National

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, खड़गे, सोनिया, राहुल सहित इन नेताओं को मिली जगह

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, खड़गे, सोनिया, राहुल सहित इन नेताओं को मिली जगह

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, खड़गे, सोनिया, राहुल सहित इन नेताओं को मिली जगह

गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार जमीन पर काम करने की कोशिश कर रही है। गुजरात चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस ने वार रूम भी बनाया है जिसमें चुनावी राजनीति पर चर्चा हो रही है। वहीं, आज कांग्रेस की ओर से गुजरात चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम है। 40 लोगों की इस सूची में दूसरे स्थान पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम है। चौथे नंबर पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम है। पांचवे नंबर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात के चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत और छठे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम है। 
 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का दावा, गुजरात में तोड़ देगी बीजेपी सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार


गुजरात चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, तारिक अनवर, बीके हरिप्रसाद, शक्ति सिंह गोहिल, रघु शर्मा और जगदीश ठाकोर के भी कंधों पर रहने वाली है। सचिन पायलट, भरत सिंह सोलंकी, जिग्नेश मेवानी, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, राजेश लिलोठिया, अनंत पटेल भी गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात में पहला चरण 1 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 5 दिसंबर को होंगे। गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में हो रहे चुनाव, लेकिन धड़कनें कर्नाटक में भाजपा विधायकों की बढ़ी हैं, जानिए क्या है पूरा मामला


राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं। इस यात्रा के चलते उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं किया था। वहीं, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ऐतिहासिक बताते हुए मंगलवार को कहा आने वाले समय में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण विसंगति मामले में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उचित न्यायपूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए। पायलट ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को निश्चित रूप से इस यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जिन मुद्दों को लेकर यात्रा कर रहे हैं, वे बहुत प्रासंगिक हैं। भाजपा के साथी विचलित हैं, क्योंकि इस यात्रा को भारी समर्थन हासिल हो रहा है।

Congress released list of star campaigners for gujarat election

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero