ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। दो एकदिवसीय मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली है। इसके बाद से टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा खुद चोटिल हो गए। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी चोटिल हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2023 के विश्वकप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी कैसे हो पाएगी?
read moreहालिया तीनों जनादेशों ने देश की राजनीति की आगे की दशा-दिशा तय कर दी है भारत के दो राज्यों गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश और एक नगर निगम दिल्ली के चुनावों में इन क्षेत्रों के मतदाताओं ने जो जनादेश दिया है उससे एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि भारत में लोकतंत्र कायम है और इसकी जीवंतता के लिये मतदाता जागरूक है। मतदाता को ठगना या लुभाना अब नुकसान का सौदा है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने कीर्तिमान गढ़े, तो हिमाचल में कांग्रेस ने नया जीवन पाया, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को खुश होने का मौका मिला। इन चुनावी नतीजों ने जाहिर कर दिया कि आज के मतदाता किसी भी पार्टी के दबाव में नहीं हैं। ये नतीजे जहां लोकतंत्र की सुदृढ़ता को दर्शा रहे हैं, वहीं देश की राजनीति का नई राहों की ओर अग्रसर होने के संकेत दे रहे हैं। इन चुनाव नतीजों से यह तय हो गया कि भारत विविधता में एकता एवं विभिन्न फूलों का एक ‘खूबसूरत गुलदस्ता’ है।
read moreनेपाल में होगा नई सरकार का गठन, पांच दलों के नेताओं ने की बैठक काठमांडू। नेपाल में पांच दलों के सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं ने यहां शुक्रवार को बैठक करके आम चुनाव के नतीजों की समीक्षा करने के साथ नई सरकार के गठन और सत्ता-साझेदारी के समझौते पर चर्चा की। नेपाल कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौडेल (माओवादी सेंटर), अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड , नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ.
read moreAnil Ambani की कंपनी की शुरू होगी ई नीलामी, 19 दिसंबर से लगा पाएंगे बोली नयी दिल्ली। कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल) के कर्जदाताओं ने कंपनी की बोली लगाने वाले बोलीदाताओं के लिए ई-नीलामी के संचालन से संबंधित नियमों एवं प्रक्रिया को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि आरसीएल की परिसंपत्तियों के लिए ई-नीलामी 19 दिसंबर को शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस नीलामी के लिए 5,300 करोड़ रुपये का आधार मूल्य होगा।
read moreअमेरिकी नीति का जिक्र करते हुए पुतिन ने दे डाली नई चेतावनी, कहा- खतरा होने पर उठा सकता है कदम मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि मॉस्को दुश्मन से हमले के खतरे के जवाब में उस पर पहले हमला करने की अमेरिका की रणनीति अपना सकता है और उसके पास ऐसा करने के लिए काफी हथियार हैं। पुतिन ने पूर्व सोवियत देशों के आर्थिक गठबंधन के किर्गिस्तान में हुए सम्मेलन में अमेरिकी नीति का जिक्र करते हुए कहा कि हम इसके बारे में सिर्फ सोच रहे हैं। वे पिछले कुछ वर्ष में इसके बारे में खुलकर बात करने से कतराते नहीं रहे हैं।
read moreFIFA World Cup 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को टूर्नामेंट से किया बाहर अल रेयान। क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। क्रोएशिया का सामना अब अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा। टीम के स्टार रहे लिवाकोविच जिन्होंने नियमित समय में ब्राजील के किसी भी शॉट को गोल में नहीं बदलने दिया। पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इस जीत की हकदार थी जिसने किसी भी समय घुटने नहीं टेके और पिछड़ने के बाद भी अपनी सही रणनीति से डटी रही जिससे ब्राजील को ज्यादा मौके नहीं मिले। नियमित समय के बाद अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। मैच को यहां तक पहुंचाने में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने पूरे मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन बचाव कर पेनल्टी शूटआउट की अंतिम चुनौती में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाये। अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की। नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिये पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की। पूरे मैच में अच्छा नहीं खेल पाने के बाद इस गोल से उन्हें थोड़ी राहत मिली थी। पर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होना लिखा था और पेतकोविच के गोल ने स्कोर बराबर कर दिया। स्पॉट किक में क्रोएशिया के लिये निकोला व्लासिच, लोवरो माजेर, लुका मोदरिच और मिस्लाव ओरिसिच ने गोल किये। ब्राजील के रोड्रिगो के शॉट का लिवाकोविच ने बचाव किया। कासीमिरो और पेड्रो के शॉट सफल रहे लेकिन मार्किन्होस के चूकते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया जिसमें बड़ी तादाद में ब्राजील के प्रशंसक मौजूद थे। वहीं क्रोएशियाई खेमे में खुशियों की लहर छा गयी। क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और नियमित समय में उनका डिफेंस अडिग रहा जिससे ब्राजील को कोई सफलता नहीं मिली। पहले हाफ में ही बढ़त बनाने की कोशिश में जुटी ब्राजील के तीन ही शॉट निशाने पर गये जिन्हें रोक दिया गया। क्रोएशिया को भी कुछ मौके मिले लेकिन वे असफल रहे। दूसरे हाफ में ब्राजील ने आक्रामक शुरूआत की और क्रोएशियाई गोलकीपर की काफी परीक्षा ली लेकिन गोल नहीं कर पाये। टीम और उसके दर्शकों की हताशा बढ़ती जा रही थी। मिडफील्ड में क्रोएशिया का अनुभव काम आया और उसने सही फैसले किये। 47वें ही मिनट में क्रोएशियाई गोलकीपर ने एक अच्छा बचाव किया। अगले ही मिनट में संभावित पेनल्टी चेक की गयी लेकिन यह पेनल्टी नहीं थी जिससे क्रोएशिया ने राहत की सांस ली। दो मिनट बाद क्रोएशिया को कॉर्नर मिला, पर कोई फायदा नहीं हुआ। नेमार 54वें मिनट में गेंद लेकर भागे और उन्हें गिरा दिया गया जिसे रैफरी ने अस्वीकार कर दिया। दो मिनट बाद ब्राजील के इस स्टार फॉरवर्ड ने रिचार्लिसन की मदद से गोल के करीब पहुंचे लेकिन उनका शॉट सीधे गोलकीपर के हाथ में गया। राफिन्हा की जगह एंटोनी को उतारा गया। 65वें मिनट में नेमार पर फाउल करने के लिये ब्राजील को फ्री किक मिली लेकिन गोल से 32 गज की दूरी के शॉट से कोई मदद नहीं मिली। रोड्रिगो को विनिसियस जूनियर की जगह उतारा गया। अगले ही मिनट में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच ने करीब के एक शानदार शॉट का बचाव किया, ब्राजील को कॉर्नर मिला लेकिन यह कारगर नहीं रहा। ब्राजील के कासेमिरो को क्रैमारिच पर फाउल के लिये पीला कार्ड मिला। लिवाकोविच ने 76वें मिनट में नेमार के एक और शॉट का शानदार बचाव किया। क्रोएशिया चार साल पहले फाइनल में फ्रांस से हार गयी थी। टीम के पिछले छह विश्व कप मैच अतिरिक्त समय में गये जिसमें से कतर में जापान पर राउंड 16 में पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत भी शामिल है। टीम टूर्नामेंट के पिछले 10 नॉकआउट मैचों में से आठ में सफल रही है। ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी।
read moreआजादी के आराधक थे प्रफुल्ल चंद्र चाकी, सरफोशी की तमन्ना रखते थे गुलामी की जंजीरें तोड़कर भारत को आजाद कराने के लिए संसार के सुख का कोई लालच नहीं बांध पाया। आत्मोत्सर्ग की भावना और सरफरोशी की तमन्ना के साथ आजादी का आराधक इंकलाब की राह पर चल पड़ा। जिंदगी वतन के नाम कर अमर हो गए। शहीद प्रफुल्ल चन्द्र चाकी का आज जन्मदिवस है। उनका जन्म उत्तरी बंगाल के बोगुरा जिले, जो कि अब बांग्लादेश में स्थित है, के बिहारी गांव में हुआ था जब प्रफुल्ल 2 वर्ष के थे तभी पिता श्री राज नारायण चाकी का निधन हो गया था मां स्वर्णमयी देवी ने बड़ी कठिनाई से पालन पोषण किया। वे उनकी की पांचवी संतान थे।
read moreFIFA World Cup 2022: नीदरलैंड से मिली कड़ी टक्कर के बाद अर्जेंटीना ने तय किया सेमीफाइनल का सफर, मेस्सी ने रचा इतिहास लुसैल। अर्जेंटीना ने दो गोल की बढ़त गंवाने के बाद शुक्रवार को यहां नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित करके विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लगाए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया। मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया। मेस्सी ने मैच में एक गोल दागा जबकि इससे पहले एक गोल करने में मदद की। नीदरलैंड ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के 11वें मिनट में गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा। अर्जेंटीना मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिड़ेगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। मेस्सी मैच जीतने के लिए कितने बेताब थे इसका अंदाजा उनके आक्रामक रवैए से लगाया जा सकता है। वह अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए दिखे और यहां तक कि उन्होंने रेफरी को भी नहीं बख्शा। मेस्सी की उपलब्धियों के अपार संग्रह में विश्वकप ट्रॉफी शामिल नहीं है। लुटारो मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में जब निर्णायक गोल दागा तो मेस्सी इस स्ट्राइकर की तरफ नहीं भागे और उन्होंने तेजी से दौड़ लगाकर गोलकीपर को अपनी बाहों में भरा। मेस्सी ने बाद में कहा कि हमें नुकसान पहुंचाया गया लेकिन आख़िर में हम आगे बढ़ने में सफल रहे। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के व्यवहार में भी आक्रामकता देखने को मिली जिसके कारण कुल 17 पीले कार्ड दिखाए गए जो कि विश्वकप में रिकॉर्ड है। नीदरलैंड के डिफेंडर डेनजेल डम्फ़्रीज को दो पीले कार्ड मिले जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। मेस्सी को भी एक पीला कार्ड मिला। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने मैच को ‘बदसूरत’ करार दिया जबकि मेस्सी ने स्पेन के रेफरी एंटोनियो माटेउ की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनका काम मानदंडों पर खरा उतरता है। वह हमारे लिए नुकसानदायक रहे। मेस्सी का इस तरह का रवैया अमूमन कम देखने को मिलता है। मैच के बाद मैदान पर उन्हें नीदरलैंड की तरफ से दो गोल करने वाले वॉट वेगहार्स्ट पर चिल्लाते हुए भी देखा गया। मेस्सी और उनके साथी खेल खत्म होने के बाद 20 मिनट तक मैदान पर जश्न मनाते रहे। मेस्सी ने कहा कि स्वर्गीय डियागो माराडोना उन्हें देख रहे हैं। मेस्सी ने अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और कोच माराडोना के बारे में कहा कि वह स्वर्ग से हमें देख रहे हैं। वह हमारा हौसला बढ़ा रहे हैं। उम्मीद है कि आखिर तक ऐसा बना रहेगा। माराडोना का दो साल पहले निधन हो गया था। यह 1990 के बाद केवल दूसरा अवसर है जबकि अर्जेंटीना विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। मेस्सी 2014 में उस टीम का हिस्सा थे जिसे फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।मेस्सी ने खेल के 35वें मिनट में अपने कौशल का अद्भुत नमूना पेश करके नाहुएल मोलिना के लिए गोल बनाया और फिर 73वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अर्जेंटीना को 2-0 से बढ़त दिलाई। यह उनका वर्तमान विश्वकप में चौथा गोल था। सभी विश्वकप में वह कुल मिलाकर 10 गोल दाग चुके हैं और उन्होंने गैब्रियल बतिस्तुता के अर्जेंटीनी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेस्सी के नाम पर आओ 169 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 94 गोल दर्ज हो चुके हैं। नीदरलैंड के वॉट वेगहार्स्ट ने 78वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतर कर पांचवें मिनट में ही अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और फिर इंजरी टाइम के अंतिम क्षणों में गोल दागकर मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा। जब लग रहा था कि अर्जेंटीना मैच जीत जाएगा तब नीदरलैंड को फ्री किक मिली जिसे ट्युन कोपमीनर्स ने बड़ी कुशलता से वेगहार्स्ट तक पहुंचाया जिन्होंने उसे उतनी ही चतुरता से गोल के हवाले किया। पेनल्टी शूटआउट में इंजो फर्नांडीस अर्जेंटीना के एकमात्र खिलाड़ी रहे जो गोल नहीं कर पाए। वह अतिरिक्त समय में भी गोल करने से चूक गए थे। नीदरलैंड कि इस हार से71 वर्षीय लुई वान गाल का तीसरा कार्यकाल भी समाप्त हो गया। अर्जेंटीना के डिफेंडर मार्कस एक्यूना और गोंजालो मोंटिएल टूर्नामेंट में दो पीले कार्ड मिलने के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे।
read moreसानिया से तलाक की खबर पर बोले Shoaib Malik, कहा- हमारे निजी मामले में दखल देना अच्छा नहीं भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की अटकलें लंबे समय से की जा रही है। कई दिनों से दोनों सुर्खियों में बने हुए है। इस मामले पर अब खुद पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने बयान दिया है। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ तलाक की खबरों को अपना निजी मामला बताया है। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से अपने तलाक की अटकलों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मीडिया उनके निजी मामले में हस्तक्षेप कर रही है। मीडिया का ऐसा व्यवहार उन्हें बिलकुल समझ नहीं आ रहा है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सानिया और मेरे जीवन में जो भी कुछ हो रहा है ये हमारा निजी मामला है। हमसे तलाक को लेकर सवाल पूछे जा रहे है, जिसका जवाब ना ही मैं दे रहा हूं और ना ही मेरी पत्नी सानिया मिर्जा। बता दें कि काफी समय से ये कहा जा रहा था कि सानिया और शोएब के बीच रिश्ता काफी खराब हो चुका है। दुबई में भी दोनों अब साथ नहीं रहते हैं। लंबे समय से दोनों ही अलग रह रहे है। हालांकि जोड़ी की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि काफी समय से ये कहा जा रहा था कि सानिया और शोएब के बीच रिश्ता काफी खराब हो चुका है। दुबई में भी दोनों अब साथ नहीं रहते हैं। लंबे समय से दोनों ही अलग रह रहे है। हालांकि जोड़ी की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि दोनों का तलाक हो चुका है मगर अब तक इस मामले पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अपने एक शो की घोषणा कर चुके हैं। तलाक की खबरों के कारण फैंस का दिल टूट गया था मगर सानिया और शोएब के 'द मिर्जा मलिक शो' लेकर आ रहे है। दोनों ही खिलाड़ियों ने तलाक की खबरों या अपने रिश्ते पर पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। दोनों की शादी भी काफी चर्चा में रही थी। दोनों का एक बेटा इजहान है और ये दुबई में साथ रहते हैं। दोनों की शादी के बाद अब इनके तलाक की खबरें भी काफी चर्चा में बनी हुई है।
read moreयह सब उपाय करके आप अपने लैपटॉप के कैमरे को हैक होने से बचा सकते हैं, डिटेल में जानें आपने अक्सर एटीएम, अकाउंट और फोन हैकिंग की खबरें सुनी होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि हैकर्स आपके लैपटॉप के कैमरे से भी समझौता कर सकते हैं। जी हां, यह सच है, भले ही यह सुनने में कितना अजीब लगे। नतीजतन, अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मान्यता दी गया है। भारत सरकार की पहल का उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को विभिन्न साइबर हमलों के बारे में शिक्षित करना और उनके प्रति संवेदनशील बनाना है। इस खंड में, हम समझाएंगे कि कैमरा हैकिंग की घटनाओं को कैसे रोका जाए।
read moreKatrina Kaif ने अपनी पहली Wedding Anniversary पर Vicky Kaushal को क्या गिफ्ट दिया?
read moreOld Pension Scheme: हिमाचल के वित्त को बड़ी मुश्किल में डाल देगी ओल्ड पेंशन स्कीम?
read moreएलन मस्क का भारत में स्वागत है, लेकिन… ट्विटर के बॉस को गडकरी ने दिया ये खास ऑफर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ला बॉस एलन मस्क का भारत में तभी स्वागत है, जब वह देश में निर्माण करना चाहते हैं। एजेंडा आजतक में बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि एलन मस्क का भारत में स्वागत है। हालांकि, यह संभव नहीं होगा अगर वह केवल चीन में निर्माण कर रहे हैं और भारत में मार्केटिंग के लिए रियायत चाहते हैं।' मंत्री ने कहा, "
read moreShehnaaz Gill को फिर से किया गया ट्रोल, इस बार Hustle 2 विजेता MC Square बनें कारण, देखें वीडियो शहनाज गिल ने जब से शुरुआत की है तब से वह मजबूत हो गई हैं। वह सुपर इंडिपेंडेंट है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब लोगों को लगता है कि वह थोड़ी कड़वी या असभ्य हो गई है, जैसे हाल ही की घटना के बाद लोगों ने महसूस किया, जहां शहनाज़ को शटरबग्स द्वारा पंजाबी रैपर और हसल 2 फेम एमसी स्क्वायर के साथ उनके पहले गाने का प्रचार करने के लिए देखा गया था। शहनाज का लहजा तब थोड़ा रूखा हो गया, जब वह एमसी स्क्वायर से कहती हैं, 'गाना गाओ, ये लोग सिर्फ फोटो लेने आए हैं'। शहनाज के इस रवैये को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और इसके लिए उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। लेकिन वह इसके लायक नहीं है और उसके प्रशंसक सहमत होंगे। इसे भी पढ़ें: Rani Mukerji की आने वाली फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway का फर्स्ट लुक रिलीज, सच्ची घटना पर आधारित है कहानीशहनाज गिल हमेशा से ही पैपाराजी के सामने काफी अच्छे से पेश आती हैं। बिग बॉस 13 से बाहर निकलने के बाद भी उन्होंन खूब लोकप्रियता कमाई। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से लोगों की सहानुभूति भी शहनाज गिल के साथ हैं। हाल ही में अपने शो के लिए आयुष्मान खुराना के साथ बातचीत में शहनाज़ ने कहा कि वह भी अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुज़री हैं, लेकिन उन्होंने किसी के सामने नहीं रोई हैं, क्योंकि वह जानती हैं कि वे केवल निर्णय देंगे या उसके साथ सहानुभूति रखेंगे। और वह इनमें से दोनों नहीं चाहती। इसे भी पढ़ें: Ranveer & Deepika | रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए बनाया सपनों का महल, दोनों ने शेयर की नये घर की जानकारियां
read moreक्रिप्टोकरेंसी लुढ़कने लगी है, इसलिए अब आप संभल जाइए यदि आप क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के दीवाने हैं, तो अब सम्भल जाइए। क्योंकि यह जितनी तेजी से ऊपर उठी थी, अब उससे भी अधिक तेजी से लुढ़कने लगी है। यह बात मैं नहीं, बल्कि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि अभी क्रिप्टोकरेंसी का समय बेहद खराब चल रहा है। यही नहीं, निकट भविष्य में इसके सुधरने या सम्भलने के आसार भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसलिए या तो आप इस धंधे से अपना पैसा निकाल लीजिए या फिर वेट एन्ड वाच कीजिए। लेकिन किसी भी सूरत में इसमें मोटा इन्वेस्टमेंट नहीं कीजिए। अन्यथा बाद में आपको काफी पछताना पड़ेगा।
read moreLady Gaga का कुत्ता चोरी मामला: डॉग वॉकर पर चली थी गोली, गनमैन को 21 साल की जेल की सजा लॉस एंजिलिस। कुत्ते की चोरी के दौरान लेडी गागा के डॉग वॉकर को गोली मारकर घायल करने वाले व्यक्ति को 21 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। अदालत ने सुना कि रेयान फिशर फरवरी 2021 में हॉलीवुड में गायक के तीन फ्रेंच बुलडॉग चला रहे थे, जब जैक्सन नाक के शख्स ने उन्हें सीने में गोली मार दी। फिशर ने कहा कि हमले के बाद उन्हें अपने फेफड़े का हिस्सा निकालना पड़ा। सीबीएस न्यूज ने बताया कि उन्होंने सोमवार की अदालत की सुनवाई में भाग लिया और कहा कि शूटिंग ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
read moreGyan Ganga: प्रभु गैया चराते-चराते वृन्दावन से निकले और ताल वन में पहुँच गए सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे !
read moreबिग बॉस के कारण दो साल से Depression में थी Himanshi Khurana, बीमारी से उबरने के बाद एक्ट्रेस ने किए चौंका देने वाले खुलासे | PHOTO बिग बॉस 13 कई कारणों से याद करने वाला सीजन था, क्योंकि शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला थे जिन्होंने अब तक का शो में सबसे दमदार प्रदर्शन दिखाया। सिद्धार्थ की खास शाहनाज गिल शो की जान था और शहनाज गिल की लड़ाई पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना से थी। बिग बॉस बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हिमांशी खुराना को शो में लेकर आये थे। हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के साथ भारतीय टीवी (Indian TV) स्पेस में प्रसिद्धि हासिल की। वह रियलिटी शो (Reality Show) में भाग लेने वाली कई लोकप्रिय हस्तियों में से एक थीं। हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 के दिनों को किया यादबिग बॉस 13 में हिमांशी को प्रतियोगी असीम रियाज़ (Asim Riaz) से प्यार हुआ था। आसिम ने नेशनल टीवी पर हिमांशी को प्रमोज भी किया था। जहां बीबी 13 कुछ सेलेब्स के करियर में एक मील का पत्थर साबित हुआ, वहीं हिमांशी ने शो के बाद कुछ असामान्य अनुभव किया। रियलिटी शो के बाद वह काफी डिप्रेशन में चली गई थीं। एक नए साक्षात्कार में अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 में नकारात्मकता के कारण अवसाद से पीड़ित होने की बात कही। हिमांशी ने कहा- BB के घर में डिप्रेशन से पीड़ित हो गयी थी मैं
read moreटेस्ट सीरीज के लिए रोहित की उपलब्धता पर संशय बरकरार, जय शाह ने दिया ये बयान नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जायेगा। रोहित को सात दिसंबर को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। वह विशेषज्ञ को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे। टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जायेगा।
read moreमिले चाचा-भतीजा, मैनपुरी में आया ऐसा नतीजा, शिवपाल के साथ आने से बदल जाएंगे सपा के ‘तेवर’ "
read moreStock Market Close: सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंज, रुपया हुआ मजबूत घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है.
read moreG20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि जी20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अच्छा अवसर है। उन्होंने शुक्रवार को यहां आईसीएआई के बहरीन चैप्टर (बीसीआईसीएआई) द्वारा ‘न्यू होराइजन बेकॉन्स’ विषय पर आयोजित 14वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत ने एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता संभाल ली है। यह दुनिया के विकसित एवं विकासशील देशों का समूह है। गडकरी ने कहा, ‘‘भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना हमारा सपना है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यहां बड़ी संख्या में अवसर उपलब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज बड़ी संख्या में निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। युवा और प्रतिभाशाली इंजीनियरों की बड़ी मौजूदगी भारत की सबसे बड़ी ताकत है।’’
read moreIstanbul Fire | इस्तांबुल के आलीशान होटल में आग लगी, किसी के घायल होने की सूचना नहीं इस्तांबुल। तुर्किये में इस्तांबुल स्थित एक आलीशान होटल में शुक्रवार को आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मीडिया खबरों के जरिये यह जानकारी मिली। इसे भी पढ़ें: Himachal में सीएम को लेकर शुरू हुआ कांग्रेस का मंथन, होटल के बाहर प्रतिभा सिंह के समर्थकों की नारेबाजी एनटीवी टेलीविजन की खबर में बताया गया कि‘सिरागन पैलेस होटल’ की चौथी मंजिल पर यह आग लगी, जिससे पूरी इमारत में धुआं फैल गया। खबर के मुताबिक होटल में फंसे अतिथियों और कर्मचारियों को सकुशल बचा लिया गया है। बॉसपोरस जल संधि के तट पर स्थित इस होटल पर कई एंबुलेंस को बुलाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है।
read moreGyan Ganga: भगवान श्रीराम को देखकर अचानक ठिठक क्यों गये थे विभीषण?
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero