Birthday Special। भाजपा के संकट मोचक थे अरुण जेटली, मोदी सरकार के कई फैसलों में रही थी अहम भूमिका केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है। नरेंद्र मोदी किस सरकार ने सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार के बड़े फैसलों में जिस इंसान की भूमिका सबसे ज्यादा मानी जाती रही, वह नाम अरुण जेटली का था। अरुण जेटली जितने अच्छे वक्ता थे, उतना ही बेहतर राजनीति को भी समझते थे। राजनीति की बारीकियों पर उनकी हमेशा पैनी नजर रहती थी और यही उन्हें सबसे अलग बनाती थी। भाजपा की बात करें तो पार्टी ने फिलहाल 2 युग को देखा है। एक युग अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी का था तो दूसरा नरेंद्र मोदी और अमित शाह का। दोनों ही युग में एक व्यक्ति जो सबसे कॉमन रहा, वह अरुण जेटली ही थे। जितनी स्वीकार्यता अटल-आडवाणी के युग में थी, उतनी ही स्वीकार्यता मोदी-शाह के युग में ही रही। मास लीडर नहीं होने के बावजूद भी सरकार की नीतियों को आम लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसमें अरुण जेटली की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही। अरुण जेटली जब राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे तब भी उन्होंने आम लोगों मुद्दे उठाए और सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरा।
read more