Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम
National Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम

Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई में हैं। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम है। उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेद-भाव के, हर तबके को उसका लाभ दिया है। कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया। इसके साथ ही योगी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से 2/3 के बहुमत के साथ सरकार बना रहा हो। उन्होंने कहा कि हमने 1.

read more
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
National त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-आईपीएफटी सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया। इस पूर्वोत्तर राज्य में फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा-आईपीएफटी सरकार ने त्रिपुरा में विकास और कल्याण के कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास परियोजनाएं ‘हीरा’ (राजमार्ग, अंतरदेशीय जलमार्ग, रेलवे और वायुमार्ग) की अवधारणा पर आधारित होंगी और उन्होंने राज्य को पूरा सहयोग देकर अपना वादा निभाया है। साहा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में छह राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जबकि ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा देने के लिए सात और स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से वादा किया था कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले एक ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया जाएगा। आज सरकार ने पिछले 58 महीनों में सभी मोर्चों पर किये गये अपने प्रदर्शन को सामने रखा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाममोर्चा के 25 साल के शासन को समाप्त करके 2018 में त्रिपुरा में भाजपा-इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन सत्ता में आया था। साहा ने 2018 से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, आदिवासी कल्याण और घर और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हाल में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) दिया गया जबकि इससे पहले डीए की दो और किस्तें दी गईं थी। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब वाम मोर्चे के शासन से बेहतर है।

read more
Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं  ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर, राहुल के साथ आईं नजर
National Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर, राहुल के साथ आईं नजर

Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर, राहुल के साथ आईं नजर राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 4 जनवरी की सुबह उत्तर प्रदेश के माविकला गांव से शुरू हुई। यात्रा तड़के गांव में आतिशबाजी के प्रदर्शन के बाद शुरू हुई। 3 जनवरी दोपहर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली यात्रा निवारा, सरूरपुर और बड़ौत से होकर गुजरते हुए ये आयलम में रुकी। जैसे ही उत्तर प्रदेश में यात्रा फिर से शुरू हुई, कांग्रेस ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य से नफरत को खत्म करना बताया। भारतीय निशानेबाज प्रकाशी तोमर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की प्रकाशी तोमर दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्पशूटरों में से एक हैं। इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: मवीकलां में विश्राम के बाद फिर शुरू हुई यात्रा, रालोद कार्यकर्ताओं ने भी लिया हिस्साउत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यात्रा का स्वागत किया और जल्द ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इसमें शामिल हो गए। राहुल अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश का भ्रमण करेंगे। उनकी यात्रा 6 जनवरी को हरियाणा में फिर से प्रवेश करेगी, जिसके बाद 11 जनवरी से 20 जनवरी तक पंजाब में और 19 जनवरी को एक दिन हिमाचल प्रदेश में होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार, यात्रा जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंचेगी। 20 जनवरी को जिला और 30 जनवरी को श्रीनगर में समापन होगा।इसे भी पढ़ें: नीतीश ने कहा कि जदयू 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होगी, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला हैजनवरी कंपकपाती ठंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सफेद टी शर्ट में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करना इन दिनों चर्चा में है और अमेठी से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सफेद टी शर्ट पहन कर यात्रा में शामिल हुए। अमेठी के 1200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद की लोनी सीमा पर मंगलवार को पदयात्रा में शामिल हुए।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता उनसे अमेठी संसदीय क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का भी आग्रह कर सकते हैं। 

read more
कांग्रेस नेता Siddaramaiah का आपत्तिजनक बयान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ‘पिल्ला’ कहा, Bommai ने खुद को जनता के प्रति वफादार बताया
National कांग्रेस नेता Siddaramaiah का आपत्तिजनक बयान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ‘पिल्ला’ कहा, Bommai ने खुद को जनता के प्रति वफादार बताया

कांग्रेस नेता Siddaramaiah का आपत्तिजनक बयान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ‘पिल्ला’ कहा, Bommai ने खुद को जनता के प्रति वफादार बताया कर्नाटक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (बोम्मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक ‘पिल्ले’ की तरह हैं। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की। वहीं, मुख्यमंत्री बोम्मई ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धरमैया का बयान उनके (कांग्रेस नेता के) व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। बोम्मई ने कहा कि वह एक ‘वफादार कुत्ते’ की तरह राज्य की जनता के प्रति वफादार हैं। बोम्मई ने कहा कि मोदी ‘कामधेनु’ (गाय) की तरह हैं, जिन्होंने कर्नाटक को कई परियोजनाएं दी हैं, जो देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी। सिद्धरमैया ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोम्मई को कुछ साहस दिखाने की चुनौती दी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बसवराज बोम्मई, आप नरेंद्र मोदी के सामने एक पिल्ले की तरह हैं। आप उनके सामने कांपते हैं।’’ सिद्धरमैया ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कर्नाटक के लिए विशेष आवंटन के रूप में 5,495 करोड़ रुपये की सिफारिश की थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र में लिखा कि 5,495 करोड़ रुपये देना हमारे लिए संभव नहीं है। उन्होंने सिंह से इस मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा।’’ सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री से कहा कि कर्नाटक से लोकसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं। आप (बोम्मई) कर्नाटक में ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए सत्ता में आए। यदि आपमें हिम्मत है तो केंद्र से 5,495 करोड़ रुपये लेकर दिखाएं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब देगी। बोम्मई ने बेल्लारी में संवाददाताओं से कहा कि यह बयान कांग्रेस नेता के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। बोम्मई ने कहा कि वफादार माने जाने वाले जानवर कुत्ते की तरह, वह भी वफादार रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सिद्धरमैया की तरह समाज को नहीं बांटा है। हमने दुर्भाग्य बांटने वाली कांग्रेस के विपरीत खुशियां दी है।

read more
त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो करें शहद का प्रयोग, जानिए इसके फायदे
Beauty त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो करें शहद का प्रयोग, जानिए इसके फायदे

त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो करें शहद का प्रयोग, जानिए इसके फायदे जब भी स्किन केयर की बात होती है तो हम नेचुरल आइटम्स पर अधिक फोकस करना पसंद करते हैं। इनसे स्किन को किसी भी तरह के नुकसान होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। वहीं, दूसरी ओर यह नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हर तरह की स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं। इन्हीं स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स में से एक है शहद। शहद को लंबे समय से कभी स्किन केयर पैक तो कभी यूं ही इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें गजब के मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को अधिक स्वस्थ और बेहतर बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको शहद से स्किन को मिलने वाले कुछ गजब के फायदों पर चर्चा कर रहे हैं-

read more
DDCA की बैठक में हुआ बड़ा विवाद, चयनकर्ता सिदाना ने बैठक बीच में छोड़ी
Cricket DDCA की बैठक में हुआ बड़ा विवाद, चयनकर्ता सिदाना ने बैठक बीच में छोड़ी

DDCA की बैठक में हुआ बड़ा विवाद, चयनकर्ता सिदाना ने बैठक बीच में छोड़ी नयी दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है क्योंकि सीनियर और अंडर-25 पुरुष चयनकर्ता मयंक सिदाना चयन समिति के अध्यक्ष गगन खोड़ा और सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह के साथ विवाद के बाद चयन समिति की बैठक के बीच से उठकर चले गए। इसके अलावा दिल्ली के मुख्य कोच अभय शर्मा का मध्य क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज आयुष बडोनी को नमी वाली पिच पर रणजी पदार्पण के दौरान जयदेव उनादकट जैसे दिग्गज घरेलू तेज गेंदबाज के खिलाफ पारी का आगाज कराने का फैसला भी समीक्षा के दायरे में है। दिल्ली की 19 सदस्यीय टीम में शामिल दो विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वैभव शर्मा और सलील मल्होत्रा अभी टीम होटल में हैं क्योंकि बीसीसीआई के नियम 15 से अधिक खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहने की स्वीकृति नहीं देते। दिल्ली की सीनियर टीम सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 20 रन से कम पर सिमटने के कगार पर थी लेकिन अंतत: 133 रन बनाने में सफल रही। उनादकट ने रणजी इतिहास में पहली बार पहले ओवर में हैट्रिक सहित 39 रन पर आठ विकेट चटकाए। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता खोड़ा और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सचिव वर्मा ने सिदाना पर आरोप लगाया कि वह सीके नायुडू ट्रॉफी के लिए अंडर-25 टीम में कुछ संदिग्ध खिलाड़ियों को शामिल करना चाहते थे। बुधवार को डीडीसीए की सीनियर चयन समिति की दिल्ली अंडर-25 टीम का चयन करने के लिए बैठक थी और सिदाना टीम सूची पर हस्ताक्षर किए बगैर बैठक से उठकर चले गए। पंजाब के लिए 30 प्रथम श्रेणी, 33 लिस्ट ए और 22 टी20 मैच खेलने वाले सिदाना ने पीटीआई को बताया कि हां, मैने अध्यक्ष और अन्य चयनकर्ता अनिल भारद्वाज के निश्चित खिलाड़ियों को चुनने का विरोध किया। यहां तक कि सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने मेरी आपत्तियों पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए मैंने टीम की सूची पर भी हस्ताक्षर नहीं किए और उठकर बाहर आ गया। सब कुछ कैमरा में रिकॉर्ड है।

read more
1968 की फिल्म Romeo and Juliet के कलाकारों का भी हुआ था यौन शोषण, 54 साल बाद खोला राज़, पैरामाउंट पिक्चर्स’ पर किया मुकदमा
Hollywood 1968 की फिल्म Romeo and Juliet के कलाकारों का भी हुआ था यौन शोषण, 54 साल बाद खोला राज़, पैरामाउंट पिक्चर्स’ पर किया मुकदमा

1968 की फिल्म Romeo and Juliet के कलाकारों का भी हुआ था यौन शोषण, 54 साल बाद खोला राज़, पैरामाउंट पिक्चर्स’ पर किया मुकदमा लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। 54 साल पहले सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली फिल्म ‘रोमियो एंड जूलियट’ एक बार फिर से चर्चा में  है। फिल्म ‘रोमियो एंड जूलियट’ के मुख्य कलाकारों ने फिल्म में उनके निर्वस्त्र दृश्य को लेकर ‘पैरामाउंट पिक्चर्स’ पर 50 करोड़ डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर किया है। यह फिल्म 1968 में आई थी और दोनों कलाकारों का दावा है कि जब यह दृश्य शूट किया गया वे नाबालिग थे और इसके लिए उनकी अनुमति भी नहीं ली गई थी।

read more
गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका
Cricket गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका

गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका नयी दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अहम भूमिका होगी। गंभीर ने कहा कि भारत को बेखौफ खिलाड़ियों को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘ रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी’ में कहा कि सबसे पहले आपको ऐसे खिलाड़ियों को पहचानना होगा जो बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं। पचास ओवरों के प्रारूप में आपको हर तरह के क्रिकेटर चाहिये। ऐसे खिलाड़ी भी जो पारी के सूत्रधार बन सकें।

read more
संकल्प न लेने का संकल्प (व्यंग्य)
Literaturearticles संकल्प न लेने का संकल्प (व्यंग्य)

संकल्प न लेने का संकल्प (व्यंग्य) नया साल धूमधाम से पधारने और पुराना चुपचाप खिसक जाने के बीच कितने ही संकल्प, धारण किए बिना रह जाते हैं। पिछले साल दिसंबर में सोच रहा था कि अगले साल के उपलक्ष्य में आधा दर्जन नए संकल्प तो लेकर रहूंगा। अब एक और नया साल आने को है, सोचता हूं पिछले चार साल से चल रहे अधूरे संकल्प मन ही मन धारण कर लूं। वैसे भी समाज सेवा जैसे अनूठे कार्य के लिए, पुराने अच्छे संकल्प दोबारा ओढ़ लेना, नया नैतिक कार्य करने जैसा ही तो है। 

read more
Hyper Acidity की है समस्या तो राहत दिलाएंगे यह घरेलू उपाय
Health Hyper Acidity की है समस्या तो राहत दिलाएंगे यह घरेलू उपाय

Hyper Acidity की है समस्या तो राहत दिलाएंगे यह घरेलू उपाय आजकल लाइफस्टाइल में लगभग हर कोई दिन में मसालेदार भोजन, जंक फूड, गर्म भोजन या खट्टे खाने का सेवन करता है। यही खाना कई बार आपकी पाचन क्रिया को नुकसान पहुँचा देता है और अगर पाचन ठीक से न हो तो खट्टी डकारें और उल्टी जैसी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है। यह तकलीफ ज्यादा बढ़ जाए तो हाइपर एसिडिटी हो जाती है। आज के अपने इस लेख में हम आपको हाइपर एसिडिटी से बचने के कुछ घरेलू उपाय बताएँगे जो आपको राहत दिलाने में मदद करेंगे।

read more
Electricity Crisis Pakistan: बाजार, मॉल और मैरिज हॉल रात 8:30 बजे बंद किए जाएंगे,पाकिस्तान की सरकार ने क्यों लागू किया नया नियम
Business Electricity Crisis Pakistan: बाजार, मॉल और मैरिज हॉल रात 8:30 बजे बंद किए जाएंगे,पाकिस्तान की सरकार ने क्यों लागू किया नया नियम

Electricity Crisis Pakistan: बाजार, मॉल और मैरिज हॉल रात 8:30 बजे बंद किए जाएंगे,पाकिस्तान की सरकार ने क्यों लागू किया नया नियम पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और अब वहां की सरकार ने शॉपिंग सेंटरों और बाजारों को हर दिन जल्दी बंद करने का आदेश दिया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि उपायों से दक्षिण एशियाई राष्ट्र को करीब 62 अरब पाकिस्तानी रुपये (274.

read more
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने थामा Al Nassr का दामन, नए क्लब की जर्सी पहने पहुंचे स्टेडियम
Sports क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने थामा Al Nassr का दामन, नए क्लब की जर्सी पहने पहुंचे स्टेडियम

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने थामा Al Nassr का दामन, नए क्लब की जर्सी पहने पहुंचे स्टेडियम पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब नए क्लब के साथ जुड़ गए है। सऊदी अरब के क्लब अल नास्र के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी जुड़ गए है। तीन जनवरी को आधिकारिक तौर पर रोनाल्डो नए क्लब के साथ जुड़े। इस दौरान नए क्लब अल नस्र की जर्सी पहने हुए रोनाल्डो स्टेडियम में पहुंचे। यहां फैंस ने रोनाल्डो का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 37 वर्ष की उम्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंतस जैसे क्लबों के साथ शानदार करियर का आगाज करने के बाद अल नस्र के साथ नई यात्रा की शुरुआत की है। अल नस्र के साथ रोनाल्डो ने 200 मिलियन यूरो यानी 1751 करोड़ रुपये की डील साइन की है। रिकॉर्ड तोड़ने को हैं तैयारक्लब जॉइन करने के बाद रोनाल्डो ने कहा कि सऊदी अरब आकर अच्छा लग रहा है। यूरोप में मैंने वर्षों तक खेलते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब यहां भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं यहां जीतने, खेलने, लुत्फ उठाने आया हूं। इसके साथ ही देश की सफलता और संस्कृति का भी हिस्सा बनूंगा। बता दें कि जब रोनाल्डो ने क्लब को जॉइन किया तो स्टेडियम में रोनाल्डो का परिवार भी मौजूद था। इसमें उनकी पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्स, बच्चे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर, बेला, अलाना, एवा और मातेओ रोनाल्डो भी उपस्थित थे। स्वागत से गदगद हुए रोनाल्डोरोनाल्डो का रियाद में जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया है। इस स्वागत के बाद रोनाल्डो काफी खुश नजर आए है। रोनाल्डो ने कहा फैंस ने क्या शानदार स्वागत किया है। रोनाल्डो ने जब क्लब के साथ स्टेडियम में एंट्री कि तो उन्हें देखने के लिए फैंस में काफी उत्साह रहा। वहां फैंस काफी शोर मचाते दिखे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दोनों हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया। फीसली रोनाल्डो की जुबानक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब पहुंचने के बाद यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया है। इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के दौरान रोनाल्डो की जुबान फिसल गई। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देने के दारान सऊदी अरब को दक्षिण अफ्रीका कह दिया। सऊदी अरब को दक्षिण अफ्रीका कहे जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

read more
US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार
International US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

US में हत्या की कोशिश के संदेह में भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के 41 वर्षीय एक व्यक्ति को पत्नी और दो बच्चों को बैठाकर कार को जानबूझकर चट्टान से नीचे की ओर ले जाने पर हत्या की कोशिश और बाल उत्पीड़न के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। इसे भी पढ़ें: अपने देशवासियों को टोक्यो छोड़कर जाने को क्यों कह रहा जापान, दिया लाखों रुपए का ऑफर विभाग ने बताया कि पटेल, उसकी पत्नी और दो बच्चे सैन माटियो काउंटी में डेविल्स स्लाइड पर फंस गए थे तथा उन्हें सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया था। अमेरिकी प्रसारक नेटवर्क ‘एनबीसी न्यूज’ के मुताबिक, बचाव अभियान के तहत रस्सियों के सहारे चट्टान से नीचे उतरे दमकल कर्मियों ने दोनों बच्चों-चार साल की बेटी और नौ वर्षीय बेटे को बचाया था। वहीं, पटेल और उसकी पत्नी को हेलीकॉप्टर से पहुंचे बचाव कर्मियों ने कार से सुरक्षित निकाला। हाईवे पेट्रोल के अनुसार, पटेल की टेस्ला कार 250 से 300 फीट की गहराई में फंसी थी और प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन को चट्टान से नीचे गिरते देख आपात सेवा 911 पर फोन किया था।

read more
Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी, हल्दी-मेंहदी से जुड़ी अपडेट आयी सामने, जानें कौन-कौन होगा सेलेब्रेशन में शामिल
Bollywood Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी, हल्दी-मेंहदी से जुड़ी अपडेट आयी सामने, जानें कौन-कौन होगा सेलेब्रेशन में शामिल

Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी, हल्दी-मेंहदी से जुड़ी अपडेट आयी सामने, जानें कौन-कौन होगा सेलेब्रेशन में शामिल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी कुछ दिनों पहले करण जौहर, मनीष मल्होत्रा ​​और रानी मुखर्जी के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई रवाना हुए। उनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब, कियारा और सिद्धार्थ वापस आ गए हैं, और उन्हें 3 जनवरी को तड़के मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जबकि न तो कियारा और न ही सिद्धार्थ ने खुले तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि की है, दोनों के डेटिंग की अफवाह काफी समय से है। फरवरी में उनकी आगामी शादी की खबरों ने भी सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है!

read more
Rishabh Pant Accident | ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार, BCCI ने दी जानकारी
Cricket Rishabh Pant Accident | ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार, BCCI ने दी जानकारी

Rishabh Pant Accident | ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार, BCCI ने दी जानकारी नयी दिल्ली। अपनी मां को सरप्राइज देने दिल्ली से रुड़की जा रहे ऋषभ पंत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। उन्हें अचानक कार चलाते समय झपकी आ गयी और उनकी गाड़ी बुरी तरह से गिवाइडर से टकरा गयी। गाड़ी इतनी बुरी तरह से टकराई जिसके कारण कार में तुरंत आग लग गयी। बस ड्राइवर की मदद से शीशा तोड़ कर ऋषभ पंत बाहर निकले और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अब उन्हें हादसे में जल चुकी पीठ और अन्य चोटों के लिए मुंबई ले जाया गया है।

read more
ISI बेस्ट स्पाई एजेंसी, आतंकवादियों को भारत करता है फंडिंग, राहुल के Bharat Jodo Yatra में शरीक पूर्व रॉ चीफ की बातें जोड़ने वाली तो कतई नहीं है
Mri ISI बेस्ट स्पाई एजेंसी, आतंकवादियों को भारत करता है फंडिंग, राहुल के Bharat Jodo Yatra में शरीक पूर्व रॉ चीफ की बातें जोड़ने वाली तो कतई नहीं है

ISI बेस्ट स्पाई एजेंसी, आतंकवादियों को भारत करता है फंडिंग, राहुल के Bharat Jodo Yatra में शरीक पूर्व रॉ चीफ की बातें जोड़ने वाली तो कतई नहीं है राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में दाखिल हो गई है। छह दिन के ब्रेक के बाद यात्रा एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि यात्रा के जरिये पार्टी के साथ जन समर्थन जुट रहा है। इस बीच 3 जनवरी को रॉ के पूर्व चीफ एएस दुलत भी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। एएस दुलत 1999 से साल 2000 तक रॉ के चीफ रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी ने दुलत को निशाने पर लिया है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि दुलत ने कश्मीर संकट को यादगार बनाने का काम किया था। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत और उनके भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के क्या मायने हैं?

read more
Stock Market Update:  निराशा भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद
Business Stock Market Update: निराशा भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

Stock Market Update: निराशा भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद आज दुनिया भर से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआती फ्लैट हुई। दिन-भर के कारोबार में उतार-चढाव के बाद भारतीय सूचकांकों में निराशा देखने को मिली। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 गिरावट पर बंद हुए। BSE Sensex में 327.

read more
National Green Hydrogen Mission को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, ग्रीन हाइड्रोजन का ग्लोबल हब बनेगा भारत
Business National Green Hydrogen Mission को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, ग्रीन हाइड्रोजन का ग्लोबल हब बनेगा भारत

National Green Hydrogen Mission को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, ग्रीन हाइड्रोजन का ग्लोबल हब बनेगा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई है। इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 2030 तक सालाना 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। भारत ग्रीन हाइड्रोजन का ग्लोबल हब बनेगा। प्रतिवर्ष 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 60-100 गीगावाट की इलेक्ट्रोलाइजर क्षमता को तैयार किया जाएगा। इलेक्ट्रोलाइजर की मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर 17,490 करोड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।  इसे भी पढ़ें: Bihar में बोले JP Nadda, नीतीश कुमार ने जनादेश का अनादर किया, प्रजातांत्रिक तरीके से दिया जाएगा जवाब

read more
Haldwani Protest के स्वरूप ने साबित किया- ‘शाहीन बाग’ संयोग नहीं प्रयोग था जोकि दोहराया जा रहा है
Column Haldwani Protest के स्वरूप ने साबित किया- ‘शाहीन बाग’ संयोग नहीं प्रयोग था जोकि दोहराया जा रहा है

Haldwani Protest के स्वरूप ने साबित किया- ‘शाहीन बाग’ संयोग नहीं प्रयोग था जोकि दोहराया जा रहा है अवैध कॉलोनियों से जब भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है तो उसे सियासी लोग धार्मिक रंग देने का काम करते हैं। दिल्ली में पिछले साल एमसीडी का बुलडोजर शाहीन बाग समेत कई अन्य इलाकों में पहुँचा तो इस कार्रवाई को एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ अभियान करार दिया गया। अब उत्तराखंड चर्चा में है क्योंकि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी से कब्जा हटाने का जो आदेश उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने दिया है उसके खिलाफ सियासत शुरू हो गयी है। एकदम शाहीन बाग के आंदोलन की तर्ज पर महिलाओं और बच्चों को ठंड के मौसम में आगे कर प्रदर्शन करवाया जा रहा है, कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। यहाँ हमें समझना होगा कि सरकारी जमीन सार्वजनिक संपत्ति होती है किसी एक की बपौती नहीं। सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाने के प्रयास को अन्याय का रूप देना गलत है। देश संविधान से चलता है ना कि भावनात्मक या धार्मिक आधार पर। अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुका है तो नेताओं को बड़बोले बयान देने की बजाय अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए। वैसे हल्द्वानी में आंदोलन का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है उससे एक बात साबित हो गयी है कि शाहीन बाग कोई संयोग नहीं बल्कि प्रयोग था जोकि अब जगह-जगह दोहराया जा रहा है।

read more
Srei Samadhan scheme में 5,555 करोड़ रुपये के साथ एनएआरसीएल शीर्ष बोलीदाता
Business Srei Samadhan scheme में 5,555 करोड़ रुपये के साथ एनएआरसीएल शीर्ष बोलीदाता

Srei Samadhan scheme में 5,555 करोड़ रुपये के साथ एनएआरसीएल शीर्ष बोलीदाता कोलकाता। श्रेई समाधान योजना में 5,555 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ एनएआरसीएल शीर्ष बोलीदाता बनकर उभरी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकार समर्थित राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) श्रेई समूह की दो दबाव वाली संपत्तियों को हासिल करने की दौड़ में आगे रही है। उसने अन्य बोलीदाताओं के बीच 5,555 करोड़ रुपये की सबसे अधिक शुद्ध वर्तमान मूल्य (एपीवी) की बोली लगाई। उन्होंने बताया कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) द्वारा मंगलवार को आयोजित 10 घंटे की लंबी प्रक्रिया में पेश की गई एनएआरसीएल की बोली पिछली पेशकश के मुकाबले 1,000 करोड़ रुपये अधिक है।

read more
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, सामने आयी बड़ी जानकारी
Bollywood शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, सामने आयी बड़ी जानकारी

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, सामने आयी बड़ी जानकारी नई दिल्ली। वाईआरएफ की पठान का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 10 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाला है।  यह खबर निश्चित रूप से प्रशंसकों और दर्शकों को पागल करने वाली है। शराज फिल्म्स की रिलीज के बाद से ही लोग पठान के ट्रेलर के लिए शोर मचा रहे हैं। शाहरुख खान 1496 दिनों के बाद सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म पठान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन हिंदी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसके भारत और अंतरराष्ट्रीय बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत होने की उम्मीद है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की विशेषता वाली फिल्म का एक टीज़र और दो गाने पहले ही जारी कर दिए हैं, पठान की ट्रेलर रिलीज़ की तारीख पर जबरदस्त प्रत्याशा है।  इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | उर्फी जावेद को क्यो नहीं लगती ठंड?

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero