में ऐसे नतीजे हासिल कर देश को गौरवान्वित करना जारी रखूंगी। ’’

read more
दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान
International दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान

दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान रॉबर्टो सिल्वेस्ट्रो, पीएचडी शोधार्थी, जीव विज्ञान, यूनिवर्सिटी डु क्यूबेक ए चिकोटिमी (यूक्यूएसी) सगुनेय (कनाडा), छह नवंबर (द कन्वरसेशन) दुनिया की 25 फीसदी आबादी फिलहाल रोजाना मिर्च खाती है। तीखापन या इसकी धारणा, दुनियाभर के अधिकतर व्यंजनों में होती है। जीनस कैप्सिकम (परिवार सोलानेसी) मिर्च दुनिया के सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक है, जो हजारों व्यंजनों में इस्तेमाल होता है और कभी-कभी इसे एक अलग व्यंजन के रूप में भी खाया जाता है। वन पारिस्थितिकी-भौतिक विज्ञानी के रूप में हम अन्य जीवित प्राणियों और आसपास के वातावरण के साथ संवाद करने के लिए पौधों द्वारा विकसित अनुकूलन लक्षणों का अध्ययन करते हैं। मिर्च और तीखापन पर शोध बहुविषयक विज्ञान का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। पिछले दशकों में कई शोधकर्ताओं ने इस सबसे अनोखी और वांछनीय मौखिक संवेदना के बारे में विशिष्ट जानकारी प्रदान की है। एक संक्षिप्त इतिहास वर्ष 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस के नयी दुनिया की तलाश तक मिर्च दुनिया के अधिकांश लोगों के लिए अज्ञात थी। कई मूल सिद्धांतों ने दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों को ‘‘उस’’ स्थान के रूप में चिह्नित किया जहां से मिर्च आई थी। एक फाईलोजेनेटिक विश्लेषण में पाया गया कि उनका संबंध पश्चिमी से उत्तर-पश्चिमी दक्षिण अमेरिका के एंडीज के साथ एक क्षेत्र से है। ये पुरानी मिर्च जंगली ‘‘छोटे लाल, गोल, बेरी जैसे फल’’ थे। इंसानों के भोजन का हिस्सा बनने का सबसे पहला प्रमाण मेक्सिको या उत्तरी मध्य अमेरिका में 6,000 साल पहले का है। 16वीं शताब्दी में मिर्च यूरोप पहुंची। वर्तमान में, मिर्च की पांच घरेलू प्रजातियां हैं। खायी जाने वाली प्रजातियों में कैप्सिकम एनम, सी चिनेंस, सी फ्रूटसेन्स, सी बैकाटम और सी प्यूब्सेंस हैं। सबसे अधिक किस्मों वाली प्रजाति सी.

read more
विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि
International विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि

विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि मिस्र के समुद्र तटीय शहर शर्म अल-शेख में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वार्ता के वास्ते दुनियाभर से प्रतिनिधि रविवार को एकत्र हुए। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब दुनिया कई अन्य संकटों से जूझ रही है, जिसमें यूक्रेन में युद्ध, उच्च मुद्रास्फीति, भोजन और ऊर्जा की कमी शामिल है। वार्ताकारों ने बैठक से दो दिन पहले इस बात पर चर्चा की कि क्या जलवायु परिवर्तन से पीड़ित कमजोर देशों को होने वाले नुकसान और क्षति, या क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर औपचारिक रूप से विचार किया जाए अथवा नहीं। इस मुद्दे पर, बैठक के आधिकारिक रूप से शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही सहमति बनी। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु वैज्ञानिक पैनल के प्रमुख ने उद्घाटन भाषण में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों के अनुकूलन की तात्कालिकता पर प्रकाश डाला। जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी समिति के अध्यक्ष होसंग ली ने कहा, ‘‘यह हमारे ग्रह और हमारी आजीविका को बचाने के लिए एक पीढ़ी को एक बार मिलने वाला अवसर है।’’

read more
10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत
Cricket 10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत

10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर ली है। सुपर 12 के मुकाबले में जीत के साथ भारत ग्रुप 2 की तालिका में टॉप स्थान पर है। बता दें कि भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। सेमीफाइनल में एडिलेड के ग्राउंड में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों से ये मुकाबला जीता है।

read more
फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति
Business फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति

फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति कतर में होने वाले अगले फुटबॉल विश्व कप के दौरान स्टेडियम एवं अन्य जगहों को रोशन करने के लिए कोलकाता की एक कंपनी ने करीब 3,000 ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति की है। ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी बीएमसी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कतर में विश्व कप का आयोजन करने वाली संस्था को करेंट एवं वोल्टेज ट्रांसफॉर्मरों की आपूर्ति की है। यह फुटबॉल विश्व कप में इस्तेमाल होने वाले कुल ट्रांसफॉर्मरों का करीब 50 प्रतिशत है। बीएमसी इलेक्ट्रोप्लास्ट के निदेशक सिद्धार्थ मित्रा ने पीटीआई-के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, फुटबॉल विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण खेल आयोजन में बिजली ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति करना हमारे लिए गौरव की बात है। इस आपूर्ति अनुबंध का मूल्य 35 करोड़ रुपये था। बीएमसी के ट्रांसफॉर्मरों को मंजूरी कतर इलेक्ट्रिसिटी एंड वाटर कॉरपोरेशन (कहरामा) ने दी थी। इस अनुबंध की प्रक्रिया 2010 में शुरू हो गई थी। फुटबॉल विश्व कप कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाला है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

read more
संजीव कुमार के जीवन और अभिनय की दुनिया के बारे में जानिए, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर
Personality संजीव कुमार के जीवन और अभिनय की दुनिया के बारे में जानिए, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर

संजीव कुमार के जीवन और अभिनय की दुनिया के बारे में जानिए, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर जब 60-70 के दौर के अभिनेता फेम और लाइफ़स्टाइल का पीछा कर रहे थे ऐसे में संजीव कुमार केवल अपने उन रोल को निभाने के लिए उत्सुक दिखाई देते थे जो उन्हें स्क्रीन पर साझा करने के लिए मिलते थे। शायद यही एक वजह हो सकती है जब वह अपने बढते वजन पर भी ध्यान नहीं दिया। उनके किरदार में भरपूर कौशल देखने को मिलता था जो आज भी कहीं ना कहीं सदाबहार है। 

read more
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी
Cricket T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी टी20 विश्व कप में उलटफेर का दौर लगातार जारी है। अपने घरेलू मैदान पर हो रहे टी-20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर हो गया है। ग्रुप-एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा झटका है। आज श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला था। इंग्लैंड ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। जिसके बाद से उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक ने आज भी जिताऊ पारी खेली।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: अगर जिंबाब्वे से हार जाए टीम इंडिया तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जाएगी बाहर

read more
टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम के कप्तान का पद छोड़ा
Cricket टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम के कप्तान का पद छोड़ा

टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम के कप्तान का पद छोड़ा अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम के टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अफगानिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी। नबी ने हालांकि कप्तानी छोड़ने के लिये टूर्नामेंट के लिये टीम की तैयारियों पर निराशा और प्रबंधन व चयन समिति से मतभेदों का हवाला दिया। टीम का टी20 विश्व कप में अभियान शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया से चार रन की हार से खत्म हुआ, जिसके तुरंत बाद इस 37 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की। इस स्पिन आल राउंडर ने ट्विटर पर अपना बयान साझा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी टी20 विश्व कप की यात्रा खत्म हो गयी, न तो हम और न ही समर्थक इस नतीजे की उम्मीद कर रहे थे। हम भी आपकी तरह ही मैचों के परिणाम से हताश हैं। ’’

read more
आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में
Cricket आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में

आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में फॉर्म में लौटे केन विलियमसन के 35 गेंद में 61 रन के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड शुक्रवार को यहां आयरलैंड पर 35 रन की जीत के बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर उसे छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने 26 और मिशेल सेंटनेर ने 29 रन देकर दो दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड का नॉकआउट चरण में क्वालीफिकेशन की पुष्टि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद हुई जिसमें गत चैम्पियन टीम आठ विकेट पर महज 168 रन ही बना सकी। जबकि उसे नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिये 185 रन के अंतर से जीत दर्ज करने की जरूरत थी। आयरलैंड सेमीफाइनल में जगह तो नहीं बना सका लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दमदार टीमों को हराया। उसके लिये पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाये।

read more
चीन के शांक्शी प्रांत में है दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर, पूरे शहर की हवा को कर देता है शुद्ध
International चीन के शांक्शी प्रांत में है दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर, पूरे शहर की हवा को कर देता है शुद्ध

चीन के शांक्शी प्रांत में है दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर, पूरे शहर की हवा को कर देता है शुद्ध देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों धुंध और धुएं की परत छाई नजर आ रही है। वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जिसके लिए हवाओं की धीमी रफ्तार और पंजाब में पराली जलाए जाने के मामले में इजाफे को जिम्मेदार बताया जा रहा है। दिल्ली में खराब आबो-हवा के  बीच आपको पड़ोसी मुल्क चीन के बारे में बताते हैं जहां एक ऐसा प्यूरीफायर बनाया गया जो 330 फुट ऊंचा टावर है और जब उसके पंखे चलते हैं तो पूरे शहर की हवा को शुद्ध कर देते हैं। 330 फीट ऊंचा ये एयर प्यूरीफायर चीन के शांक्शी प्रांत में स्थित है। 

read more
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला
Cricket T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि, कई ऐसे मुकाबले भी रहे जो बारिश की वजह से धुल गए। इसी की वजह से आईसीसी ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। खबर के मुताबिक अगर सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला बारिश या अन्य किसी कारणों से बाधित होता है तो उस दौरान डकवर्थ लुईस नियम तभी लागू होंगे जब दोनों ही टीमें 10-10 ओवर का मैच खेल चुकी होंगी। आपको बता दें कि पहले यह पांच-पांच ओवरों के खेल के बाद ही लागू हो जाया करता था और उसी के आधार पर फैसला हो हुआ करता था।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस हिन होगा फैसला

read more
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला
Cricket T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला टी20 विश्वकप को लेकर कई रोमांचक मैच लगातार जारी है। इन सब के बीच टी20 विश्व कप 2022 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है। न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 35 रनों से हराकर अपना रन रेट तगड़ा कर लिया। इसी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड फिलहाल विश्व कप के ग्रुप एक की टीम है। ग्रुप एक में दूसरी कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, इसका फैसला 5 नवंबर को होगा। इसे भी पढ़ें: बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम

read more
आयरलैंड को 35 रनों से हराकर, न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल की ओर
Cricket आयरलैंड को 35 रनों से हराकर, न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल की ओर

आयरलैंड को 35 रनों से हराकर, न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल की ओर फॉर्म में लौटे केन विलियमसन के 35 गेंद में 61 रन के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को आयरलैंड को 35 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया। न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर उसे छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने 26 और मिशेल सेंटनेर ने 29 रन देकर दो दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड के पांच मैचों में सात अंक है और उसका रनरेट आस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड से बेहतर है। उसका ग्रुप में शीर्ष रहना तय है। आयरलैंड सेमीफाइनल में जगह तो नहीं बना सका लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दमदार टीमों को हराया। उसके लिये पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिये 49 गेंद में 68 रन की साझेदारी की लेकिन छह गेंद के भीतर दोनों के विकेट गिरने से आयरलैंड की हार तय हो गई। इससे पहले आयरलैंड के तेज गेंदबाज लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिये कप्तानविलियमसन ने टूर्नामेंट में पहली बार सौ से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौक और तीन छक्के लगाये।

read more
ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जाहिर किया गुस्सा
Cricket ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जाहिर किया गुस्सा

ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जाहिर किया गुस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। वो इस टी20 वर्ल्डकप में प्लेइंग एलेवन का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह टीम में दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को जगह मिली है। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट में सुपर 12 के चारों मैचों में विकेटकीपिंग की है। वहीं ऐसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिए जाने को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक की जगह टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत को प्राथमिकता देनी चाहिए थी। टीम के लिए इस अहम टूर्नामेंट में ऋषभ पंत महत्वपूर्ण साबित होते। टीम को चाहिए था कि टी20 विश्वकप के हर मैच में ऋषभ को खिलाया जाए।  दिनेश कार्तिक ने किया निराशबता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में दिनेश कार्तिक कोई खास कमाल अबतक नहीं कर सके है। हालांकि भारत टीम में अधिक बदलाव करने की इच्छुक नहीं है, इसलिए ऋषभ पंत को मौका नहीं मिल रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कार्तिक एक रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला और वो मात्र छह रन बना सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उनका खास योगदान नहीं रहा था। इस मैच में उन्होंने मात्र सात रन बनाए थे। ऋषभ पंत है कप्तान बनने की लिस्ट में शामिलबता दें कि ऋषभ पंत भी भारतीय टीम के कप्तान बनने की लिस्ट में शामिल है, जो आईपीएल टीम का नेतृत्व भी करते है। माना जा रहा है कि भविष्य में ऋषभ पंत कप्तान बनाए जा सकते है। दिनेश कार्तिक का अंतिम वर्ल्ड कपमाना जा रहा है कि ये वर्ल्ड कप दिनेश कार्तिक के लिए अंतिम वर्ल्डकप हो सकता है। वहीं आगामी वनडे वर्ल्डकप में भी दिनेश कार्तिक को शामिल किए जाने पर संशय बरकरार है। बीसीसीआई के चयनकर्ता चाहते हैं कि अगले टी20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए भी टीम का चुनाव किया जाए। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक का चयन नहीं किया गया है।

read more
शादाब के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में उम्मीदें जीवंत
Cricket शादाब के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में उम्मीदें जीवंत

शादाब के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में उम्मीदें जीवंत सिडनी। शादाब खान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को बारिश से प्रभावित टी20 विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 33 रन से शिकस्त देकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखीं। शादाब की 22 गेंद में 52 रन की आक्रामक पारी के दम पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर शाहीन शाह अफरीदी (14 रन देकर तीन विकेट) और शादाब (16 रन देकर दो विकेट) ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी। डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका को बारिश की बाधा के बाद 14 ओवर में जीत के लिये 142रन का लक्ष्य दिया गया। इस जीत से पाकिस्तान (चार अंक) ग्रुप दो में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका (पांच अंक) शीर्ष पर चल रहे भारत (छह अंक) के पीछे दूसरे स्थान पर बरकरार है। शाहीन ने दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉड (शून्य) और रिली रोसोऊ (07) को आउट किया जबकि शादाब ने कप्तान तेम्बा बावुमा (36 रन) और ऐडन मार्कराम (20 रन) के विकेट झटके जिसके बाद बारिश ने बाधा डाली। इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश पर पांच रन से रोमांचक जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के करीबतब टीम का स्कोर चार विकेट पर 69 रन था। दक्षिण अफ्रीका को बारिश के कारण छह ओवर कम हुए मैच में जीत के लिये पांच ओवर में 73 रन की दरकार थी। ट्रिस्टन स्टब्स (18 रन) और हेनरिच क्लासेन (15 रन) ने तेजी से रन बनाने शुरू किये। क्लासेन ने शादाब पर एक चौका जड़ा और फिर इसके बाद शहीन पर काऊ कॉर्नर और मिड ऑफ में लगातार दो चौके जमाये लेकिन वह इसी तेजी को बरकरार नहीं रख सके। शाहीन की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर क्षेत्ररक्षक के हाथ में चली गयी और दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका को चोटिल बल्लेबाज डेविड मिलर की कमी महसूस हुई जिसने चौकों-छक्कों की कोशिश में लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये। इससे पहले शादाब के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद में 51 रन बनाये। इन दोनों ने तब पाकिस्तानी पारी को संभाला जब सातवें ओवर में टीम चार विकेट पर 43 रन बनाकर जूझ रही थी। शादाब ने 20 गेंद में 50 रन पूरे किये जिसमें चार छक्के और तीन चौके जड़े थे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम फिर अच्छी शुरूआत करने में विफल रही जिसने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया जो वेन पार्नेल की गेंद पर बोल्ड हुए। चोटिल फखर जमां की जगह टीम में शामिल किये मोहम्मद हारिस ने आते ही गेंद सीमारेखा के पार कराने की कोशिश शुरू कर दी। इसे भी पढ़ें: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्लाउन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 11 गेंद में 28 रन बनाये। लेकिन वह एनरिच नोर्किया की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। हारिस ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला नहीं बदला जिससे एक समय एक विकेट पर 38 रन के स्कोर से पाकिस्तान का स्कोर दो ओवर के अंदर चार विकेट पर 43 रन हो गया। फॉर्म में चल रहे इफ्तिखार ने मोहम्मद नवाज (22 गेंद में 28 रन) के साथ मिलकर पारी संभाली जिसमें इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 52 रन की भागीदारी बनी। लेकिन बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी ने नवाज को पगबाधा आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। नवाज ने अपनी पारी के दौरान चार बार गेंद सीमारेखा के पार करायी और एक छक्का जड़ा। फिर शादाब क्रीज पर उतरे जिन्होंने इफ्तिखार के साथ मिलकर आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू कर दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 36 गेंद में 82 रन की भागीदारी निभायी और टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनरिच नोर्किया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा, पार्नेल, लुंगी एनगिडी और शम्सी ने एक एक विकेट हासिल किये।

read more
विराट कोहली गजब है और टी20 विश्व कप में उसका रिकॉर्ड और भी गजब है : वाटसन
Cricket विराट कोहली गजब है और टी20 विश्व कप में उसका रिकॉर्ड और भी गजब है : वाटसन

विराट कोहली गजब है और टी20 विश्व कप में उसका रिकॉर्ड और भी गजब है : वाटसन नयी दिल्ली। विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने टी20 विश्व कप में उनके रिकॉर्ड को ‘गजब‘ बताया है। कोहली अब तक इस टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 1016 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। वाटसन ने स्टार स्पोटर्स पर कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप में 80 से ऊपर की औसत से एक हजार से अधिक रन। इसे भी पढ़ें: डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और बेड की कोई कमी नहीं : बृजेश पाठककमाल के आंकड़े हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट काफी जोखिम भरा होता है। बल्लेबाजी में जोखिम लेने पड़ते हैं और उसने इतनी जबर्दस्त औसत से रन बनाकर भारत के लिये इतने मैच जीते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह गजब है और उसके आंकड़े और भी गजब है। इतने जोखिम वाले प्रारूप में इतने रन बनाना और लगातार बनाना कमाल है।’’ कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 220 रन बना लिये हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाये थे लेकिन कोहली ने महज 23 पारियों में इतने रन बनाये हैं।

read more
ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप की मेजबानी मिलने पर दिल बाग बाग हो गया था: कोहली
Cricket ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप की मेजबानी मिलने पर दिल बाग बाग हो गया था: कोहली

ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप की मेजबानी मिलने पर दिल बाग बाग हो गया था: कोहली विराट कोहली ने बुधवार को यहां कहा कि जब उन्हें पता चला कि टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है तो उनका दिल बाग बाग हो गया था। फॉर्म में वापसी करने के बाद कोहली ने विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की और बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद कहा,‘‘ जैसे ही मुझे पता चला कि विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होना है तो मेरा दिल बाग बाग हो गया था। मैं जानता था कि अच्छे क्रिकेटिया शॉट को खेलना अहम होगा। मैं जानता था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा।’’ कोहली ने बारिश से प्रभावित मैच में सर्वाधिक रन बनाए। भारत ने इस रोमांचक मैच में पांच रन से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा,‘‘ आज का मैच काफी करीबी था, लेकिन उतना करीबी नहीं जितना हम पसंद करते। बल्लेबाजी में यह एक और अच्छा दिन था। जब मैं क्रीज पर उतरा तो टीम पर दबाव था। मैं गेंद को अच्छी तरह से समझ रहा था। मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन मैं किसी चीज की तुलना नहीं करना चाहता। जो अतीत में हुआ वह बीती बात है।’’ कोहली के लिए एडिलेड ओवल का मैदान उनके लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है। नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर जैसा अहसास होता है। मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना महत्व है लेकिन जब मैं यहां आया तो वह अलग तरह का अहसास होता है और मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं।

read more
भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्ला
Cricket भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्ला

भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, फिर चला विराट का बल्ला भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 विश्पकप के 35वें मुकाबले में भारत ने धुआंधार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से विराट कोहली ने दमदार बैटिंग की और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग धीमी शुरुआत के साथ हुई है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा को तीसरे ओवर में ही जीवनदान मिला मगर इसका वो अधिक उपयोग नहीं कर सके। कुछ ही गेंदों बाद रोहति शर्मा दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत का पहला विकेट 11 रन पर गिरा। इसके बाद वर्ल्ड कप में दमदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भारतीय पारी को संभालने मैदान पर आए।  कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ केएल राहुल ने पारी संभाली। लगातार बाउंड्री मारते हुए उन्होंने रन बनाने शुरू किए। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और रनों की रफ्तार बढ़ाई। मगर दोनों के बीच साझेदारी लंबी नहीं चल सकी। 78 रन पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। केएल राहुल 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 32 बॉल में 50 रन बनाकर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 156 का रहा। केएल राहुल के बाद टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विराट का साथ देने आए। सूर्यकुमार ने चार चौकों की मदद से 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मगर वो कप्तान शाकिब अल हसन से क्लीन बोल्ड हुए थे।  सूर्या के बाद हार्दिक पांड्या भी खराब शॉट खेलकर सिर्फ पांच रन पर आउट हो गए। हार्दिक के बाद दिनेश कार्तिक अंतिम ओवरों में विराट कोहली का साथ देने आए। मगर दिनेश का विकेट भी सस्ते में आउट हो गया। वो मात्र सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी बीच विराट कोहली ने भी अपना अर्ध शतक लगा दिया है। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा। पारी की अंतिम बॉल पर कोहली ने छक्का जड़ा। उनके साथ क्रिज पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन छह गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।  विराट ने बनाए सर्वाधिक रन इसी के साथ विराट कोहली इस टूर्नामेंट और टी20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 220 रन बनाए है। 

read more
T20 Worldcup : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दी बल्लेबाजी
Cricket T20 Worldcup : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दी बल्लेबाजी

T20 Worldcup : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दी बल्लेबाजी एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में प्लेइंग इलेवन के साथ दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है।  भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है। इस मैच में दीपक हुड्डा को जगह नहीं मिली है। बांग्लादेश ने भी टीम में एक बदलाव किया है और सौम्य सरकार की जगह शरीफुल इस्लाम को मौका दिया है। बता दें कि ये मैच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।  दक्षिण अफ्रीका से हारा भारतदक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। ये है भारतीय टीम की स्थितिवर्तमान में भारतीय टीम ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्का करने के लिए भारतीय टीम को जरुरी है कि दो मुकाबलों में जीत दर्ज करे। भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ होना है। मगर यहां बारिश के कारण मैच होने की संभावना पर अटकलें जारी है। अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारतीय टीम को एक ही अंक दिया जाएगा। वहीं अगर भारत ये मैच जीतता है तो वो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर होगा।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero