National

ज्ञानवापी मस्जिद केस में नहीं आया फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला, 14 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद केस में नहीं आया फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला, 14 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद केस में नहीं आया फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला, 14 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में संभावित फैसला फिलहाल के लिए टल गया है। वाराणसी की एक फास्ट-ट्रैक अदालत ने मंगलवार को उस 'शिवलिंग' की पूजा की मांग वाली याचिका पर मामले को 14 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया, जिसके बारे में हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में होने का दावा किया था। मामले को 14 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि संबंधित न्यायाधीश आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं बैठेंगे।

इसे भी पढ़ें: Exclusive: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले से सनातनियों में जागी चेतना, जल्द होगी भोले बाबा की पूजा- विष्णु शंकर जैन

न्यायालय को वादी द्वारा तीन मुख्य मांगों पर अपना फैसला सुनाना था, जिसमें स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की पूजा की अनुमति मांगी गई है। संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपना और मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। ज्ञानवापी परिसर के परिसर के अंदर। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मुस्लिम पक्ष को वर्तमान में नमाज़ अदा करने की अनुमति है।

इसे भी पढ़ें: 2 अंडरग्राउंड तहखानों का सर्वे किए जाने की मांग, ज्ञानवापी- शृंगार गौरी मामले में अब 11 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

अक्टूबर में हुई पिछली सुनवाई के दौरान, वाराणसी की अदालत ने कथित 'शिवलिंग' की 'वैज्ञानिक जांच' की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। हिंदू पक्ष ने उस संरचना की कार्बन डेटिंग की मांग की थी, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह ज्ञानवापी मस्जिद के वज़ुखाना के अंदर पाया गया एक शिवलिंग है। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने कहा कि जो ढांचा मिला वह एक 'फव्वारा' था। हिंदू पक्ष ने तब 22 सितंबर को वाराणसी जिला न्यायालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें उन्होंने शिवलिंग होने का दावा करने वाली वस्तु की कार्बन डेटिंग की मांग की थी

Gyanvapi masjid case next hearing will be held on november 14

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero