Table Tennis tournament : भारत में पहली बार विश्व टेबल टेनिस सीरीज प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गोवा
Sports Table Tennis tournament : भारत में पहली बार विश्व टेबल टेनिस सीरीज प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गोवा

Table Tennis tournament : भारत में पहली बार विश्व टेबल टेनिस सीरीज प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गोवा पणजी। भारत में पहली बार विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) सीरीज प्रतियोगिता का आयोजन 27 फरवरी से पांच मार्च के बीच यहां गोवा में किया जाएगा। गुरुवार को यह घोषणा की गई। शीर्ष टीयर के डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा 2023 टूर्नामेंट का आयोजन यहां गोवा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। राज्य के पयर्टन मंत्री रोहन खोंते प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें खुशी है कि भारत में पहली बार डब्ल्यूटीटी प्रतियोगिता के मेजबान के तौर पर गोवा को चुना गया है।’’

read more
नई फीफा रैंकिंग में विश्व चैंपियन अर्जेन्टीना दूसरे स्थान पर, ब्राजील शीर्ष पर बरकरार
Sports नई फीफा रैंकिंग में विश्व चैंपियन अर्जेन्टीना दूसरे स्थान पर, ब्राजील शीर्ष पर बरकरार

नई फीफा रैंकिंग में विश्व चैंपियन अर्जेन्टीना दूसरे स्थान पर, ब्राजील शीर्ष पर बरकरार विश्व कप में खिताब जीत के बावजूद अर्जेन्टीना गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया जबकि ब्राजील की टीम अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने में सफल रही। कतर में हाल में संपन्न विश्व कप में ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन हाल के वर्षों के नतीजों से उसने इतने अंक जुटा लुए थे जो उसे रैंकिंग में शीर्ष पर रखने के लिए पर्याप्त थे। अर्जेन्टीना की टीम नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर है। फाइनल में अर्जेन्टीना के हाथों शिकस्त झेलने वाले फ्रांस भी एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

read more
लियोनेल मेसी को उनकी विश्व कप जीत के बाद ओढ़ाए गए काले लबादे का इतिहास
International लियोनेल मेसी को उनकी विश्व कप जीत के बाद ओढ़ाए गए काले लबादे का इतिहास

लियोनेल मेसी को उनकी विश्व कप जीत के बाद ओढ़ाए गए काले लबादे का इतिहास विश्व कप फुटबॉल की ट्राफी उठाने के लिए लियोनेल मेसी के मंच पर आने से पहले, क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल स्टार के कंधों पर एक काला लबादा ओढ़ा दिया, जिसे बिष्ट कहा जाता है। काला लबादा ओढ़े मेसी की तस्वीरें, जिसे कुछ लोगों के अनुसार शायद उनकी राष्ट्रीय जर्सी को छिपाने के लिए पहनाया गया था, ने दुनिया भर में भ्रम पैदा कर दिया। कई प्रशंसकों ने सवाल किया कि अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल स्टार को अरेबियन लबादे में क्यों लपेटा गया था, कुछ ने कहा कि इसने एक यादगार क्षण को बर्बाद कर दिया। बिष्ट क्या है ?

read more
Hockey India: दिलीप टिर्की ने कहा भारतीय हॉकी टीम विश्व कप जीतने में सक्षम
Sports Hockey India: दिलीप टिर्की ने कहा भारतीय हॉकी टीम विश्व कप जीतने में सक्षम

Hockey India: दिलीप टिर्की ने कहा भारतीय हॉकी टीम विश्व कप जीतने में सक्षम नयी दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की का मानना है कि भारतीय टीम के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वह 47 साल के बाद विश्व कप जीतने में सक्षम हैं। भारत ने अपना एकमात्र विश्व का 1975 में कुआलालंपुर में जीता था। मेजबान होने के कारण भारत के पास भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले विश्व कप में ‘पोडियम’ पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा। टिर्की ने कहा,‘‘ वर्तमान भारतीय पुरुष टीम आत्मविश्वास से भरी है और हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे प्रशंसक काफी खुश हैं।

read more
दुनिया देख रही है! तालिबानी फरमान पर बोले ऋषि सुनक, बेटियों के पिता के रूप नहीं कर सकता ऐसे विश्व की कल्पना
International दुनिया देख रही है! तालिबानी फरमान पर बोले ऋषि सुनक, बेटियों के पिता के रूप नहीं कर सकता ऐसे विश्व की कल्पना

दुनिया देख रही है! तालिबानी फरमान पर बोले ऋषि सुनक, बेटियों के पिता के रूप नहीं कर सकता ऐसे विश्व की कल्पना ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने तालिबान को चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान में महिलाओं के विश्वविद्यालय जाने पर प्रतिबंध लगाने के कदम को दुनिया देख रही है। काबुल में तालिबान सुरक्षा बल महिलाओं को विश्वविद्यालयों में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, समूह ने देश भर के सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों को अगली सूचना तक महिला छात्रों तक पहुंच को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिया। निर्णय तालिबान के नेतृत्व वाले प्रशासन के मंत्रिमंडल द्वारा किया गया था, लेकिन इसने कोई कारण नहीं बताया है और अभी तक वैश्विक निंदा पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।इसे भी पढ़ें: तालिबान लड़ाकों ने महिलाओं के विश्वविद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाईदो बेटियों के पिता सुनक ने अपनी आलोचना ट्वीट के जरिए जाहिर की है। सुनक ने कहा कि "

read more
सूत्रों का कहना है कि रमीज ने आईसीसी को आश्वासन दिया, भारत में विश्व कप का बहिष्कार करने का कोई फैसला नहीं
Cricket सूत्रों का कहना है कि रमीज ने आईसीसी को आश्वासन दिया, भारत में विश्व कप का बहिष्कार करने का कोई फैसला नहीं

सूत्रों का कहना है कि रमीज ने आईसीसी को आश्वासन दिया, भारत में विश्व कप का बहिष्कार करने का कोई फैसला नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी अधिकारियों को बताया है कि उसने अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से बहिष्कार की धमकी इस पड़ोसी देश को एशिया कप के लिये अपनी टीम भेजने का दबाव बनाने के लिये दी थी। इसकी जानकारी सूत्रों ने दी है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) ने 50 ओवर के एशिया कप के 2023 चरण की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान को दिये हैं जो भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले विश्व कप से पहले होगा। अक्टूबर में एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह ने कहा था कि भारत अगले साल 50 ओवर के एशिया कप के लिये यात्रा नहीं करेगा जिसके सितंबर में आयोजित होने की संभावना है। पर इसके बाद पीसीबी ने विश्व कप से हटने की धमकी दी थी। लेकिन पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अधिकारियों को बताया है कि बोर्ड ने भारत में 50 ओवर के विश्व कप के लिये अपनी टीम नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस सहित आईसीसी अधिकारी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला देखने के लिये मेहमान के तौर पर पाकिस्तान में थे। इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘रमीज ने आईसीसी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि पीसीबी ने विश्व कप के लिये अपनी टीम भारत नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है और ना ही वह इतने बड़े टूर्नामेंट के बहिष्कार के पक्ष में है लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते पीसीबी ने भारतीय बोर्ड पर एशिया कप के लिये अपनी टीम भेजने का दबाव बनाया था। ’’ सूत्र ने कहा कि आईसीसी अधिकारियों ने रमीज को उनके बयान के संबंध में अपनी चिंतायें भी जाहिर की कि अगर भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी तो पाकिस्तान भी अगले साल भारत में विश्व कप में नहीं खेलेगा। सूत्र के अनुसार रमीज ने आईसीसी अधिकारियों को यह भी कहा कि भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाने के कारण पीसीबी देश से 2025 चैम्पियंस ट्राफी हटाये जाने को भी स्वीकार नहीं करेगा। सूत्र ने कहा, ‘‘रमीज ने आईसीसी अधिकारियों को यह भी याद दिलाया कि कार्यकारी बोर्ड (जिसमें भारत भी शामिल है) ने चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दिया था इसलिये टूर्नामेंट के कार्यक्रम को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

read more
World Test Championship में स्थिति सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत
Cricket World Test Championship में स्थिति सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत

World Test Championship में स्थिति सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत मीरपुर। पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अपनी स्थिति सुधारने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा। इस मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। डब्ल्यूटीसी तालिका में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए होड़ बढ़ गई है। भारत 55.

read more
Startups : भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है: ईरानी
National Startups : भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है: ईरानी

Startups : भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है: ईरानी नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि देश के 656 जिलों में 84,400 से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं और भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनकर उभरा है। ईरानी ने कहा कि 2014 में देश में केवल 720 स्टार्टअप थे। उन्होंने कहा कि भारतीय यूनिकॉर्न का मूल्यांकन 332.

read more
फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया
Sports फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया

फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना की फाइनल में फ्रांस पर शानदार जीत से पहले ही विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कतर में खेले गए विश्वकप को सर्वश्रेष्ठ करार दे दिया था। इसके पीछे उनके कुछ स्वार्थ छिपे हुए थे क्योंकि 12 साल पहले अकूत धन संपत्ति के मालिक कतर को विश्व कप का मेजबान चुने जाने के बाद राजनीतिक रूप से इसका लगातार विरोध होता रहा। फीफा की मुख्य भूमिका वैश्विक फुटबॉल के नियमों पर निगरानी रखना और यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप अपने निर्धारित समय के अनुसार संपन्न हो। इसमें वह सफल रहा और उसने अरबों डॉलर की कमाई भी की। खेल शुरू होने के बाद सभी का ध्यान मैदान पर चला गया और जब तीसरे दिन ही मेस्सी और अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथों उलटफेर का सामना करना पड़ा तो लोग बाकी बातों को भूल कर खेल में रम गए। इसके एक दिन बाद जर्मनी को जापान ने हरा दिया और फिर ब्राजील ने अपने पहले मैच में सर्बिया को हराकर फुटबॉल प्रेमियों को खुश कर दिया। मोरक्को ने कमाल दिखाया और विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बना। खेल फिर भी केंद्र में रहा भले ही नीदरलैंड और स्पेन आगे नहीं बढ़ पाए और ब्राजील भी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गया। इस बार विश्व कप में कुछ बड़ी टीमों का ही दबदबा नहीं रहा और पहली बार इस टूर्नामेंट में वास्तव में वैश्विक स्वरूप देखने को मिला। फाइनल तो ऐतिहासिक था जिसने अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबरी पर थे और आखिर में पेनल्टी शूटआउट में मेस्सी की टीम ने खिताब जीता। लेकिन यह विश्वकप पहला ऐसा टूर्नामेंट था जो कि राजनीतिक रूप से भी ज्यादा चर्चा में रहा। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कतर के मानव अधिकार रिकॉर्ड को लेकर चर्चा होती रही। कुछ यूरोपीय टीमों ने इसका विरोध करने का फैसला किया था लेकिन फीफा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। कतर विश्वकप सरकार से संचालित टूर्नामेंट था और यह स्पष्ट नजर आ रहा था कौन प्रभारी है। किसी भी तरह के विरोध को दबाने का पूरा प्रयास किया गया। संचालन को लेकर अधिकतर जानकारियां हासिल करना आसान नहीं रहा और ऐसे किसी भी अनुरोध को अमूमन नजरअंदाज कर दिया गया। नियमित तौर पर होने वाले संवाददाता सम्मेलन नहीं हुए जैसा कि पूर्व के विश्वकप में होता रहा है। इस बार विश्व कप में यूरोप से अधिक दर्शक नहीं आए लेकिन अर्जेंटीना और मोरक्को से उम्मीद से अधिक प्रशंसक कतर पहुंचे। टूर्नामेंट से पहले अनुमान लगाया गया था कि एक करोड़ 20 करोड़ पर्यटक विश्वकप के दौरान कतर पहुंचेंगे लेकिन अधिकारिक आंकड़ा अंतिम सप्ताह के लिए आठ लाख दर्शकों से कम का था। मोरक्को जब सेमीफाइनल में पहुंचा तो उसके कई प्रशंसकों ने कतर पहुंचने की कोशिश की। आलम यह था कि दर्शकों को रोकने के लिए दोहा आने वाली कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। विश्वकप के अन्य मैचों में हालांकि दर्शकों की संख्या कम दिखी तथा कई सीटें खाली पड़ी रही। महंगे आवास के कारण भी दर्शक विश्वकप से दूर रहे।

read more
आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से दिल्ली में
Sports आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से दिल्ली में

आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से दिल्ली में भारत तीसरी बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसका आयोजन 15 से 31 मार्च (2023) तक यहां होगा। भारत ने  2001 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से 2006 और 2018 में इसकी मेजबानी दिल्ली में की है और अब 2023 सत्र का आयोजन भी देश की राजधानी में ही होगा। भारत ने हालांकि कभी पुरुषों के विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी नहीं की है। पिछले महीने ही यह घोषणा हुई थी कि दिल्ली तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस मामले में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।

read more
FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम
Sports FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम

FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम अर्जेंटीना ट्रॉफी जीतने के बाद अपने मुल्क पहुंच गई है। अर्जेंटीना के विश्व विजेता बनने के बाद टीम की सिर्फ एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपनी पसंदीदा टीम को देखने के लिए पूरा अर्जेंटीना सड़क पर मौजूद था। अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम राजधानी के बाहर इजेइजा में सुबह तीन बजे विमान से उतरी। रात के इस समय भी फुटबॉल और मेसी के फैंस हवाई अड्डे के बाहर उनका इंतजार करते मिले। टीम के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 में पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया है। अर्जेंटीना की टीम ने तीसरी बार ये मुकाबला जीता है। इससे पहले 1978 और 1986 में अर्जेंटीना विश्व कप जीत चुकी है। वहीं ये विश्व कप इसलिए काफी अहम था क्योंकि अर्जेंटीना की टीम के कप्ता लियोनेल मेसी ने खुद ऐलान किया था कि ये उनका अंतिम विश्व कप होने वाला है। ऐसे हुआ टीम का स्वागतविश्व विजेता टीम का प्रशंसकों ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया। इस दौरान टीमके लिए ‘रेड कारपेट’ बिछाया गया था। विमान से सबसे मेस्सी विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए कोच लियोनल स्केलोनी के साथ उतरे जिन्होंने कप्तान के कंधे पर हाथ रखा हुआ था। ये दोनों इसके बाद एक बैनर के करीब से उतरे जिस पर लिखा था ‘धन्यवाद, चैंपियन्स’। खिलाड़ियों का स्वागत रॉक बैंड ला मोस्का ने ‘मुचाचोस’ गाते हुए किया। यह गाना एक प्रशंसक ने बैंड के एक पुराने गीत की धुन पर लिखा था और कतर में विश्व कप में अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए टीम का एक लोकप्रिय अनौपचारिक गीत बन गया था। खुली बस में सवार होकर निकले खिलाड़ीविश्व चैंपियन टीम के सदस्य इसके बाद ऊपर से खुली बस में सवार हुए और मेस्सी सहित कई खिलाड़ियों को ‘मुचाचोस’ को गाते देखा गया जबकि वे अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) के मुख्यालय तक की यात्रा करने के लिए सभी का इंतजार कर रहे थे। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक हाईवे पर जुटे थे और अर्जेन्टीना के ध्वज को लहरा रहे थे जिसके कारण बस काफी धीमी गति से चल रही थी। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास किया। हवाई अड्डे से एएफए मुख्यालय तक लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा करने में बस को लगभग एक घंटे का समय लगा जहां खिलाड़ियों का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। वे एएफए मुख्यालय में कुछ घंटों के लिए सोएंगे और बाद में मंगलवार को बस से ओबिलिस्क के लिए रवाना होंगे जो ब्यूनस आयर्स का प्रतिष्ठित स्थल है। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है ताकि देश जीत का जश्न मना सके। अर्जेन्टीना ने रविवार को फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब जीता। दोनों टीम 90 मिनट के निर्धारित समय के बाद 2-2 और फिर 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर थीं।

read more
स्वागत नहीं करोगे आप हमारा, आ गए हैं पटना दोबारा, वो पुलिस अधिकारी जिसने बिहार के अंडरवर्ल्ड में मचाया हड़कंप
Mri स्वागत नहीं करोगे आप हमारा, आ गए हैं पटना दोबारा, वो पुलिस अधिकारी जिसने बिहार के अंडरवर्ल्ड में मचाया हड़कंप

स्वागत नहीं करोगे आप हमारा, आ गए हैं पटना दोबारा, वो पुलिस अधिकारी जिसने बिहार के अंडरवर्ल्ड में मचाया हड़कंप 26 मई 2021 की तारीख, तीन आईपीएस अधिकारी जिन्हें बिहार में सुपरकॉप और अपराधियों के बीच खौफ का नाम माना जाता रहा। मनु महाराज और कुंदन कृष्णा और राजविंदर सिंह भट्टी सेंट्रल डिप्यूटेशन पर चले गए। बिहार सरकार ने की तरफ से उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया। लेकिन एक साल बाद ही बिहार में बदलते हालात के बाद इनमें से एक राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। नए डीजीपी आरएस भट्टी के बारे में लालू के शब्दों में कहे तो ऐसे पुलिस अधिकारी जो बड़े से बड़े अपराधियों का बिठा देंगे भट्ठा। बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी से जुड़ी कई कहानियां हैं। बड़े से बड़े अपराधियों को सत्ता से संरक्षण मिलता था उस पर भी हाथ रखने से बाज नहीं आते थे। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ कहानियों के बारे में बताएंगे। आरएस भट्टी ने शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। बात केवल शहाबुद्दीन तक ही सीमित नहीं है। इससे पहले प्रभुनाथ सिंह पर भी भट्टी का कहर टूट चुका है। अशोक सिंह हत्याकांड में प्रभुनाथ सिंह के सजा काटने के पीछे भी उन्हीं की तफ्तीश थी। इससे पहले उन्होंने एएसपी रहते हुए दिलीप सिंह को बंद किया था। जब भट्टी को लेकर हेलीकॉप्टर में उड़े थे लालू14 जून 1998 का दिन पूर्णिया के इतिहास का वो काला पन्ना है जो सूबे की सरकार को भी लाल घेरे में घेरती है। 14 जून की दोपहर को ही पूर्णिया शहर से गुजरने वाली गंगा दार्जलिंग पथ पर पूर्णिया सदर के चार बार के विधायक रहे अजीत सरकार को गोलियों से भून दिया जाता है। उस समय अजीत सरकार की लोकप्रियता चरम पर थी। उनकी हत्या की खबर फैलते ही शहर जलने लगा था। सड़कों पर जनसैलाब उमड़ गया था और पुलिस सुरक्षात्मक मुद्रा में आ गई थी। अगले दिन भी यही क्रम जारी रहा और पुलिस असहाय नजर आ रही थी। इस आंदोलन की आग पटना तक पहुंच चुकी थी और सरकार को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।इसे भी पढ़ें: जहरीली शराब त्रासदी : बिहार के डीजीपी ने भाजपा नेता के आरोपों का खंडन किया पूर्णिया में आक्रोशित लोग उनका शव उठने नहीं दे रहे थे। लगातार बिगड़ते हालात की सूचना मिलने पर उस वक्त के बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पूर्णिया आगमन का कार्यक्रम तय हुआ। स्थिति को भांपते हुए लालू यादव खुद आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को लेकर वहां पहुंचे। अजीत सरकार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण के बाद लालू ने लोगों से शांति की अपील की। इसके साथ ही ये ऐलान किया कि पूर्णिया के एसपी आरएस भट्टी होंगे। लालू ने कहा कि ये ऐसे एसपी होंगे जो बड़े से बड़े अपराधियों का भट्टा बैठा देंगे। पूर्णियां के एसपी की कमान संभालते हुए आरएस भट्टी ने तत्काल अजीत सरकार हत्याकांड की जांच शुरू कर दी। हालांकि जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि सरकार की तरफ से इसका जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया था। उस समय भी ये बात सामने आई थी कि आरएसभट्टी ने जिन्हें केंद्र में रखकर अपनी जांच को रफ्तार दी बाद में सीबीआई भी उसी दिशा में आगे बढ़ी। इसे भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 74 लोगों की मौत, सुशील मोदी का आरोप- आंकड़े छिपा रही नीतीश सरकारदिलीप सिंह को किया था गिरफ्तारमोकामा के बाहुबली विधायक रहे और अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह की गिरफ्तारी भी आरएस भट्टी ने की थी। ये बात 1980 के दशक की है, उस वक्त मध्य बिहार में एक तस्कर हुआ करता था जिसका नाम कामदेव सिंह था। वो हथियारों को छोड़कर हर तरह की तस्करी किया करता था। 90 के दशक में बाढ स्टेशन से सकसौड़ा तक टमटम ही आने जाने के साधन हुआ करते थे। जिसकी वजह थी सड़कों का ना बना होना। दिलीप सिंह के पास कई घोड़ें थे। उन्होंने घोड़े पालकर टमटम चलवाने का काम किया। बाद में कामदेव सिंह का हाथ थाम दिलीप सिंह उनके राइट हैंड बन गए। दिलीप सिंह ने हथियार और जमीन कब्जाने का काम शुरू किया। कामदेव की हत्या के बाद दिलीप सिंह ने उनकी कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। ये बिहार का वही दौर था जब बूथ कैप्चरिंग का बोलबाला था। बाद में राजनीति में हाथ आजमाते हुए दिलीप सिंह लालू यादव की तत्कालीन सरकार में मंत्री भी बन गए। लेकिन 1990 के दौर में जब लालू यादव की तूती बोलती थी तो उस दौर में आरएस भट्टी ने दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। विधानसभा के सत्र के दौरान उन्होंने दिलीप सिंह को सुबह सवेरे गिरप्तार कर लिया और इसकी भनक पटना के एसपी और डीएम तक को नहीं लगने दी। भट्टी के इस कदम से लालू यादव भी सकते में आ गए। हालांकि बाद में दिलीप सिंह जेल से बाहर आ गए। हार्ट अटैक से अक्टूबर 2006 में उनका निधन हो गया। डॉक्टर पुत्र अपहरण भट्टी गोपालगंज के पुलिस कप्तान हुआ करते थे। तभी पड़ोस के जिले छपरा में एक डॉक्टर पुत्र का अपहरण हो गया। देखते ही देखते डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। ऐसा करते हुए 11 दिन बीत गए। आखिरकार डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए बुलाया गया। लालू प्रसाद भी इस अपहरण कांड को लेकर बेहद परेशान थे। डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बड़ा फैसला लिया और केस आरएस भट्टी को सौंपने का निर्णय लिया। लेकिन उस वक्त आरएस भट्टी छुट्टी पर चल रहे थे। भट्टी चंडीगढ़ में थे सीएम ऑफिस ने फोन मिलाया और फिर राज्य सरकार ने विमान भेजा और भट्टी पटना वापस आकर सीधे मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिले। भट्टी ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया। आसपास के पांच-छह जिलों में अपराधियों की सूची ली। हफ्ताभर में अगवा डॉक्टर पुत्र को मिर्जापुर से बरामद कर लिया गया। शहाबुद्दीन की दिल्ली से गिरफ्तारीबिहार में 2005 का दूसरा विधानसभा चुनाव हो रहा था। तत्कालीन चुनाव आयुक्त केजे राव ने आरएस भट्टी को सीबीआई से वापस बुलाकर सिवान की कमान सौंप दी थी। हालांकि प्रोन्नति पाकर तब आरएस भट्टी डीआईजी हो गए थे। लेकिन केजे राव  ने अहम फैसला लेते हुए सिवान में एसपी के पद को ही शिथिल कर दिया और भट्टी को तैनात कर दिया था। एक नई सब इंस्पेक्टर गौरी के नेतृत्व में टीम गठित कर शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करा दिया था। काफी दिनों तक यह मामला बेहद चर्चित रहा।- अभिनय आकाश

read more
Corona से चीन का शहर बना शमशान, लाखों की जा सकती है जान, नए म्यूटेशन से अमेरिका भी हैरान, भारत बचने के लिए क्या निकालेगा समाधान
International Corona से चीन का शहर बना शमशान, लाखों की जा सकती है जान, नए म्यूटेशन से अमेरिका भी हैरान, भारत बचने के लिए क्या निकालेगा समाधान

Corona से चीन का शहर बना शमशान, लाखों की जा सकती है जान, नए म्यूटेशन से अमेरिका भी हैरान, भारत बचने के लिए क्या निकालेगा समाधान एक देश की नासमझी कैसे इस वक्त पूरी दुनिया भुगत रही है, ये कोरोना वायरस के संकट ने बता दिया है। चीन ने कोरोना मामले में लापरवाही बरती और उसका खामियाजा पूरी दुनिया को उठाना पड़ा। एक बार फिर से चीन में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है। अस्पतालों में जगह नहीं है। श्मशान में लाशों का अंबार लगा है। दावा किया जा रहा है कि अगले तीन महीनों में चीन की 60 प्रतिशत आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी होगी। चीन में ओमीक्रोन का सबवेरिएंट BF.

read more
कोरोना ने तोड़ी कमर, अर्थव्यवस्था को भी हुआ तगड़ा नुकसान, अब World Bank ने घटाए ग्रोथ अनुमान, फिर भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन
Business कोरोना ने तोड़ी कमर, अर्थव्यवस्था को भी हुआ तगड़ा नुकसान, अब World Bank ने घटाए ग्रोथ अनुमान, फिर भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन

कोरोना ने तोड़ी कमर, अर्थव्यवस्था को भी हुआ तगड़ा नुकसान, अब World Bank ने घटाए ग्रोथ अनुमान, फिर भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन विश्व बैंक ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में अपने 2022 चीन के विकास पूर्वानुमान को घटाकर 2.

read more
Ishan Kishan की नजर में यह हैं वर्ल्ड के चार बेस्ट कप्तान, सूची में एक भारतीय भी शामिल
Cricket Ishan Kishan की नजर में यह हैं वर्ल्ड के चार बेस्ट कप्तान, सूची में एक भारतीय भी शामिल

Ishan Kishan की नजर में यह हैं वर्ल्ड के चार बेस्ट कप्तान, सूची में एक भारतीय भी शामिल नयी दिल्ली। हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमा कर सुर्खियों में आए युवा क्रिकेटर ईशान किशन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लिमिट ओवर क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के लिए कई मुकाबलों में वह खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाले खिलाड़ी भी ईशान किशन है। हाल में ही एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान ईशान किशन ने विश्व के अपने चार पसंदीदा कप्तानों के बारे में बताया है। ईशान किशन ने इसमें पहले नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और विश्वकप विजेता महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। महेंद्र सिंह धोनी को ईशान किशन अपना आदर्श भी मानते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की तरह ईशान किशन ने भी झारखंड से ही खेला है।  इसे भी पढ़ें: Surya kumar और shubman gill को मिलेगा इनाम, रहाणे, इशांत और साहा को बड़ा झटका दे सकता है BCCI

read more
FIFA World Cup 2022: विश्व कप में हार के बावजूद फ्रांस में टीम का नायकों जैसा स्वागत
Sports FIFA World Cup 2022: विश्व कप में हार के बावजूद फ्रांस में टीम का नायकों जैसा स्वागत

FIFA World Cup 2022: विश्व कप में हार के बावजूद फ्रांस में टीम का नायकों जैसा स्वागत पेरिस।  विश्वकप के अब तक के सबसे रोमांचक फाइनल में हारने के बावजूद फ्रांस की टीम जब स्वदेश पहुंची तो सेंट्रल पेरिस में हजारों समर्थकों ने उनका नायकों जैसा स्वागत किया। काइलियन एमबापे और उनके साथी स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे दोहा से चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर उतरे। खिलाड़ी उदास होकर विमान से बाहर निकले लेकिन हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनका ‘थैंक यू’ और ‘पेरिस लव यू’ जैसे साइन बोर्ड से स्वागत किया। टीम ने हालांकि इस पर खास ध्यान नहीं दिया। अर्जेंटीना के हाथों फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारने के कारण खिलाड़ियों के चेहरों पर अब भी उदासी साफ नजर आ रही थी। वे हवाई अड्डे से बसों में सवार होकर प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड पहुंचे जहां हजारों समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे।

read more
अर्जेंटीना के फुटबॉल का विश्व चैंपियन बनने के साथ ही ब्रांड ‘माराडोना’ भारत में उतरने को तैयार
Business अर्जेंटीना के फुटबॉल का विश्व चैंपियन बनने के साथ ही ब्रांड ‘माराडोना’ भारत में उतरने को तैयार

अर्जेंटीना के फुटबॉल का विश्व चैंपियन बनने के साथ ही ब्रांड ‘माराडोना’ भारत में उतरने को तैयार अर्जेंटीना के विश्व कप फुटबाल का विजेता बनने के साथ ही डिएगो माराडोना ब्रांड को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी हो गई है। स्व.

read more
पेले ने विश्व कप फाइनल के बाद मेस्सी और एमबापे को बधाई दी
Sports पेले ने विश्व कप फाइनल के बाद मेस्सी और एमबापे को बधाई दी

पेले ने विश्व कप फाइनल के बाद मेस्सी और एमबापे को बधाई दी ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को विश्व कप जीतने तथा फ्रांस के काइलियन एमबापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी। एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार विश्व कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया। अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पेले ने कहा, ‘‘फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की। मेस्सी ने अपना पहला विश्वकप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्रिय मित्र एमबापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था।’’

read more
विश्व कप जीतने के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे मेस्सी
Sports विश्व कप जीतने के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे मेस्सी

विश्व कप जीतने के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे मेस्सी लियोनेल मेस्सी का अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है और इस स्टार स्ट्राइकर ने कहा कि विश्वकप जीतने का सपना पूरा करने के बाद भी वह अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे। लुसैल स्टेडियम में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराने के बाद लियोनेल मेस्सी का विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। मेस्सी ने मैच में दो गोल किए। मेस्सी अभी 35 वर्ष के हैं और माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी विश्वकप है लेकिन स्टार स्ट्राइकर ने मैच के बाद कहा कि उनका अभी खेलने का इरादा है। मेस्सी ने कहा,‘‘ निश्चित तौर पर मैं इसके साथ अपने करियर को संपूर्ण बनाना चाहता था। मैं अब इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस तरह से अपने करियर का समापन करना शानदार होगा। इसके बाद अब और क्या बचा है। मेरे पास कोपा अमेरिका और विश्वकप का खिताब है। लेकिन मुझे फुटबॉल पसंद है और मैं राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनकर खुशी महसूस करता हूं। मैं विश्व चैंपियन के नाते राष्ट्रीय टीम की तरफ से अभी कुछ और मैच खेलना चाहूंगा।’’

read more
विश्व कप हॉकी: टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू
Sports विश्व कप हॉकी: टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू

विश्व कप हॉकी: टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू ओडिशा में अगले महीने वाले विश्व कप हॉकी की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। प्रशंसकों को हालांकि उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता चला कि भारत के पहले तीन मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। विश्व कप के मैच 13 से 29 जनवरी के बीच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिलाओं सहित हॉकी प्रशंसक सुबह काफी जल्दी काउंटर पर टिकट खरीदने पहुंच गए। हालांकि उन्हें भारत के मुकाबलों के टिकट नहीं मिले। कलिंग हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर आठ पर पहुंचे सीआर महापात्रा ने कहा, ‘‘काउंटर पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि सिर्फ 13 और 14 जनवरी के मैच के टिकट उपलब्ध हैं। हालांकि इन दोनों ही दिन भारत का कोई मैच नहीं है। हमें बताया गया कि भारत के मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए (ऑनलाइन)।’’ टिकटों की बिक्री कर रही वेबसाइट के अनुसार भारत के 13, 15 और 19 जनवरी को क्रमश: स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए हैं। हालांकि सभी महापात्रा की तरह निराश नहीं हैं। अर्जेन्टीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का टिकट खरीदने वाले अखिल दास ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं कि मुझे विश्व कप हॉकी मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।’’ टिकटों की कीमत 100 से 500 रुपये के बीच रखी गई है।

read more
अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर भारत में भी जमकर मनाया गया जश्न
Sports अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर भारत में भी जमकर मनाया गया जश्न

अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर भारत में भी जमकर मनाया गया जश्न कोलकाता से लेकर केरल और गोवा तक भारतीय फुटबॉल के दीवानों ने भी अर्जेंटीना की विश्व कप में जीत पर जमकर जश्न मनाया। अर्जेंटीना ने रविवार को फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित करके तीसरी बार विश्व कप जीता जो विश्व खिताब के 36 साल के सूखे को खत्म किया। निर्धारित समय के बाद मुकाबला 2-2 से बराबर था जबकि 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर था जिसके बाद नतीजे के लिए शूट आउट का सहारा लिया गया।

read more
विश्वकप विजेता दृष्टिबाधित क्रिकेटरों ने वित्तीय सहायता के साथ भविष्य का खाका तैयार करने की मांग की
Cricket विश्वकप विजेता दृष्टिबाधित क्रिकेटरों ने वित्तीय सहायता के साथ भविष्य का खाका तैयार करने की मांग की

विश्वकप विजेता दृष्टिबाधित क्रिकेटरों ने वित्तीय सहायता के साथ भविष्य का खाका तैयार करने की मांग की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से दृष्टिबाधित क्रिकेट का समर्थन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे उनके खेल में पेशेवरपन आयेगा और वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा। दृष्टिबाधित क्रिकेटरों की भारतीय टीम ने हाल ही में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार टी20 विश्व कप जीता। इस उपलब्धि के बाद भी 17 सदस्यीय टीम के 10 खिलाड़ी बेरोजगार हैं। इसमें से कई खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता की कमी के कारण ‘खेल को आगे बढ़ाने में परेशानी’ हो रही है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero