National

Punjab Farmers Protest: प्रदर्शन कर रहे मजदूर संगठनों पर पंजाब पुलिस ने किया लाठीचार्ज, CM हाउस के बाहर जुटे थे

Punjab Farmers Protest:  प्रदर्शन कर रहे मजदूर संगठनों पर पंजाब पुलिस ने किया लाठीचार्ज, CM हाउस के बाहर जुटे थे

Punjab Farmers Protest: प्रदर्शन कर रहे मजदूर संगठनों पर पंजाब पुलिस ने किया लाठीचार्ज, CM हाउस के बाहर जुटे थे

पंजाब के कई श्रमिक संघों के कार्यकर्ता अपनी सभी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर एकत्र हुए और पुलिस से भिड़ गए। कार्यकर्ता सबसे पहले पटियाला बाइपास पहुंचे और संगरूर में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। भगवंत मान के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

संगरूर में पटियाला-बठिंडा रोड के पास सैकड़ों खेतिहर मजदूर सुबह और बाद में दोपहर 3 बजे के आसपास एकत्र हुए, उन्होंने मुख्यमंत्री के किराए के आवास की ओर मार्च किया। जब वे मान के आवास वाली निजी कॉलोनी के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया और लाठीचार्ज भी किया। संगरूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनप्रीत सिंह ने लाठीचार्ज का नेतृत्व किया और वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मारते हुए देखा गया। उन्हें वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मारते और अन्य पुलिसकर्मियों को निर्देश देते देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की भविष्य की राजनीति तय करेंगे गुजरात और MCD चुनाव के परिणाम, हार हुई तो लगेगा बड़ा झटका

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष मुकेश मलौद ने कहा, 'पहले मुख्यमंत्री ने हमें मीटिंग की बात की थी लेकिन बाद में उन्होंने मिलने से मना कर दिया. अब, हम अपनी मांगों को उठाने के लिए विरोध करने के लिए मजबूर हैं।

Punjab police lathi charged the protesting trade unions

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero