संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में घुसेंगे जैसे चीन भारतीय क्षेत्र में घुसा
National संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में घुसेंगे जैसे चीन भारतीय क्षेत्र में घुसा

संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में घुसेंगे जैसे चीन भारतीय क्षेत्र में घुसा महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद बढ़ने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बुधवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि जिस तरह चीन भारतीय क्षेत्र में ‘घुसा’, उसी तरह वे भी इस पड़ोसी दक्षिणी राज्य में घुसेंगे। दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में तनाव के बीच, महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा है कि अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई गैर-जिम्मेदाराना बयान देना बंद नहीं करते, तो महाराष्ट्र को अपने बांधों से पड़ोसी राज्य को पानी मुहैया करने के बारे में फिर से विचार करना होगा। एक दिन पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता जयंत पाटिल ने कहा था कि महराष्ट्र को कर्नाटक पर नकेल कसने के लिए अपने बांधों की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए। राउत ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस तरह से चीन घुसा(भारतीय क्षेत्र में), हम वैसा ही कर्नाटक में करेंगे। हमें ऐसा करने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम वार्ता के जरिये मुद्दे का हल करना चाहते हैं, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री (अपने बयानों से) हर चीज को निशाना बना रहे हैं। महाराष्ट्र में एक कमजोर सरकार है और इसलिए वह उस राज्य (कर्नाटक) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।’’ देसाई ने नागपुर में विधान भवन परिसर में दिन में संवाददाताओं से बातचीत में कर्नाटक सरकार द्वारा महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं देने के रुख पर सवाल उठाए। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने कर्नाटक के साथ राज्य के सीमा विवाद पर अदालत में लंबित एक मामले के लिए कानूनी टीम के साथ समन्वय के लिए कैबिनेट सदस्यों चंद्रकांत पाटिल और शंभूराज देसाई को नोडल मंत्री नियुक्त किया था। कर्नाटक विधानमंडल ने राज्य के रुख को दोहराते हुए कहा है कि सीमा का मुद्दा सुलझा हुआ है और पड़ोसी राज्य को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को सीमा विवाद पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बोम्मई ने राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने का सुझाव दिया, जिसमें अपने रुख को दोहराया जाए। देसाई ने कहा कि वह ऐसी टिप्पणियों की निंदा करते हैं और संवैधानिक पद पर रहते हुए ऐसे बयान देना बोम्मई को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तो एक मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की ‘‘उकसाने वाली भाषा’’ का इस्तेमाल करना सही नहीं है और उन्हें इसे रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र धैर्य बनाए हुए है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ध्यान में रखना चाहिए कि दक्षिणी राज्य मार्च तथा अप्रैल महीने के शुष्क मौसम के दौरान कोयना और कृष्णा बांधों (महाराष्ट्र में) से पानी की आपूर्ति पर बहुत अधिक निर्भर रहता है। देसाई ने कहा, ‘‘ अगर कर्नाटक नहीं रुकता है, तो महाराष्ट्र को पड़ोसी राज्य को पानी की आपूर्ति को लेकर पुनर्विचार करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। दोनों राज्यों के 1957 में भाषाई आधार पर पुनर्गठन के बाद से सीमा विवाद जारी है। महाराष्ट्र बेलगावी पर अपना दावा करता है, जो तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था, क्योंकि मराठी भाषी आबादी का एक बड़ा हिस्सा वहां रहता है। वह उन 800 से अधिक मराठी भाषी गांवों पर भी दावा करता है, जो वर्तमान में कर्नाटक का हिस्सा हैं। वहीं, कर्नाटक का कहना है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम और 1967 की महाजन आयोग की रिपोर्ट के तहत भाषाई आधार पर किया गया सीमांकन अंतिम है।

read more
अमृता फडणवीस ने कहा भारत में दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं, नरेंद्र मोदी ‘नए भारत’ के पिता हैं
National अमृता फडणवीस ने कहा भारत में दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं, नरेंद्र मोदी ‘नए भारत’ के पिता हैं

अमृता फडणवीस ने कहा भारत में दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं, नरेंद्र मोदी ‘नए भारत’ के पिता हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘न्यू इंडिया’ का पिता करार देते हुए कहा कि देश में दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं। बैंकर और गायिका अमृता ने एक अभिरूप (मॉक) अदालत साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं। नरेन्द्र मोदी ‘न्यू इंडिया’ के पिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं।’’ इस टिप्पणी को लेकर विपक्षी कांग्रेस के साथ-साथ महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। तुषार गांधी ने कहा, ‘‘मोदी को नए भारत का जनक घोषित करने के लिए उनका (अमृता) और जिस आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की आज्ञा का वह पालन कर रही है, उसका स्वागत है। वैसे भी, बापू आज के भारत से बहुत पहले ही विमुख हो गए होते। महाराष्ट्र विधानसभा को आधिकारिक तौर पर मोदी को ‘मनुवादी हिंदू राष्ट्र भारत’ का जनक घोषित करने का प्रस्ताव पारित करना चाहिए।’’ कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने टिप्पणी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता की पत्नी की आलोचना की। ठाकुर ने कहा, “भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा पर चलने वाले लोग गांधीजी को बार-बार मारने की कोशिश करते रहते हैं। वे इस तरह की बातें करते रहते हैं, क्योंकि उनमें झूठ बोलकर और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करके इतिहास बदलने की सनक सवार है।” अभिरूप अदालत साक्षात्कार में अमृता से उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को पिछले साल राष्ट्रपिता कहे जाने के बारे में सवाल किया गया था। साक्षात्कार करने वाले ने उनसे पूछा था कि मोदी जी राष्ट्रपिता हैं, तो महात्मा गांधी कौन हैं?

read more
सूत्रों का कहना है कि रमीज ने आईसीसी को आश्वासन दिया, भारत में विश्व कप का बहिष्कार करने का कोई फैसला नहीं
Cricket सूत्रों का कहना है कि रमीज ने आईसीसी को आश्वासन दिया, भारत में विश्व कप का बहिष्कार करने का कोई फैसला नहीं

सूत्रों का कहना है कि रमीज ने आईसीसी को आश्वासन दिया, भारत में विश्व कप का बहिष्कार करने का कोई फैसला नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी अधिकारियों को बताया है कि उसने अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से बहिष्कार की धमकी इस पड़ोसी देश को एशिया कप के लिये अपनी टीम भेजने का दबाव बनाने के लिये दी थी। इसकी जानकारी सूत्रों ने दी है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) ने 50 ओवर के एशिया कप के 2023 चरण की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान को दिये हैं जो भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले विश्व कप से पहले होगा। अक्टूबर में एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह ने कहा था कि भारत अगले साल 50 ओवर के एशिया कप के लिये यात्रा नहीं करेगा जिसके सितंबर में आयोजित होने की संभावना है। पर इसके बाद पीसीबी ने विश्व कप से हटने की धमकी दी थी। लेकिन पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अधिकारियों को बताया है कि बोर्ड ने भारत में 50 ओवर के विश्व कप के लिये अपनी टीम नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस सहित आईसीसी अधिकारी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला देखने के लिये मेहमान के तौर पर पाकिस्तान में थे। इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘रमीज ने आईसीसी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि पीसीबी ने विश्व कप के लिये अपनी टीम भारत नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है और ना ही वह इतने बड़े टूर्नामेंट के बहिष्कार के पक्ष में है लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते पीसीबी ने भारतीय बोर्ड पर एशिया कप के लिये अपनी टीम भेजने का दबाव बनाया था। ’’ सूत्र ने कहा कि आईसीसी अधिकारियों ने रमीज को उनके बयान के संबंध में अपनी चिंतायें भी जाहिर की कि अगर भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी तो पाकिस्तान भी अगले साल भारत में विश्व कप में नहीं खेलेगा। सूत्र के अनुसार रमीज ने आईसीसी अधिकारियों को यह भी कहा कि भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाने के कारण पीसीबी देश से 2025 चैम्पियंस ट्राफी हटाये जाने को भी स्वीकार नहीं करेगा। सूत्र ने कहा, ‘‘रमीज ने आईसीसी अधिकारियों को यह भी याद दिलाया कि कार्यकारी बोर्ड (जिसमें भारत भी शामिल है) ने चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दिया था इसलिये टूर्नामेंट के कार्यक्रम को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

read more
चीन में कोविड का ताजा प्रकोप: भारतीय उद्योग जगत ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं
Business चीन में कोविड का ताजा प्रकोप: भारतीय उद्योग जगत ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं

चीन में कोविड का ताजा प्रकोप: भारतीय उद्योग जगत ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं दुनिया यूक्रेन में युद्ध और मंदी के जोखिम से पहले ही जूझ रही थी कि इस बीच चीन में कोविड महामारी के ताजा प्रकोप ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, भारतीय उद्योग जगत ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय उद्योग जगत सावधानी बरतने के साथ ही इस बात को लेकर आशावादी है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की जुझारू क्षमताकिसी भी बड़े पैमाने के व्यवधान से बचने में उसकी मदद करेगा। उद्योग निकाय फिक्की के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा ने कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में किसी भी ‘छोटे और तेज’ व्यवधान का सामना करने की क्षमता भारतीय अर्थव्यवस्था और उद्योग जगत में है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि इन हालात में सरकार सर्वोपरि है और भारत में सरकार ने महामारी को शानदार तरीके से संभाला है।’’ उन्होंने पूरी दुनिया और खासतौर से चीन के लिए उम्मीद जताई कि ये मामले हल्के किस्म के होंगे और एक निश्चित बिंदु से अधिक नुकसान नहीं होगा। पांडा ने कहा कि जहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय उद्योग जगत का संबंध है, तो इनमें काफी जुझारूपन है। हालांकि, चीन से जुड़े क्षेत्रों को कुछ व्यवधान का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चीन वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और ‘‘अगर कोई व्यवधान होता है तो इसका असर तो होगा, लेकिन इस समय मैं अटकलबाजी करना पसंद नहीं करूंगा।

read more
पनागरिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी
Business पनागरिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी

पनागरिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का मानना है कि चालू वित्त वर्ष (2022-23) में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आगामी बजट में कुछ हैरान करने वाले ‘प्रतिकूल’ कदम नहीं उठाए जाते हैं, तो अगले वित्त वर्ष में भी यह वृद्धि दर बनी रहेगी। .

read more
एयर इंडिया की पायलट यूनियन ने प्रबंधन से विभिन्न मुद्दों पर ‘जवाब’ मांगा
Business एयर इंडिया की पायलट यूनियन ने प्रबंधन से विभिन्न मुद्दों पर ‘जवाब’ मांगा

एयर इंडिया की पायलट यूनियन ने प्रबंधन से विभिन्न मुद्दों पर ‘जवाब’ मांगा एयर इंडिया की पायलटों की एक यूनियन ने रोस्टर प्रणाली के कथित उल्लंघन और करियर प्रगति नीति सहित विभिन्न मुद्दों पर एयरलाइन प्रबंधन से जवाब मांगा है। इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने कहा है कि अगर तीन दिनों में कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है, तो वह मान्य कानून के तहत इस दिशा में उचित कदम उठाने को बाध्य होगी। आईसीपीए ने बुधवार को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि एयर इंडिया का प्रबंधन पायलटों की सेवा शर्तों में कुछ बदलाव पर विचार कर रहा है।’’ पत्र में कहा गया है कि ये बदलाव कर्मचारियों के मार्ग नियमों, रोस्टर प्रथाओं और करियर में प्रगति नीति से संबंधित हैं। इस बारे में एयर इंडिया से तत्काल टिप्पणी नहीं मिल पाई। आईसीपीए एयर इंडिया के छोटे आकार के विमानों के पायलटों का प्रतिनिधित्व करती है। करीब 900 पायलट इसके सदस्य है। यह इस महीने में एयर इंडिया की पायलट यूनियनों द्वारा प्रबंधन को लिखा गया चौथा पत्र है।इस महीने अब तक आईसीपीए और इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने कम से कम तीन बार प्रबंधन को पत्र लिखकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी चिंता जताई है।

read more
ब्रिटिश सिख सांसद ने भारतीय मूल की डॉक्टर के आत्महत्या मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की
International ब्रिटिश सिख सांसद ने भारतीय मूल की डॉक्टर के आत्महत्या मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की

ब्रिटिश सिख सांसद ने भारतीय मूल की डॉक्टर के आत्महत्या मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद ने भारतीय मूल की एक जूनियर डॉक्टर की आत्महत्या और कर्मचारियों द्वारा उसे तंग किए जाने की कई खबरें आने के बाद बर्मिंघम में नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) अस्पताल ट्रस्ट की स्वतंत्र जांच कराने के लिए ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखा है। इस अस्पताल को सरकार से वित्त पोषण प्राप्त है। बर्मिंघम एजबैस्टन से संसद सदस्य प्रीत कौर गिल ने ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री स्टीव बार्कले को लिखा पत्र बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स बर्मिंघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट (यूएचबी) में कामकाज के तौर-तरीकों की जांच करने की मांग की है। यह अस्पताल बर्मिंघम एजबैस्टन में ही स्थित है। उन्होंने बर्मिंघम क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल में काम करने वाली 35 वर्षीय डॉ.

read more
श्रीलंका ने भारत से दोनों देशों के बीच यात्री नौका सेवा शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया
International श्रीलंका ने भारत से दोनों देशों के बीच यात्री नौका सेवा शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया

श्रीलंका ने भारत से दोनों देशों के बीच यात्री नौका सेवा शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया हिंद महासागर क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और श्रीलंका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में श्रीलंका ने दोनों देशों के बीच यात्री नौका सेवाएं जल्द से जल्द शुरू करने का भारत से अनुरोध किया है। श्रीलंका के बंदरगाह, जहाजरानी एवं उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल और श्रीलंका के बंदरगाह, जहाजरानी एवं उड्डयन मंत्री निमल सिरीपाला डी सिल्वा के बीच मंगलवार को डी सिल्वा के कार्यालय में बैठक हुई। बयान में कहा गया है कि श्रीलंकाई मंत्री ने दोनों देशों के बीच यात्री नौका सेवा परियोजना के लिए भारत सरकार से समर्थन देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए नौका सेवाओं के विस्तार से दोनों देशों के बीच यात्रा आम लोगों के लिए सस्ती हो जाएगी और माल की ढुलाई के माध्यम से श्रीलंका और भारत के बीच व्यापार का विस्तार करने के अवसर मिलेंगे। जाफना जिले के कांकेसंथुराई बंदरगाह और पुडुचेरी के बीच अगले साल जनवरी से दोनों देशों द्वारा यात्री नौका सेवा शुरू किए जाने की भी उम्मीद है। मंत्री ने निर्माण क्षेत्र में वस्तुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर कांकेसंथुराई बंदरगाह के विकास के लिए दी जाने वाली रियायती ऋण राशि में वृद्धि किए जाने का भी अनुरोध किया।

read more
Gaganyaan मिशन में देरी, 2024 के अंत में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस में भेजा जाएगा
National Gaganyaan मिशन में देरी, 2024 के अंत में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस में भेजा जाएगा

Gaganyaan मिशन में देरी, 2024 के अंत में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस में भेजा जाएगा साल 2022 के गुजर जाने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में नया साल नई उम्मीदों को संजोए स्वागत को तैयार खड़ा है। भारत के स्पेस सेक्टर के लिए खास गगनयान को इस साल नहीं बल्कि अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना जताई गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए सिस्टम विकसित और परीक्षण करना जारी रखा है। गगनयान मिशन अब 2024 की चौथी तिमाही में लॉन्च होगा।इसे भी पढ़ें: विदेशी Vodka बेचेंगे आर्यन खान!

read more
हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं, अमृता फडणवीस ने PM मोदी को बताया न्‍यू इंड‍िया का पिता
National हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं, अमृता फडणवीस ने PM मोदी को बताया न्‍यू इंड‍िया का पिता

हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं, अमृता फडणवीस ने PM मोदी को बताया न्‍यू इंड‍िया का पिता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का पिता कहा है। उन्होंने कहा कि देश में दो 'राष्ट्र पिता' (राष्ट्र के पिता) हैं। एक बैंकर और गायिका अमृता ने एक मॉक कोर्ट इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारे पास दो 'राष्ट्रपिता' हैं। नरेंद्र मोदी नए भारत के पिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने टिप्पणी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता की पत्नी की खिंचाई की है। भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर चलने वाले लोग गांधीजी को बार-बार मारने की कोशिश करते रहते हैं। वे इस तरह की चीजें करते रहते हैं क्योंकि उन्हें झूठ बोलकर इतिहास बदलने और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करने का जुनून सवार है। इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने चीन मुद्दे पर मोदी को घेरा तो किरेन रिजिजू ने याद दिलाया मनमोहन का कार्यकालबता दें कि मॉक कोर्ट इंटरव्यू  में अमृता से मोदी को राष्ट्रपिता कहने के बारे में पूछा गया था। साक्षात्कारकर्ता ने उनसे पूछा कि यदि मोदी राष्ट्रपिता हैं, तो महात्मा गांधी कौन हैं। अमृता ने जवाब दिया कि महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हैं और मोदी न्यू इंडिया के राष्ट्रपिता हैं। हमारे पास दो राष्ट्र पिता हैं। नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं और महात्मा गांधी उस (पहले) युग के राष्ट्रपिता हैं। अमृता की टिप्पणी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर विपक्ष की आलोचना का सामना करने के कुछ दिनों बाद आई है।

read more
Corona के जिस BF.7 वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, भारत में भी मिले उसके 3 मरीज
National Corona के जिस BF.7 वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, भारत में भी मिले उसके 3 मरीज

Corona के जिस BF.7 वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, भारत में भी मिले उसके 3 मरीज कोरोना एक बार फिर से दुनिया को डराने के लिए तैयार है। चीन में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट बीएफ.

read more
IndvsBan के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, कप्तान KL Rahul चोटिल होने के कारण हुए बाहर
Cricket IndvsBan के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, कप्तान KL Rahul चोटिल होने के कारण हुए बाहर

IndvsBan के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, कप्तान KL Rahul चोटिल होने के कारण हुए बाहर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम पर बड़ी मुसीबत आ गई है। टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल मुकाबले से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल होने के बाद इस सीरीज से बाहर हो चुके है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 दिसंबर से शुरु होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर बांग्लादेश का सुपड़ा साफ करना चाहेगी। मगर इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए है जो परेशानी का सबब है। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, जब थ्रो डउन के दौरान उनके दाएं हाथ में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी रोकनी पड़ी। शुरुआत में सामने आया है कि केएल राहुल को गंभीर चोट नहीं लगी है। ये जानकारी बल्लेबाजी कोट विक्रम राठौड़ ने दी है। हालांकि अभी ये सामने नहीं आया है कि केएल राहुल गुरुवार से शुरू हो रहे मुकाबले के लिए उपस्थित रहेंगे या नहीं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केएल राहुल ठीक हो जाएंगे। केएल राहुल डॉक्टरों की निगरानी में है। चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है कमानमाना जा रहा है कि अगर मैच शुरू होने से पहले केएल राहुल की चोट ठीक नहीं होती है तो वो मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में केएल राहुल की जगह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान बनाए गए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम की कमान मिल सकती है। मुकाबले में केएल राहुल के बाहर बैठने पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिल सकती है। ईश्वरन को रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। दो खिलाड़ी पहले से हैं बाहरभारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। टेस्ट श्रृंखला से पहले खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनका बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हार गयी थी। रोहित चोट के उपचार के लिए मुंबई पहुंच गये थे और वह बीसीसीआई की चिकित्सा समिति की निगरानी में है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं।

read more
मोहन भागवत ने भारत के विकास की जो अवधारणा बताई, उसी पर आगे बढ़ना होगा
Column मोहन भागवत ने भारत के विकास की जो अवधारणा बताई, उसी पर आगे बढ़ना होगा

मोहन भागवत ने भारत के विकास की जो अवधारणा बताई, उसी पर आगे बढ़ना होगा भारत दुनिया की एक उभरती हुई सशक्त आर्थिक व्यवस्था है, विकास के नये आयाम उद्घाटित करते हुए भारत ने दुनिया को चौंकाया है, अचंभित किया है। भारत की विकास अवधारणा न केवल आर्थिक संवृद्धि से जुड़ी है, अपितु यह एक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक प्रक्रिया है जो लोगों को जीवन की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए अभिप्रेरित करती है और विकास प्रक्रिया में उन्हें सहभागी बनाती है। यह विकास अंततः आत्मनिर्भरता, समानता, न्याय एवं संसाधनों का एकसमान वितरण को बल देती है जो राष्ट्रीयता एवं लोकतंत्र की मजबूती का भी आधार है। भारत के वर्तमान विकास को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके संघ प्रमुख मोहन भागवत निरंतर जागरूक हैं एवं अपने विचारों से यह विकास कहीं भटक न जाये, उसके लिये चेताते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मुम्बई में यह बयान देकर भारत के जन-जन को अभिप्रेरित किया है कि इस देश का विकास अमेरिका या चीन की तर्ज पर नहीं हो सकता बल्कि इसका विकास भारतीय दर्शन और इसकी संस्कृति तथा सकल संसार के बारे में इसके सुस्थापित विचारों के अनुरूप ही किया जा सकता है। देश के विकास की प्राथमिक आवश्यकता है कि गरीब का संबोधन मिटे। गरीबी एवं अमीरी के बीच का दूरियों को समाप्त किया जाये। प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े। संघ एक समतामूलक संतुलित समाज व्यवस्था का पोषक है। तभी वह गांव का विकास चाहता हैं और तभी ग्राम आधारित अर्थ-व्यवस्था को विकसित होते हुए देखना चाहता है।

read more
विकास के मोर्चे पर अमेरिका-चीन की नकल नहीं करे भारत, अन्यथा बढ़ेंगी उलझनें
Politics विकास के मोर्चे पर अमेरिका-चीन की नकल नहीं करे भारत, अन्यथा बढ़ेंगी उलझनें

विकास के मोर्चे पर अमेरिका-चीन की नकल नहीं करे भारत, अन्यथा बढ़ेंगी उलझनें भारत में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आमलोग ही नहीं, बल्कि देश के प्रमुख रणनीतिकारों में एक समझे जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी परेशान हैं। इसलिए जहां एक ओर विकास की समसामयिक दृष्टि पर ही उन्होंने सवाल उठा दिया है, वहीं दूसरी ओर उसका निर्णायक हल भी बता दिया है, यदि कोई उसकी गहराई में जाये, देखे-परखे तो। संभवतया भारत के सोने की चिड़ियां होने और यहां पर दूध की नदियां बहने का राज भी यही था। इसलिए अब यह मौजूदा मोदी सरकार और उनके मातहत चल रही विभिन्न राज्य सरकारों पर निर्भर है कि वह संघ प्रमुख की सोच को साकार करती हैं या फिर अन्य राजनीतिक बयानबाजियों की तरह ही उनकी दूरदर्शिता भरी सामाजिक बयानबाजी को भी निरर्थक साबित होने के लिए समय-प्रवाह पर सबकुछ छोड़ देती हैं।

read more
World Test Championship में स्थिति सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत
Cricket World Test Championship में स्थिति सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत

World Test Championship में स्थिति सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत मीरपुर। पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अपनी स्थिति सुधारने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा। इस मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। डब्ल्यूटीसी तालिका में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए होड़ बढ़ गई है। भारत 55.

read more
Startups : भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है: ईरानी
National Startups : भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है: ईरानी

Startups : भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभरा है: ईरानी नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि देश के 656 जिलों में 84,400 से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं और भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनकर उभरा है। ईरानी ने कहा कि 2014 में देश में केवल 720 स्टार्टअप थे। उन्होंने कहा कि भारतीय यूनिकॉर्न का मूल्यांकन 332.

read more
ग्राहम की हैट्रिक, गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें टी20 में हराया
Cricket ग्राहम की हैट्रिक, गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें टी20 में हराया

ग्राहम की हैट्रिक, गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें टी20 में हराया हीथर ग्राहम टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली अपने देश की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई जिनके शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत को पांचवें और आखिरी मैच में हराकर श्रृंखला 4 .

read more
नेपाल ने रामदेव की दिव्य फार्मेसी सहित 16 भारतीय दवा कंपनियों को काली सूची में डाला
Business नेपाल ने रामदेव की दिव्य फार्मेसी सहित 16 भारतीय दवा कंपनियों को काली सूची में डाला

नेपाल ने रामदेव की दिव्य फार्मेसी सहित 16 भारतीय दवा कंपनियों को काली सूची में डाला नेपाल के औषधि नियामक प्राधिकरण ने योग गुरु रामदेव के पतंजलि उत्पादों का निर्माण करने वाली दिव्य फार्मेसी सहित 16 भारतीय दवा कंपनियों को यह कहते हुए काली सूची में डाल दिया है कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दवा निर्माण मानकों का पालन करने में विफल रहीं। औषधि प्रशासन विभाग ने 18 दिसंबर को जारी एक नोटिस में नेपाल में इन दवाओं की आपूर्ति करने वाले स्थानीय एजेंट को उत्पादों को तुरंत वापस लेने को कहा है। विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा निर्मित दवाओं का नेपाल में आयात या वितरण नहीं किया जा सकता है।

read more
फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ  बीबीबी-  पर बरकरार रखा
Business फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ बीबीबी- पर बरकरार रखा

फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ बीबीबी- पर बरकरार रखा रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखते हुए मंगलवार को कहा कि भारत के मजबूत वृद्धि परिदृश्य तथा जुझारू बाह्य वित्त को देखते हुए यह रेटिंग दी गई है। फिच रेटिंग्स ने एक बयान में कहा कि भारत का मध्यम अवधि का वृद्धि परिदृश्य रेटिंग को समर्थन देने वाला एक प्रमुख कारक है। उसने कहा कि कंपनियों और बैंकों के बही-खातों में सुधार से आगामी वर्षों में निवेश में तेजी आएगी। महामारी से पहले ये दबाव में थे। हालांकि फिच ने कहा कि श्रमबल की भागीदारी से संबंधित मुद्दे, ग्रामीण क्षेत्र में पुनरुद्धार की धीमी रफ्तार और असमतल सुधार क्रियान्वयन रिकॉर्ड जैसे कारकों से जोखिम बना रहेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘फिच रेटिंग्स ने भारत की रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ बीबीबी- पर बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहेगी। हालांकि फिच का मानना है कि वर्ष 2023 में वैश्विक परिदृश्य के धुंधला रहने से निर्यात में कमी आने, अनिश्चितता बढ़ने और ब्याज दरें बढ़ने से वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर धीमी होकर 6.

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जीडीपी में यूट्यूब इकोसिस्टम का योगदान 10,000 करोड़ रुपये है
Business रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जीडीपी में यूट्यूब इकोसिस्टम का योगदान 10,000 करोड़ रुपये है

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जीडीपी में यूट्यूब इकोसिस्टम का योगदान 10,000 करोड़ रुपये है ऑनलाइन वीडियो मंच यूट्यूब से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान देने के साथ करीब 7.

read more
ब्रिटिश पत्रिका के 50 महान सदाबहार अभिनेता व अभिनेत्रियों की सूची में शाहरुख अकेले भारतीय
International ब्रिटिश पत्रिका के 50 महान सदाबहार अभिनेता व अभिनेत्रियों की सूची में शाहरुख अकेले भारतीय

ब्रिटिश पत्रिका के 50 महान सदाबहार अभिनेता व अभिनेत्रियों की सूची में शाहरुख अकेले भारतीय ब्रिटेन की एक प्रतिष्ठित पत्रिका की ओर से तैयार की गई सदाबहार महान 50 अभिनेता व अभिनेत्रियों की सूची में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान इकलौते भारतीय हैं। ‘एम्पाइअर’ पत्रिका ने 57 वर्षीय खान को अपनी सूची में शामिल किया है। इस सूची में हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार डेंज़ल वॉशिंगटन, टॉम हैंक्स, एंथोनी मार्लन ब्रैंडो, मेरिल स्ट्रीप और जैक निकोल्सन समेत अन्य शामिल हैं। पत्रिका ने उनके संक्षिप्त परिचय में कहा है कि खान का करियर अब चार दशक लंबा हो गया है और उन्होंने बेहतरीन और कामयाब फिल्में दी हैं तथा उनके प्रशसंकों की संख्या अरबों में है। पत्रिका ने कहा, “ आप ऐसा करिश्मा और अपने शिल्प में पूर्ण महारत के बिना नहीं कर सकते। लगभग हर शैली में सहज, ऐसा कुछ भी नहीं है] जो वह नहीं कर सकते।” खान ने यूं तो कई फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर बिखरे हैं, लेकिन पत्रिका ने चार फिल्मों में उनके किरदारों को रेखांकित किया है। इनमें संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘देवदास’, करण जौहर की ‘माई नेम इज़ खान’, और ‘कुछ कुछ होता है’ तथा आशुतोष गोवारिकर की ‘स्वदेश’ शामिल है।” साल 2012 में आई फिल्म ‘जब तक है जान’ में उनके डायलॉग ‘ जिंदगी तो हर रोज जान लेती है.

read more
नवी मुंबई के डेटा केंद्र के बाद प्रिंसटन ग्रुप की अन्य भारतीय शहरों में विस्तार की योजना
Business नवी मुंबई के डेटा केंद्र के बाद प्रिंसटन ग्रुप की अन्य भारतीय शहरों में विस्तार की योजना

नवी मुंबई के डेटा केंद्र के बाद प्रिंसटन ग्रुप की अन्य भारतीय शहरों में विस्तार की योजना सिंगापुर का प्रिंसटन डिजिटल ग्रुप (पीडीजी) अन्य भारतीय शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के अवसर की तलाश में है। पीडीजी ने पिछले हफ्ते नवी मुंबई में छह एकड़ में बनी दो इमारतों में 30 करोड़ डॉलर के निवेश से 48 मेगॉवाट क्षमता वाला एक ‘डेटा केंद्र’ खोला है। भारत की डेटा केंद्रों की वर्तमान परिचालन क्षमता 650 मेगावॉट से अधिक है। पीडीजी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक विपिन शिरसात ने पीटीआई-से कहा, ‘‘भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। हम नवी मुंबई डेटा केंद्र के चालू होने के साथ बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में विस्तार की संभावना तलाश रहे हैं। हम प्रत्येक डेटा केंद्र में 30 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करेंगे और यह सभी केंद्र 48 मेगावॉट क्षमता के होंगे। कंपनी महाराष्ट्र में एक नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र में भी निवेश कर रही है, जो कम से कम पानी की खपत के साथ डेटा केंद्र की 40 प्रतिशत बिजली की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘नवी मुंबई में डेटा केंद्र परिसर में अतिरिक्त 200 किलोवॉट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।’’ शिरसात ने कहा कि अभी नवी मुंबई में चार मेगावॉट क्षमता चालू है। अगले कैलेंडर वर्ष में 10 मेगावॉट क्षमता और जोड़ी जाएगी। इसके अलावा वर्ष 2024 तक अतिरिक्त 24 मेगावॉट क्षमता के चालू होने की उम्मीद है।

read more
थॉमस कप और राष्ट्रमंडल खेलों की जीत ने भारतीय बैडमिंटन के लिए 2022 को बनाया यादगार
Sports थॉमस कप और राष्ट्रमंडल खेलों की जीत ने भारतीय बैडमिंटन के लिए 2022 को बनाया यादगार

थॉमस कप और राष्ट्रमंडल खेलों की जीत ने भारतीय बैडमिंटन के लिए 2022 को बनाया यादगार थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत और राष्ट्रमंडल खेलों में अभूतपूर्व सफलता से भारत ने वर्ष 2022 में विश्व बैडमिंटन की महाशक्ति बनने की तरफ मजबूत कदम आगे बढ़ाए। पीवी सिंधु के धैर्य, युवा लक्ष्य सेन के उत्साह तथा सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी के दृढ़ निश्चय से भारतीय खिलाड़ियों ने बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) टूर में छह व्यक्तिगत खिताब भी जीते। ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता सिंधु ने इस वर्ष तीन खिताब अपनी झोली में डाले। इनमें सैयद मोदी इंटरनेशनल, स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता। इसके बाद हालांकि टखने की चोट के कारण उन्हें सत्र में बाकी समय बाहर रहना पड़ा। केवल सिंधु ही नहीं भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने भी इस वर्ष में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने बैंकॉक में थॉमस कप जीतकर इस प्रतियोगिता में चीन और इंडोनेशिया का वर्चस्व समाप्त किया। सेन ने अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero