इन तरीकों को अपनाकर आप अपने सफेद बालों को कर सकते हैं काला आज के दौर में समय से पहले बालों का सफेद हो जाना एक आम समस्या है। अत्यधिक तनाव, चिंता, गलत खानपान, केमिकल्स का बालों पर उपयोग, सन एक्सपोजर और प्रदूषण ऐसे कई कारण है जो बालों के सफेद होने की वजह बनते हैं। आमतौर पर बालों के सफेद होने पर लोग डाई या मेहंदी आदि का इस्तेमाल करके उसे काला करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बालों को काला करने का यह तरीका टेंपरेरी है और कुछ दिन बाद ही बाल फिर से सफेद नजर आने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ ऐसे तरीके अपनाएं, जिससे आपके बाल फिर से काले नजर आने लग जाएं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो सफेद बालों की छुट्टी कर सकते हैं−
read moreTunisha Sharma Death मामले में शीजान खान की पुलिस रिमांड एक दिन बढ़ी टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान की पुलिस हिरासत 30 दिसंबर को समाप्त हो रही थी, जिसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। इस मामले में पुलिस ने शीजान की हिरासत को बढ़ाने की मांग की। इसके बाद वसई अदालत में पेश होने के बाद शीजान को एक दिन और हिरासत में रखने के आदेश दिए है। अदालत के आदेश के बाद पुलिस को 31 दिसंबर तक शीजान की कस्टडी मिल गई है। हालांकि पुलिस ने दो दिन के लिए कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी मगर ऐसा नहीं हुआ। अदालत में हुई पेशी के दौरान पुलिस ने जानकारी दी कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। शीजान पर आरोप है कि वो तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर करता था। पुलिस का कहना है कि शीजान और तुनिषा के धर्म अलग थे, ऐसे में उससे अभी कई स्तर पर पूछताछ करना काफी जरुरी है। शीजान का पुलिस हिरासत में रहना अहम है। पुलिस ने कहा कि जांच में ये सामने आया है कि शीजान तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए कहता था। तुनिषा पर बार बार इसका दबाव बनाता था। पुलिस ने अदालत के सामने ये दलील पेश की है। पुलिस का कहना है कि शीजान अपने बयानों से बार बार पलट रहा है। पुलिस का कहना है कि अगर मामले की जांच सही दिशा में करनी है तो शीजान का हिरासत में रहना काफी अहम है। व्हाट्सऐप को लेकर आई ये बातक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान (27) ने तुनिषा के आत्महत्या करने के बाद अज्ञात महिला के साथ व्हाट्सऐप पर की गई चैट को मिटा दिया है और वह अब उसे प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि शर्मा (21) द्वारा कथित तौर पर लिखा नोट टेलीविजन सेट से बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि ‘‘ वह साथी कलाकार के तौर पर मुझे पाकर प्रफुल्लित था।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस एक अन्य महिला से भी पूछताछ कर रही है, जो खान के संपर्क में थी। उन्होंने बताया कि खान और तुनिषा की व्हाट्सऐप चैट को भी खंगाला जा रहा है।
read moreपीएमएफएमई स्कीम क्या है? इसमें किसको और कितनी सब्सिडी मिलती है?
read moreहीराबेन मोदी के सादगीमय जीवन व आदर्शों से समूचा राष्ट्र प्रेरित होता रहेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे विश्वनायक गढ़ने वाली मां हीराबेन मोदी का निधन न केवल पुत्र के लिये बल्कि समूचे राष्ट्र के लिये एक अपूरणीय क्षति है, एक आघात है।। भारतीय मूल्यों एवं आदर्शों की शताब्दी यात्रा का विराम होना निश्चित ही देश के हर व्यक्ति के लिये शोक का विषय है, लेकिन यह वक्त शोक का नहीं, बल्कि उनके आदर्शों एवं जीवन-मूल्यों को आत्मसात करने का है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने माँ को बनाया। हीराबेन ऐसी ही विलक्षण मां थी, एक देवदूत थी। कहने को वह इंसान थी, लेकिन भगवान से कम नहीं थी। वह एक मन्दिर थी, पूजा थी और वह ही तीर्थ थी। वह न केवल नरेन्द्र मोदी की जीवनदात्री बल्कि संस्कार निर्मात्री थी, बल्कि इस राष्ट्र आदर्श मां थी। उनके निधन से ममत्व, संस्कार, त्याग, समर्पण, सादगी एवं आदर्शो का युग ठहर गया है।
read moreStock Market Update: साल 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद साल 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र 30 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बीच बेंचमार्क इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए। भारतीय शेयर बाजार की आज शुरूआत तेजी के हुई। दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। BSE Sensex में 293.
read moreRishabh Pant Accident | एक्सिडेंट में घायल ऋषभ पंत की होगी प्लास्टिक सर्जरी, डॉक्टर ने जारी किया हेल्थ बुलिटेन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और बाद में उसमें आग लग गई। पंत, जो कथित तौर पर खतरे से बाहर हैं, दुर्घटना होने पर दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे। शुरुआत में रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पंत को बाद में देहरादून के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर उनके सिर में चोट लगी है, साथ ही उनके दाहिने टखने में लिगामेंट की चोट है। इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant की भीषण कार दुर्घटना पर Urvashi Rautela का आया रिएक्शन, तस्वीरे शेयर करके कही ये बात
read moreजैसा नाना वैसा नाती, 1965 की हार से बौखलाए जुल्फिकार ने UN में कहा- Indian dogs are leaving, दूसरे देशों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया बिलावल भुट्टो ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन से इतर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार को महात्मा गांधी की बजाय हिटलर से प्रभावित बताया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। बिलावल ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया था। वैसे आपको बता दें कि भारत और भारतीयों को लेकर ये कोई पहली बार नहीं है जब भुट्टो परिवार की तरफ से ऐसी अमर्यादित भाषा इस्तेमाल की गई हो। इसके पहले बिलावल के नाना और पाकिस्तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो ने भी भारतीयों को कुत्ते कहकर संदर्भित किया था। इसे भी पढ़ें: Pakistan के प्रधानमंत्री ने मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया1965 युद्ध की शुरुआत अप्रैल में रन ऑफ कच्छ में पाकिस्तान के ऑपरेशन डेजर्ट हॉक से हुआ। भारत ने 28 अगस्त को हाजीपीर पर कब्जा कर लिया। इसके तुंरत बाद पाकिस्तान ने अपना तीसरा ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम शुरू कर दिया। 1 सितंबर को छम्ब से भारत में घुसकर वह अखनूर पुल तक आ पहुंचा। यहां से पाकिस्तान का ध्यान बंटाने के लिए भारत ने 6 सितंबर को पंजाब फ्रंट खोला और फौजें बरकी तक जा पहुंची, लाहौर अब दूर नहीं था। 1965 में पाकिस्तानियों ने भारत को सैन्य रूप से कम करके आंका था। वे सफल नहीं हुए। 1965 के युद्ध के समय सैन्य रूप से भारत का पलड़ा भारी था, संयुक्त राष्ट्र महासचिव यू थांट ने 3 सितंबर, 1965 को इस मामले को सुरक्षा परिषद में लाया। पहले पीएम शास्त्री ने एमसी छागला हमारे प्रतिनिधि के रूप में भेजने का निर्णय लिया। लेकिन फिर भुट्टो द्वारा कश्मीर राग और बदजुबानी का मुकाबला करने के लिए अपने विदेश मंत्री सरदार स्वर्ण सिंह को भेजने का फैसला किया। सिंह और भुट्टो एक-दूसरे को जानते थे क्योंकि वे लगभग छह महीने से बातचीत कर रहे थे, और सिंह के पास बेपरवाह लंबे समय तक बोलने में सक्षम होने का एक बड़ा उपहार था।इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन भारत को बातचीत के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए1965 में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन पर तैनात नटवर सिंह ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू में लिखे एक लेख में बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री स्वर्ण सिंह से कहा 'सर, हमें कुछ करना होगा। भुट्टो इस तरह के आपत्तिजनक भाषण देते हैं, और इससे बच जाते हैं, और हमें यूएनएससी को एक कड़ा संदेश देना होगा। तो उन्होंने कहा, "
read moreमहान फुटबॉलर पेले के निधन के बाद वायरल हुआ डिएगो माराडोना को दिया भावुक ट्रिब्यूट ब्राजील के फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पेले के निधन के बाद एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। ये मैसेज खुद ब्राजील के दिवंगत खिलाड़ी पेले ने अर्जेंटीना की शान और अपने दोस्त डिएगो माराडोना के लिए लिखा था। गौरतलब है कि पेले की तरह माराडोना को भी अपने समय का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता रहा है। मैराडोना के निधन पर दी थी पेले ने श्रद्धांजलिदरअसल वर्ष 2021 में डिएगो माराडोना के निधन पर पेले ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी थी। पेले ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया था। पेले ने लिखा था कि, कितनी दुखद खबर है। मैंने एक दोस्त और दुनिया ने एक लेजेंड खोया है। कहने के लिए काफी कुछ है मगर भगवान उनके परिवार को शक्ति दे। उम्मीद है एक दिन हम सब आसमान में फुटबॉल खेलेंगे। कैंसर से जूझ रहे थे पेलेबता दें कि पेले कोलन कैंसर की बीमारी से बीते एक वर्ष से जूझ रहे थे। लंबे समय से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। नवंबर के महीने में ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां लगातार उनकी सेहत गिर रही थी। उनका इलाज काफी समय से साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में चल रहा था। कैंसर से पीड़ित पेले के कई अंगों ने 29 दिसंबर को काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनका देर रात निधन हो गया। पेले विश्व फ़ुटबॉल के सबसे शानदार गोल स्कोररों में से एक थे, जिन्होंने ब्राज़ील की टीम को एक नहीं बल्कि तीन बार विश्व चैंपियन बनाया था। पेले की शख्सियत इतनी बड़ी है जो कि उनके रिकॉर्ड्स से पता चलती है। उन्होंने 1363 मैचों के दौरान 1279 गोल दागे थे। इस कारण उनक नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है। एक तरफ जहां पेले के निधन से फुटबॉल के एक युग का अंत हो गया है।
read more‘मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता’, PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बोलीं ममता बनर्जी, कार्यक्रम में कटौती की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि "
read moreसूखी खांसी से है परेशान तो अपनाएं यह उपाय, मिलेगा फायदा ठंड के मौसम में सूखी खांसी होना एक आम स्वास्थ्य समस्या है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक किसी को भी अपनी जद में ले सकती है। सूखी खांसी आपको बहुत अधिक असहज महसूस कराती है, क्योंकि यह आपके फेफड़ों या नाक मार्ग से बलगम, कफ या जलन को दूर करने में असमर्थ हैं। सर्दी या फ्लू होने के बाद सूखी खाँसी आपको हफ्तों तक जकड़ सकती है। ऐसे में इससे निपटने के लिए आप दवाई के अलावा कुछ अन्य उपाय भी अपना सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको इन उपायों के बारे में बता रहे हैं−
read moreSmriti Irani को मिला Rahul Gandhi की ‘Bharat Jodo Yatra’ में शामिल होने का निमंत्रण, उत्तर प्रदेश में एंट्री करने वाली है यात्रा एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए एक पत्र भेजा। कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने गुरुवार को अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा और भाजपा सांसद को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया। इसे भी पढ़ें: अपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा, 'मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा में आप सभी को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। मैंने सोचा कि सबसे पहले निमंत्रण पत्र अमेठी की सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को दिया जाए। मैं उनके पास पहुंचा। 28 दिसंबर को गौरीगंज में कैंप ऑफिस जाकर नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा.
read moreDalai Lama ने सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ एकजुट रुख की अपील की बोधगया। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने शुक्रवार को दुनिया भर के लोगों से सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ ‘‘एकजुट होकर’’ कदम उठाने की अपील की। दलाई लामा ने जापान में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बमों से हुई भारी तबाही को याद करते हुए यहां अपने संबोधन के दौरान कहा कि उन्हें हिरोशिमा जाने और वहां जिस स्तर की भारी तबाही हुई थी, उसे देखने का अवसर मिला था। छह और नौ अगस्त 1945 को जापान के शहर क्रमश: हिरोशिमा और नागासाकी पर दो परमाणु बम विस्फोट किए गए थे। प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान नागार्जुन के कार्यों पर अपना संबोधन शुरू करने से पहले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा से जापान के श्रद्धालुओं के एक समूह ने कालचक्र मैदान में संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें ज्योति मशाल भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ दुनिया भर के लोगों से ‘‘एकजुट होकर’’ खड़े होने की अपील करते हुए दलाई लामा ने कहा, ‘‘पहली बार मैंने बमबारी से बड़े पैमाने पर हुए विनाश को देखा.
read moreJapanese PM Kishida ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। किशिदा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’
read moreRishabh Pant की भीषण कार दुर्घटना पर Urvashi Rautela का आया रिएक्शन, तस्वीरे शेयर करके कही ये बात मुंबई (महाराष्ट्र): भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी कार दिल्ली से रुड़की के रास्ते में हम्मादपुर झाल के करीब नारसन बॉर्डर पर एक डिवाइडर से टकरा गई। हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) स्वपन किशोर के मुताबिक, ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कैप्शन के साथ सफेद पोशाक पहने हुए एक गुप्त तस्वीर पोस्ट की, "
read moreGold Rates: नये साल में 60,000 रुपये के स्तर को छू सकता सोना मुंबई। भारतीय बाजार में नये साल में अधिक निवेशकों के सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ने से 2023 में सोने की कीमत 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें मार्च में 2,070 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर से नवंबर में 1,616 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक आ गयी और उसके बाद से इसमें सुधार हो रहा है। 2022 की शुरुआत में सोने की कीमत करीब 1,800 डॉलर प्रति औंस थी। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस बहुमूल्य धातु की कीमत 1,803 डॉलर प्रति औंस है। जिंस बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) पर सोना 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जब रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 83 के करीब है।
read morePunjab में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में एक कमरे में सोते समय अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि माछीवाड़ा के पास एक कोल्ड स्टोरेज इकाई के परिसर में जिस कमरे में यह लोग सो रहे थे उसमें हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी। थाना प्रभारी निरीक्षक दविंदर पाल सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान एक चौकीदार जसबीर सिंह (50) और 53 वर्ष की एक महिला के रूप में हुई है। वे पास के गांव माछीवाड़ा के ही थे। सिंह ने कहा, “ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई क्योंकि कमरे में हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी।
read morePakistan के प्रधानमंत्री ने मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट किया। शरीफ ने ट्वीट किया ‘‘ मां को खोने से बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर मेरी ओर से शोक संवेदनाएं।’’
read moreअपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस सप्ताह ही उनकी तबियत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद 30 दिसंबर की सुबह 3.
read moreDelhi Metro: 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी नयी दिल्ली। नववर्ष की पूर्व संध्या पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्य दिल्ली में स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ब्लू लाइन पर पड़ने वाला राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, ऐतिहासिक कनॉट प्लेस क्षेत्र में स्थित है, जहां हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या और नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं।
read moreNIA ने तेलंगाना में PFI षड्यंत्र मामले में 11 व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तेलंगाना में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और युवाओं की भर्ती में शामिल होने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र बृहस्पतिवार को हैदराबाद में एनआईए की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन आरोपियों में 10 तेलंगाना से और एक आंध्र प्रदेश से है। यह मामला शुरू में 4 जुलाई को तेलंगाना के निजामाबाद जिले के छह-टाउन पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और बाद में 26 अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।
read moreUzbekistan Cough Syrup Death: स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, पूरा प्रोडक्शन बंद करने का दिया निर्देश उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विट करते हुए कहा कि खांसी की दवाई Dok1 Max में संदूषण की रिपोर्ट के मद्देनजर टीम द्वारा निरीक्षण के बाद, नोएडा इकाई में मैरियन बायोटेक की सभी निर्माण गतिविधियों को कल रात रोक दिया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है।इसे भी पढ़ें: कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत!
read moreJaishankar ने साइप्रस में कोणार्क चक्र का दौरा किया; दोनों देशों की गहरी मित्रता का प्रतीक बताया निकोसिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर साइप्रस की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान ‘कोणार्क चक्र’ देखने गए जो दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता का प्रतीक है। जयशंकर 29 से 31 दिसंबर तक साइप्रस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।दोनों देश अपने राजनयिक संबंध स्थापित होने की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। विदेश मंत्री जयशंकर बृहस्पतिवार को ‘कोणार्क चक्र’ देखने गए जिसे भारत ने वर्ष 2017 में साइप्रस को भेंट किया था। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ साइप्रस के विदेश मंत्री लोआनिस कासोउलिडेस और गृह मंत्री नोउरिस निकोस के साथ वहां के विदेश मंत्रालय में स्थापित कोणार्क चक्र देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वर्ष 2017 में भारत की ओर से भेंट किया गया, यह हमारे देशों के बीच मजबूत मित्रता का प्रतीक है।’’ जयशंकर ने साइप्रस के अपने समकक्ष लोआनिस कासोउलिडेस के साथ सार्थक चर्चा करने के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत साइप्रस मुद्दे के समाधान के तौर पर संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों पर आधारित द्वि-क्षेत्रीय संघ की ओर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’’
read moreLong Drive Pe Chal: मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को ऐसे करें तैयार, दुर्घटना से बचने के लिए रोड ट्रिपिंग में रखें इन बातों का ख्याल खुली सड़क, तेज सनसनाती हवा और शानदार नजारें। कुछ ऐसी ही ख्वाहिश हर लंबी दूरी की ड्राइव पर निकलने वाले ड्राइवर की होती है। सड़क यात्राएं एडवेंचर्स से भरी होती है क्योंकि ये आपको कई तरह के अनुभवों का भी अहसास कराती है। अगर आप लंबी दूरी की ड्राइव पर जा रहे हैं तो आपको पहले से ही यात्रा की योजना बना लेनी चाहिए। जब आप यात्रा के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो आप भ्रमित हो सकते हैं, और एक सुखद यात्रा थकाऊ में तब्दील सकती है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए, आपको ड्राइविंग व्हिल पर आने से पहले लंबी ड्राइव की तैयारी के लिए कुछ खास कदम स्टेप्स उठाने चाहिए। ये टिप्स आपको वहां सुरक्षित और आराम से पहुंचने में मदद कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें: Vande Bharat को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में Mamata Banerjee ने मंच पर बैठने से किया इनकार, लगे जय श्रीराम के नारेहल्दी पाउडर का एक पाउचलॉन्ग ड्राइव की तैयारी के लिए हमारे सुझाए गए सुझावों में, यह संभवतः सबसे रचनात्मक चीजों में से एक है। हल्दी सीलेंट का काम करती है। अगर आप खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं जहां आपकी कार के रेडिएटर ने काम करना बंद कर दिया है, तो आप रेडिएटर में हल्दी पाउडर डाल सकते हैं और यह लीकेज को कवर कर देगा। याद रखें कि इस उपाय का उपयोग केवल उस स्थिति में किया जा सकता है जहां रिसाव के कारण रेडिएटर ने काम करना बंद कर दिया हो।अपने सोने का समय रखें बचाकर इससे पहले कि आप यात्रा शुरू करें, जान लें कि यह थकाऊ होने वाली है। अपने ऊर्जा भंडार को बढ़ाने के लिए यात्रा से पहले लगातार दो रातों के लिए कम से कम 7 घंटे की नींद लें। इसके साथ ही रात में 1 से 3 बजे के बीच गाड़ी चलाने से बचें क्योंकि आपके शरीर का तापमान कम होता है और आप स्वाभाविक रूप से नींद का अहसास महसूस करते हैं।शरीर को करें रिफ्यूलअपनी ऊर्जा को ईंधन दें और सुनिश्चित करें कि आप ताजा और ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं। लंबी ड्राइव के दौरान स्वस्थ भोजन लें जो आपको शक्ति प्रदान करें। साथ ही जंक फूड या ऑयली फूड न खाएं क्योंकि ये आपको सुस्ती का एहसास कराते हैं। ड्राई फ्रूट्स ड्राइव करते समय सबसे अच्छा स्नैकिंग विकल्प है।इसे भी पढ़ें: मां को अंतिम विदाई देने के बाद PM Modi ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडीवाहन जांचकिसी भी सड़क यात्रा की प्रारंभिक तैयारी उस वाहन को तैयार करने से शुरू होती है जिसमें आप यात्रा करने जा रहे हैं। आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र), पीयूसी (प्रदूषण नियंत्रण में) और बीमा कागजात जैसे सभी कागजात की जांच करना सुनिश्चित करें। उनकी समाप्ति तिथियों की भी जाँच करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अंतरराज्यीय यात्रा करते हैं तो आपको अपने वाहन के दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। किसी विश्वसनीय ईंधन पंप स्टेशन से अपने वाहन में पहले ही ईंधन भर लें।वायु दाब नापने का यंत्रलंबी सड़क यात्रा के दौरान टायर के दबाव की नियमित जांच होनी चाहिए। लंबी दूरी तक ड्राइविंग करने से आपके वाहन के टायरों पर इसका असर पड़ता है, अगर पर्याप्त हवा का दबाव बनाए नहीं रखा जाता है तो वे फट सकते हैं। हो सके तो अपने साथ फुट एयर पंप भी रखें।अतिरिक्त टूलकिटअधिकांश वाहन एक बुनियादी टूलकिट के साथ आते हैं। वे आम तौर पर बहुत न्यूनतर होते हैं और लंबी ड्राइव के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते हैं। एक अतिरिक्त टूलकिट ले जाने की सलाह दी जाती है जिसमें विभिन्न आकार के पेचकश, सरौता और एक अतिरिक्त काला टेप शामिल होना चाहिए।हाइड्रेटेड रहेंअधिकतम ऊर्जा के लिए, अपनी पानी की आपूर्ति को अच्छी तरह से स्टॉक करके रखें। इससे बाथरूम के दौरे बढ़ सकते हैं, लेकिन आपको थकान या मिचली महसूस नहीं होगी।अपने स्टॉप की योजना बनाएंअपनी यात्रा की योजना बनाना और रुकने के प्वाइंट्स तय करना हमेशा एक अच्छा विचार है। यह उन आवश्यक सुझावों में से एक है जिन्हें आपको लंबी ड्राइव के दौरान ध्यान में रखना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार आपको हर 2 घंटे के बाद अपने हाथ-पैरों को स्ट्रेच करने के लिए ब्रेक लेना चाहिए।च्युइंगम चबाकरसच में गम चबाओ?
read moreआतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। सेना के एक बयान में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, प्रांत के कुर्रम जिले में पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी भी मारे गए। इन सैनिकों की पहचान सूबेदार शुजा मुहम्मद (43), खुजदार नाइक मुहम्मद रमजान (32) और सुक्कुर सिपाही अब्दुल रहमान (30) के रूप में हुई है। बयान में कहा गया है कि दोनों तरफ से मुठभेड़ तब हुई जब सैनिकों ने अफगान सीमा के पास एक पूर्व आतंकवादी गढ़ में एक ठिकाने पर छापा मारा। बयान में कहा गया कि क्षेत्र से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए छापेमारी की गई। बयान के अनुसार, ‘‘पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे बहादुर सैनिकों के ऐसे बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।’’
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero