फाइवजी से सिक्सजी तक (व्यंग्य) उन्होंने कब से कह रखा है कि फाइवजी को देश के चप्पे चप्पे में जल्द से जल्द पहुंचाया जाए। सही बात है, फाइवजी बहुत स्वादिष्ट है इसका कद लंबा और रंग बढ़िया है। उन्होंने और बताया कि देश की अर्थ व्यवस्था भी फाइवजी है इसलिए हाई स्पीड इंटरनेट की रफ़्तार उससे मैच करेगी। फाइवजी, फाइव स्टार से मिलता जुलता शब्द संयोजन है। ‘फाइवजी’ बोल रहे हों तो ‘फाइव स्टार’ जैसी फीलिंग आती है। यह बहुत खुशी की बात है कि फाइवजी आए हैं और वापिस नहीं जाएंगे। वह बात दूसरी है कि गरीबी कब से आई है, वापिस नहीं जाती। सरकारजी, इंसानियत के वश करोड़ों को खाना खिला रही है। गलत बंदे हैं जो कहते, वोटों के बदले खिला रही है।
read moreIndvsBan: टेस्ट के पहले दिन ही मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, 48 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से चटगांव में हो गई है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि मुकाबला शुरू होने के पहले ही दिन भारतीय टीम की हालत काफी पस्ता है। मैच में भारतीय पारी की शुरुआत करने कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल मैदान पर उतरे। ओपनिंग जोड़ी ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई है। भारत ने 41 के स्कोर पर एक विकेट गंवाया है। शुभमन गिल 40 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे है। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने यासिर अली के हाथों शुभमन को कैच आउट करवाया। भारतीय टीम शुभमन गिल के आउट होने के बाद खुद को संभाल नहीं सकी। कप्तान केएल राहुल भी 22 रन बनाकर खालिक अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। 43 के छोटे से स्कोर पर भारत के दो विकेट हो गए है। पिछले एक दिवसीय मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली क्रीज पर उतरे। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके साथ ही 50 रन के स्कोर पर भारतीय टीम लड़खड़ा गई है। क्रीज पर ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए है। पुजारा लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है। एक दिवसीय मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच की सीरीज को अपने कब्जे में करना चाहेगी। गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बहुत अहम है। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। बता दें कि ये मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है जो चटगांव में है। एक दिवसीय मैच का अंतिम मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। मगर इस स्टेडियम में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरी है। ऐसी है टीम इंडियाभारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। बांग्लादेश की टीम में भी तीन स्पिन गेंदबाज शामिल है। भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन
read moreFIFA World Cup: पेले और माराडोना की जमात में शामिल होने से एक जीत दूर मेस्सी नयी दिल्ली। फुटबॉल का महासमर, पहले कदम पर मिली हार लेकिन हार नहीं मानने का जज्बा और सपना पूरा करने का जुनून। वह सपना जो लियोनेल मेस्सी पिछले दो दशक से देख रहे हैं और अब कैरियर के आखिरी पड़ाव पर उसे पूरा करने के लिये बस एक आखिरी तिलिस्म तोड़ना है। मात्र 11 बरस की उम्र में ग्रोथ हार्मोन की कमी (जीएचडी) जैसी बीमारी से जूझने से लेकर दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल होने तक मेस्सी का सफर जुनून, जुझारूपन और जिजीविषा की अनूठी कहानी है और रविवार को फाइनल में अगर वह टीम को खिताब दिला पाते हैं तो फुटबॉल के इतिहास की जीवित किवदंती बन जायेंगे।
read moreGemini Horoscope 2023: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2023?
read moreCricket Update: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फ्लिंटॉफ शूटिंग के दौरान चोटिल लंदन। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के शो ‘ टॉप गियर’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। टीवी प्रस्तोता बने 45 वर्ष के फ्लिंटॉफ को सर्रे के डंसफोल्ड एयरोड्रम पर शूटिंग के दौरान चोट लगी। बीबीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ फ्रेडी सुबह टॉप गियर की शूटिंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।’’
read moreFIFA World Cup : हार से शुरूआत करने वाली अर्जेंटीना को मेस्सी, अलवारेज ने फाइनल में पहुंचाया, क्रोएशिया को 3-0 से हराया लुसैल। कैरियर के आखिरी पड़ाव पर विश्व कप जीतने का सपना लिये लियोनेल मेस्सी और युवा जूलियन अलवारेज के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3 .
read moreपंजाब में हिंसा और आतंक की बढ़ती घटनाओं पर तत्काल ध्यान दे मान सरकार पंजाब में हिंसा, आतंकवाद एवं नशे की बढ़ती घटनाएं चिन्ता का कारण बनती जा रही हैं। जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, हिंसा, हथियारों एवं नशे की उर्वरा भूमि बनकर पंजाब के जीवन की शांति पर कहर ढहा रही है। आतंकवादी घटनाओं का बढ़ना न केवल पंजाब बल्कि पूरे राष्ट्र के लिये संकट का संकेत हैं। ऐसा ही एक ताजा संकेत तरनतारन के एक थाने में राकेट लांचर से हमला से मिला है, जिसे अतिवादी-आतंकी तत्वों के दुस्साहस का नया प्रमाण कहा जा सकता है। इस हमले ने कुछ माह पहले मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हुए राकेट हमले की याद दिला दी। इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से यह मानकर की जा रही है कि यह आतंकी हमला है। प्रांत में लगातार सिर उठा रही आतंकवादी घटनाएं, नशे का बढ़ता प्रचलन एवं बन्दूक संस्कृति इस प्रांत के अशांत एवं अस्थिर होने की आधारभूमि कही जा सकती है।
read more2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होने के आसार बढ़े आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय दल बनने के बाद 2024 के आम चुनाव में मोदी के मुकाबले आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल मजबूत विकल्प हो सकते हैं। विपक्षी दल एकजुटता के काफी समय से प्रयास में लगे हैं। हर दल का नेता अपने को प्रधानमंत्री मोदी के विकल्प के रूप में पेश करने में लगा था, किंतु केजरीवाल ने अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर इस दिशा में लंबी छलांग लगा दी। आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद ये भी साफ हो गया कि अब तक विपक्षी एकता से केजरीवाल दूर क्यों थे?
read moreकोरोना जाते जाते लोगों के हृदय के साथ बड़ा खिलवाड़ कर गया है, सभी को सचेत रहना होगा कोरोना भले ही अब अंतिम सांसें गिनने लगा हो पर कोरोना प्रभावित इसके दुष्प्रभाव से अभी तक मुक्त नहीं हो पाये हैं। कोरोना प्रभावितों द्वारा दोनों टीकों यहां तक कि बूस्टर डोज लगवाने वाले भी इन दुष्प्रभावों से बच नहीं पा रहे हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार दुनिया के 20 करोड़ लोग कोरोना के साइड इफेक्ट से प्रभावित हो रहे हैं। अचानक दिल का दौरा, भूलने की आदत, सरदर्द, अधिक बाथरूम जाना, अचानक डायबिटिक होना, मनोबल में कमी और इसी तरह के साइड इफेक्ट से दो चार हो रहे हैं। कोरोना दुष्प्रभाव के चलते मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
read moreFIFA World Cup: सेमीफाइनल में हार के साथ विश्व कप से विदा हुए क्रोएशिया के मोडरिच लुसैल। अर्जेंटीना के हाथों सेमीफाइनल में हार के साथ ही क्रोएशिया की टीम विश्व कप से बाहर हो गई और उसके महानतम खिलाड़ी लुका मोडरिच की भी टूर्नामेंट से विदाई हो गई। मोडरिच की जगह 81वें मिनट में लोवरो मायेर को उतारा गया जब उनकी टीम तीन गोल से पीछे थी। यह विश्व कप से इस महान मिडफील्डर की विदाई कर पल था। चार साल पहले फाइनल में फ्रांस से हारने वाली क्रोएशिया की टीम भी चंद मिनट बाद फुटबॉल के महासमर से रूखसत हो गई। किनारे पर खड़े मोडरिच ने अपनी कमीज से चेहरा ढक लिया।
read moreएफआईएच नेशंस कप : आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत की नजरें जीत की हैट्रिक पर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। दुनिया की आठवें नंबर की टीम भारत पूल बी में दोनों मैच जीत चुकी है। चिली को 3 .
read moreमोरक्को के अश्वमेधी अभियान में नकेल कसने को तैयार फ्रांस फुटबॉल के महासमर में कदम दर कदम शहसवारों को मात देती आई मोरक्को की टीम के सामने विश्व कप सेमीफाइनल में गत चैम्पियन फ्रांस की चुनौती है और इस तिलिस्म को तोड़ना उसके लिये कतई आसान नहीं होगा। ग्रुप चरण में दूसरी रैकिंग वाली बेल्जियम के बाद यूरोपीय दिग्गज स्पेन और पुर्तगाल को नॉकआउट चरण में हराने वाली मोरक्को टीम ने अपने देश के फुटबॉल का सबसे सुनहरा अध्याय लिखा है। विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अफ्रीका की पहली टीम मोरक्को पर 1912 से 1956 के बीच फ्रांस का शासन रहा है लिहाजा इस मैच की सांस्कृतिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि भी है।
read moreमुख्यमंत्री योगी ने हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का लखनऊ पहुंचने पर किया स्वागत भारत की मेजबानी में आगामी 13 से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित 15वें पुरुष हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी खेल प्रेमियों के अवलोकनार्थ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पहुंचने पर ट्रॉफी का अनावरण किया। यहां जारी बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने यहां पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर हॉकी पुरुष वर कप-2023 की ट्रॉफी का अनावरण किया।
read moreAli Fazal 2023 की शुरुआत Anurag Basu की Metro Inn Dino की शूटिंग के साथ करेंगे प्रेस विज्ञप्ति: लेखक- अहमद खान । अली फज़ल 2023 की शुरुआत अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो की शूटिंग के साथ करेंगे, जनवरी में शूटिंग के लिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर शामिल होंगे। 2023 अभी शुरू भी नहीं हुआ और अली फज़ल का शेड्यूल पहले से ही पैक किया हुआ लगता है। जनवरी 2023 के अंत में अली 2023 की शुरुआत अनुराग बसु की लाइफ इन ए मेट्रो 2 की शूटिंग के साथ करेंगे, जिसका टाइटल मेट्रो इन डिनो अब है। फिल्म एक एंथोलॉजी है जिसमें चार प्यार भरी और दिल को छू लेने वाली कहानियां हैं। कहने की जरूरत नहीं है, अली इनमें से एक कहानी में प्रमुख पात्रों में से एक की भूमिका निभाएंगे।
read moreविदेशी Vodka बेचेंगे आर्यन खान! जूनियर खान ने अपने बिजनेस वेंचर की घोषणा की आर्यन खान ने अपनी पहली व्यावसायिक साझेदारी की घोषणा की है। जूनियर खान भारत में D’YAVOL ब्रांड लॉन्च करेंगे। इस वेंचर के लिए आर्यन ने दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी Anheuser-Busch InBev के साथ साझेदारी की है और देश में एक प्रीमियम वोदका ब्रांड लॉन्च करेगा। यह घोषणा शाहरुख खान के बेटे द्वारा उनके द्वारा लिखित एक अनाम वेब सीरीज के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है। आर्यन ने अपने बिजनेस पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ मिलकर D'YAVOL को लॉन्च किया है। यह एक लक्ज़री कलेक्टिव है जो फैशन और पेय पदार्थों में उत्पादों को क्यूरेट करेगा।
read moreFIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल में इन स्टार खिलाड़ियों पर है नजर, देखे यहां कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस अब शुरु होने वाली है। अब टूर्नामेंट अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्जेंटीना -क्रोएशिया, मोरक्को-फ्रांस आमने सामने होंगी। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में अब 28 टीमें बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में पांच खिलाड़ी ऐसे थे जिन पर सभी की नजर थी। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन पर चर्चा की जा रही थी। इसमें लियोनेल मेसी, किलियन एमबाप्पे, हैरी केन, रॉबर्ट लेवानडॉस्की और नेमार जूनियर का नाम शामिल था। वहीं सेमीफाइनल तक पहुंचने में तीन खिलाड़ी इस रेस से बाहर हो चुके है। इसमें सिर्फ दो ही खिलाड़ी रेस में बचे हुए है। अर्जेंटीना की टीम के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ही चैंपियन बनने की रेस में बचे हुए है। खास बात है कि एम्बाप्पे और मेसी दोनों ही गोल्डन बूट हासिल करने की लिस्ट में भी शीर्ष पर है। एमबाप्पे ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल किए है और वो टॉप पर है। वो ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ गोल कर चुके है। वहीं मेसी इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट में मेसी चार गोल कर चुके हैं, जो कि सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीम के खिलाफ थे। मेसी हो सकते हैं बाहरफीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम को झटका भी लग सकता है। 14 दिसंबर को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होना है। इस मुकाबले में टीम के स्टार खिलाड़ी मेसी इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेसी ने गोल करने के बाद विरोधी टीम के सामने जश्न मनाया था। इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना की टीम के गोलकीपर ने भी मैच रेफरी की आलोचना की थी। वहीं इस मामले पर अब फीफा की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर फीफा की जांच पड़ताल में मेसी या अन्य कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है कि उसका सेमीफाइनल मुकाबला खेलना मुश्किल हो सकता है।
read moreSC ने Pornography Case में राज कुंद्रा, पूनम पांडे समेत अन्य आरोपियों को अग्रिम जमानत दी सुप्रीम कोर्ट ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा, पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और उमेश कामत को अग्रिम जमानत दे दी। हालांकि अदालत ने कहा कि आरोपी को जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करना होगा। इस बीच, सभी आरोपियों को नियमित जमानत के लिए संबंधित मुंबई ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। राज कुंद्रा और पूनम पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में अपने खिलाफ अश्लीलता की कार्यवाही को रद्द करने के लिए याचिका दायर की। इसे भी पढ़ें: KL Rahul- Athiya Shetty Wedding | केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख हुई फाइनल, इस दिन लेने वाले हैं सात फेरे
read moreसौराष्ट्र की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाला शहर है भावनगर गुजरात के भावनगर शहर को तालाबों और मंदिरों का घर भी कहा जाता है। गुजरात के पश्चिम भाग में स्थित इस शहर की स्थापना सन् 1743 में भावसिंहजी गोहिल द्वारा की गयी थी। इतिहास में उल्लेख मिलता है कि उनके पूर्वज राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र से यहाँ आए थे। उस समय यह एक फलता-फूलता बंदरगाह था। भावनगर लगभग दो शताब्दी तक बड़ा बन्दरगाह बना रहा और यहाँ से अफ्रीका, मोजांबिक, जंजीबार, सिंगापुर और खाड़ी के देशों के साथ व्यापार चलता था। अब तो घोंघा और अलंग बंदरगाह पर जहाज़ तोड़ने का बहुत बड़ा उद्योग विकसित हो चुका है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला हुआ है। यह शहर 1947 तक एक रियासत की राजधानी था जिसका बाद में भारतीय संघ में विलय हो गया था।
read moreTOP 10 Most Watched Indian Web Series | पंचायत से लेकर गुल्लक और आश्रम से लेकर दहन तक, इन सीरीजों के नाम रहा 2022 बॉलीवुड के लिए साल 2022 ज्यादा अच्छा साबित नहीं रहा हैं। बहुत ही लिमिटिड फिल्में ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पायी। लाल सिंह चड्ढ़ा जैसी फिल्में दर्शकों के लिए तरसती रहीं। वहीं दूसरी तरह साल 2022 में भी ओटीटी का ही बोलबाला रहा। घर पर लोगों ने खूब अच्छे से वेब सीरीजों का फायदा उठाया। कोरोना के दौरान लोगों के करीब आया ओटीटी प्लेटफॉर्म सिमेना की जगह लेता जा रहा है। आइये आपको बताते है क् साल 2022 में सबसे ज्यादा कौन सी वेब सीरीजें देखीं गयी। इसे भी पढ़ें: #BoycottPathaan | दीपिका ने बिखेरा शाहरुख खान पर 'बेशरम रंग', फैंस ने किंग को छोड़, रानी को किया ट्रोल नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन और अन्य ओटीटी प्लेटफार्मों पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज- वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra – The Edge of Darkness)रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस अजय देवगन, राशि खन्ना और ईशा देओल अभिनीत एक थ्रिलर वेब सीरीज है। इसे लूथर नामक ब्रिटिश सीरीज की रीमेक कहा जाता है। रुद्र को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमि किया गया। सीरीज में अजय देवगन डीसीपी रुद्रवीर प्रताप सिंह के रूप में हैं जो विभिन्न आपराधिक मामलों को सुलझा रहे हैं।
read moreफुटबाल की राजनीति और राजनीति में फुटबाल (व्यंग्य) फुटबाल मेरा पसंदीदा खेल है। इसके दो कारण हैं। एक तो यही कि यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और दूसरा एक बार इंटरव्यू में पूछे जाने पर सबसे पसंदीदा खेल का नाम फुटबाल मुँह से निकल गया था। हालाँकि उस समय मेरा सबसे पसंदीदा खेल राजनीति था लेकिन उस समय तक राजनीति को खेल का दर्जा नहीं मिल पाया था। तब राजनीति करने की चीज मानी जाती थी, खेलने की नहीं यद्यपि उस समय भी ये दोनों शब्द मुझे एक दूसरे के पर्यायवाची लगते थे। आज भी राजनीति को खेल का औपचारिक दर्जा नहीं मिला है लेकिन राजनीति में खेल करने की स्वीकार्यता कई गुना बढ़ गई है। फुटबाल जितना मैदान पर खेला जाता है उतना ही मैदान से बाहर रणनीतिक स्तर पर खेला जाता है। आज जब मैं तटस्थ भाव से सोचता हूँ तो पाता हूँ कि फुटबाल और राजनीति में बहुत सी समानताएँ तो हैं ही, विरोधाभास भी बहुत है लेकिन दोनों ही मैदान और मैदान से बाहर पूरी शिद्दत के साथ खेले जाते हैं।
read moreMalacca Strait: चीन की जान इस ‘तोते’ में बसती है, भारत इस कदम से घुटनों पर ला सकता है, पूर्व राष्ट्रपति जिंताओ ने बताया था बड़ी दुविधा भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 और 11 दिसंबर को हुए सैन्य झड़प के बाद से एक बार फिर दोनों देशों के संबंधों में खटास आती नजर आ रही है। हमेशा से शांति और पड़ोसियों से मधुर संबंधों के हिमायती भारत ने इस बार चीन की आक्रमकता का उसी की भाषा में जवाब दिया है और आलम ये नजर आया कि चीनी सैनिक बैरंग वापस भागने पर मजबूर हो गए। हालांकि चीन को जमीन से ज्यादा बड़ी चिंता सागर की सता रही है। आपने अपने बचपन में एक कहानी सुनी होगी। जादूगर की जान तोते में होती थी। तोते की गर्दन मरोड़ते हुए वो छटपटाने लगता था। हमारा पड़ोसी मुल्क चीन जो कमबख्त हर जगह बस घुसपैठ की ताक में रहता है। जादूगर की तरह का ही एक तोता चीन का भी है। समुद्र का एक रास्ता, जिसमें उसकी जान बसती है। ये रास्ता चीन की जीवन रेखा है। उसके उद्योग और कारोबार इसी रास्ते पर निर्भर है। इस पतली सी गर्दन वाले रास्ते की चाबी भारत के पास है। चीन को लंबे समय से ये डर सताता आया है कि किसी दिन लड़ाई हुई तो भारत ये रास्ता बंद कर देगा। ऐसा हुआ तो चीन का सारा काम काज ठप्प हो जाएगा। ऐसा न हो इसके लिए चीन लंबे समय से हाथ पांव मार रहा है। उसकी कोशिश एक इमरजेंसी रूट बनाने की है। इसे भी पढ़ें: Ssshhhh.
read moreआजम खान अब जीत की गारंटी नहीं रहे, अपने बूथों तक पर सपा को नहीं जिता पाये समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता और मुस्लिमों का बड़ा चेहरा समझे जाने वाले आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक तरफ आजम को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी सियासी जमीन उनके ही गढ़ रामपुर में हासिये पर सिमट गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जब भी रामपुर में कोई चुनाव होता है तब प्रत्याशी तय करने के लिए आजम खान की शरण में पहुँच जाते हैं। यह सिलसिला नेताजी मुलायम सिंह के समय से चला आ रहा है जिसे अब अखिलेश आगे बढ़ा रहे हैं। दरअसल, रामपुर के किसी भी चुनाव में आजम खान को जीत की गारंटी माना जाता था।
read moreमहिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े, समाज की सोच में आखिर क्यों नहीं आ रहा बदलाव?
read moreKL Rahul- Athiya Shetty Wedding | केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख हुई फाइनल, इस दिन लेने वाले हैं सात फेरे केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख आ गई है। लगता है ये कपल 21 जनवरी से 23 जनवरी 2023 के बीच शादी करेगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी के निमंत्रण कुछ दिनों में मेहमानों को भेज दिए जाएंगे। स्थल जहान माना जाता है, जो खंडाला में सुनील शेट्टी और माना का भव्य फार्महाउस है। वेडिंग प्लानर और इवेंट ऑर्गेनाइजर महीनों से डिटेल्स पर काम कर रहे हैं। यह एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी होगी। अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों कन्नडिगा हैं। जहां सुनील शेट्टी बंट समुदाय से हैं, वहीं केएल राहुल लिंगायत हैं। शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत और डी-डे जैसे सभी फंक्शन होंगे। इसे भी पढ़ें: Rajinikanth | एक बस-कंडक्टर होने से लेकर कॉलीवुड फिल्म उद्योग के सुपरस्टार होने तक, रजनीकांत ने तय किया एक लंबा सफर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख हुई फाइनल?
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero