होटल के जिस कमरे में Lionel Messi ने देखा था World Champion बनने का सपना, अब उसमें रुकना नहीं होगा संभव अर्जेंटीना की टीम ने इस बार कतर में हुए विश्व कप 2022 में पेनल्टी शूटआउट में विजेता बनकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ विश्व कप जीतने का सपना भी अर्जेंटीना का पूरा हो गया है। लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम ने खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी ने खुद को ना सिर्फ GOAT साबित किया है बल्कि इतिहास में भी अपना नाम शुमार कर लिया है।बता दें कि अर्जेंटीना की टीम लियोनेल मेसी के नेतृत्व में फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीतने के लिए पहुंची थी। इस टूर्नामेंट के दौरान अर्जेंटीना की टीम कतर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रुकी थी। इसी हॉस्टल में मेसी की टीम ने विश्व चैंपियन बनने का सपना देखा था। पूरी टीम ने इस सपने को पूरा भी किया था। अब हॉस्टल का वो कमरा जो मेसी के सपने का साझेदार रहा था वो अब इतिहास बनने जा रहा है। दरअसल कतर यूनिवर्सिटी के मुताबिक अर्जेंटीना की टीम जिस कमरे में रुकी थी वो कमरा अब किसी अन्य व्यक्ति के रुकने के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक अब इस कमरे को म्यूजियम के रूप में तब्दिल किया जाएगा। यानी वो कमरा अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। जानकारी के मुताबिक इस कमरे को म्यूजियम के तौर पर बनाया जाएगा। इस म्यूजियम को सिर्फ विजिटर्स के लिए खोला जाएगा। वहीं म्यूजियम बनने के बाद इस कमरे में किसी के रुकने की व्यवस्था नहीं हो सकेगी। कतर यूनिवर्सिटी ने लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना की ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के उद्देश्य से ये फैसला किया है। इस म्यूजियम के निर्माण से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। ये म्यूजियम युवाओं को फुटबॉल खेलने प्रति प्रेरित कर सकेगी। इस संबंध में कतर यूनिवर्सिटी की पीआर डायरेक्टर हितमी अल हितमी ने मीडिया को बताया कि अर्जेंटीना की टीम जिस जगह रुकी थी वो म्यूजियम बनेगा। खिलाड़ी जिस जगह जैसे रहे थे, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कमरे ऐसे ही रहेंगे और इन्हें म्यूजियम में बदला जाएगा। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब किसी खाड़ी देश में फीफा विश्व कप का आयोजन किया गया था। फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में 18 दिसंबर को हुआ था। इस मुकाबले में फ्रांस की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराया था।
read moreरेड कॉर्पेट और मोदी मेजबान, दुनिया के सबसे ताकतवर लीडर मेहमान, 2023 में भारत मिशन 20-20, जानें पूरा कैलेंडर रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की चौखट पर चीन की आक्रामकता ने वैश्विक भू-राजनीति में उथल-पुथल मचाई और अब भारत कूटनीतिक और सैन्य मोर्चों पर चुनौतियों और अवसरों के साथ 2023 में प्रवेश कर रहा है। जैसा कि भारत इस वर्ष G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर है, दिल्ली दुनिया के सामने आने वाले मुद्दों पर बातचीत को आकार देगी। 2023 का साल भारत और नरेंद्र मोदी दोनों के लिए बहुत खास होने वाला है। हिन्दुस्तान दुनिया के 20 ताकतवर मुल्कों का मेजबान बनेगा। 23 जनवरी से ही पूरी दुनिया की नजर नरेंद्र मोदी पर टिकी होगी। दिसंबर का आखिरी हफ्ता भी बड़ी हलचल वाला है। नरेंद्र मोदी दुनिया में एकलौते ऐसे लीडर हैं, जिनके पास पुतिन का भी फोन आया और जेलेंस्की का भी। रूस और यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षो ने हॉटलाइन पर मोदी को युद्ध का अपडेट दिया। इसके साथ ही दिसंबर के आखिरी हफ्ते की इंटरनेशनल रेटिंग भी आ गई है। सारी रेटिंग, रैकिंग में इंडिया टॉप फाइव में है। जी-20 से क्या मिलेगा?
read moreStock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी उछाल के साथ बंद भारतीय शेयर बाजार की आज शुरूआत कमजोर हुई। दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुए। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। BSE Sensex में 223.
read moreUkriane War: यूक्रेन पर एक और भीषण रूसी मिसाइल हमला कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अनेक क्षेत्र बृहस्पतिवार को रूस के मिसाइल हमले का सामना कर रहे हैं जो राष्ट्रीय अवसंरचना पर सिलसिलेवार हमले का ताजा मामला है। देश के कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को तड़के हवाई हमले के प्रति चौकन्ने करने वाले सायरन बजने लगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलयाक ने कहा कि रूस ने 120 से अधिक मिसाइलों से हमला किया है। कीव में क्षेत्रीय प्रशासन ने कहा कि जारी मिसाइल हमले से बचाव के लिए वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है। कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गयी। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में अनेक विस्फोट हुए हैं। पोलैंड की सीमा से लगे ल्वीव शहर में भी विस्फोटों की आवाज सुनी गयी। यह जानकारी वहां के मेयर एंड्रिय सोदोवी ने दी। विभिन्न क्षेत्रों में यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि कुछ रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया। यूक्रेन के दक्षिणी माइकोलैव प्रांत के गवर्नर वितालिय किम ने कहा कि काला सागर के ऊपर पांच मिसाइलों को मार गिराया गया। यूक्रेनी सेना की एक कमान ने कहा कि सुमी क्षेत्र में दो मिसाइलों को मार गिराया गया। कीव के जिला प्रशासन ने कहा कि वहां दार्नित्स्की में दो निजी इमारतों को रूसी मिसाइल हमलों में नुकसान पहुंचा है।
read moreTunisha Sharma Suicide | ‘तुनिषा शर्मा से मारपीट करते थे शीजान खान’, एक्ट्रेस की दोस्त रय्या लबीब का दावा टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अभिनेत्री ने अपने अली बाबा के सह-कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली। 20 वर्षीय अभिनेत्री का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को हुआ था। जबकि शीज़ान अभी भी पुलिस हिरासत में है, मॉडल-अभिनेत्री रय्या लबीब, जो खुद को तुनिषा शर्मा की दोस्त होने का दावा करती हैं, ने दावा किया है तो शीजान खान से पूर्व में तुनिषा के साथ मारपीट भी की थी।
read moreयूट्यूबर और अभिनेत्री Riya Kumari की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, परिवार ने जताया था शक झारखंड की 32 वर्षीय अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने संभावना जताई है कि घटना को अंजाम देने में प्रकाश सिंह का हाथ हो सकता है। प्रकाश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। ऐसे हुई थी घटनाबता दें कि अभिनेत्री रिया कुमारी की 28 दिसंबर की सुबह छह बजे झारखंड से कोलकाता आने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी है। तीन अज्ञात लोगों ने अभिनेत्री की हत्या को अंजाम दिया है। कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर बागनान में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान रिया अपने पति प्रकाश, एक फिल्म निर्माता और अपनी ढाई वर्ष की बेटी के साथ कोलकाता जा रही थी। घटना के बाद रिया को अस्पताल ले जाया गया मगर उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार ने लगाया हत्या का आरोपहत्या के बाद दिवंगत अभिनेत्री के परिवार ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री रिया की हत्या करवाई गई है। पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है। पुलिस को रिया के पति के बयान में शक की संभावना थी। पुलिस को शक था कि पति ने झूठा बयान दिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर रिया को ईशा आलिया के नाम से जाना जाता था। बता दें कि रिया कुमारी मूल रूप से झारखंड की अभिनेत्री और यूट्यूबर थी। रिया के पति प्रकाश कुमार फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने शॉर्ट फिल्में और एड फिल्में बनाई है। फिल्में प्रोड्यूस करने के अलावा वो माइंस के कारोबार से भी जुड़े है।
read moreक्या भारत को आजादी दिलाने में कांग्रेस का ही रहा है योगदान?
read moreGold Prices: कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट नयी दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 54,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 81 रुपये यानी 0.
read moreविकसित देशों की नागरिकता ले रहे कुछ भारतीय, देश की आर्थिक प्रगति को ही दर्शा रहे हैं केंद्र सरकार ने दिनांक 9 दिसम्बर 2022 को भारतीय संसद को सूचित किया कि वर्ष 2011 से 31 अक्टूबर 2022 तक 16 लाख भारतीयों ने अन्य देशों, विशेष रूप से विकसित देशों, की नागरिकता प्राप्त कर ली है। इसकी वर्षवार जानकारी भी प्रदान की गई है- वर्ष 2011 में 122,819 भारतीयों ने अन्य देशों की नागरिकता प्राप्त की थी, इसी प्रकार वर्ष 2012 में 120,923 भारतीय; वर्ष 2013 में 131,405 भारतीय; वर्ष 2014 में 129,328 भारतीय; वर्ष 2015 में 131,489 भारतीय; वर्ष 2016 में 141,603 भारतीय; वर्ष 2017 में 133,049 भारतीय; वर्ष 2018 में 134,561 भारतीय; वर्ष 2019 में 144,017 भारतीय; वर्ष 2020 में 85,256 भारतीय; वर्ष 2021 में 163,370 भारतीय एवं वर्ष 2022 में (31 अक्टूबर तक) 183,741 भारतीयों ने अन्य देशों की नागरिकता प्राप्त की। वर्ष 2011 से यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है केवल वर्ष 2020 को छोड़कर, क्योंकि इस वर्ष कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी जकड़ में ले लिया था। जिन भारतीयों ने हाल ही के वर्षों में अन्य देशों में नागरिकता प्राप्त की है, उनमें से अधिकतम भारतीयों ने अमेरिका में नागरिकता प्राप्त करने के उपरांत भारतीय नागरिकता छोड़ी है। वर्ष 2021 में 78,284 भारतीयों ने अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की जो वर्ष 2020 में 30,828 भारतीयों द्वारा अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की गई संख्या से बहुत अधिक है। भारतीय किन कारणों के चलते अन्य देशों में नागरिकता प्राप्त कर रहे हैं, इस विषय पर विचार करने पर ध्यान में आता है कि इसके पीछे दरअसल कई आर्थिक कारण ही जिम्मेदार हैं। सबसे पहिले तो भारत में लगातार तेजी से हो रहे आर्थिक विकास के चलते कई भारतीय अन्य देशों में अपना व्यवसाय फैला रहे हैं, इस व्यवसाय की देखभाल करने के उद्देश्य से कई भारतीय परिवार अपने कुछ सदस्यों को अन्य देशों विशेष रूप से विकसित देशों में नागरिकता प्रदान करवा रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में जारी नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति केवल एक देश की नागरिकता प्राप्त कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति ने अमेरिकी नागरिकता प्राप्त कर ली है तो उसे भारतीय नागरिकता छोड़नी होगी। दूसरे, विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी जैसे तकनीकी क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त भारतीय नौजवानों को रोजगार के अधिकतम अवसर विकसित देशों में ही उपलब्ध हो रहे हैं, और इन देशों में वेतन भी भारत की तुलना में बहुत अधिक प्राप्त होता है। आज अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक जो उच्च शिक्षा एवं उच्च कौशल वाले क्षेत्रों में कार्यरत हैं उनका औसत वेतन प्रतिवर्ष 125,000 डॉलर से अधिक है जबकि अमेरिका में निवास कर रहे नागरिकों का औसत वेतन प्रतिवर्ष लगभग 70,000 डॉलर के आसपास है। एक तो नौकरियों की अधिक उपलब्धता दूसरे बहुत अधिक वेतन, ये बहुत महत्वपूर्ण कारक हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त भारतीयों को अन्य देशों में रोजगार प्राप्त करने हेतु आकर्षित कर रहे हैं। तीसरे, कई विकसित देशों ने अन्य देशों के नागरिकों को शीघ्रता से नागरिकता प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष निवेश योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत यदि कोई विदेशी नागरिक इन देशों में एक पूर्व निर्धारित राशि का निवेश करता है एवं पूर्व निर्धारित संख्या में रोजगार के नए अवसर उस देश में निर्मित करता है तो उसे उस देश की नागरिकता ‘गोल्डन वीजा रूट’ के अंतर्गत शीघ्रता से प्रदान कर दी जाती है। इसी कारण के चलते भी कई भारतीय इन देशों में अपनी बहुत बड़ी राशि का निवेश कर रहे हैं एवं इस चैनल के माध्यम से इन विकसित देशों की नागरिकता प्राप्त कर रहे हैं। वर्ष 2021 में इंग्लैंड में ‘गोल्डन वीजा रूट’ के माध्यम से बसने हेतु प्राप्त की जाने वाली जानकारी प्राप्त करने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या वर्ष 2021 में 54 प्रतिशत बढ़ गई। अब तो इस प्रकार की योजनाएं यूरोपीय देश, पुर्तगाल, माल्टा, ग्रीस, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड आदि भी लागू कर भारतीयों को अपने अपने देशों में आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।इसे भी पढ़ें: विदेश में रह रहे भारतीय मूल के नागरिक भारत के आर्थिक विकास को गति देने में दे रहे अपना योगदानचूंकि भारत आर्थिक क्षेत्र में पिछले लगभग 8-9 वर्षों से लगातार तेजी से विकास कर रहा है, अतः पूरे विश्व के लिए एक आकर्षण का क्षेत्र बना हुआ है। भारत में विदेशी निवेश बहुत तेज गति से बढ़ रहा है एवं कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भारत में अपनी औद्योगिक एवं विनिर्माण इकाईयों की लगातार स्थापना कर रही हैं, इससे कई भारतीयों ने भी आर्थिक क्षेत्र में अकल्पनीय तरक्की हासिल की है जिसके चलते कई भारतीय अपनी व्यावसायिक इकाईयों को अन्य देशों विशेष रूप से विकसित देशों में भी स्थापित कर अपने व्यवसाय को वैश्विक स्तर पर फैलाना चाहते हैं इसलिए यह देश इस वर्ग को एक आकर्षण के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वैसे भी अब पूरा विश्व ही एक तरह से वैश्विक गांव का रूप ले चुका है। देश में लगातार तेज गति से हो रहे आर्थिक विकास के चलते कई भारतीयों की आर्थिक स्थिति में इतना अधिक सुधार हुआ है कि वे सपरिवार कई विकसित देशों की, पर्यटन की दृष्टि से, यात्रा पर जाने लगे हैं। वर्ष 2019 में 252,71,965 भारतीयों ने अन्य देशों की यात्रा की है, कोरोना महामारी के चलते यह संख्या वर्ष 2020 में 66,25,080 एवं वर्ष 2021 में 77,24,864 पर आकर कम हो गई थी परंतु वर्ष 2022 में (31 अक्टूबर तक) पुनः तेजी से बढ़कर 183,12,602 हो गई है। विकसित देशों की यात्रा के दौरान ये भारतीय वहां रह रहे नागरिकों के रहन सहन के स्तर एवं बहुत आसान जीवन शैली से बहुत अधिक प्रभावित होकर इन देशों की ओर आकर्षित होते हैं। भारत में आने के बाद ये परिवार लगातार यह प्रयास करना शुरू कर देते हैं कि किस प्रकार इनके बच्चों को इन विकसित देशों में रोजगार प्राप्त हों और मौका मिलते ही अर्थात रोजगार प्राप्त होते ही कई भारतीय इन विकसित देशों में बसने की दृष्टि से चले जाते हैं। साथ ही, आज लाखों भारतीय विदेशों में उच्च शिक्षा एवं उच्च कौशल युक्त क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने एवं अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने के उद्देश्य से विकसित देशों की ओर रूख कर रहे हैं क्योंकि इन देशों में इन भारतीयों को तुलनात्मक रूप से बहुत अधिक वेतन प्राप्त हो रहा है। इन विकसित देशों में भारतीय मूल के नागरिकों को वहां की नागरिकता प्राप्त होते ही वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी इन देशों में बुला लेते हैं एवं सपरिवार इन विकसित देशों में बस जाते हैं। मोर्गन स्टैन्ली द्वारा वर्ष 2018 में इकोनोमिक टाइम्ज़ में प्रकाशित एक प्रतिवेदन में बताया है कि वर्ष 2014 से वर्ष 2018 के बीच भारत से डॉलर मिलिनायर की श्रेणी के 23,000 भारतीयों ने अन्य देशों में नागरिकता प्राप्त की। डॉलर मिलिनायर उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसकी सम्पत्ति 10 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक रहती है। इसी प्रकार, ग्लोबल वेल्थ मायग्रेशन रिव्यू आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में डॉलर मिलिनायर की श्रेणी के 7,000 भारतीयों ने अन्य देशों, विशेष रूप से अमेरिका, में नागरिकता प्राप्त की है। उक्त संख्या भारत में डॉलर मिलिनायर की कुल संख्या का 2.
read moreUnited Cup: फ्रिट्ज और कीज ने अमेरिका को मिश्रित टीम में 2-0 की बढ़त दिलाई सिडनी। टेलर फ्रिट्ज और मैडिसन कीज ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिका को यूनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां चेक गणराज्य पर 2-0 से बढ़त दिलाई। फ्रिट्ज ने जिरी लेहेका को 6-3, 6-4 से हराया जबकि कीज ने ग्रुप सी के अगले मैच में मैरी बूज़कोवा पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। प्रत्येक ग्रुप में पांच मैच खेले जाएंगे जिनमें पुरुष और महिला एकल के दो-दो मैच तथा मिश्रित युगल का एक मैच शामिल है।
read moreGodrej Properties ने आवासीय परियोजना के विकास के लिए गुरुग्राम में नौ एकड़ भूमि खरीदी नयी दिल्ली। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में नौ एकड़ भूमि खरीदी है और उसका अनुमान है कि यहां आवासीय परियोजना के विकास से उसे 2,500 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलेगा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को इस बारे में सूचित किया। हालांकि सौदे के मूल्य के बारे में जानकारी नहीं दी गई। इसमें बताया गया कि इस भूमि पर 16 लाख वर्गफुट की महंगी आवासीय परियोजना का विकास किया जाएगा। परियोजना का अनुमानित राजस्व करीब 2,500 करोड़ रुपये है।
read moreRecipe Of The Day: सेहत के लिए फायदेमंद पंचरत्न दाल बनाने का आसान तरीका पंचरत्न दाल के लिए पांच प्रकार की दाल समान मात्रा में ली जाती हैं, पंचरत्न दाल से आपको पांच तरह की दालों के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। यह आपको भरपूर पोषण देने के साथ ही सेहत से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी सहायक है। इससे आपको प्रोटीन के साथ फास्फोरस, मैग्नीशियम और कैल्शियम की प्राप्ति होती है। जानते हैं पंचरत्न दाल बनाने की रेसिपी-
read moreकैटरीना कैफ और विकी कौशल राजस्थान में मना रहे है अपने नये साल का जश्न, शेयर की तस्वीरें कटरीना कैफ और विकी कौशल का राजस्थान से खास कनेक्शन है। इस जोड़े ने 2021 में महाराजाओं की भूमि में शादी की और एक बार अपना नया साल सेलेब्रेट करने के लिए अब वापस आ गए हैं। पावर जोड़ी राजस्थान में नए साल का जश्न मना रही हैं। कैटरीना और विक्की को कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था क्योंकि कहा जा रहा था कि वे किसी अनजान जगह जा रहे हैं। कैटरीना ने आज अपने वेकेशन से कुछ तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों को गंतव्य स्थान की पहचान कराने में मदद की।
read moreईरान में खुदाई के दौरान मिला मंदिर, खोजकर्ताओं को ऐतिहासिक साइट पर मिले अवशेष ईरान में खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को एक प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले है। इन अवशेषों के मिलने से जानकार काफी हैरान हैं। ईरान में मंदिर के अवशेष मिलने से यहां की सभ्यता और समाज को लेकर काफी अहम जानकारी सामने आ सकती है। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि ये अवशेष ससनीद साम्राज्य के हो सकते है।
read moreSupertech ने 9,705 फ्लैटों के कब्जे अधिभोग प्रमाण-पत्र मिले बगैर दिए: रिपोर्ट नयी दिल्ली। कर्ज में दबी रियल्टी कंपनी सुपरटेक के अंतरिम समाधान पेशेवर ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कहा गया है कि इस कंपनी ने संबंधित विकास प्राधिकरणों से अधिभोग प्रमाण-पत्र (ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट या ओसी) प्राप्त किए बगैर ही 18 आवासीय परियोजनाओं में 9,705 फ्लैट घर मालिकों को सौंप दिए। अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) हितेश गोयल ने कंपनी के बारे में स्थिति रिपोर्ट राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) को सौंपी। सुपरटेक ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के इस वर्ष 25 मार्च के आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण में चुनौती दी है। नसीएलटी ने कंपनी के खिलाफ दीवाला कार्यवाही शुरू की थी। यह मामला अभी एनसीएलएटी के समक्ष लंबित है। यह स्थिति रिपोर्ट उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में 18 आवासीय परियोजनाओं से संबंधित है। इसे एनसीएलएटी को 31 मई को सौंपा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘प्रबंधन से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 148 टॉवर/भूखंड/विला में करीब 10,000 आवास ऐसे हैं जिनमें कब्जे की पेशकश ओसी मिले बगैर ही की गई। इनमें से 9,705 फ्लैट मालिकों ने ओसी के बगैर ही कब्जा ले लिया। इन परियोजनाओं में ग्रेटर नोएडा में इको-विलेज-1 में ओसी के बगैर सर्वाधिक3,171 कब्जे दिए गए।
read moreEnglish Premier League: हैलैंड का रिकॉर्ड, मैनचेस्टर सिटी ने लीड्स को 3-1 से हराया लीड्स। एरलिंग हैलैंड के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में लीड्स को 3-1 से पराजित किया। हैलैंड ने दो गोल दागे और इस तरह से वह सबसे कम मैचों में 20 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। नार्वे के स्टार फुटबॉलर ने 14 मैचों में यह कारनामा किया। उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहां,‘‘ स्ट्राइकर होने के नाते मैं दो गोल और कर सकता था, लेकिन यही जिंदगी है। मैं क्या कर सकता हूं। मुझे और अभ्यास करना होगा।’’
read moreराजीव गांधी, मनमोहन सिंह से लेकर वर्तमान सरकार तक: PM मोदी के कारण मिली कामयाबी?
read moreTunisha Sharma Suicide: पुलिस पूछताछ के दौरान कई बार रो पड़े शीजान, बयान भी बदला दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान इन दिनों पुलिस हिरासत में हैं जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने जानकारी दी है कि पूछताछ के दौरान एक बार शीजान बिलकुल टूट चुका है। तुनिषा के बारे में बात करते करते शीजान खुद को संभाल नहीं सके और जोर से रोने लगे। पुलिस के मुताबिक शीजान खान पूछताछ में कई तरह की बातें बता रहे है। जानकारी के मुताबिक शीजान शुरुआत में चुप थे मगर हाल ही में उनका भावनाओं पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। कई बार पूछताछ के दौरान वो सवालों के जवाब देने में भी सक्षम नहीं होते है।
read moreMallikarjuna: ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां संयुक्तरूप में विराजमान हैं शिव-पार्वती 12 ज्योतिर्लिंग देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित है, इनमें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व है जिससे शिवभक्तों की आस्था जुड़ी हुई है, मल्लिका अर्थात माँ पार्वती और अर्जुन यानि भगवान शिव दोनों के संयुक्त रूप को मल्लिकार्जुन कहा गया। मल्लिकार्जुन से जुड़ी पौराणिक कथा
read moreमुकेश अंबानी बच्चों को सौंपेंगे अलग-अलग कारोबार, उनके लिए तय किए लक्ष्य नयी दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के लिए लक्ष्य तय किए हैं जिन्हें वह दूरसंचार, खुदरा और नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी देने वाले हैं। धीरूभाई अंबानी की जयंती पर मनाए जाने वाले रिलायंस फैमेली डे के अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आत्म परिवर्तन की विस्तृत यात्रा पर चल पड़ी है। बुधवार शाम को अपने संबोधन में अंबानी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 के अंत में रिलायंस अपने स्वर्णिम दशक की आधी दूरी तय कर चुकी होगी। अब से पांच साल बाद, रिलायंस की स्थापना को 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे।’’ उनका संबोधन मीडिया के लिए बृहस्पतिवार को जारी किया गया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सभी व्यवसायों और पहलों के नेताओं और कर्मचारियों से मेरी जो उम्मीदें हैं, उनका मैं यहां जिक्र कर रहा हूं।’’ मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश दूरसंचार व्यवसाय की कमान संभालेंगे, बेटी ईशा खुदरा कारोबार संभाल रही हैं। छोटे बेटे अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे। अंबानी ने कहा, ‘‘आकाश की अध्यक्षता में जियो भारतभर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क शुरू कर रहा है और जिस रफ्तार से इस सेवा की शुरुआत की जा रही है वह दुनियाभर में सबसे तेज है।’’ उन्होंने यह भी बताया कि जियो 5जी की सेवा 2023 में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। उद्योगपति ने कहा कि ईशा के नेतृत्व में खुदरा व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा खुदरा व्यवसाय, सभी श्रेणी के उत्पादों में, भारत में बहुत ही व्यापक और गहरी पहुंच वाले कारोबार में रूप में उभरा है।’’
read moreऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर श्रृंखला जीती, श्रृंखला में 2-0 से आगे मेलबर्न। स्पिनर नाथन लियोन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया अब चार जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 385 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और उसकी पूरी टीम 204 रन पर आउट हो गई।
read moreIndia and Pakistan टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है मेलबर्न मेलबर्न। भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल टी20 विश्वकप के दौरान खेले गए मैच की सफलता को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) इन दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से बातचीत की। एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने अक्टूबर में यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच की जबरदस्त सफलता को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के आयोजन में दिलचस्पी दिखाई है। इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे। फॉक्स ने एसईएन रेडियो से कहा,‘‘ निश्चित तौर पर एमसीजी में लगातार तीन टेस्ट मैचों का आयोजन शानदार होगा। हर बार स्टेडियम खचाखच भरा होगा। हमने इस बारे में जानकारी ली है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है। मैं जानता हूं कि (विक्टोरिया) सरकार ने भी ऐसा किया है। मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बेहद जटिल है इसलिए मेरा मानना है कि संभवत: यह बहुत बड़ी चुनौती है।’’ फॉक्स ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में आईसीसी से बात करता रहेगा और इस पर जोर देता रहेगा। जब आप दुनिया भर में कई स्टेडियमों को खाली देखते हैं तो ऐसे में मुझे लगता है खचाखच भरा स्टेडियम और वहां का माहौल खेल के लिए बेहतर होगा।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला आखिरी बार 2007 में खेली गई थी। इसके बाद उनका सामना आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में ही हुआ है।
read moreBirthday Special: बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार जिसकी झलक पाने को बेताब रहते थे फैन्स बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना, जिनकी लोकप्रियता इतनी थी कि लड़किया इनको अपने खून से खत लिखती थी। राजेश खन्ना के हिस्से में 74 गोल्डन जुबिली हिट्स है। जितनी लोकप्रियता राजेश खन्ना को मिली उतनी आज तक किसी अभिनेता को नहीं मिल पाई। राजेश किसी भी रोल में अपने अभिनय से जान डाल देते थे।
read moreयोगी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि दी लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि मानव सभ्यता के लिए उनका जीवन अनमोल पाथेय है। योगी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, “अधर्म और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के अनन्य प्रतिमान, अद्वितीय योद्धा, सिखों के दशम गुरु, महान संत, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन!
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero