गुजरात में मुस्लिमों को टिकट देने के मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों का ही रिकॉर्ड खराब है गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हिंदुत्व की राजनीति का गढ़ माने जाने वाले इस राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति कभी नहीं चलती इसलिए चुनावों में मुस्लिमों को लुभाने के प्रयास राजनीतिक दलों की ओर से ज्यादा नहीं किये जाते। लेकिन इस बार हालात कुछ अलग नजर आ रहे हैं क्योंकि हैदराबाद वाले असद्दुदीन ओवैसी भी अपनी पार्टी को यहां चुनाव लड़ा रहे हैं। उनकी सभाओं में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है उसको देखते हुए अन्य दल चौकन्ना हैं खासकर आम आदमी पार्टी। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी इस तैयारी में है कि भाजपा और कांग्रेस से ज्यादा मुस्लिमों को टिकट दिया जाये। हालांकि अभी पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन इस बात पर मंथन चल रहा है। जहां तक भाजपा और कांग्रेस की ओर से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाने की बात है तो भाजपा इस बार भी शायद ही किसी मुस्लिम को टिकट दे जबकि कांग्रेस की ओर से हाल ही में अल्पसंख्यक सम्मेलनों के आयोजनों के जरिये इस बात के संकेत दिये गये हैं कि मुस्लिम उम्मीदवार अच्छी खासी संख्या में उतारे जायेंगे।
read moreसपा नेता का आजम खान का माननीय से मुजरिम बनने तक का सफर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा का मुस्लिम चेहरा आजम खान अब माननीय विधायक की जगह मुजरिम बन गए हैं। आजम सपा का वह चेहरा हैं जो कभी समाजवादी पार्टी की सरकार में अघोषित मिनी मुख्यमंत्री हुआ करते थे। पार्टी में उनका नंबर दो या तीन का कद था। ऐसा इसलिए था क्योंकि सपा में मुलायम के बाद नंबर दो के लिए शिवपाल यादव और आजम खान में अघोषित ‘युद्ध’ चलता रहता था, लेकिन अब न मुलायम रहे और न ही शिवपाल यादव पार्टी में हैं, लेकिन अखिलेश का हौसला बढ़ाने के लिए आजम जरूर मौजूद थे, लेकिन वह भी मुसीबत में फंस गये हैं। पहले मुलायम सिंह की मृत्यु और अब आजम की राजनीति पर लगा ब्रेक, महीने भर के भीतर समाजवादी पार्टी के लिए दूसरा झटका है। उल्लेखनीय है कि आजम की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।
read moreमोरबी केबल पुल हादसे में भाजपा सांसद ने भी गवां दिए अपने परिवार के 12 सदस्य | Morbi Bridge Collapse गुजरात के मोरबी में केबल पुल गिरने से राजकोट से भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के बारह सदस्यों की भी मौत हो गई। इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा, "
read moreशराब कारोबारियों में दिखा उमा भारती का खौफ, सागर में उनके पहुंचने से पहले दुकानदारों ने बंद की दुकान मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती इन दिनों मध्य प्रदेश यात्रा कर रही हैं। शराबबंदी को लेकर सक्रिय पूर्व सीएम की दहशत शराब कारोबारियों पर ऐसी दिख रही है कि उनके आने की खबर लगते ही शराब दुकानों पर ताले लगने लगे। डर का आलम ये था कि उमा भारती के काफिले के निकल जाने के बाद ही शराब दुकानें खोली गईं। बीती शनिवार यानी 20 अक्टूबर के दिन सागर जिले के बंडा से होकर उनका काफिला गुजरा और इसकी खबर शराब विक्रेताओं को मिली।इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब तक डेंगू के 1,595 मामले दर्ज, संख्या पिछले साल की तुलना में काफी कमउमा भारती इन दिनों मध्य प्रदेश यात्रा कर रही हैं। शराबबंदी को लेकर सक्रिय पूर्व सीएम की दहशत शराब कारोबारियों पर ऐसी है कि उनके आने की खबर लगते ही शराब दुकानों पर ताले लग जाते हैं। शनिवार रात वे छतरपुर जाते समय सागर जिले के बंडा से होकर गुजरी तो नजारा ये था कि शराब विक्रेताओं ने खबर मिलते ही अपनी दुकानें बंद कर दी। दुकानदारों के दुकान बंद करने की कई तस्वीरें सामने आईं। जहां दुकाने बंद हो गई थी वहां शराब लेने आए लोग दीदी के जाने का इंतजार करते रहे।
read moreमोरबी में युद्धस्तर पर चल रहा है बचावकार्य, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, दमकल विभाग सहित सभी जरूरी साधन तैनात गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी में रविवार शाम एक केबल पुल गिरने से 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 177 लोगों को बचा लिया गया। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं। बचाव अभियान रात भर जारी रहा क्योंकि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा एनडीआरएफ की कई टीमों को एयरलिफ्ट किया गया और बचाव अभियान में सहायता के लिए मोरबी भेजा गया। इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: मोरबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, कई लापता, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज
read moreशुरुआती कारोबार में मजबूत वैश्विक रूझानों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी मजबूत वैश्विक रूझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 563.
read moreटी20 वर्ल्डकप में दिनेश कार्तिक हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध पर्थ। टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम लगातार खिलाड़ियों की चोटों से परेशान रही है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी चोटिल हो गए है जिसके बाद उनका एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है। दरअसल दिनेश कार्तिक की पीठ रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान चोटिल हो गई। मैच के दौरान चोट लगने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग संभाली। कार्तिक अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंद पर केवल छह रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15 ओवर के बाद कार्तिक दर्द से कराहते हुए दिखे। उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए। फिजियो तुरंत ही उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही वापस पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि कार्तिक की पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। भारत को अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है और ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की। ऐसा रहा है दिनेश कार्तिक का प्रदर्शनदिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 15 गेंदों में छह रन बनाए है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन खास अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस मैच में सिर्फ एक रन बनाया था और वो आउट हो गए थे। वहीं भारत के नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें बैटिंग करने का ही मौका नहीं मिला था। ऋषभ पंत को मिल सकता है मौकाबता दें कि दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं, जिसके बाद ऋषभ पंत के फैंस लगातार उन्हें मौका मिलने की मांग कर रहे है। अगर दिनेश कार्तिक की चोट गंभीर हुई या ठीक नहीं हुई तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन का मौका मिल सकता है। ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहरबता दें की ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम कई अच्छे खिलाड़ियों के बिना ही हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की तकलीफ और रवींद्र जडेजा घुटने की परेशानी के कारण टी20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं बन सके है। वहीं शुरुआत में स्टैण्डबॉय प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए दीपक चाहर चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
read moreविनिर्माण में कमजोरी से चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ी चीन में अक्टूबर के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में कमजोरी देखने को मिली, जिसके चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ गई है। चीन के सरकारी सांख्यिकी ब्यूरो और एक आधिकारिक उद्योग समूह के अनुसार मासिक क्रय प्रबंधकों का सूचकांक अक्टूबर में घटकर 49.
read morePrabhasakshi NewsRoom: मोरबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, कई लापता, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई है। इस बीच, इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है। विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जहां गुजरात सरकार पर सवाल उठा रही हैं वहीं भाजपा का कहना है कि हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार का कहना है कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। लेकिन माहौल चुनावी होने के कारण भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि मृतकों का बढ़ता आंकड़ा लोगों की नाराजगी बढ़ा रहा है।
read moreमोरबी का वो दर्दनाक मंजर, चारों ओर बिखरी थी लाशें, लालच लील गया 140 लोगों की जान?
read moreस्पेन ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर जीता फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप मौजूदा चैम्पियन स्पेन ने पहली बार फाइनल में पहुंची कोलंबिया की टीम को 1-0 से हराकर रविवार को यहां फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में इससे पहले शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलंबिया के लिए अंत निराशाजनक रहा क्योंकि वह आत्मघाती गोल के कारण हार गया।
read moreदक्षिण की जनता तो हिंदी से करती है प्रेम, सिर्फ राजनेता ही करते हैं राजभाषा का विरोध स्वाधीनता संग्राम में सपना तो था राष्ट्रभाषा बनाने का, लेकिन संविधान सभा की बहसों तक पहुंचते-पहुंचते हिंदी राजभाषा की जिम्मेदारी तक ही सिमट गई। यह बात और है कि कायदे से अपना वह स्थान भी वह संपूर्णता में नहीं हासिल कर पाई। संविधान लागू होने से पंद्रह साल तक की उसे जो मोहलत मिली, वह लगातार बढ़ती चली गई। जब भी उसे संपूर्णता में आगे बढ़ाने की कोशिश हुई, उसके विरोध में स्थानीय राजनीति खड़ी हो गई। विरोध की तीखी शुरुआत 25 जनवरी 1965 को जो हुई, वह हर बार तब और तेजी से उभर आती है, जब भी राजभाषा बनाने की दिशा में सरकारी स्तर पर कोई कदम उठाया जाता है। ऐसा ही नजारा एक बार फिर दिख रहा है। इसका माध्यम बनी है संसदीय राजभाषा समिति की हालिया रिपोर्ट, जिसमें उसने उच्च और तकनीकी शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए हिंदी पर जोर देने की वकालत की है। इस रिपोर्ट में केंद्रीय नौकरियों में अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म करने और उसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र की भाषा बनाने के लिए गंभीर और ठोस प्रयास करने की भी सिफारिश की गई है।
read moreभारत पर मंडरा रहा सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा, एक हार ने बदला टूर्नामेंट का रुख भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर को हुए मुकाबले में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पर्थ में हुए मैच में इस टूर्नामेंट में भारत की ये पहली हार रही है। इस हार के बाद भारतीय टीम नंबर दो की पोजिशन पर पहुंच गई है। तीन मैचों के बाद भारत के चार अंक है। दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में पांच अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है। भारत को मिली इस हार के बाद सेमीफाइनल की रेस में भारत की टीम की डगर थोड़ी मुश्किल हो गई है। पांच विकेट से हारा भारतभारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। भारत की ओर से बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 170 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य का सफलता से पीछा कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लुंगी एंगिडी को प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिन्होंने चार विकेट झटके थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडम मार्करम ने 52 और डेविड मिलर ने 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। पेसर अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका को मिलेगी बढ़तआने वाले मैचों में दक्षिण अफ्रीका को बढ़त मिलना तय माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों में से पांच अंक हासिल हुए है। टीम का नेट रन रेट 2.
read moreशाहजहांपुर में भाजपा नेता की दबंगई, चिकित्सक पर बंदूक तानकर दी धमकी, मामला दर्ज शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा बंदूक तानकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने सोमवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉ.
read moreसरदार पटेल की जयंती पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- भारत की ‘एकता’ से हमारे दुश्मन दुखी हैं, मोरबी हादसे पर भी जताया दुख सरदार पटेल की जयंती को ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित किया उस दौरान उन्होंने गुजरात के मोरबी में केबल पुल के टूटने से हुए हादसे पर भी अपनी पीड़ा साझा की। गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपनी मनोदशा व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं केवड़िया में हूं, लेकिन मेरे जेहन में मोबरी पुल हादसा पीड़ितों का ख्याल है। पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देने के लिए देशभर से मंडलियां केवड़िया आईं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: चार दिवसीय महापर्व छठ चौथे और अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ संपन्न
read moreचार दिवसीय महापर्व छठ चौथे और अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ संपन्न बिहार में चार दिवसीय महापर्व छठ चौथे और अंतिम दिन सोमवार को व्रतियों के राजधानी पटना में गंगा किनारे और राज्य के अन्य नदियों एवं तालाबों के किनारे पानी में खड़े होकर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास पर बनाए गए जल कुंड में अपने परिवार के व्रतियों के उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के समय उन्हें जल अर्पित करते दिखे। इस मौके पर उन्होंने राज्यवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को शुरू हुए सूर्य उपासना के चार दिवसीय इस महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ जो रविवार की शाम अस्ताचलगामी और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ संपन्न हो गया। राज्य की राजधानी पटना में प्रशासन और पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। पटना के आयुक्त रवि कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (केन्द्रीय प्रक्षेत्र) राकेश राठी, जिला पदाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा जलमार्ग एवं स्थल मार्ग से गंगा नदी किनारे के विभिन्न छठ घाटों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा था तथा छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर नजर रखी जा रही थी।
read moreराष्ट्रीय एकता के हिमायती थे सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने के कारण सरदार पटेल ने राजनीतिक इतिहास में एक गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया। उनके कठोर व्यक्तित्व में संगठन कुशलता, राजनीति सत्ता तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्ठा थी। जिस अदम्य उत्साह, असीम शक्ति से उन्होंने एकीकृत देश की प्रारम्भिक कठिनाइयों का समाधान किया। भारत की स्वतंत्रता संग्राम मे उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
read moreअपने कड़े फैसलों के लिए आज भी जानी जाती हैं आयरन लेडी इंदिरा गांधी आयरन लेडी के रूप में विश्व विख्यात श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म देश के एक आर्थिक एवं बैद्धिक रूप से समृद्ध परिवार में 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद के आनंद भवन में हुआ था। उनके पिता पं.
read moreजम्मू कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, दो गिरफ्तार जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिसे यूरोप से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने जम्मू में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हथियारों और विस्फोटकों की खेप गिराए जाने में शामिल उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल, जम्मू के शमशेर सिंह को पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुई हैं। इसे भी पढ़ें: मोरबी पुल त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में राहुल समेत अन्य ‘भारत यात्रियों’ ने दो मिनट का मौन रखा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान बोस ने खुलासा किया कि वह सिंह के इशारे पर काम कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आतंकी मॉड्यूल का संचालक यूरोप में है। सिंह ने कहा, ‘‘दोनों (बोस और सिंह) एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे, जिसका नाम बलविंदर है, जो जम्मू का निवासी है और अब यूरोप में बस गया है।’’ इसे भी पढ़ें: एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रणेता हैं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी और ओजीडब्ल्यू प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बलविंदर भारत में आरोपियों और पाकिस्तान में हथियारों की खेप के संचालकों, दोनों के साथ समन्वय कर रहा था।
read moreएक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रणेता हैं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय एकता के प्रतीक, प्रखर देशभक्त जो ब्रिटिश राज के अंत के बाद 562 रियासतों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध थे, आजादी के बाद एक महान प्रशासक जिन्होनें स्वतंत्र देश की अस्थिर स्थिति को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ऐसे महान लौहपुरूष सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को ग्राम करमसद में हुआ था। इनके पिता झबेरभाई पटेल थे जिन्होंने 1857 में रानी झांसी के समर्थन में युद्ध किया था। इनकी मां का नाम लाडोबाई था। इनके माता पिता बहुत ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे।
read moreमोरबी पुल त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में राहुल समेत अन्य ‘भारत यात्रियों’ ने दो मिनट का मौन रखा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गुजरात के मोरबी शहर में पुल हादसे में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर और सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन शादनगर में सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुआ। भारत यात्रियों ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और फिर गुजरात में मोरबी पुल त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा।’’ गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 से अधिक हो गई है। यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आमजन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट कर नीचे गिर गया। कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी ने सोमवार सुबह यहां से पदयात्रा शुरू की और उनके करीब 22 किलोमीटर की दूरी तय करने का कार्यक्रम है। यह तेलंगाना में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का छठा दिन है। यात्रा शादनगर बस डिपो से शुरू हुई है। यह दोपहर में पेपिरस पोर्ट, कोथूर में रुकेगी। राहुल गांधी दोपहर में एक संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे।
read moreसरदार पटेल की जयंती पर गुजरात के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सूखाग्रस्त क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने या उनकी आधारशिला रखने के लिए बनासकांठा जिले के थराड शहर का भी दौरा करेंगे।
read moreमोरबी पुल हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 हुई, जांच के लिए एक समिति का गठन गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आमजन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक 130 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।’’ गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने मोरबी में संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अंग्रेज़ों के समय का यह ‘‘हैंगिंग ब्रिज’’ जिस समय टूटा, उस समय उस पर कई महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोगों को पुल पर कूदते और उसके बड़े तारों को खींचते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पुल उस पर ‘‘लोगों की भारी भीड़’’ के कारण टूट कर गिर गया हो। दीपावली की छुट्टी और रविवार होने के कारण प्रमुख पर्यटक आकर्षण पुल पर पर्यटकों की काफी भीड़ थी।
read moreसरदार पटेल ने दूरदर्शिता से मजबूत और अखंड भारत के सपने को साकार किया : गृह मंत्री शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को विभाजित रखने के प्रयास करने वाली विरोधी ताकतों के बावजूद अपनी दूरदर्शिता से एक मजबूत और अखंड भारत के सपने को साकार किया। शाह ने कहा कि भारत एक मजबूत और समृद्ध देश बनने के स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को अगले 25 वर्ष में साकार कर लेगा और अपनी स्वतंत्रता के 100वें वर्ष का जश्न मनाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए यह बात कही। शाह ने कहा, ‘‘आज़ादी के समय भी, भारत को विभाजित रखने के लिए कुछ ताकतों ने प्रयास किए थे। हमने देखा है कि कैसे सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ से जूनागढ़, जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद को भारत संघ में शामिल किया था।’’ यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू हुई ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में खेल जगत की हस्तियों, खेल प्रेमियों और केंद्रीय पुलिस बलों के जवानों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero