पदार्पण में नौ विकेट चटकाने वाले चौथे भारतीय बने मणिपुर के फेईरोजाम सिंह मणिपुर के 16 साल के फेईरोजाम सिंह बुधवार को यहां सिक्किम के खिलाफ रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में प्रथम श्रेणी पदार्पण में नौ विकेट चटकाने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। इस युवा मध्यम गति के गेंदबाज ने 22 ओवर में पांच मेडन से 69 रन देकर नौ विकेट हासिल किये जिससे वह वसंत रंजाने (35 रन देकर नौ विकेट, 1956-57), अमरजीत सिंह (45 रन देकर नौ विकेट, 1971-72) और संजय यादव (52 रन देकर नौ विकेट, 2019-20) जैसे खिलाड़ियों की एलीट सूची में शामिल हो गये जिन्होंने प्रथम श्रेणी पदार्पण में नौ विकेट चटकाये थे। मणिपुर ने सिक्किम को 220 रन पर समेट दिया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी का 10वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और पदार्पण में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सिक्किम ने बीती रात के बिना विकेट पर 58 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया और फेईरोजाम ने विकेट चटकाने का सिलसिला शुरू किया जिससे वह एक समय प्रथम श्रेणी पदार्पण में सभी 10 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय बनने की उपलब्धि हासिल करने के करीब पहुंच गये थे। लेकिन रेक्स राजकुमार ने अन्वेश शर्मा (39 रन) को आउट कर सिक्किम की पारी 73.
read moreपुजारा ने कहा कि पिच अब बहुत खराब होगी, इस पर 90 रन बनाकर खुशी है भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन अपना 19वां टेस्ट शतक चूकने से निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि वह इस ‘मुश्किल पिच’ पर 90 रन की पारी से भी खुश हैं क्योंकि यह दिन प्रतिदिन बदतर होगी। भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये थे जिसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 82 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 149 रन की साझेदारी निभायी। आल राउंडर अक्षर पटेल के जल्दी आउट होने से स्टंप तक भारत ने छह विकेट पर 278 रन बनाये। पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिये आसान पिच नहीं है इसलिये मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं। कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो। ’’ हालांकि पुजारा करीब चार साल से शतक नहीं जड़ पाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जायेगा। ’’ पुजारा को लगता है कि जाहुर अहम चौधरी स्टेडियम की पिच पर नतीजा निकलेगा जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इसमें परिणाम निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे। श्रेयस के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत के साथ भी क्योंकि हमने तब तीन विकेट गंवा दिये थे। ’’ उनका मानना है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर भी निर्णायक साबित हो सकता है। पुजारा ने कहा, ‘‘अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाये होते तो बेहतर होता। मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिच आगे खराब ही होगी।
read moreरेलवे के खिलाफ स्पिनरों ने विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिलायी वामहस्त स्पिनर आदित्य सरवते (53 रन पर पांच विकेट) और ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे (60 रन पर पांच विकेट) ने रेलवे की पहली को 161 रन पर समेट कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां विदर्भ को पहली पारी में 52 रन की बढ़त दिला दी। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 161 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 213 रन की कर ली। स्टंप्स के समय कप्तान फैज फजल 82 और गणेश सतीश आठ रन बनाकर खेल रहे थे। फजल ने पहली पारी में भी 112 रन बनाये थे। विदर्भ की पहली पारी में 223 रन के जवाब में रेलवे ने एक विकेट पर 22 से दिन की शुरुआत की लेकिन सलामी बल्लेबाज बी विवेक सिंह (81) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बनाने में विफल रहे। इसमें से तीन खाता खोलने में भी नाकाम रहे। मैच के पहले दिन 38 रन पर आठ विकेट लेने वाले रेलवे के कप्तान कर्ण शर्मादूसरी पारी में अपनी गेदों से उतरने असरदार नहीं रहे।
read moreअर्जुन तेंदुलकर ने प्रथम श्रेणी पदार्पण में शतक जड़ पिता का अनुकरण किया अपने पिता महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का अनुकरण करते हुए अर्जुन (120 रन) ने बुधवार को यहां गोवा के रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन राजस्थान के खिलाफ प्रथम श्रेणी पदार्पण में शतक जड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने 34 साल पहले 15 साल की उम्र में वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाकर महान क्रिकेटर बनने की यात्रा का सफर शुरू किया था। दिवंगत लाला अमरनाथ और उनके तीन में से एक बेटे सुरिंदर ने अपने टेस्ट पदार्पण में शतक जड़े थे जिससे वे खेल के इस 145 साल के पारंपरिक अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बने थे। खेलने के ज्यादा मौकों की वजह से जूनियर तेंदुलकर ने इस सत्र के शुरू में मुंबई छोड़कर गोवा से खेलने का फैसला किया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन ने छठे विकेट के लिये 221 रन की साझेदारी निभाकर टीम को स्टंप तक आठ विकेट पर 493 रन के स्कोर तक पहुंचाया। बायें हाथ के मध्यम गेंदबाज अर्जुन शुरूआती दिन निचले स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था। उन्होंने सतर्क शुरूआत की और पहले दिन 12 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उनके साथ प्रभुदेसाई (81 रन) थे। पर बुधवार को उन्होंने अनीकेत चौधरी और कमलेश नागरकोटी जैसे अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 86 गेंद में अपना पहला अर्धशतक बनाया। फिर अर्जुन ने 177 गेंद में शतक जड़कर अपने पिता का अनुकरण किया जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन जुटाने का रिकॉर्ड है। अर्जुन ने लिस्ट ए के आठ मैचों में आठ विकेट झटके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उन्होंने गोवा के लिये तीन टी20 मैचों में चार विकेट झटके थे। अर्जुन ने भारतीय अंडर-19 टीम में भी जगह बनायी थी और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। लेकिन वह टीम के लिये एक भी आईपीएल मैच नहीं खेले।
read moreएलिस पैरी का अर्धशतक, भारत को मिला 173 रन का लक्ष्य आस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बुधवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आठ विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही, उसने कप्तान एलिस हीली और तहलिया मैकग्रा के विकेट क्रमश: पहले और दूसरे ओवर में गंवा दिये। रेणुका ठाकुर ने सलामी बल्लेबाजी हीली को पगबाधा आउट किया जबकि अंजलि सरवनी ने तहलिया का विकेट झटका, दोनों एक रन बनाकर आउट हुईं।
read moreराधव धवन की शतकीय पारी से हिमाचल ने हरियाणा पर कसा शिकंजा राघव धवन की बड़ी शतकीय पारी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में बुधवार को यहां दूसरे दिन के खेल के दौरान चार विकेट पर 487 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। पैंतीस साल के धवन मैच के पहले दिन 86 रन पर नाबाद थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी का अपना पहला शतक पूरा किया और 182 रन बना कर जयंत यादव (100 रन पर एक विकेट) का शिकार बने। पहली पारी में महज 46 रन पर सिमटने वाली हरियाणा की टीम दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट पर 72 रन बनाकर पारी की हार को टालने के लिए संघर्ष कर रही है। मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है और हरियाणा की टीम अब भी 369 रन पीछे है। धवन ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (137 रन) के साथ 219 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने 359 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और दो छक्के जड़े। प्रशांत ने इस दौरान तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 181 गेंद की पारी में 16 चौके और चार छक्के लगाये। टीम के लिए अमित कुमार ने भी 81 रन का योगदान दिया। कटक में ओडिशा की पहली पारी में 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाकर सधी हुई शुरूआत की। कोलकाता में पहली पारी में महज 198 रन बनाने वाले उत्तर प्रदेश ने मैच के दूसरे दिन बंगाल को 169 रन पर आउट कर दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बना लिये। टीम की कुल बढ़त 151 रन की हो गयी है। सोविमा में खेल जा रहे ग्रुप के एक अन्य में उत्तराखंड के 282 रन के जवाब में नगालैंड ने तीन विकेट पर 280 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
read moreCelebrities Personal Life । पसंदीदा पोजीशन से लेकर वर्जिनिटी तक, ये सितारें रिवील कर चुके हैं अपने Bedroom Secrets बॉलीवुड हस्तियों की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए लोग बड़े बेसब्र रहते हैं। जैसे ही किसी सितारे की निजी जिंदगी से जुडी कोई बात मीडिया में आती है, वैसे ही इंटरनेट पर एक अलग सी सनसनी मच जाती है। आजकल बॉलीवुड की तमाम हस्तियां अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुद ही खुलासे कर देते हैं और लाइमलाइट में आ जाते हैं। ताजा उदाहरण अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से जुड़ा हैं। अभिनेत्री को उनके चैट में करण जौहर के साथ बेडरूम एक्सपेरिमेंट के बारे में बात करते देखा गया। मलाइका की इन बातों से सोशल मीडिया पर आग लगनी लाजमी थी। हालाँकि, मलाइका से पहले भी कई बॉलीवुड सितारें अपनी निजी जिंदगी से जुड़े ऐसे राजों से पर्दा उठा चुके हैं, जिन्हें सुनकर दर्शक हैरान रह गए थे। आलिया भट्ट- करोडों दिलों पर राज करने वाली आलिया से उनकी पसंदीदा सेक्स पोजीशन के बारे में सवाल किया गया था। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा था कि वह बेहद ही 'सीधी-साधी' इंसान है इसलिए उन्हें क्लासिक मिसनरी पोजीशन अच्छी लगती है। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Nikki Tamboli ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी?
read moreBollywood Wrap Up | Nikki Tamboli ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी?
read moreTop 10 Bollywood film on IMDB List | बॉलीवुड के लिए शर्मनाक रहा साल 2022, केवल The Kashmir Files ने बचाई हिंदी सिनेमा की इज्जत Top 10 Bollywood film on IMDB List: IMDb ने 2022 की शीर्ष 10 फिल्मों की अपनी सूची जारी की है। चौंकाने वाली बात यह है कि शीर्ष 10 की सूची में केवल एक हिंदी फिल्म शामिल है। जहां एसएस राजामौली की आरआरआर ने शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स दूसरे स्थान पर रही। आईएमडीबी के 200 मिलियन से अधिक मासिक आगंतुकों के वास्तविक पृष्ठ दृश्यों द्वारा सबसे लोकप्रिय फिल्मों और वेब श्रृंखलाओं की अपनी सूची निर्धारित करता है।
read moreTwo Front War: एक ही झटके में चित होंगे चीन-पाकिस्तान, भारतीय सेना बनेगी सर्वशक्तिमान, जानें अगले 25 सालों का रोडमैप "
read moreFIFA World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले Lionel Messi ने करियर को लेकर दिया बड़ा अपडेट, फैंस हुए हैरान फीफा विश्व कप 2022 में फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है, जिससे पहले अर्जेंटीना की टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मेसी की इस घोषणा से हर फुटबॉल फैन हैरान है। अर्जेंटीना की टीम के मेसी स्टार खिलाड़ी है। गौरतलब है कि क्रोएशिया को सेमीफाइनल में 3-0 से मात देकर अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। इस कामयाबी को हासिल करने के बाद कप्तान मेसी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से हर कोई चौंक गया है। मेसी ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर को कतर में होने वाला मुकाबला उनका विश्व कप में अंतिम मुकाबला होगा। अर्जेंटीना की टीम ने 14 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में पूर्व की रनर अप टीम क्रोएशिया को हराया था। इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना की टीम पहली फाइनलिस्ट बनी है। इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने एक गोल किया। उन्हें मैच में शानदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है। जानें क्या कहा मेसी नेमेसी ने एक बयान जारी कर कहा कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैं विश्व कप का सफर अंत फाइनल मुकाबले में खेलकर करूंगा। अगले विश्व कप के आयोजन में काफी समय है और मुझे नहीं लगता तब तक मैं खेलने में सक्षम हो सकूंगा। जिस स्थिति में इस विश्व कप का अंत होगा वो काफी बेहतर है। ऐसा रहा है मेसी का सफरअर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने वर्ष 2006 में टीम के लिए विश्व कप में पदार्पण किया था। इस विश्व कप के बाद वर्ष 2010 का विश्व कप उनके लिए खास नहीं रहा और इस टूर्नामेंट में वो अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे। वर्ष 2014 के विश्व कप में मेसी ने दमदार वापसी कर शानदार खेल दिखाया था। इस टूर्नामेंट में मेसी के खेल के कारण टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि इस टूर्नामेंट को मेसी की टीम जीत नहीं सकी थी और जर्मनी ने खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके बाद वर्ष 2018 में अर्जेंटीना की टीम क्वार्टर फाइनल तक भी सफर तय नहीं कर सकी थी। हालांकि इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। मेसी के नेतृत्व में टीम ना सिर्फ फाइनल तक पहुंची है बल्कि मेसी पांच गोल कर टूर्नामेंट में गोल्डन बूट के भी दावेदार बने हुए है।
read moreUorfi Javed : एक धागा टूटते ही सरेआम न्यूड हो जाएंगी उर्फी जावेद!
read moreFIFA World Cup 2022: मोरक्को रचेगा इतिहास या डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस बचाए रखेगा लाज फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस मोरक्को से भिड़ेगा। दोनों ही देश आपस में एक जटिल रिश्ता रखते है। फ्रांस का किसी समय पर मोरक्को पर कब्जा था। फ्रांस ने 1912 से 1956 तक मोरक्को के अधिकतर इलाके पर शासन किया है।
read moreIND vs BAN 1st Test: शतक से चूके पुजारा, श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाली भारतीय पारी, पहले दिन का खेल समाप्त भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब टीम इंडिया का स्कोर 41 रन था तभी शुभमन गिल 22 के व्यक्तिगत स्कोर पर तैजुल इस्लाम के शिकार हो गए। वहीं, 45 रन के स्कोर पर केएल राहुल काफी विकेट भारत को खोना पड़ा। केएल राहुल ने 22 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। विराट कोहली आज 1 रन बनाकर तैजुल इस्लाम के शिकार हुए। वहीं, शानदार लय में नजर आ रहे ऋषभ पंत भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके और 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इसे भी पढ़ें: ODI Ranking: दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली भी 8वें स्थान पर पहुंचे
read moreTu Jhoothi Main Makkaar | प्यार का पंचनामा के बाद लव रंजन लेकर आ रहे हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’, देखें रणबीर और श्रद्धा फेक जोड़ी प्यार का पंचनामा बनाने वाले निर्देशक लव रंजन एक बार फिर से लोगों को प्यार का नया चैप्टर बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इस बार पर्दे पर एकदम नयी जोड़ी श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम तू झूठा मैं मक्कार हैं। फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर आपस में फेक रोमांटिक लवर की तरह मिलते, गले लगते दिखाई दे रहे हैं।इसे भी पढ़ें: Moving in with Malaika । Karan ने बेडरूम में Experiment का उठाया मुद्दा, Actress हंसते-हंसते टाल गई बात श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ीश्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की आगामी फिल्म के पहले शुरुआती अक्षर के साथ प्रशंसकों को को काफी अलग लग रहे हैं। फिल्म के बारे में रोमांचक अपडेट के साथ प्रशंसकों की उत्सुकता को शांत करने के बाद, रणबीर और श्रद्धा की अगली फिल्म के निर्माताओं ने एक टीज़र के साथ शीर्षक घोषणा वीडियो जारी कर दिया है। शीर्षक वीडियो फिल्म की शानदार शरारती दुनिया की एक झलक देखने को मिलती है। जिसमें श्रद्धा द्वारा निभाई गई झूठी और रणबीर द्वारा मक्कार की भूमिका निभाई गई है।
read moreODI Ranking: दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली भी 8वें स्थान पर पहुंचे दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से आज एकदिवसीय क्रिकेट के नवीनतम रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें हाल में ही दोहरा शतक लगाने वाले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को जबरदस्त फायदा हुआ है। ईशान किशन 117 पायदान की छलांग लगाते हुए सीधे 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शतक लगाया था। इससे उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। पिछले 3 से ज्यादा साल में विराट कोहली को रैंकिंग में फायदा मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 91 गेंद में 113 रनों की पारी खेली थी। 2019 के बाद विराट कोहली के बल्ले से 50 ओवर के प्रारूप में उनका पहला शतक था। दूसरी ओर ईशान किशन के बात करें तो उन्होंने 131 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। इसे भी पढ़ें: Bangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने
read moreArjun Tendulkar: रणजी के डेब्यू मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने किया कमाल, शतक जड़ पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की अर्जुन तेंदुलकर भारत के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी हैं। पिछले कई सालों से वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में रहते हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहता है। इन सब के बीच अपने डेब्यू रणजी मुकाबले में ही अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार शतक ठोका है। उनका यह शतक राजस्थान के खिलाफ आया है। मैच के पहले ही पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। अर्जुन तेंदुलकर ने 52 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वहीं, 178 गेंद में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर के बेटे भी हैं। इसे भी पढ़ें: Bangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने
read moreBangladesh vs India | ऋषभ पंत की आक्रामक पारी, धोनी के बाद 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत 14 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन उपलब्धि हासिल की। हाई लेवल पर 4000 से अधिक रन बनाने वाले एमएस धोनी भारत के एकमात्र अन्य कीपर हैं। 535 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, धोनी ने 44.
read moreKapil Sharma | कपिल शर्मा और गिन्नी की बेटी अनायरा 3 साल की हुई, बर्थडे पार्टी की तस्वीरें हो रही है वायरल कपिल शर्मा की बेटी अनायरा 10 दिसंबर को तीन साल की हो गई। अपनी नन्ही परी का जन्मदिन मनाने के लिए, कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने एक अनोखे विलेज थीम वाले जन्मदिन की मेजबानी की। उनके इस फंक्शन में करीबी दोस्तों और परिवार ने ही हिस्सा लिया। हालांकि, बर्थडे बैश की सभी प्यारी तस्वीरों के बीच, हाईलाइट केक था।
read moreTrendy Sharara Suit Designs: हर फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं ये शरारा सूट शरारा सूट ट्रेडिशनल होने के साथ ही ग्लैमरस लुक भी देता है। महिलाएं शरारा के नए-नए डिजाइंस ट्राई करती है क्योंकि इसे कैरी करना बहुत आसान है आप चाहें तो इसे किसी भी फंक्शन में पूरे दिन में पहन सकती हैं यह आपको अनकम्फर्टेबल फील नहीं होने देगा। शरारा सूट पहनने के बाद बेहद खूबसूरत भी लगता है। आप सर्दियों में किसी फंक्शन के लिए हैवी शरारा डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप गर्मियों में शरारा पहनना चाहती हैं तो सिंपल कुर्ती के साथ शरारा के ट्रेंडी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह की वैराइटी के शरारा सूट उपलब्ध हैं। आप शरारा के स्टाइलिश डिजाइन को कई तरह से कैरी कर सकती हैं। वन लेयर शरारा
read moreविमान दुर्घटना से पहले संजय को मारने की तीन कोशिशें की गईं, जानें संजय गांधी से जुड़े अनसुने किस्से विमान दुर्घटना से पहले संजय को मारने की तीन कोशिशें की गईं, जानें संजय गांधी से जुड़े अनसुने किस्से इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की शख्सियत को हर किसी ने अपनी तरह से परिभाषित किया। किसी ने उन्हें तानाशाह की उपाधि दी तो किसी ने आपातकाल के दौरान उनके द्वारा लिए गए फैसले को मुनासिब बताया। संजय गांधी को इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था। लेकिन अचानक उनकी मौत ने देश की सियासी हवा बदल दी। फिर चार साल बाद इंदिरा गांधी की भी हत्या हो गई। फिर राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने। संजय गांधी को रफ्तार से प्यार था, वो गाड़ी भी तेज चलाते थे। आकाश में जहाज से ऐसी कलाबाजियां करते जैसे मानो कोई जादूगर लोगों को अपना करतब दिखा रहा हो। संजय गांधी जिस दिन प्लेन उड़ा रहे थे, उस दिन उनकी पत्नी मेनका ने मां इंदिरा से कहा था कि वो उन्हें प्लेन को गोता लगाने से मना करें। जब तक इंदिरा बाहर निकलती, तब तक संजय अपनी मेटाडोर लेकर निकल चुके थे।
read moreDevoleena Bhattacharjee Getting Married | देवोलीना ने विशाल सिंह के साथ हल्दी, मेहंदी समारोह के शेयर किए वीडियो, क्या एक्ट्रेस ने कर ली शादी क्या देवोलीना भट्टाचार्जी कर रही हैं शादी?
read moreभोपाल में आयोजित होगा आठवाँ भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव विज्ञान का महाकुंभ कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) का 8वाँ संस्करण भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। राजा भोज की नगरी में 21-24 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में देश-विदेश के वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीविद, नीति-निर्माता, शिल्पकार, स्टार्टअप्स, किसान, शोधार्थी, छात्र और नवोन्मेषक हिस्सा ले रहे हैं।
read moreFIFA World Cup 2022 में Lionel Messi ने रचा इतिहास, जानें कौन सा किया है कारनामा फीफा विश्व कप 2022 अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रहा है। सेमीफाइनल की दौड़ में आगे निकलते हुए अर्जेंटीना की टीम फाइनलिस्ट बन गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में मेसी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल दागा और टीम का खाता खोला। उनके बाद जूलियन अल्वारेज ने दो गोल किए। इन गोल की मदद से अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि मेसी फीफा विश्व कप 2022 में अबतक पांच गोल दाग चुके है। लियोनेल मेसी विश्व कप में अब तक अर्जेंटीना की तरफ से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। लियोनेल मेसी ने इस विश्व कप में दागे गए पांच गोल और कुल 11 गोल कर अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी ग्रेबियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बतिस्तुता के नाम विश्व कप में 10 गोल करने का रिकॉर्ड है, जिसे मेसी ने 11 गोल के साथ तोड़ा है। बता दें कि अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी दिवंगत डिएगो मारडोना विश्व कप में कुल आठ गोल कर सके थे। गोल्डन बूट के दावेदार मेसीइस टूर्नामेंट में लियोनेल मेसी गोल्डन बूट के भी दावेदार है। मेसी और फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दोनों ने ही विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान पांच पांच गोल किए है। गोल्डन बूट को लेकर दोनों खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि मेसी का ये पांचवा विश्वकप है, जिसमें वो 25 मुकाबलों में 11 गोल कर चुके है। तोड़ सकते हैं ब्राजील के पेले का रिकॉर्डवहीं अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी ब्राजील के स्टार प्लेयर पेले का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। पेले 14 मुकाबलों में 12 गोल कर चुके है। फीफा विश्व कप में सबसे अधिक गोल करने का कारनामा जर्मनी के मिरास्लोव क्लोस कर चुके है। उन्होंने 24 मुकाबलों में 16 गोल किए है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में रोनाल्डो है टॉप परअंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे अधिक गोल किए है। रोनाल्डो कुल 196 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 118 गोल किए है। मेसी 171 मुकाबलों में 96 गोल दाग चुके है
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero