National

Kiren Rijiju ने तवांग पहुंचकर जवानों से की मुलाकात, कहा- यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है

Kiren Rijiju ने तवांग पहुंचकर जवानों से की मुलाकात, कहा- यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है

Kiren Rijiju ने तवांग पहुंचकर जवानों से की मुलाकात, कहा- यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने वहां की तस्वीर भी ट्वीट की है और कहा है कि हमारी भारतीय सेना पूरी तरह से हर मोर्चे के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया, "भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है।"तवांग झड़प के बाद पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री का दौरा हुआ है।  

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी ने कहा- हमारी सेना पिट रही है, BJP ने पूछा- जयचंद कब तक China का साथ दोगे?

इस तस्वीर से उन लोगों को भी जवाब मिल गया है कि  यांगत्से में सबकुछ सामान्य है और भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को पीछे की ओर ढकेल दिया है। जो आशंकाएं और सवाल लोग सियासी तौर पर उठाते रहते हैं कि चीनी सैनिक भीतर घुस गए, भारतीय सेना को पीछे हटना पड़ा। ये सारी चीजें बिल्कुल व्यर्थ है। किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से ही सांसद भी हैं। यहां पर पूरे इलाकों में वो पहले भी जाते रहते हैं और लोगों से मुलाकात करते रहते हैं। सहहदी इलाकों के जितने भी सांसद हैं वो वहां पर जाकर लोगों से मुलाकात करते रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Tawang Clash: राहुल गांधी को राजनाथ का जवाब, गलवान हो या तवांग, हमारे जवानों ने वीरता और पराक्रम को साबित किया

9 दिसंबर को चीनी सेना संग भारतीय जवानों की झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का तवांग में पहुंचना सेना और आम लोगों के लिए भी अहमियत रखती है। फिर वहां से तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद उन तमाम उठते सवालों पर विराम भी लगा देते हैं। 

Kiren rijiju reached tawang and met the jawans said it is completely safe

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero